streetbuzzmanish

May 28 2024, 18:08

समर कैम्प में बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया
टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में समर कैम्प का समापन समारोह काफी हर्सोल्लास के साथ मनाया गयाअभिभावकों के समक्ष बच्चों ने स्कूल के निदेशक राजीव भर्गो द्वारा सिखाई गई तैराकी में स्ट्रोक और फ्लोटिंग का प्रदर्शन किया वही डांस एकेडमी के द्वारा सिखाई गई नृत्य प्रस्तुति किया गया सीनियर और जूनियर बच्चों ने नृत्य का प्रदर्शन किया बिहार के प्रसिद्ध कलाकार श्यामल दास द्वारा सिखाई गई ड्राइंग पेंटिंग चिड़िया के आश्रय विभिन्न प्रकार के चित्रकलाओं का भी प्रदर्शन किया गया नेशनल प्लेयर मौसमी चटर्जी और आतुन चटर्जी द्वारा बच्चों को टेबल टेनिस सिखाई गई जिसका बच्चों ने प्रदर्शन भी किया और जिन बच्चों ने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें पुरस्कृत भी किया गया सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मॉडल से सम्मानित किया गया

streetbuzzmanish

May 27 2024, 12:24

तेजस्वी ने कहा 14 आनेवाले 24 में जाएंगे इस एजेंडे पर हम लोग काम कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा 14 आनेवाले 24 में जाएंगे इस एजेंडे पर हम लोग काम कर
पटना सम्राट चौधरी के द्वारा राहुल गांधी को भ्रष्टाचारियों का सरदार कहने और यह कहने की कांग्रेस ने 55 साल देश को लूटा है तेजस्वी ने कहा इनकी भाषा नफरत की भाषा है चुनाव को चुनाव के तरीके से लड़ना चाहिए ,वैसे यह लोग लड़ नहीं रहे हैं यह हार की भाषा है बौखलाहट की भाषा है नीतीश कुमार ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बोला है तेजस्वी ने कहा 14 आनेवाले 24 में जाएंगे इस एजेंडे पर हम लोग काम कर रहे हैं। बाइट---तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

May 26 2024, 12:32

खेसारी लाल यादव आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे उन्होंने जमकर पवन सिंह की तारीफ की


बिहार के भोजपुरी गायक पवन सिंह के समर्थन में आए खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के समर्थन में कहा पवन सिंह शेर है अकेले शेर मैदान में है उसे किसी की जरूरत नहीं हैजरूरत नहीं है राजनीति का सहारा वही लेते हैं जो कमजोर होते हैं पवन सिंह को किसी दल की जरूरत नहीं है बीजेपी पार्टी से उन्हें निष्कासित करने पर कहा पवन सिंह शेर है और अकेले चुनाव जीतेगा पवन सिंह के समर्थन में मैं भी करकट जाऊंगा रोड शो से लेकर हेलीकॉप्टर शो सभी करूंगा

streetbuzzmanish

May 25 2024, 12:52

ओवैसी आए या कोई आए हम लोग बिहार में 40 के 40 सीट जीत रहे हैं शाहनवाज हुसैन


शाहनवाज़ हुसैन ने तेजस्वी के गाना गाने को लेकर कहा है कि तेजस्वी यादव अब गाना भी गाने लगे हैं । शुरू से गाना गा रहे हैं । आजकल भाषण के जगह वह गाना गाने लगे हैं । चुनाव के बाद रोना भी शुरू हो जाएगा । राजद गाना रोना कर रही है इसका मतलब है कि खाता भी नहीं खुल पाएगा । पिछली बार जीरो थे । इस बार भी जीरो हो जाएंगे । इसलिए भी अब गाना रोना शुरू हो गया है । आपको सिर्फ गाना दिख रहा है कई लोगों को रोना भी दिख रहा है । कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की सरकार बन रही है और हम लोग मान रहे हैं कि इस बार हम लोग 400 के पास जा रहे हैं । हमारी जीत तय है । हम लोग जो ट्रिपल तलाक कानून जो लाए थे उसका भी विरोध किया था कांग्रेस के लोगों ने । कांग्रेस की आदत है वह वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है । हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड चाहते हैं । हम लोग बराबर का कानून चाहते हैं । सब के लिए बराबरी चाहते हैं । ओवैसी आ रहे हैं इस सवाल के जवाब में शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि ओवैसी आ जाए या कोई आ जाए 40 में 40 सीट हम लोग बिहार में जीत रहे हैं
पटना से मनीष

streetbuzzmanish

May 24 2024, 23:30

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना के कंकड़बाग में रवि शंकर प्रसाद के समर्थन में सभा की और एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की

पटन
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज पटना पहुंची थी और राजधानी के कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में पटना साहिब के बीजेपी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में सभा की और जनता से रविशंकर प्रसाद को वोट देने की अपील भी की। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा ।स्मृति ईरानी ने कहा बिहार मे नेता सनातनीयों का अपमान नवरात्र के समय मे करते है।विपक्ष द्वारा सनातनीयों के अपमान करने पर भरकी नेता ने विपक्ष को चेतावनी दी की और बताया की सनातनी किसी के छेड़ने पर उसका जवाब देते है। पटना साहिब मे सातवे चरण मे मतदान है और खुद प्रधानमंत्री ने पटना साहिब मे रोड शो किया था यही नही तमाम बड़े नेता भी बिहार पहुंच रहे है सातवे चरण मे चुनाव प्रचार करेंगे
मनीष पटना

streetbuzzmanish

May 24 2024, 23:24

बेली रोड में प्रभुजी प्योर फूड स्टोर का शुभारंभ ---  ग्राहकों को मिलेंगे रेस्टोरेंट आइटम पर 25 प्रतिशत तक की विशेष छूट पटना :
भारत का सबसे विश्वसनीय एफएमसीजी ब्रांड प्रभुजी प्योर फूड (हल्दीराम भुजियावाला लिमिटेड द्वारा निर्मित) ने पटना के बेली रोड स्थित ईश्वरी आर्केड में अपने नए रेस्टोरेंट सह रिटेल स्टोर का शुभारंभ किया । इस स्टोर के उद्घाटन के साथ, प्रभुजी अपने रिटेल स्टोर सेगमेंट का विस्तार कर रहे हैं और पूरे भारत में अपने वितरण चैनलों को मजबूत कर रहे हैं।
पटना से मनीष

streetbuzzmanish

May 22 2024, 11:21

अंतरराष्ट्रीय विविधता दिवस के अवसर पर बच्चों को दी गई पर्यावरण की जानकारी
राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत श्यामल दास ने जैब विविधता दिवस की अवसर पर बच्चों को जीव जंतु और पर्यावरण के बारे में जानकारी दी और गौरैया संरक्षण के लिए बच्चों से घर बनवाया आज अंतरराष्ट्रीय जैब विविधता दिवस हैं जैब विविधता दिवस के महत्व समझाने के लिए इसका स्कूल में आयोजन किया गया वही स्कूल की छात्रा प्रियांशु दत्ता ने बताया कि हमें पेड़ नहीं काटना चाहिए क्योंकि दिन प्रतिदिन पोल्यूशन बढ़ रहा है और ऑक्सीजन की कमी होती जा रही हे जिससे हमें आगे ऑक्सीजन नहीं मिलेगी वही स्कूल के निदेशक राजीव भार्गव और शिवानी भार्गव ने बच्चों को बताया कि सभी जीव जंतु हमारे लिए जरुरी है और पृथ्वी के संतुलन बनाए रखने के लिए इनका संरक्षण करना जरुरी है
पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

May 19 2024, 22:22

हनुमान ने इन्हें कर्नाटक हराया राम इन्हें उत्तर प्रदेश हराएंगे
पटना पप्पू यादव ने आज प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार पर निशाना साधा ।पप्पू यादव ने कहा मोदी जो पिछले चुनाव मे जो खेल किया था अगर नही करेंगे तो उन्हे भीषण हार का सामना करना पड़ेगा।पप्पू यादव ने कहा उत्तर प्रदेश मे 50 50 का गेम है। वही बनारस के चुनाव पर पप्पू ने कहा वह pm है तो चुनाव पर असर पर सकता है।पप्पू यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महान जनता ने राहुल गांधी के सच्चाई की आवाज को सुनी है।वह जनता और देश के pm के उमीदवार है राहुल को किसान महिला दलित और sc st पूरे तौर पर pm बनाएगी पप्पू यादव ने कहा अमेठी के स्मिर्ति ईरानी अहंकार की रानी है।यह अमेठी की आम जनता से लड़ाई नही है उनकी हार तय है।पप्पू यादव ने कहा बिहार मे सीपीआई,सीपीएम और कांग्रेस की सीटों पर समर्थन करेंगे।यही नही पटना साहिब और पाटलिपुत्रा की सीट पर भी समर्थन देंगे।सिवान मे जिन परिस्थतियों मे सहाबुद्दीन की मौत हुई वो संदिग्ध थी न्याय नही मिला,हम चाहते है उनको न्याय मिले।सिवान के सभी लोग हिना साहब को अपना मानते है।पप्पू यादव के लिए जनता का आदेश भगवान का संदेश है। सीवान के सारे नेता यहां आये है,हमारे लोग शहाबुद्दीन को न्याय देने के लिए खडे है।पप्पू यादव ने कहा हनुमान ने कर्नाटक हराया और राम इन्हे उत्तर प्रदेश हरायेंगे,राम के साथ इन्होने धोखा किया है। बाइट--- पप्पू यादव पूर्व सांसद
मनीष पटना

streetbuzzmanish

May 19 2024, 11:11

जो पिछले बार जीरो पर आउट हुए थे इस बार भी जीरो पर आउट होंगे
पटना

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री बिहारी हो गए हैं बिहार से प्रेम करते हैं बिहारी भी उनसे प्रेम करते हैं इसीलिए वह बार-बार बिहार आ रहे हैं. शाहनवाज ने कहा तेजस्वी यादव को भविष्यवाणी करने दीजिए जो पिछले बार जीरो पर आउट हुआ था और इस बार भी जीरो पर आउट होगा उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे का अभाव है इसीलिए लगातार विपक्ष इस तरह की बातें करता है मुद्दा कुछ नहीं है इस बार फिर देश ने ठान लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी को ही बनाना है और देश में एक ही मुद्दा है कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. आम आदमी पार्टी के द्वारा भाजपा कार्यालय दिल्ली को घेरे जाने पर उन्होंने कहा केजरीवाल को जवाब देना होगा भ्रष्टाचार की पार्टी है कि स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ और उसपर उन्होंने क्या कार्रवाई की
मनीष पटना

streetbuzzmanish

May 19 2024, 09:56

स्कूल में किया गया समर कैंप का आयोजन
समर कैंप 2024 का उद्घाटन किया गया | टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप 2024 का उद्घाटन किया गया | जिसमे भीषण गर्मी में बच्चो को शीतल और स्वच्छ जल में तैराकी सिखाया जाएगा | राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत श्यामल दास बच्चो को प्रकृति के बारे में समझाते हुए चिड़िया का घोसला बनवाएँगे और फोटोग्राफी , स्केचिंग ,पेंटिंग इत्यादि विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा | बच्चों को हर तरह के खेलकूद जैसे - टेबल टेनिस, डांस , स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा | इस कैंप में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सोमेश्वर चौहान के द्वारा नियुक्त NIS कोचों के प्रशिक्षण में बच्चों को वुशु एवं ताइक्वांडो सिखाया जाएगा | साथ ही बच्चों को घर का बना स्वादिष्ट भोजन करवाया जाएगा | स्कूल के निर्देशक राजीव भार्गव ने बताया नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी प्रोत्साहन देना चाहिए | कार्यक्रम में लायंस क्लब पटना संस्कृति के प्रेसिडेंट ला. रोहित शंकर , फेबर कैसल के सोमनाथ चत्तेर्जी उपलब्ध रहे|
मनीष पटना