उड़ीसा से दिल्ली लाया रहा 52 लाख रुपए कीमत का गांजा गाजियाबाद में पकड़ा, तस्कर भी गिरफ्तार

गाजियाबाद। तस्करी कर उड़ीसा से लाए जा रहे भारी मात्रा में गांजे को एंटी नारकोटिक्स की मेरठ शाखा ने गाजियाबाद में बरामद किया है। यह गांजा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खपाया जाना था।

बरामद गांजे की मार्किट वैल्यू 52 लाख रुपए बताई जा रही है। टीम ने गांजा तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही कार को भी सीज किया है। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम अब इस गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है।

डीएसपी एएनटीएफ राजेश कुमार सिंह ने बताया की पुलिस को सूचना मिली की भारी संख्या में गांजे की तस्करी होनी है। इस पर पुलिस ने जाल बिछाया और गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक क्विंटल 2 किलो 750 ग्राम गांजा पकड़ा है जिसकी कीमत 52 लाख रुपए है।

पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रवेश कुमार है जो की बुलंदशहर का रहने वाला है। प्रवेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसको यह गांजा लोकेंद्र शर्मा जो अलीगढ़ का निवासी है उसने दिया था। गांजा उड़ीसा से आ रहा था और दिल्ली सप्लाई होना था। प्रवेश से एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है जिसमें यह गांजा की तस्करी कर रहा था।

डीएसपी ने बताया कि ये गैंग बहुत ही शातिर तरीके से गांजा सप्लाई करता है। सप्लाई चैन के लोगों को एक दूसरे से जानने या मिलने नहीं देता है। प्रवेश को इस डिलीवरी के 50 हजार रुपए मिलने थे।

वीवीआईपी इलाके में केंद्रीय मंत्री के घर के पास दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से साढ़े नौ लाख की लूट

गाजियाबाद। बदमाशों ने आज दिनदहाड़े गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस को खुली चेतावनी दे डाली। कविनगर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े दो बाइक सवार लुटेरों ने स्कूटी सवार पेट्रोल पंप कर्मचारी से पौष राजनगर इलाके में लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। पंप कर्मचारी के अनुसार बैग में 9.5 लाख रुपए थे जिसे बदमाश लूट कर ले गए। लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वी के सिंह के आवास के पास अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया है।

कविनगर थाना क्षेत्र के राज नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पेट्रोल पंप कैशियर बैंक में कैश जमा कराने जा रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने बलपूर्वक पंप कर्मचारी से बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की पीड़ित मयंक राजपूत के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए चार टीम लगा दी गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।