narsingh481

May 27 2024, 13:12

एक मार्च से 26 मई तक कुल 50379.43 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 26 मई, 2024 तक कुल 50379.43 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 9138.66 लाख रुपये नकद धनराशि, 5618.67 लाख रुपये कीमत की शराब, 24016.29 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2830.42 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 5958.69 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2816.68 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 26 मई, 2024 को कुल 293.90 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। इसमें 0.60 लाख रुपये नकद धनराशि, 22.29 लाख रुपये कीमत की 8604.22 लीटर शराब, 53.31 लाख रुपये कीमत की 11098.25 ग्राम ड्रग, 211.97 लाख रुपये कीमत की 3041.80 ग्राम बहुमूल्य धातुएं एवं 5.73 लाख रुपये कीमत की 5259 अन्य सामग्री जब्त की गयी।

26 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद वाराणसी की वाराणसी कैन्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1.63 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत की 2368.30 ग्राम (2.36 किग्रा) बहुमूल्य धातु, जनपद लखनऊ की लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 48.15 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 673.50 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद सीतापुर की लहरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 24.40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 122 ग्राम ड्रग, जनपद बाराबंकी की रामनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15.50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 310 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

narsingh481

May 25 2024, 15:58

1 मार्च से 24 मई तक कुल 49722.02 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 24 मई, 2024 तक कुल 49722.02 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 9194.44 लाख रुपये नकद धनराशि, 5571.02 लाख रुपये कीमत की शराब, 23921.80 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2618.46 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 5605.35 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2810.95 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 24 मई, 2024 को कुल 184.83 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई।

इसमें 1.85 लाख रुपये नकद धनराशि, 28.74 लाख रुपये कीमत की 10756.96 लीटर शराब, 56.60 लाख रुपये कीमत की 17129 ग्राम ड्रग, 59.43 लाख रुपये कीमत की 803 ग्राम बहुमूल्य धातु एवं 38.20 लाख रुपये कीमत की 2477768 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 24 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद लखनऊ की लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 59.43 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 803 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद मिर्जापुर की मझवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 31 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 155 ग्राम ड्रग, जनपद खीरी की पलिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.44 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 201 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

narsingh481

May 24 2024, 18:51

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन राज्य सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी 22 जून से होगा आयोजित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन राज्य सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन 22 जून, 2024 को गान्धी भवन प्रेक्षागृह, लखनऊ में किया जा रहा है।

सम्मेलन एवं गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी करेगे। सम्मेलन मे शिक्षा जगत के आज के ज्वलन्त मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श होगा और भावी संघर्ष कार्यक्रम निर्धारित किए जाएगें। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा आरपी मिश्र ने बताया कि शासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा मनमाने तरीके से नियमों के विपरीत आदेश निर्गत किए जा रहे है। शिक्षकों को दिया जाने वाला ग्रीष्मकालीन अवकाश कर्मचारियों को दिय जाने वाले अवकाश के बराबर ही है किन्तु इसी अवधि में समर कैम्प, पर्यावरण दिवस एवं योगा दिवस आदि आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किए गए है। जिसका शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को पत्र लिखकर ग्रीष्म कालीन अवकाश में 5 जून से 11 जून तक समर कैम्प आयोजित किए जाने तथा 5 जून, को पर्यावरण दिवस एवं 21 जून को योगा दिवस में शिक्षकों की विद्यालय में अनिवार्य उपस्थिति का विरोध किया है।

शिक्षक नेताओं ने ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की प्रतिभगिता अनिवार्य है तो उसके स्थान पर नियमानुसार उपर्जित अवकाश दिए जाने की मांग की है। गान्धी भवन प्रेक्षाग्रह में 22 जून को आयोजित ग्र्रीष्मकालीन सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी में राज्यकार्यकरिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य, विभिन्न मण्डलों के अध्यक्ष एवं मंत्री, जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ राज्य परिषद के सदस्य एवं दर्शक शिक्षक सहित लगभग 1000 (एक हजार) की संख्या में सम्मिलित होगें।

narsingh481

May 24 2024, 18:41

मिशन लाइफ’ के तहत आज मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षा’ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजित
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ’मिशन लाइफ’ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने के लिए आज मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम के नेतृत्व में गोरखपुर जं स्टेशन पर ’पर्यावरण संरक्षा’ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ स्टेशन पर आए बच्चों ने चित्र बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों द्वारा अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुन्दर चित्र बनाए गये तथा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशिकांत कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक उत्तम कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

narsingh481

May 24 2024, 17:55

उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी निर्देशों का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 23 मई, 2024 तक कुल 49527.39 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 9182.78 लाख रुपये नकद धनराशि, 5542.28 लाख रुपये कीमत की शराब, 23865.20 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2559.03 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 5567.16 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2810.95 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 23 मई, 2024 को कुल 207.24 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। इसमें 16.87 लाख रुपये नकद धनराशि, 24.54 लाख रुपये कीमत की 9020.03 लीटर शराब, 18.34 लाख रुपये कीमत की 75397 ग्राम ड्रग, 147.44 लाख रुपये कीमत की 2006.01 ग्राम बहुमूल्य धातु एवं 0.04 लाख रुपये कीमत की 2 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 23 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद वाराणसी की वाराणसी कैन्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1.47 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत की 2006.01 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी।

narsingh481

May 24 2024, 17:49

बढ़ रही गर्मी में विद्युत आपूर्ति पर सजगता बरतें अधिकारी-डॉ आशीष गोयल
लखनऊ। प्रदेश में लगातार गर्मी बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में प्रदेशवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो इसके लिये उप्र पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल लगातार मानीटरिंग कर रहे है।

अध्यक्ष ने प्रदेश की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में निर्देशित किया है कि आगामी 2 जून तक अपरिहार्य कारणों को छोड़कर शटडाउन से बचें। स्थानीय दोषों को ठीक करने के लिये पर्याप्त गैंग, ट्राली ट्रांसफार्मर आदि सामाग्री की व्यवस्था रहे, जिससे कम से कम समय में स्थानीय दोषों को ठीक कर विद्युत आपूर्ति सामान्य की जा सके। एसएलडीसी के आंकड़ो के अनुसार वर्तमान समय में प्रदेश में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। अध्यक्ष ने निर्देशित किया है ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हों इसके लिये सम्बन्धित कार्मिक पूरी सावधानी बरतें। सुरक्षा एवं आवश्यक अनुरक्षण कार्य करायें। गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में बिजली की खपत और मांग का नया रिकार्ड बना है। पावर कारपोरेशन के इतिहास में अब तक अधिकतम 590.6 एमयू 20 मई को बिजली की खपत का रिकार्ड था। 22 मई को खपत 605.48 मेगावाट तक पहुंच गई है। इसी तरह बिजली की अधिकतम मांग पिछले वर्ष 24 जुलाई 2023 को 28284 मेगावाट का नया रिकार्ड बना था। लेकिन 22 मई 2024 को 28336 मेगावाट तक मांग पहुॅच गई। जोकि एक नया रिकार्ड बन गया। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल का कहना है कि विद्युत मांग के अनुरूप बिजली की व्यवस्था की जा रही है।

पावर कारपोरेशन ने पूर्वानुमान के अनुरूप विद्युत उपलब्धता की प्रर्याप्त व्यवस्था कर रखी है और मांग बढ़ने पर अतिरिक्त अरेन्जमेन्ट भी ससमय किया जायेगा। अध्यक्ष ने बताया है कि सिस्टम की कैपेसिटी के कारण कही भी रोस्टिंग नही हो रही हैै। लोकल फाल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति के बाधित होने की सूचनाएं है। इस संदर्भ में भी कड़े निर्देश दिये गये है कि जहॉ कही भी लोकल फाल्ट हो उसे कम से कम समय में ठीक कर आपूर्ति बहाल की जाये।

narsingh481

May 23 2024, 19:38

देवर्षि नारद जयंती पर लखनऊ विश्वविद्यालय और विश्व संवाद केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
लखनऊ। देवर्षि नारद जयंती के पावन अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और विश्व संवाद केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ विश्वविद्यालय के एपी सेन सभागार में राष्ट्रीय संगोष्ठी का देवर्षि नारद जी की वेदसम्मत नीतियां और वर्तमान भारतीय पत्रकारिता विषय पर आयोजन हुआ। राष्ट्रीय संगोष्ठी की प्रस्तावना को आरंभ करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रान्त के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अशोक दुबे ने कहा कि देवर्षि नारद जी के संचार के विविध सोपानो के माध्यम से हम जानते हैं। देवर्षि नारद ने हमेशा लोकमंगल की पत्रकारिता की। डॉ. दुबे ने बताया कि पत्रकारिता शब्द भारत का नहीं है बल्कि भारत में तो भौतिक समृद्धि के साथ साथ आध्यात्मिकता अधिष्ठान पर भी बल दिया गया है। हमारे यहां सामाजिक कार्यों में कार्य करते हुए विशेष पूजन होता है। पत्रकारिता के क्षेत्र में देवर्षि नारद हमारी संस्कृति में पूजनीय है। हजारों वर्षों के इतिहास काल में हमारे यहां विभिन्न संघर्षों के साथ अपने विचारो पर अडिग रहे। पत्रकारिता जगत में समाचार का विशेष योगदान है। राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचार प्रमुख और मुख्य वक्ता सुभाष ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि देवर्षि नारद भगवान के मन है, विद्वान है और संचारक है। पत्रकारिता का मूल तत्व जिज्ञासा है। जिज्ञासा होगी तो जानकारी प्राप्त हो सकती है। सुभाष ने किसी भी प्राणिपाति व्यक्ति को स्वयं को जानना है। नारद संवाद शैली में पारंगत के साथ साथ समाज कल्याण के लिए आदर्श है। हमें अपनी पत्रकारिता के माध्यम से जनकल्याण की सूचनाओं को सामने लाना ही आदर्श पत्रकारिता है। सत्य की आराधना करने से जन कल्याण संभव हैं। सत्य के लिए भारत में कहा भी जाता है कि सत्यमेव जयते। देवर्षि नारद सत्य का आचरण, निष्ठा और आग्रह करना है। भारत के पत्रकारों ने सत्याग्रही बनकर अपनी लेखनी से समाज को जागरण का कार्य करते रहे। जिससे भारत के सफल लोकतंत्र की स्थापना हुई। सुभाष ने कहा कि हमारे यहां चिंतन व्यवहारिक होना चाहिए। देवर्षि नारद का शील ही संदेश है।
नारद केवल संचारक ही नहीं उद्धारक भी है। नारद जी का जीवन लोक कल्याण के लिए है। बहुजन समाज के लिए है। नारद जी चरवैति- चरवैति के द्योत हैं। सुंदरता के साथ दिव्यता होनी चाहिए जिसके बाद ही पूर्णता संभव है। हमें पत्रकारिता की पूर्णता तक जाना चाहिए। समन्वय का आधार ही संगीत है। कहा भी गया है मिले स्वर मेरा तुम्हारा तो स्वर बने हमारा। यह सभी समन्वय का रूप है। पत्रकारिता एक दीपक के समान है जिसका कार्य अन्तत चलते रहना है। राष्ट्रीय संगोष्ठी के सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय ने कहा कि आज की पत्रकारिता में द्वंद है। पहले की पत्रकारिता मिशन थी, जबकि आज की पत्रकारिता अधर में ही लटकी हुई है। देवर्षि नारद की संचार शैली आज की संचार शैली से अलग है। आज की पत्रकारिता में समन्वय और संतुलन बनाए रखना है। आज लगभग नकारात्मक खबरें ही लीड खबर बनती है। दुनिया में भी लीड खबर की मूल अवधारणा में नकारात्मकता है। भारत के मीडिया को इस नैरेटिव से बाहर आने की आवश्यकता है। मानव सभ्यता का विकास विविधता में होता है। हमें देवर्षि नारद के सत्यान्वेषण की ओर ले जाना चाहिए।

संगोष्ठी के अन्तिम सत्र में लेखक, वरिष्ठ पत्रकार और विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष नरेंद्र भदौरिया ने कहा कि भारत के दर्शन और संस्कृति को पाश्चात्य देशों द्वारा हमेशा नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया। हमें अपनी संस्कृति पर संशय नहीं करना है। आज की पत्रकारिता ने सोशल मीडिया के सामने घुटने टेक दिए हैं। भदौरिया ने कहा की भारत का विज्ञान सबसे उत्तम है। हमें पाश्चत्य मीडिया के सामने नहीं झुकना है। हमें साहस से दिशा मोड़नी है। राष्ट्रीय संगोष्ठी के इस कार्यक्रम का आभार अशोक सिन्हा ने किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन डॉ. सौरभ मालवीय ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध के सह प्रचार प्रमुख डॉ. शचीन्द्रनाथ , डॉ लोकनाथ, प्रांत सह संपर्क प्रमुख डॉक्टर हरनाम सिंह, प्रांत धर्म जागरण प्रमुख सुरेंद्र, भाषा विश्वविद्यालय के उपकुलानुशाक डॉ.मनीष कुमार, वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह, बृजनंदन राजू, डॉ. संतोष आदि विभिन्न संस्थाओं के पत्रकार और विभिन्न संस्थाओं के पत्रकारिता के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

narsingh481

May 23 2024, 14:21

अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये, 4765 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त 
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 22 मई, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4765 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये।

इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28,08,638 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 26,47,872 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 9895 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9978 कारतूस, 3099.32 किलोग्राम विस्फोटक व 581 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 5072 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 188 केन्द्रों को सीज किया गया। 22 मई, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 14,419 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 65 शस्त्र व 62 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 64 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 02 केन्द्रों को सीज किया गया।

narsingh481

May 22 2024, 18:26

जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किए गए आवेदन आमंत्रित
लखनऊ। जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रण किये गये हैं। इस विशेष विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा की गई है, जो दिव्यांगजनों के लिए उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करता है।

विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थियों से प्रवेश आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसमें स्नातक में बी.ए., बीसीए, बीबीए, बीपीए (गायन/तबला), बीएफए, स्नातकोत्तर में एम.ए (विभिन्न विषयों में), एमसीए, एमबीए, एमएफए, एमपीए (गायन/तबला), एमएसडब्ल्यू, शिक्षक प्रशिक्षण में बीएड, बीएड - विशेष शिक्षा (एच.आई./वी.आई.), एमएड तथा पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में पीजीडीसीए, पीजीडी योग है। विश्वविद्यालय ने 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की हैं, जबकि शेष सीटें सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। विशेषताओं में दिव्यांगजन छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा, स्मार्ट कक्षाएं, बाधा रहित परिसर, अनुभवी शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हरा-भरा वातावरण, और पुनर्वास एवं रोजगार केंद्र शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jrdu.ac.in पर या ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म पोर्टल www.jrduerp.in पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2024 है। अधिक जानकारी और पूछताछ के लिए, विश्वविद्यालय से ईमेल अथवा मोबाइल नंबर 9935910780 या 9415814170 पर संपर्क कर सकते हैं।

narsingh481

May 22 2024, 17:58

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की ओर से 1 जून से आयोजित होगा ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम
लखनऊ। अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ मीनाक्षी सोनकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ अश्विनी कुमार त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की ओर 01 जून, 2024 से 30 जून, 2024 तक ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें Commemorate Internship Programme एवं 11 जून, 2024 से 30 जून, 2024 तक Project Work किया जाना है।

उन्होंने बताया कि जो विधि छात्र ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप करना चाहते है। वह अपना आवेदन पत्र कॉलेज के विभागाध्यक्ष से संस्तुति कराकर आवश्यक प्रपत्र संलग्न कर 25.05.2024 तक व्यक्तिगत रूप से पुराना उच्च न्यायालय कैसरबाग परिसर स्थित द्वितीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

यह जानकारी मीनाक्षी सोनकर, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दी गयी है।