sksingh988962

May 27 2024, 12:57

प्रधानमंत्री  Narendra Modi  का रतनपुरा- मऊ में घोसी

बलिया, सलेमपुर लोकसभा की सँयुक्त "विशाल जनसभा रैली सम्पन्न: संजीव सिंह बलिया। देश ने नारा बुलंद किया है- 4 जून 400 पार। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी रतनपुरा- मऊ में घोसी, बलिया, सलेमपुर लोकसभा की सँयुक्त "विशाल जनसभा" को सम्बोधित किया।जनसभा में उमड़े विशाल जनसमुद्र के अपार स्नेह और आशीर्वाद से स्पष्ट है कि पूर्वांचल के बलिया, सलेमपुर की जनता ने विकसित भारत के लिए "कमल" खिलाने का निश्चय किया है। आज जनसभा में आए बहनों-भाइयों की विशाल उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश मोदीमय होने जा रहा है। मैं भगवान परशुराम और बाबा भृगु की तपोस्थली पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत वंदन और अभिनन्दन करता हूं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन आज बलिया+घोसी+सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की संयुक्त चुनावी रैली को लेकर घोसी लोकसभा के रतनपुरा में आयोजित भव्य रैली में हुआ। प्रधानमंत्री जी ने देश के विकास में बलिया की अहम भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले सबसे सस्ती उज्जवला योजना बलिया से ही शुरू हुई थी।इस दौरान उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी, घोसी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ने अरविंद राजभर जी, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के रविन्द्र कुशवाहा जी, वरिष्ठ नेतागण एवं NDA समर्थित पार्टीयों के देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।