सत्तीचौरा चौकी प्रभारी गोविन्द अग्रवाल के गाली देते वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
अयोध्या।सत्तीचौरा चौकी प्रभारी गोविन्द अग्रवाल द्वारा रघुपुर गांव में जॉच दौरान किसी बात गाली देने की घटना मीडिया में हाइलाइट होने से हड़कंप मच गया ।
पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इस घटना की जांच शुरू हो गई है । बताया जाता है कि एसएसपी राज करण नैय्यर ने जांच के आदेश दिए है । सीओ सदर कर रहे मामले की जांच । घटना के बारे में बताया जाता है कि आज सुबह थाना रौनाही के सत्तीचौरा चौकी इंचार्ज गोविंद अग्रवाल का गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ था ।
वे थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव में विवाद को सुलझाने गए थे । बताया जाता है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी । बताया जाता है कि रौनाही थाना छेत्र के रग्घूपुर गांव में विवाद को दरोगा गोबिंद अग्रवाल निपटागए थे । इस दौरान किसी बात पर महिलाओं के सामने गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे कि गांव के किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया ।
गोविन्द अग्रवाल सत्तीचौरा पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज हैं ।
गाली बाज दरोगा गोविंद अग्रवाल सस्पेंड हुए । बताया जाता है कि एसएसपी राज करण नैय्यर ने सस्पेंड किया । थाना रौनाही के सत्ती चौरा चौकी इंचार्ज गोविंद अग्रवाल का गाली देते हुए वीडियो हुआ था वायरल, थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाद को सुलझाने गए थे दरोगा गोविंद अग्रवाल, मामले को सुलझाते सुलझाते धारा प्रवाह रूप से दे रहे थे गाली । वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई ।
बताया जाता है कि भाजपा नेता सुनील शास्त्री ने आईजी प्रवीण कुमार से इसकी शिकायत की थी ।
May 26 2024, 17:20