IAS मनीष रंजन नही पहुंचे ED दफ़्तर, राजस्व विभाग के कर्मचारी से पत्र भेज कर अगली तारीख की मांग की
आईएएस मनीष रंजन को आज परिवर्तन निदेशालय के समन पर क्षेत्रीय कार्यालय हिनू में उपस्थित होना था। उन्होंने ईडी कार्यालय में राजस्व विभाग के कर्मचारी अनिल कुमार के हाथों लेटर भेजकर इस बात की जानकारी दी कि वह नही आयेंगे। साथ ही एजेंसी से अगली तारीख देने की भी मांग की है। ईडी के अधिकारी मनीष रंजन से टेंडर कमीशनखोरी मामले की पूछताछ करेंगे।
ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर घोटाले मामले की जांच कर रही Ed ने 22 मई को आईएएस मनीष रंजन को समन भेज आज बुलाया था। दरअसल टेंडर कमीशनखोरी मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उनके पीएस संजीव लाल और निजी सहायक जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उनसे पूछताछ की साथ ही कई दस्तावेज को भी खंगाल रही है। जिसके बाद ही विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन को समन भेजा था। ईडी ने अपने नोटिस में मनीष रंजन से अपनी और अपने परिवार की आय और अन्य संपत्तियों का ब्योरा लेकर आने को कहा था।
ईडी की टीम ग्रामीण विकास विभाग में सचिव पद पर रह चुके मनीष रंजन से टेंडर कमीशन मामले में उनकी क्या भूमिका रही इसकी जानकारी जुटाएगी। कमीशन में इनका कितना हिस्सा रहा, क्या डायरी में दर्ज कोड नेम इनका है। ऐसे ही कई सवालों के जवाब ED मनीष रंजन से जुटाएगी।
May 24 2024, 12:55