IAS मनीष रंजन नही पहुंचे ED दफ़्तर, राजस्व विभाग के कर्मचारी से पत्र भेज कर अगली तारीख की मांग की


आईएएस मनीष रंजन को आज परिवर्तन निदेशालय के समन पर क्षेत्रीय कार्यालय हिनू में उपस्थित होना था। उन्होंने ईडी कार्यालय में राजस्व विभाग के कर्मचारी अनिल कुमार के हाथों लेटर भेजकर इस बात की जानकारी दी कि वह नही आयेंगे। साथ ही एजेंसी से अगली तारीख देने की भी मांग की है। ईडी के अधिकारी मनीष रंजन से टेंडर कमीशनखोरी मामले की पूछताछ करेंगे।

ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर घोटाले मामले की जांच कर रही Ed ने 22 मई को आईएएस मनीष रंजन को समन भेज आज बुलाया था। दरअसल टेंडर कमीशनखोरी मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उनके पीएस संजीव लाल और निजी सहायक जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उनसे पूछताछ की साथ ही कई दस्तावेज को भी खंगाल रही है। जिसके बाद ही विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन को समन भेजा था। ईडी ने अपने नोटिस में मनीष रंजन से अपनी और अपने परिवार की आय और अन्य संपत्तियों का ब्योरा लेकर आने को कहा था।

ईडी की टीम ग्रामीण विकास विभाग में सचिव पद पर रह चुके मनीष रंजन से टेंडर कमीशन मामले में उनकी क्या भूमिका रही इसकी जानकारी जुटाएगी। कमीशन में इनका कितना हिस्सा रहा, क्या डायरी में दर्ज कोड नेम इनका है। ऐसे ही कई सवालों के जवाब ED मनीष रंजन से जुटाएगी।

मतदान के बाद बूथ से बाइक पर मुफ्त में घर जा सकेंगे मतदाता, रैपिडो की ओर से शहरी क्षेत्र के कुछ बूथों में दी जायेगी मुफ्त सर्विस


25 मई 2024 को रांची शहरी क्षेत्र के कुछ बूथों में मतदान के बाद घर वापस जाने के लिए वोटर्स को मुफ्त बाइक की सुविधा मिलेगी।

रैपिडो की ओर से ये सुविधा प्रदान की जायेगी। इसे लेकर बुधवार को मोरहाबादी में रैपिडो की ओर से रैली का आयोजन किया गया। रैली के फ्लैग ऑफ़ के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव, एआरओ रांची विधानसभा क्षेत्र श्री उत्कर्ष कुमार, रैपिडो के रीजनल मैनेजर तेजपाल शंभू, स्टेट हेड जय कुमार गौड़ एवं अन्य उपस्थित थे।


रैपिडो के स्टेट हेड ने बताया कि मतदान के दिन एक फ्री राइड कुछ शहरी बूथों पर दिए जायेंगे, रैपिडो के ड्राइवर बूथ पर रहेंगे जो मतदान करने के बाद मतदाताओं को उनके घर तक एक फ्री ट्रांसपोर्ट देंगे।
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा झारखंड के दो मंत्रियों को लेकर ED द्वारा समन जारी करने वाले बयान पर भड़का झामुमो और कांग्रेस

झारखंड में इन दिनों ED की कार्रवाई ताबड़तोड़ चल रही है। एड की कार्रवाई को लेकर हमेशा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे चर्चा में रहे हैं।

आज एक बार फिर से वह चर्चाओं में नजर आ रहे हैं। दरसल देवघर में एक प्रेस कॉन्फ़्रेस के दौरान निशिकांत दूबे ने ये आरोप लगाया है कि मंत्री बादल पत्रलेख और हाफ़िज़ुल को ED ने समन भेजा है। लेकिन अब बादल और हाफ़िज़ुल के प्रतिक्रिया के बाद ही पता चलेगा।


निशिकांत दुबे का इतना कहना था कि इधर झामुमो और कांग्रेस ने किया पलटवार। झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के दो मंत्रियों को लेकर ED द्वारा समन जारी करने वाले बयान और कुछ मीडिया हाउस द्वारा इसे चलाये जाने पर कड़ा एतराज जताया।

उन्होंने कहा कि एड को इस पर खंडन करना चाहिए कि समन जारी किया है या नही। साथ ही आयोग से सवाल पूछा कि क्या ऐसे लोगों पर आयोग कार्रवाई करेगा। जो भ्रम फैला रहे हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस के पवन खेड़ा ने निशिकांत दुबे को केंद्रीय एजेंसियों का पायलट बताया। केंद्रीय एजेंसियां जब कहीं  छापेमारी करती है तो इन्हें कैसे मालूम चलता है। इससे कहीं ना कहीं यह प्रतीत होता है कि यह सारी मिली भगत है भाजपा के सहयोग से ही हो रहा है। ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा पार्टी के सबसे अग्रिम सदस्य है।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर झामुमो ने उठाया सवाल, यहां जाने क्या है पूरा मामला

देश में पांचवें चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं अब छठे चरण और सातवें चरण का चुनाव बाकी है। यानी कि दो चरण का चुनाव अभी होना बाकी है। चुनावी प्रक्रिया में आचार संहिता लागू होने के बाद पूरी जिम्मेवारी चुनाव आयोग की रहती है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने के चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या चुनाव आयोग निष्पक्ष है, क्या मूल्यांकन सही तरीके से किया जा रहा है या किसी राजनीतिक दल को सट्टा का लाभ पहुंचाने के लिए खुलकर कम कर रही है।

झामुमो के केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की निर्वाचन आयोग ने आज दो राष्ट्रीय पार्टियों को नोटिस भेजा है कि आप सांप्रदायिक बातें नहीं करें। इंडिया गठबंधन के लोग सांप्रदायिक बातें नहीं करते यह तो भाजपा के लोग और प्रधानमंत्री करते हैं तो फिर उनको नोटिस क्यों नहीं जारी होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान पर भी बात करने से मना किया जा रहा है। वह संविधान जो बात करने का अधिकार दिया है। उसे पर बात नहीं करेंगे तो क्या करेंगे?

सुप्रियो ने चुनाव आयोग द्वारा पिछले चार फेज में वोटिंग के बाद आयोग द्वारा वोटिंग प्रतिशत जारी करने में एक लंबे समय का लिए जाने को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सप्ताह भर से ज्यादा समय लेकर आयोग ने जो आंकड़े जारी किए हैं। उसमें लगभग 6% का अंतर कहीं ना कहीं आयोग की निष्पक्षता को संदेहों के घेरे में लाती है। इसके कारण 1 करोड़ 7 लाख वोटों का अंतर आया है,

वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा झारखंड के दो मंत्रियों को लेकर ED द्वारा समन जारी करने वाले बयान और कुछ मीडिया हाउस द्वारा इसे चलाये जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने आयोग से सवाल पूछा कि क्या ऐसे लोगों पर आयोग कार्रवाई करेगा। जो भ्रम फैला रहे हैं।
मतदान केन्द्र से 2 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी वाले मतदाताओं के लिए उपलब्ध करायें वाहन,:- के. रवि कुमार

रिपोर्ट:- जयंत कुमार
जामताड़ा: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज जामताड़ा जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र क्षेत्र अंतर्गत दो किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी पर निवास करने वाले मतदाताओं के लिए परिवहन की सुविधा बहाल करायें। इसके लिए दुरस्थ स्थानों को चिन्हित कर मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लाने एवं वापस छोड़ने के लिए वाहनों की टैगिंग सुनिश्चित करें। मतदान केंद्र पर उपलब्ध परिवहन सुविधा हेतु  संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को भी जागरूक करें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जामताड़ा जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा संधारित अपसेंट, सिफ्ट, डेथ (एएसडी), वोलेंटियर, मतदान केन्द्र जागरूकता समूह की सूची का अवलोकन किया। साथ ही एएसडी सूची का मिलान कराते हुए ग्रामीणों के समक्ष इसका सत्यापन भी कराया। उन्होंने मतदान दिवस के दिन मतदाताओं के सहयोग के लिए वोलेंटियर की सेवा लेने संबंधी जानकारी ली और बीएलओ से वोलेंटियर की आयु के संबंध में पूछताछ किया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन वोलेंटियर की सेवा  से मतदान करने आने वाले मतदाताओं को मदद मिलेगी। उन्होंने मतदाताओं के बीच बीएलओ द्वारा बांटे जा रहे वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के वितरण कार्य में गति लाकर वितरण सुनिश्चित कराने का भी निदेश दिया। उन्होंने मतदान कक्ष की संरचना,  बिजली एवं पंखा की व्यवस्था को देखा। साथ ही मतदान केन्द्र परिसर के शौचालय को स्वच्छ रखने एवं रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की भी अपील की।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पिछले चुनाव में कम वोटिंग वाले मतदान केन्द्र जामताड़ा के कुण्डहित प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सटकी का निरीक्षण किया। यहां की एक स्थानीय निवासी 74 वर्षीय वरीष्ठ महिला मतदाता आलोका गोराई सहित सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। आलोका गोराई मतदान के लिए पूरा उत्साहित थीं। उन्होंने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सामुदायिक पुस्तकालय कपासडंगला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केन्दुआ एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादलपुर स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण में जामताड़ा के उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक अनिमेश नेथानी, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप सहित संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर कसा तंज - देश का राजा जब धोखा देता है तो देश का बुरा हाल होता है

रांची : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं 18 राज्य में घूम कर आया हूं। उन्होंने कहा कि देश के जनता के बीच तीन भावनाएं देखने को मिली रही है। ये है गुस्सा, दुख चिंता और भय। लोगो में मोदी सरकार के प्रति गुस्सा है।

उन्होंने कहा कि गुस्सा इस बात का है कि प्रधानमंत्री के 10 सालों के कार्यकाल में सवाल किया जाता है तो उन्हें चुप करा दिया जाता है। नौजवानों में बेरोजगारी का गुस्सा। देश में महंगाई भी अपने चरण सीमा पर पहुंच गई है। महिलाएं महंगाई की मार झेल रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता पीएम मोदी को भगवान साबित करने का प्रयास कर रहा है । देश का राजा जब धोखा देता है तो देश का बुरा हाल होता है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप को भगवान से ऊपर मानते हैं। और जब से उन्होंने इंटरव्यू देना शुरू किया है तब से कपिल शर्मा शो का टीआरपी काम हो गया है क्योंकि प्रधानमंत्री ही सारा मनोरंजन कर रहे हैं।


पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी के नेता कहते है 400 सीट दीजिए हमको सविधान बदलना है। लेकिन कांग्रेस पार्टी जबतक है ऐसा नही होगा। आदिवासी और दलित की हक मरना चाहती है बीजेपी। लेकिन अब जनता हर कुछ जान चुकी है चुनाव के नतीजे सब कुछ स्पष्ट कर देगी।
नक्सली एरिया कमांडर बुधराम मुंडा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया:डीआइजी अनुप बिरथरे ने की पुष्टि

रांची : पुलिस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी संगठन का एरिया कमांडर बुधराम मुंडा मारा गया है ।

खूंटी-चाईबासा सीमा पर पुलिस और माओवादियों के बीच गुरुवार की दोपहर मुठभेड़ हुई. रांची रेंज के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस और कोबरा बटालियन नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे अभियान में यह मुठभेड़ हुई।

पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है और पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को खूंटी-चाईबासा सीमा पर जमा होने की सूचना मिली थी. इसी खबर की पुष्टि के लिए जिला पुलिस, कोबरा बटालियन और अड़की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया.

खूंटी के कोचांग स्थित सर्वदा जंगल के पास पहुंचने पर नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी. पुलिस की गोली से एक माओवादी मारा गया. जबकि अन्य नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. रांची लोकसभा का कुछ इलाका खूंटी जिले से सटा हुआ है. रांची जिले में सरायकेला जिले का ईचागढ़ विधानसभा सीट भी शामिल है। चुनाव को लेकर रांची से सटे नक्सल प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि नक्सली चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। पुलिस की तरफ से लांग रेंज और शार्ट रेंज कॉम्बिंग ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
राँची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा के लिए आज को पोलिंग पार्टी एवं माइक्रो आर्ब्जवर का क्षेत्र का आवंटन


रांची: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के छठे चरण मे राँची संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। राँची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज 23 मई 2024 को पोलिंग पार्टी एवं माइक्रो आर्ब्जवर का थर्ड रैन्डमाइजेशन किया गया।

मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला सभागार में राँची लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक  डीएस रमेश एवं निर्वाची पदाधिकारी 08-संसदीय क्षेत्र राहुल कुमार सिन्हा की देखरेख में पोलिंग पार्टी एवं माइक्रो ऑर्ब्जवर का थर्ड रैन्डमाइजेशन पूरा किया गया।

इस दौरान नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उपविकास आयुक्त, रांची  दिनेश कुमार यादव, जिला सूचना पदाधिकारी राँची एवं सरायकेला तथा अन्य संबंधित पदधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की बूथ टैगिंग भी पूरी हो गयी।
रांची एयरपोर्ट पर गीता कोड़ा ने किया दावा, भाजपा जीतेगी 14 लोकसभा सीट


राँची :पूर्वी सिंहभूम से लोकसभा की उम्मीदवार गीता कोड़ा पहुंची रांची, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गीता ने कहा 14 के 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी इसबार  NDA।

झारखंड से 14 सीट जीत कर मोदी जी को समर्पित करना है वही अपनी जीत पर कहा हमारी जीत होगी ये भरोसा है।
ईडी का दावा झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में हुई 3000 करोड़ का टेंडर कमीशन घोटाला

रांची : झारखंड में ईडी हर दिन कई नए खुलासे कर रही है। सर्वोच्च न्यायालय में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अंतरिम जमानत से जुड़े मामले में दाखिल हलफनामे में ईडी ने आंशिक रूप से दावा किया है कि झारखंड में 3000 करोड़ रुपये से अधिक का टेंडर घोटाला हुआ है। हालाकि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भूमि घोटाले में हुई थी।

ईडी ने कोर्ट में जो सबूत पेश किए हैं, उनमें पैसों के लेन-देन में कोड वर्ड का जिक्र है। किस कलर के बैग में कौन सा पैसा है। किसे कितनी कमीशन मिलनी है, इसका भी जिक्र है।

इडी की ओर से हेमंत सोरेन की याचिका में उठाये गये बिंदुओं का जवाब देते हुए शपथ पत्र के माध्यम से इन तथ्यों की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी गयी है। 23 फरवरी ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम को गिरफ्तारी के बाद विभाग में जारी कमीशनखोरी की पूरी प्रक्रिया की जानकारी मिली। जांच में पाया गया कि कमीशन में ग्रामीण विकास में टेंडर के दौरान कुल लागत का एक निश्चित प्रतिशत कमीशन के रूप में वसूला जाता है। इसमें अधिकारियों, मंत्री व अन्य राजनीतिज्ञों को कमीशन मिलता है। इस तरह के अपराध की अनुमानित आय करीब 3000 करोड़ रुपये है।

इसी बीच जांच एजेंसी ईडी ने अब ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को समन जारी किया है। उन्हें 24 मई को पूछताछ के लिए परिवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय रांची स्थित हिनू में बुलाया है। ईडी के हाथ लगे सबूत जो कोड वर्ड में लिखा है जिसमे लिखा है कि “साहब” को 2.50 करोड़ दिए गए। “एम” को एक करोड़ अलग से दिया गया। अब ये “एम” मिनिस्टर के लिए लिखा गया है या फिर पूर्व सचिव मनीष रंजन के लिए, ईडी इसकी जांच कर रहा है।वही किसी के लिए “टी” तो किसी के लिए “वी” लिखा है। कोर्ट में जिस दस्तावेज का जिक्र किया गया है उक्त कमीशन की राशि सिर्फ दो माह अगस्त और सितंबर 2023 की है। ईडी ने कोर्ट से बताया है कि इस लिए आलमगीर आलम से पूछताछ जरूरी है।

टेंडर घोटाला मामले में मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट ने एक बार फिर पांच दिनों की ED रिमांड पर भेज दिया है।बुधवार की पेशी के दौरान ईडी ने मंत्री की आठ दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की।