रक्तदान करके बचाएं दूसरे को जीवन
अमेठी। यूपी पुलिस रक्तदान क्लब टीम को एक सूचना मिली कि थाना बाजार शुकुल में तैनात बलराम दीवान जी की 15 वर्षीय पुत्री की विगत कुछ दिनों से तबियत खराब होने के कारण पुत्री का हिमोग्लोबिन 4.6 बचा है। और ब्लड का अरेंजमेंट नहीं हो पा रहा था। जिस कारण पेशेंट की हालत बिगड़ती जा रही थी, परिवार बहुत ज्यादा परेशान था। कही से भी ब्लड का इंतजाम नहीं होने के कारण पेशेंट के पिताजी हेड कांस्टेबल बलराम ने अतुल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के समक्ष पेश होकर मदद मांगी और सीओ को पूरी बात बताई ।
क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना द्वारा अपने कार्यालय में नियुक्त आरक्षी मोहित कुमार गुर्जर जो कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए यूपी पुलिस रक्त दान क्लब व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं,और पूरे भारत में जरूरतमंद की जरूरत के समय रक्तदान करके एवं कराकर मदद करते/कराते हैं जिसके लिए आरक्षी मोहित गुर्जर को अंतराष्ट्रीय रक्तक्रांति अवार्ड 2023 एवं राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान , स्वदेश रत्न सम्मान, राष्ट्रीय मानवता सम्मान, नेशनल ह्यूमिनिटी अवार्ड 2024 व बहुत सारे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रक्तक्रांति पुरुष्कारो से सम्मानित किया जा चुका है,को पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने के लिए निर्देशित किया।
क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के निदेर्शों के क्रम में कांस्टेबल मोहित गुर्जर को परिजनों की हरसंभव मदद करने हेतु निर्देशित किया। निदेर्शों के क्रम में मोहित गुर्जर ग्राम मिलक बिकनी जनपद अमरोहा पोस्टिंग अमेठी, यूपी पुलिस रक्तदान क्लब व्हाट्सएप ग्रुप संचालक 7535922143 द्वारा अपने कार्यालय में नियुक्त आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी दीपक यादव व थाना मुसाफिरखाना में नियुक्त आरक्षी पुनीत खोखर को बताया तो सभी रक्तदान के लिए तैयार हो गए, आरक्षी मोहित गुर्जर, आरक्षी दीपक यादव जनपद जौनपुर, आरक्षी मुकेश कुमार जनपद अमरोहा व आरक्षी पुनीत खोखर जनपद बिजनौर सीओ कार्यालय मुसाफिरखाना से जिला अस्पताल सुल्तानपुर रक्तदान करने के लिए निकल गए, हॉस्पिटल पहुंच कर पेशेंट की स्थिति जानी और डॉक्टर्स द्वारा ब्लड की तत्काल आवश्यकता बताई, डॉक्टर्स द्वारा बताई गई आवश्यकता के अनुरूप रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई, परिवार ने पुलिस का एवं पूरी यूपी पुलिस रक्त दान क्लब टीम का बहुत शुक्रियादा किया।
May 21 2024, 19:50