राजनीति से छुट्टी कर एनडी गठबंधन को अगले पच्चीस वर्ष दुर्दांत माफियाओं के कब्रों में फातिया पढ़ने के लिए स्वतंत्रता दे दी जाएगी:योगी आदित्यनाथ
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। छूट बोलने की मशीन आज के समय में एनडी गठबंधन है। एक-एक झूट बोलेंगे,कभी संविधान को लेकर कभी आरक्षण को लेकर बोलेंगे कभी समाज को जातियों में लड़ाने का काम करेंगे। क्या राजूपाल पिछड़ी जाति का नहीं था।
किस प्रकार से निर्मम हत्या इसी प्रयागराज में हुई। एक अधिवक्ता उमेश पाल के साथ क्या घटना घटित हुई। किस तरीके से निर्मम हत्या की गई। उमेश पाल की विधवा जया पाल भी इस मंच पर आई थी और न्याय मांगने के लिए आई थी। किसने इन माफियाओं को इतना अधिकार दे दिया। एक गरीब को अपने मेहनत से कमाने वालों गरीब को सरेआम गोली मारकर हत्या करने,और समाजवादी पार्टी बेशर्मी के साथ इन माफियाओं को गले का हार बनाती है।
कोई गरीब मरता है तो इनकी संवेदनाएं मर जातीं हैं। रामभक्त कल्याण सिंह कि निधन हुआ तो समाजवादी पार्टी ने संवेदना का एक भी शब्द नहीं व्यक्त किया। अभी दूसरा माफिया मरा था उसके घर मातम मनाने पहुच गए।मै तो आप सबसे यही अपील करूंगा।कि समाज वादी पार्टी को बोलो कि इनको अगले पच्चीस वर्ष के लिए जितने दुर्दांत माफिया है उनके कब्रों में फातिया पढ़ने के लिए स्वतंत्रता दे दी जाएगी। चुनाव की राजनीति से छुट्टी, अभी फूलपुर में दो लड़कों की जोड़ी आई थी। पब्लिक ही नहीं थी। वैरंग वापस चले गए।
अब लोग भी इनको सुना नहीं चाहते क्योंकि पब्लिक को पता है जनता सब जानती है जनता को इसीलिए लोकतंत्र में जनार्दन बोला गया है। इनके पास कोई जवाब और मुद्दा नहीं होता तब यह कहते हैं सब कुछ ठीक है पर साहब एक चीज से डर लगता है।जब पत्रकार ने पूछा किससे डर लगता है। तब बताया बुलडोजर से उत्तर प्रदेश का यह बुलडोजर अब पूरे देश के लिए हर माफिया के लिए भय का प्रतीक बना है और घबराता है पता नहीं कब यूपी का बुलडोजर किसी माफिया के छाती को रौंदते हुए आगे बढ़े ।
उक्त बातें रविवार को करछना पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जनता जनार्दन से आगे कहां प्रयागराज सुंदरतम नगरी के रूप स्थापित करके दिव्य और भव्य कुंभ को मनाने के लिए, और जो कुंभ की सोच में पं.केशरी नाथ त्रिपाठी के सोच को आगे बढ़ाने के लिए त्रिवेणी पुष्प के रूप में जो सोच थी उसको बढ़ाने के आपके पास अपील करने आया हूं कि सीनियर अधिवक्ता नीरज त्रिपाठी को यहां पर डॉक्टर रीता बहुगुणा के आशीर्वाद से, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बना कर उतारा है। आप चुनाव जिताकर भेजेंगे? जनता से पूछा आवाज आई हां, आपने पियूष रंजन निषाद को आजादी के बाद पहली बार कमल खिलाने पर जनता का आभार जताया। पूर्व विधायक राजबली जैशल व राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए जुड़े हैं। आप सब से अपील करूंगा हमारे यहां के विधायक राजमणि कोल रीता बहुगुणा जोशी के साथ आवास गरीबों को देने हेतु आएं थें एक झटके में कोल समुदाय के लिए कहा सभी मकान बनेंगे।
आपसे अपील है आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए नीरज त्रिपाठी को भारी बहुमत से विजई बनाकर प्रयागराज के धरती से भेजना है। योगी जी ने तमाम सरकार की योजनाओं को भी बताया और कमल खिलाने के लिए जनता जनार्दन एवं कार्यकर्ताओं से पांच दिन दो-दो घंटे भी मांगे। लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने भी करछना प्रयागराज के जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा और योगी आदित्यनाथ जी के सामने आश्वस्त किया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरे समर्पण निष्ठा से पूरा करूंगा। पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि,कैबिनेट मंत्री व कलक्टर प्रभारी अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक अहमदाबाद हार्दिक पटेल,काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी यमुनापार सुशील त्रिपाठी, लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल, जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, विधायक करछना पियूष रंजन निषाद,विधायक राजमणि कोल, विधायक डाँ.बाचस्पति, विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव पूर्व विधायक आनंद पांडेय ,योगेश शुक्ला, रईस चंद शुक्ला, महामंत्री राजेश शुक्ला, पुष्पराज सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी आदि रहे।
May 20 2024, 18:00