Prayagraj

May 20 2024, 18:00

काश्मीर हमारा है हमारा रहेगा,और हम इसको लेकर रहेंगे, काश्मीर के लिए प्रयागराज का बच्चा बच्चा जान देने को तैयार है :अमित शाह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा/प्रयागराज। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में प्रयागराज के मेजा सोरांव में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रयागराज की पावन धरा व अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, लाल पद्मधर और राष्ट्र निर्माता पंडित मदन मोहन मालवीय, महाकवि निराला, सुमित्रानंदन पंत, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन जैसे अमर साहित्यकारों को स्मरण करते हुए कहा

प्रयागराज की पावन भूमि हमेशा से समरसता और प्रेम को समर्पित रही है।

2024 का चुनाव एक महान भारत की संरचना का चुनाव है। सुरक्षित और सशक्त भारत निर्माण हेतु संकल्प लेने का चुनाव है। इंडी गठबंधन धारा 370 की वापसी व पाकिस्तान को सम्मान देने और भारत के परमाणु हथियारों को नष्ट करने का मंशा लेकर चल रहीं है। खड़गे जी कहते हैं काश्मीर से युपी वालों का क्या लेना-देना है। अरे खड़गे महराज 80 पार कर गए इतना भी नहीं समझ पाए मेरे प्रयागराज का बच्चा बच्चा काश्मीर के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं पाकिस्तान को सम्मान दो क्यों सम्मान दूं , क्योंकि उसके पास एटमबम है। जनता से पूछा- काश्मीर लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए। आवाज आई लेना चाहिए। शाह ने कहा काश्मीर हमारा है हमारा रहेगा,और हम इसको लेकर रहेंगे।

एनडीए नेतृत्व विहीन गठबंधन की राजनीति को समझ चुकी है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार चार सौ पार से ज्यादा का लक्ष्य प्राप्त कर फिर एक बार मोदी बनकर शसक्त राष्ट्र का निर्माण करेंगी। मोदी जी ने देश को आतंक बाद से मुक्त करने का कार्य किया है।

जब मनमोहन सरकार थी तो आलिया,मालिया,जमालिया आते थे और वह धमाके करके चलें जातें थे।वहीं काश्मीर में जब मोदी युग आया तो पुलवामा में हमला करने वाले पाकिस्तान के घर पर घुसकर सफाया करने कि कार्य किया।

अमित शाह ने कहा कि विपक्षी प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले इंडिया गठबंधन के नेताओं में अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता दीदी, खड़गे और राहुल बाबा क्या कभी प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या? जनता ने उत्तर दिया- नहीं।

शाह ने कहा पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी ने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है। भाजपा ने इस बार केसरी नाथ त्रिपाठी के युवा पुत्र को नीरज त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। आप अपना वोट देकर नीरज त्रिपाठी को सिर्फ सांसद नहीं बनाएंगे, बल्कि तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री भी बनाकर देश को सौंपने का काम करेंगे। अमित शाह ने मुफ्त राशन, गरीबी मिटाने के साथ सड़कों, पुलों के जाल गरीबों को मिलने वाले आवास और शौचालय की मोदी सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में विकसित और सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा। मोदी-मोदी जय घोष से पंडाल भी बीच-बीच गूंजता रहा।

भारी गर्मी और तपिश में जनता जनार्दन के सैलाब को सोरांव मेजा पहुंचने से सूर्य की गर्मी भी नहीं रोक सकीं।

जब पंडाल भर गया,चारों तरफ भीड़ भी खड़ी हो गई, तब लोग पेड़ों के नीचे खडे होकर गृहमंत्री के सम्बोधन को सुन तालियां बजातें रहें।

सीटी रवि पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, अमरपाल मौर्य प्रदेश महामंत्री, सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री व कलक्टर प्रभारी अनिल राजभर,कैबिनेट मंत्री नांदगोपाल गुप्ता नन्दी, विधायक हार्दिक पटेल अहमदाबाद, काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी,लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल,जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति, पूर्व विधायक नीलम करवरिया, विधायक राजमणि कोल, विधायक पियूष रंजन निषाद, विधायक डॉ वाचस्पति, विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव, पूर्व विधायक आनंद पांडे, योगेश शुक्ला, रईस चंद्र शुक्ला, कविता यादव त्रिपाठी के साथ इलाहाबाद लोकसभा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी ने सम्बोधित कर जनता जनार्दन से मतदान रूपी आशीर्वाद मांगा।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गृहमंत्री

गृह मंत्री ने श्रृंगवेरपुर धाम, भारद्वाज मुनि आश्रम, झूंसी के उल्टा किला के सांस्कृतिक वैभव को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने हमेशा से सोच समझकर सटीक और मजबूत निर्णय लिया है। उन्होंने जनता से पूछा- क्या आप देश में मजबूत प्रधानमंत्री चाहते हैं या हर साल में बदलने वाला पांच बार में पांच प्रधानमंत्री वाली सरकार चाहते हैं। मोदी जी ने श्रीराम लीला के प्रतिष्ठा करके भारत के आध्यात्मिक सांस्कृतिक गौरव को विश्व में स्थापित कर दिया।

Prayagraj

May 20 2024, 17:59

राजनीति से छुट्टी कर एनडी गठबंधन को अगले पच्चीस वर्ष दुर्दांत माफियाओं के कब्रों में फातिया पढ़ने के लिए स्वतंत्रता दे दी जाएगी:योगी आदित्यनाथ

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। छूट बोलने की मशीन आज के समय में एनडी गठबंधन है। एक-एक झूट बोलेंगे,कभी संविधान को लेकर कभी आरक्षण को लेकर बोलेंगे कभी समाज को जातियों में लड़ाने का काम करेंगे। क्या राजूपाल पिछड़ी जाति का नहीं था।

किस प्रकार से निर्मम हत्या इसी प्रयागराज में हुई। एक अधिवक्ता उमेश पाल के साथ क्या घटना घटित हुई। किस तरीके से निर्मम हत्या की गई। उमेश पाल की विधवा जया पाल भी इस मंच पर आई थी और न्याय मांगने के लिए आई थी। किसने इन माफियाओं को इतना अधिकार दे दिया। एक गरीब को अपने मेहनत से कमाने वालों गरीब को सरेआम गोली मारकर हत्या करने,और समाजवादी पार्टी बेशर्मी के साथ इन माफियाओं को गले का हार बनाती है।

कोई गरीब मरता है तो इनकी संवेदनाएं मर जातीं हैं। रामभक्त कल्याण सिंह कि निधन हुआ तो समाजवादी पार्टी ने संवेदना का एक भी शब्द नहीं व्यक्त किया। अभी दूसरा माफिया मरा था उसके घर मातम मनाने पहुच गए।मै तो आप सबसे यही अपील करूंगा।कि समाज वादी पार्टी को बोलो कि इनको अगले पच्चीस वर्ष के लिए जितने दुर्दांत माफिया है उनके कब्रों में फातिया पढ़ने के लिए स्वतंत्रता दे दी जाएगी। चुनाव की राजनीति से छुट्टी, अभी फूलपुर में दो लड़कों की जोड़ी आई थी। पब्लिक ही नहीं थी। वैरंग वापस चले गए।

अब लोग भी इनको सुना नहीं चाहते क्योंकि पब्लिक को पता है जनता सब जानती है जनता को इसीलिए लोकतंत्र में जनार्दन बोला गया है। इनके पास कोई जवाब और मुद्दा नहीं होता तब यह कहते हैं सब कुछ ठीक है पर साहब एक चीज से डर लगता है।जब पत्रकार ने पूछा किससे डर लगता है। तब बताया बुलडोजर से उत्तर प्रदेश का यह बुलडोजर अब पूरे देश के लिए हर माफिया के लिए भय का प्रतीक बना है और घबराता है पता नहीं कब यूपी का बुलडोजर किसी माफिया के छाती को रौंदते हुए आगे बढ़े ।

उक्त बातें रविवार को करछना पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जनता जनार्दन से आगे कहां प्रयागराज सुंदरतम नगरी के रूप स्थापित करके दिव्य और भव्य कुंभ को मनाने के लिए, और जो कुंभ की सोच में पं.केशरी नाथ त्रिपाठी के सोच को आगे बढ़ाने के लिए त्रिवेणी पुष्प के रूप में जो सोच थी उसको बढ़ाने के आपके पास अपील करने आया हूं कि सीनियर अधिवक्ता नीरज त्रिपाठी को यहां पर डॉक्टर रीता बहुगुणा के आशीर्वाद से, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बना कर उतारा है। आप चुनाव जिताकर भेजेंगे? जनता से पूछा आवाज आई हां, आपने पियूष रंजन निषाद को आजादी के बाद पहली बार कमल खिलाने पर जनता का आभार जताया। पूर्व विधायक राजबली जैशल व राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए जुड़े हैं। आप सब से अपील करूंगा हमारे यहां के विधायक राजमणि कोल रीता बहुगुणा जोशी के साथ आवास गरीबों को देने हेतु आएं थें एक झटके में कोल समुदाय के लिए कहा सभी मकान बनेंगे।

आपसे अपील है आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए नीरज त्रिपाठी को भारी बहुमत से विजई बनाकर प्रयागराज के धरती से भेजना है। योगी जी ने तमाम सरकार की योजनाओं को भी बताया और कमल खिलाने के लिए जनता जनार्दन एवं कार्यकर्ताओं से पांच दिन दो-दो घंटे भी मांगे। लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने भी करछना प्रयागराज के जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा और योगी आदित्यनाथ जी के सामने आश्वस्त किया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरे समर्पण निष्ठा से पूरा करूंगा। पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि,कैबिनेट मंत्री व कलक्टर प्रभारी अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक अहमदाबाद हार्दिक पटेल,काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी यमुनापार सुशील त्रिपाठी, लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल, जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, विधायक करछना पियूष रंजन निषाद,विधायक राजमणि कोल, विधायक डाँ.बाचस्पति, विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव पूर्व विधायक आनंद पांडेय ,योगेश शुक्ला, रईस चंद शुक्ला, महामंत्री राजेश शुक्ला, पुष्पराज सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी आदि रहे।

Prayagraj

May 20 2024, 17:57

प्रयागराज के करछना में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में उमड़ी भीड़

विश्वनाथ प्रताप सिंह , प्रयागराज।कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए हैं। कई लोगों हुए घायल । वही दूसरी ओर प्रयागराज के पड़िला महादेव फाफामऊ में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सभा मुखिया अखिलेश यादव को देखने के लिए भीड़ काबू हो गई। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए। कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए। इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेश नाराज हो गए। कार्यकर्ताओं की इस हरकत से खाशा नाराज दिखे।और दोनो नेता भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे । कानून व्यवस्था की दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे भ्रमणशील दिखी।

Prayagraj

May 20 2024, 17:55

फूलपुर में जातीय अस्तित्व बचाने हेतु एकजुट होगा कुर्मी समाज: डा. हरिश्चन्द्र पटेल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।लोकसभा चुनाव - 2024 में सभी राजनीतिक दलों ने अपने - अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते समय व्यापक स्तर पर जातीय समीकरण साधने का हर संभव प्रयास किया है।

यदि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर विभिन्न दलों द्वारा उम्मीदवारों के तय किए जाने पर गौर किया जाए तो स्पष्ट है कि सभी राजनीतिक दलों ने जातीय समीकरण के अनुसार ही प्रत्याशी उतारने का पूरा प्रयास किया है। यदि कुर्मी बाहुल्य सीटों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में 30 से 35 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर कुर्मी समाज निर्णायक भूमिका निभाने में सक्षम है 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 18 सीटें ऐसी हैं जहां से किसी न किसी पार्टी ने कुर्मी समाज के प्रत्याशी को मैदान में अवश्य उतारा है, जिनमें से भारतीय जनता पार्टी ने 06, समाजवादी पार्टी ने 10, बहुजन समाज पार्टी ने 04, कांग्रेस पार्टी ने 01 तथा अपना दल (एस) ने एक उम्मीदवार उतारा है। कुछ अन्य छोटी-छोटी पार्टियों ने भी कई जगहों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतार कर खाना पूर्ति किया है। हम बात करते हैं फूलपुर लोकसभा सीट की। जहां पर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने कुर्मी समाज के प्रत्याशी प्रवीण सिंह पटेल को मैदान में उतारा है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने स्थानीय नेताओं एवम पदाधिकारियों की गलत सिफारिश पर कुर्मी समाज के प्रत्याशी को नहीं उतारा।

कुर्मी समाज के कई संभावित प्रत्याशियों ने अथक प्रयास किया लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया ने स्थानीय नेताओं के बहकावें में आकर दूसरे बिरादरी को टिकट दे दिया। समाजवादी पार्टी की सोराव की विधायक ने तो भरी मीटिंग में विरोध करते हुए खुल करके कह दिया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पटेलों ने हमें वोट नहीं दिया था। फूलपुर लोकसभा के अन्य नेताओं ने पार्टी के मुखिया को यह समझाने में सफल रहे कि फूलपुर लोकसभा में कुर्मी समाज समाजवादी पार्टी को वोटिंग नहीं करता है।

फूलपुर में हम कुर्मी समाज के वोट और सपोर्ट के बिना एक तरफा जीत अर्जित कर सकते हैं। परिणाम स्वरुप फूलपुर लोकसभा सीट कुर्मी बाहुल्य होने के बावजूद भी समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कुर्मी समाज को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया। यद्यपि समाजवादी पार्टी के मुखिया ने अन्य लोकसभा क्षेत्रों में कुर्मी समाज के 10 लोगों को प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी के नेता अक्सर नारा लगाते हैं कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी समाजवादी पार्टी की यह कहावत कम से कम फूलपुर लोकसभा में कदापि चरितार्थ नहीं होती है।

फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के कुर्मी समाज के लोगों में एक ओर जहां कुर्मी समाज के प्रत्याशी को टिकट न मिलने के कारण सपा के प्रति गहरा आक्रोश है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की आरक्षण और संविधान विरोधी नीतियों, बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई तथा सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किए जाने से लोगों में अपने उज्जवल भविष्य को लेकर गहरी चिंता एवं घोर निराशा दिख रही है। भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी एवं एससी, एसटी विरोधी नीतियों एवं तानाशाही सत्ता का दुरुपयोग तथा किसानों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाए जाने के कारण लोगों को बीजेपी से किसी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं रह गई है।

अब यहां पर सवाल यह है कि यदि समाजवादी पार्टी को कुर्मी समाज के मतदाता वोट देते हैं तो समाजवादी पार्टी के नेता गण यह बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे कि कुर्मी समाज के मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी को वोट दिया है तथा यदि भारतीय जनता पार्टी को वोट देते हैं तो भारतीय जनता पार्टी आरक्षण एवं संविधान विरोधी जैसी जन विरोधी नीतियों को लागू करके प्रदेश ही नहीं राष्ट्रव्यापी एससी, एसटी एवम ओबीसी का नुकसान करने पर उतारू होगी। ऐसी स्थिति में फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के कुर्मी समाज के प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि सपा और भाजपा दोनों कुर्मी समाज के लिए सांपनाथ और नागनाथ है।"

यहां पर सबसे बड़ी बात यह है कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र की कुर्मी बाहुल्य होने की ख्याति उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारतवर्ष में प्रचलित है। यह कुर्मी समाज के लिए अत्यंत गौरव की बात है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को कुर्मी समाज खोना नहीं चाहता है। कुर्मी समाज के छह नेताओं ने लगभग 25 वर्षों तक फूलपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। इसमें बी डी सिंह, राम पूजन पटेल, जंग बहादुर सिंह पटेल, धर्मराज सिंह, नागेंद्र सिंह एवं केसरी देवी पटेल आदि ने फूलपुर लोकसभा क्षेत्र को पूरे देश में गौरवान्वित किया है। इस परंपरा को 2024 के लोकसभा चुनाव में बरकरार रखने की चुनौती समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के कुर्मी समाज के प्रबुद्ध मतदाताओं को दिया है। ऐसी चुनौती मिलने के बाद तथा फूलपुर लोकसभा क्षेत्र को कुर्मी बाहुल्य होने की पहचान बनाए रखने के लिए फूलपुर के प्रबुद्ध मतदाताओं को गहन चिंतन मनन करने की आवश्यकता है। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में कुर्मी समाज के मान- सम्मान और अस्तित्व को बचाने के लिए हम सब को सारे गिले शिकवे भुला कर एकजुट होना पड़ेगा। साथ ही साथ हमे यह भी तय करना होगा कि कुर्मी समाज का किस पार्टी का प्रत्याशी चुनाव जीतने की स्थिति में है ऐसी स्थिति में फूलपुर के प्रबुद्ध लोगों को एक टीम बनाकर पहल करना चाहिए। जिससे समाज को एक सकारात्मक संदेश मिले।

मेरा मानना है कि हमें सबसे पहले राजनीतिक मंच पर बरकरार रहने के लिए सकारात्मक और कूटनीतिक लड़ाई लड़ना होगा। जिसमें हम अपने कुर्मी समाज के अस्तित्व को सुरक्षित व संरक्षित कर सकें। ऐसी स्थिति में कुर्मी समाज के जिताऊ प्रत्याशी का खुल करके समर्थन किया जाए तथा फूलपुर से कुर्मी प्रत्याशी को विजई बनाया जाए। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं स्थानीय नेताओं को यह एहसास कराया जाए कि फूलपुर में कुर्मी समाज के वोट व सपोर्ट के बिना जीत संभव नहीं है। इसलिए 25 मई 2024 को होने वाले फूलपुर लोकसभा चुनाव में कुर्मी समाज को एकजुट होकर जिताऊ कुर्मी प्रत्याशी प्रवीण सिंह पटेल को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। यदि 2024 के चुनाव में कुर्मी प्रत्याशी विजई नहीं हुआ तो भविष्य में कोई भी पार्टी कुर्मी समाज को एम पी और एमएलए का टिकट नहीं देगी। पूरे कुर्मी समाज का राजनीतिक भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इसलिए फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के कुर्मी समाज के प्रबुद्ध मतदाताओं से विनम्र अपील है कि आप अपना बहुमूल्य मत कुर्मी समाज के जिताऊ प्रत्याशी प्रवीण सिंह पटेल को प्रदान करके फूलपुर लोकसभा क्षेत्र को कुर्मी बाहुल्य होने की पहचान बरकरार रखें।

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध मतदातागण एकजुट होकर कुर्मी समाज के अस्तित्व को बचाने में सफल अवश्य होंगे।

Prayagraj

May 19 2024, 18:24

आज इस सरकार में जो व्यापारियों को मनोबल मिला है वह किसी अन्य सरकार में नहीं - महामंत्री रतन केसरवानी व्यापार मंडल

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में व्यापारी समाज को जो सुरक्षा जो मनोबल मिला है वह अन्य सरकारों में नहीं था या हो सकता है कि कुछ लोगों की आय (कमाई )अन्य सरकारों में ज्यादा रही हो,लेकिन वह किसी न किसी रूप में छिन जाती थी, चाहे वह छिनैती, डकैती हत्या या फिर हत्या दिनदहाड़े लूटपाट, आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हम जो भी कमाते हैं ।

वह सेफ्टी तरीके से खुले आम लेकर चल सकते हैं एवं अपने परिवार के साथ कहीं भी आ जा सकते हैं इतना ही नहीं छोटे-छोटे दुकानदारों के लिए स्वरोजगार योजना के अंतर्गत व्यापारियों को उत्थान करने के लिए मुद्रा योजना लोन जैसे तमाम स्कीमों से व्यापारियों का स्वागत किया जा रहा है शहर से लेकर गांव तक जिला योजना से लेकर इज्जत घर तक महिलाओं के सम्मान में काम कर रही है एक समय था जब गांव की महिलाएं दिन में शर्म के मारे शौच के लिए नहीं जाती थी ,और शाम होते ही जब जाती तो उनकी इज्जत लूट ली जाती थी आज गांव गांव इज्जत घर एवं महिलाओं को इज्जत देने का काम भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने किया छोटी से छोटी चीजों का लेकर तुम समय पर जो काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया वह वास्तव में अकल्पनीय है और आज माननीय मोदी जी के नेतृत्व में ऐसे बहुत बड़े-बड़े काम होने बाकी है जो आने वाली सरकार में उन कामों को नियत दी जाएगी।

आप विश्वास रखिए वह समय दूर नहीं मुगलों एवं अंग्रेजों द्वारा लूटी गई व्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था बहुत जल्द वापस आएगी, और हम पुणे भारत को सोने की चिड़िया का कर पुकारेंगे

हम आप सभी व्यापारियों से आशा करते हैं एवं निवेदन करते हैं आप सभी लोग मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में सभी लोकसभा के प्रत्याशियों के लिए वोट एवं सपोर्ट करें हमें आलू प्याज, टमाटर ,पेट्रोल, चीनी ,तेल का भाव ना देखते हुए राष्ट्रहित की बात करनी है राष्ट्र के लिए मोदी जी को मतदान करना है।

Prayagraj

May 19 2024, 18:23

जिला मंत्री राजेश तिवारी ने विद्युत के खम्भों और तारों को स्कूल के पास एवं सड़क के पास से हटवाने हेतु जिलाधिकारी के यहाँ दी गयी शिकायत का किया स्

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज ने ग्राम पंचायत धरावल विकास खण्ड मेजा के राजस्व ग्राम सुकाठ में विधुत के खम्भों एवं तारों का स्थलीय निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या की रिपोर्ट तैयार कर विकास भवन में सहायक अभियंता लघु सिंचाई प्रयागराज को सौंपेंगे।

बताते चले कि ग्राम पंचायत धरावल के राजस्व ग्राम सुकाठ के पूर्व प्रधान गामा पटेल एवं अन्य ग्रामीण जनों ने जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज को एक ज्ञापन सौंपकर शिकायत की थी कि राजस्व ग्राम सुकाठ में विधुत पोल व तार प्राइमरी स्कूल परिसर के ऊपर से गया और एक जगह सड़क भी क्रॉस करते हुए गया जिससे कोई बड़ी अनहोनी की सम्भावना निरन्तर बनी है।यह जाँच सहायक अभियंता लघु सिंचाई प्रयागराज को मिली थी।सहायक अभियंता ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी राजेश तिवारी जिला मंत्री को सौंप दी और स्थलीय निरीक्षण आख्या तैयार कर भेजने को कहा क्योकिं जिला मंत्री राजेश तिवारी विकास खण्ड मेजा में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ हैं एवं वर्तमान में अपने सम्वर्ग के जिला मंत्री भी हैं तथा लोकल सभी सरकारी कार्यों को सकुशल कराने में दक्ष हैं क्योकिं जिला मंत्री मेजा के ही लोकल कर्मचारी हैं और जन-जन इन्हें जानते व पहचानते हैं और क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों साथ-साथ सभी क्षेत्रवासी जिला मंत्री का काफी सम्मान करते हैं।

क्योंकि जिला मंत्री हमेशा ईमानदारी एवं सत्यता के पथ पर ही चलते हैं।जिला मंत्री ने क्षेत्रीय पत्रकारों को अवगत कराया कि वास्तव में विधुत-पोल एवं तार अति संवेदनशील स्थिति में पाए गए जिससे भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।अतः इन विधुत-पोलों एवं तारों को एक साइड से लगाने एवं स्कूल परिसर से बाहर एवं सड़क से भी बाहर हटाकर सही ढंग से लगवाने हेतु सहायक अभियंता को स्थलीय निरीक्षण आख्या का प्रपोजल बनाकर भेजने की बात कहीं।यह बात सुनकर पूर्व प्रधान गामा पटेल सहित उपस्थित सभी ग्रामीण वासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

Prayagraj

May 19 2024, 18:22

कौशांबी जिले में चल रहे अवैध भांग के ठेकों पर बिक रहे गांजे पर क्यों चुप्पी साधे है जिम्मेदार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कौशांबी । कौशांबी जिले में इन दिनों आबकारी विभाग सुर्खियों में चल रहा है।कही धड़ल्ले से शराब बिक रही है तो कही अवैध भांग के ठेके चलवाया जा रहा है। क्या इस तरह के भ्रष्टाचारी जिम्मेदारों को कोई रोकने वाला नहीं।

आखिर कौन सी वह ताकत व लालच है जो इन अवैध धंधा करनेवाले को बढ़ावा दे रहा है और जिले में गांजा तस्करी को बढ़ावा दे रखा है।कहा से लाते है गांजा दुकान के ठेकेदार क्या यह जिम्मेदारों को जानकारी नहीं है।कार्यवाही होती है तो केवल बेचारे सेल्समैन पर और मुखिया मुक्त रहता है।

जिले में चल रहे अवैध ठेके इस प्रकार से है= सिराथू, करन पुर सौरई,देउखरपुर,मंझनपुर,तेवा बाजार,महेवा घाट,मुरतगंज, हरराय पुर,बेरौचा चौराहा,बेनिराम कटरा,अवाना चौराहा,नेवादा,सराय अकिल, रक्स वारा, म्योहर।आदि कई जगहों पर अवैध भांग के ठेके चलाए जा रहे है।

सोचने वाली बात है यह है की जिले में इतने दुकानों में भारी मात्रा में गांजे की बिक्री होती है और जिम्मेदारों को नजर नहीं आता?इतने भारी मात्रा में प्रतिदिन गांजा कहा से आता है जिसकी बिक्री तिनगुना मुनाफा पर होती है।माना जाएगा इन तस्करों को जो जिले में खुले आम घूमकर व्यापार कर रहे है और कानून के लंबे हाथ उन्तक नही पहुंच पारहे है। धुए के छल्लों के साथ उड़ते हुए बच्चो की जिंदगी को देखकर परिजन जिम्मेदारों को कोस रहे है और ईश्वर से प्रार्थना कररहे है कोई तो आयेगा जो कौशांबी जिले को इन भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराएगा और शायद आदर्श अचरसंहिता के बाद कोई संगठन इन भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करेगा।

Prayagraj

May 19 2024, 16:33

हत्या के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना कोरांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार, आलाकत्ल बांस का डंडा बरामद

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव राकेश कुमार भारती के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वाराथाना कोरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2024 धारा 147/148/149/323/504/506/308/302/34 भा0द0वि0 का वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार द्विवेदी उर्फ मालिक पुत्र राम भागवत द्विवेदी निवासी ग्राम खोंचा पवारी थाना खीरी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 18.05.2024 को रत्यौरा चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर के पास थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल बाँस का डण्डा बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

Prayagraj

May 19 2024, 16:33

शंकरगढ़ पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज । पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त बारा सन्त लाल सरोज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ACJM-15 इलाहाबाद द्वारा निर्गत वारण्ट मु0 नं0- 439/2021 धारा 323/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त शिवप्रसाद पुत्र भागीरथी निवासी मवैया कला थाना शंकरगढ़ प्रयागराज मवैया कला थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

Prayagraj

May 19 2024, 16:32

भारत की अंतराष्ट्रीय सीमाएं संवेदनशील, देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है सशक्त और पूर्ण बहुमत सरकार - डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने महानगर स्थित शालीमार गैलेंट में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता हिस्सा किया। इस कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी राम चंद्र प्रधान एवं युवा भाजपा नेता नीरज सिंह भी राजेश्वर सिंह के साथ रहे। इस दौरान डॉ. सिंह ने देश, प्रदेश और लखनऊ में हुए बदलावों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने लखनऊ की प्रगति में राजनाथ सिंह के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लगातार सड़कें,एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट टर्मिनल, मेट्रो विस्तार, फ्लाईओवर, रिंग रोड, रेलवे ओवर ब्रिज और अस्पतालों का विकास हो रहा है। विधायक ने उपस्थित जनसमूह से राजनाथ सिंह को 5 लाख वोटों से जिताने की अपील की।

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बंधित आंकड़े प्रस्तुत करते देश की सीमाओं की सुरक्षा पर जोर दिया। डॉ. सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत सरकार आवश्यक है। भारत देश बांग्लादेश के साथ 4000 किमी, पाकिस्तान के साथ 3200 किमी, चीन के साथ 3500 किमी और म्यांमार के साथ 1600 किमी तक फैली संवेदनशील सीमाएं साझा करता है। साथ ही उन्होंने बताया कि अमेरिका में तालिबान सत्ता आने से पहले करीब 58 हजार करोड़ के सैन्य उपकरण छोड़ दिए हैं, म्यांमार में अस्थिरता के कारण घुसपैठ की घटनाएं सामंने आयी हैं, इन परिस्थितयों में देश में पूर्ण बहुमत वाली एक मजबूत सरकार रहनी जरुरी है।

विधायक ने आगे जोड़ा कि कश्मीर में धारा 370 हटाने से वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में 76% की कमी आई। सीमा पार आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले किए गए।

सरोजनीनगर विधायक ने पिछले 10 साल में हुई आर्थिक प्रगति की चर्चा करते हुए कहा की देश आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, वित्तवर्ष 2021-22 में भारत को 83.57 बिलियन अमेरिकी डॉलर (6.9 लाख करोड़) का उच्चतम वार्षिक एफडीआई इनफ्लो प्राप्त हुआ। भारत का निर्यात हर साल बढ़ रहा है जो पीएम मोदी के कार्यकाल में 34 लाख करोड़) से बढ़कर 64 लाख करोड़ तक पहुँच गया, 6.9 लाख करोड़ के साथ यूएस शीर्ष निर्यात गंतव्य है। उन्होंने आगे जोड़ा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर लगातार आगे बढ़ रहा है, आज देश की जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का योगदान 17% तक पहुँच गया है। 2025 तक इसे 25% तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। वर्ष 2023 में रक्षा उत्पादन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, 2028-29 तक इसे 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 80वें रैंक से बढ़कर 40वें पायदान तक पहुँच गया, ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत 142वें से 63वें स्थान तक पहुंचा है।

पर्यावरण प्रदूषण से जुड़े आंकड़े प्रस्तुत करते हुए विधायक ने कहा कि सौर पैनलों को बढ़ावा, इथेनॉल मिश्रण ईंधन को बढ़ावा, प्लास्टिक प्रतिबंध, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, अमृत सरोवर और हर घर नल जैसी योजनाएं उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किये गए कार्यों की चर्चा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा की यूपी अब निवेश का एक सुरक्षित गंतव्य है। बसपा और सपा के शासनकाल में, यूपी में क्रमशः 364 और 700 दंगे हुए, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में निवेश लाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन आज मशहूर ब्रिटिश आग्नेयास्त्र कंपनी वेब्ले एंड स्कॉट की रिवॉल्वर यूपी में बन रही है, रूस में बनी एके राइफल के नवीनतम संस्करण, ब्रह्मोस मिसाइल और बड़े विमान सब यूपी में ही बनने जा रहे हैं, यह सब इसलिए संभव है क्योंकि सरकार निवेशकों को सुरक्षा प्रदान कर रही है। बिजनेस करने में यूपी की ईज ऑफ डूइंग रैंक 14वें से सुधरकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। योगी के शासनकाल में जीएसडीपी वृद्धि: ₹12.89 लाख करोड़ से बढ़कर 25 लाख करोड़ तक पहुँच गयी। 2024-25 में सरकार ने 7.36 लाख करोड़ का सबसे बड़ा राज्य बजट प्रस्तुत किया, युगी जी के दूरदर्शी और कुशल नेतृत्व के परिणामस्वरूप अब यूपी के युवाओं को रोजगार के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए सरोजनी नगर विधायक ने कहा कि उनकी विचारधारा सनातन संस्कृति के खिलाफ है, डीएमके और सपा नेताओं के सनातन, रामचरित मानस का अपमान किया, कांग्रेस द्वारा जाति जनगणना, विरासत कर की बात करना तुष्टिकरण की राजनीति की परकाष्ठा है। एनसीडीसी केंद्र, ब्रह्मोस मिसाइल प्लांट, राष्ट्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला, नौसेना शौर्य संग्रहालय, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन की स्वीकृति से सरोजनी नगर को राष्ट्रीय पहचान मिल रही है। प्रदेश के पहले इलेक्ट्रिक बस प्लांट को स्वीकृति मिली जिसमें प्रतिवर्ष 2500 बसों का निर्माण होगा, एससीआरके गठन, एयरो सिटी और एआई सिटी की स्थापना का कार्य भी आगे बढ़ रहा है, यह हमारा कर्तव्य है कि इसे तेजी से बढ़ते हुए देखें और फिर से पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार को चुनें।

इस दौरान भारत त्रिवेदी, संजय अग्रवाल, कपिल, दीपक सिंह, अजय गुप्ता, अजय सिंह, बालेश्वर त्यागी, राजेश सिंह चौहान, शिव शंकर अवस्थी, शंकरी सिंह व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।