गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी फैजाबाद लोकसभा के लिए झोंकी अपनी ताकत
अयोध्या।अयोध्या फैजाबाद लोकसभा 54 के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए अब जबरदस्त जनसंपर्क लगातार जारी है इसी क्रम में विधानसभा अयोध्या के विकास खण्ड पूरा बाजार के ग्रामसभा गंगौली, दुगवा, समैसा, पिलखावा, भरतकुंड सहित कई ग्रामसभाओं मे जन चौपालो में शामिल हुए।
जन चौपाल में पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि सभी सप्तपुरियो में एक अयोध्यापुरी भी परम वैभव को प्राप्त कर रही है अयोध्या पर आज पूरी विश्व की निगाहे बनी हुई है आने वाले समय में अयोध्या नगरी, अवध क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के विकास को ये हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है। अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार, अयोध्या में हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य करा रही है, अयोध्या को smart बना रही है।
आज अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है, नए footpath बन रहे हैं। आज अयोध्या में नए flyovers बन रहे हैं, नए पुल बन रहे हैं। अयोध्या को आसपास के जिलों से जोड़ने के लिए भी यातायात के साधनों को सुधारा जा रहा है। अयोध्या धाम में एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का अयोध्या वासियों के लिए गौरांवित करता है। मुझे खुशी है कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। महर्षि वाल्मीकि ने हमें रामायण के माध्यम से प्रभु श्रीराम के कृतित्व से परिचित करवाया। क्षेत्रों में भ्रमण कर जन संपर्क करते हुए भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया बीजेपी की जन लाभकारी योजनाओं को बताते हुए भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की सभी जन चौपालों में खब्बू तिवारी के आने पर भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार की कई जन कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में हर वर्ष 5 लाख तक मुफ्त में इलाज, हर गरीब, किसान, मजदूर को सरकार की तरफ से मुफ्त में राशन दिया जा रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत फ्री शौचालय योजना का शुभारंभ किया गया था. इस योजना के तहत अब तक देश भर में 10.9 करोड़ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय बनाये जा चुके है. पहले की सरकारो के समय एक हफ्ता दिन एक हफ्ता रात में मात्र 8 घंटे भी सही से बिजली नहीं आती थी आज मोदी योगी के सरकार में सातों दिन में प्रयाप्त घंटे बिजली आ रही है राज्य योगी सरकार बनी तो यूपी में कानून व्यवस्था की राज हुआ । इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अनिल तिवारी चुन्नू, राज मणि तिवारी, विनोद पांडेय, यशपाल सिंह, शिव कुमार निषाद सुरेश पाठक,बलराम दूबे अधिवक्ता हरिशंकर तिवारी, मोहित गौंड,मुन्ना तिवारी चंद्रदेव तिवारी, मुकेश कोरी, प्रधान ध्रुव पांडेय, सुमित तिवारी, सुनील पांडेय, सूबेदार वर्मा, राजित राम वर्मा, संजय पांडेय, अजय पांडेय , मनीराम, सीतराम कोरी,राम करन वर्मा, शिव बहाल तिवारी, महेश तिवारी, आत्मा राम वर्मा, राम वचन वर्मा, पवन वर्मा, राम सुख वर्मा, जोहन प्रजापति, जानकी प्रसाद प्रजापति, राम केवल, तिलक राम, साधु गुप्ता, कमलेश तिवारी, राम सजीवन पांडेय, प्रदीप तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, पिंटू तिवारी, अरविंद तिवारी, जोखन प्रसाद तिवारी, अनिल तिवारी, विनोद तिवारी, रविंद्र पांडेय राकेश पांडेय, प्रेम सिंह, संजय सिंह, महेंद्र सिंह, कमला कांत पांडेय, राम नायक पांडेय, राम गोपाल पांडेय,जितेंद्र, राजा पांडेय, सतेंद्र नाथ , देव नारायण ,अनूप मौर्या सहित समस्त ग्राम वासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।
May 17 2024, 16:39