Ayodhya

May 17 2024, 16:39

भारत की प्रमुख चर्चित कंपनी ईरिक्शा वाई सी के डायरेक्टर पवन कक्कड़ के पिता का अरदास कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

अयोध्या।भारत की भारत की चर्चित ई रिक्शा वाई सी इलेक्ट्रिक कंपनी के डायरेक्टर पवन कक्कड़ के पिता का स्वर्गवास 4 मई को हो गया था आज उनका अंतिम अरदास हवन पूजन कीर्तन रिकाबगंज के गुरुद्वारा में संपन्न हुआ जिसमें शहर के सभी गणमान्य व परिवार के लोग मौजूद रहे और सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की हवन पूजन के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया जिसमें प्रसाद वितरित किए गए आपको बताते चले की ई रिक्शा कंपनी वाई सी हिंदुस्तान की कापी चर्चित लोकप्रिय कंपनी है इस कंपनी द्वारा नए-नए मॉडल के ई रिक्शा बनाए जाते हैं अगर उनके पिताजी की बात की जाए तो वह बहुत ही सरल व सीधे स्वभाव व मिलनसार व्यक्ति थे सभी से बड़ी सरलता से पेश आते थे ।

वही पवन कक्कड़ का कहना है कि पिताजी के साथ-साथ वह उनके गुरु भी थे जिन्होंने इस लाइन में आकर हमको व्यवसाय करना सिखाए । उन्होने कहा है आज जो भी है अपने पिताजी के आशीर्वाद के वजह से हैं और आज वाई सी कंपनी हिंदुस्तान की नंबर वन कंपनी में मानी जाती है और पिताजी के आशीर्वाद से दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं । उन्होने अंतिम अरदास कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । बाबा ऑटो सेल्स रानोपाली अयोध्या के रंजीत रंजीत सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी कमी उनका परिवार वह हम सभी लोग हमेशा महसूस करते रहेंगे और उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकते हैं । उन्होने कहा कि आज वह हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहेगा।

Ayodhya

May 17 2024, 16:38

कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।जन समाज विद्यापीठ इंटर कॉलेज दिगंबरपुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप जिलाधिकारी तहसील सोहावल द्वारा नामित प्रतिनिधि सुधीर कुमार मिश्र एडवोकेट तहसील सोहावल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से निष्पक्ष मतदान हेतु विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं सम्मानित गुरुजनों एवं समस्त स्टाफ को शपथ दिलाई गई श्री मिश्र द्वारा निष्पक्ष मतदान हेतु छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।

तत्पश्चात गत वर्षो की भांति विद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र छात्राओं के बीच प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में कक्षा 5 का छात्र प्रियांशु कक्षा 6 श्रुतिका पांडे कक्षा 7 निलेश कुमार कक्षा 8 यस प्रताप सिंह कक्षा 9 नंदिनी सिंह कक्षा 10 कृष्ण कुमार कक्षा 11 साक्षी श्रीवास्तव एवं कक्षा 12 हिमांशी पांडे को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक संजय कुमार सिंह प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा सुधीर कुमार मिश्र एडवोकेट द्वारा गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । उक्त परीक्षा में विद्यालय के शतप्रतिशत छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।इसी के साथ ही डेंगू से बचाव हेतु शपथ दिलाई गई और छात्र-छात्राओं को बचाव हेतु विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कैलाश नाथ दुबे विज्ञान वर्ग के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार वर्मा द्वारा जानकारी दी गई। अंत में प्रधानाचार्य ने विद्यालय में पधारे आगंतुक श्री मिश्र एवं संजय कुमार सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया और प्रतिदिन की भांति वंदे मातरम एवं शांति पाठ के साथ सभा के समापन की घोषणा की।

Ayodhya

May 17 2024, 16:36

छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

रूदौली अयोध्या।जीजीआईसी रुदौली की सैकड़ों छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर उन मोहल्लों में गईं जहां पिछली बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा । इस अवसर पर सभी घरों के मुखिया से मिलकर उन्हें स्वीप आइकॉन डा निहाल रजा द्वारा लिखित पोस्ट कार्ड देकर उनके परिवार के सदस्यों को दिए जो उन रिश्तेदारों को भेज रहे हैं जो बाहर चले गए हैं। प्रिंसिपल आफरीन फात्मा एवं अन्य शिक्षकाएं मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास कर रही हैं ।

Ayodhya

May 17 2024, 16:35

बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया सांसद लल्लू सिंह की जीत को ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान

बीकापुर अयोध्या।बीकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत खिरौनी में स्थित धार्मिक स्थल मां ज्वाला माई प्रांगण में पूर्व प्रधान सतनाम सिंह के पुत्र किसान सहकारी समिति खिरौनी के अध्यक्ष राहुल सिंह द्वारा सांसद प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक डा.अमित सिंह चौहान का 51 किलो की माला पहनाकर सतनाम सिंह,अशोक सिंह,राहुल सिंह, अधिवक्ता प्रवीण सिंह, उमेश सिंह कल्लू आदि ने जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान विधायक ने मंदिर प्रांगण में उमड़े हजारों में मौजूद जनसमूह को समोधित करते हुए कहा कि दुनिया में भारत को वैभवशाली और सशक्त राष्ट्र के रूप में देखना है। तो मोदी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। इस दौरान विधायक ने आगामी बीस मई को कमल के फूल का बटन दबाकर जनता को भारी मतों से सांसद लल्लू सिंह को जिताने का आह्वान किया। श्री सिंह ने भाजपा शासन में जिले की सैकड़ों सड़क, ड्योढ़ी बाजार सड़क निर्माण, ढेमवापुल निर्माण सहित बिजली,पानी,महिला सुरक्षा,स्वास्थ्य शिक्षा जैसी जनता की बुनियादी शिक्षा को लेकर देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार का गुणगान किया। श्री सिंह ने कहा होली बाद अब 18 घंटे नही 22 घंटे बिजली मिल रही है। आयुष्मान कार्ड के तहत गरीबों का मुफ्त इलाज हो रहा है।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू ने कहा आम जनता की हर प्रकार की सुविधा केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में मिल रही है। इसलिए देश का पीएम जिस तरह 2014 में पहली बार मोदी के रूप में आप लोगों ने चुना था। उसी तरह 2024 में भी मोदी को पीएम बनाने के लिए कमल का फूल बटन दबाएं। कार्यक्रम के आयोजक सतनाम सिंह ने कहा कि 500 सालों बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हिंदू समाज के लिए गौरव की बात है। श्री सिंह ने कहा कि अयोध्या में अगर सांसद लल्लू सिंह को दो लाख से अधिक मतों से जीत न मिली। तो हम अयोध्या वासियों के लिए शर्म की बात है। क्योंकि अयोध्या कि पहचान आज अपने देश में नही। अपितु विश्व में है। चौपाल का सफल संचालन युवा भाजपा नेता डा.अनुपम मिश्र ने किया। इस अवसर पर सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,करुणाकर पांडेय बब्बू, ने चौपाल को संबोधित किया।

सोनू पांडेय,कुलदीप सिंह, गुरु मौर्य,चंद्र प्रकाश पांडेय,शतरोहन पांडेय,सिद्धनाथ पांडेय, आचार्य पंडित गिरजा मिश्र,सर्बादीन गौतम,अंकुर सभासद,तूफानी सिंह,संतोष सिंह,पिंटू सिंह, सभासद सिराज,धनंजय सिंह,प्रवीण सिंह, दीपू पांडेय सहित,अरुण तिवारी,नीरज गौड़,अर्जुन प्रजापति,राम कुमार सिंह,सभासद पिंटू सिंह,सभासद राम सहाय, बीरभ्रद गुप्ता,अनुज वर्मा,आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना,गिरीश बाबा, अमर दूबे,संदीप वर्मा, सत्यनाम यादव ठेकेदार सहित नगर पंचायत वासियों सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 17 2024, 16:31

भाजपा सरकार में हुआ दलितों का उत्थान: बृजलाल

अमानीगंज अयोध्या।पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने बुधवार को मिल्कीपुर के सिद्धनाथन मंदिर स्थित अपने आवास पर विधान सभा क्षेत्र के भारी संख्या में दलितो को एकजुट कर सम्मानित किया। भीड़ इकट्ठा कर उन्होंने अनुसूचित वर्ग में अपनी पैठ का भी एहसास कराया।

गोरखनाथ बाबा ने लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि "बीती सरकारे दलित बिरादरी का वोट तो ले लेती थी लेकिन उनके उत्थान के लिए कोई कार्य नही किया"। सेवानिवृत्त डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि "लोगो के पास घर नही था, बिजली नही थी, भोजन बनाने के लिए न राशन नही था, न ही ईधन था इन सब का इंतजाम भाजपा की मोदी सरकार ने किया। उन्होने कहा कि सपा के गुंडा राज मे सपाई गुंडे दलितो के जमीन पर कब्जा कर लेते थे लेकिन अब ऐसे कब्जा करने वाले लोगो पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है" ।

पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि "दलित भ्रम मे न आए बरगलाने वाले लोग भी घूम रहे है जो आपके पास तरह तरह के झूठा प्रलोभन देगे लेकिन उनके झांसे मे नही आना है" । हनुमानगढ़ी पीठ के महंत राजूदास, महापौर अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी ने भी मौजूद लोगो को सम्बोधित किया । सांसद लल्लू सिंह ने सभी से वोट देने की अपील की । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा किशोरीलाल भारती, जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी,ब्लाक प्रमुख श्रीदेवी,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सरोज मिश्रा,विधानसभा प्रभारी गोकरन द्विवेदी, ज़िला प्रभारी लोकसभा श्रीकृष्ण शास्त्रि,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामप्रगट रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंगादीन,जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा, प्रधान रामपुर गौहनिया गुरुदीन रावत,प्रधान हरदोईया अमर पासी,विवेक पांडेय, महेश ओझा,दिलीप मिश्रा,करन रावत,राजन बाबा,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राघवेंद्र सिंह,रामसजीवन मिश्रा, सुनील प्रियदर्शी, शिवम पाण्डेय,प्रधान परशुराम पासी,एडवोकेट राकेश चौरसिया,प्रधान कुचेरा चिंतामणि,आदि सैकड़ो की संख्या में प्रधान,बीडीसी,जनप्रतिनिधि व हजारों अनुसूचित समाज के लोग उपस्थित रहें।

Ayodhya

May 17 2024, 16:30

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जनपद अयोध्या में अवस्थित 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र व 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (आंशिक) में सम्मिलित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन ड्युटी में लगे कार्मिकों व अन्य को डाक मतपत्र/ई0डी0सी0 की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसके लिए कामता प्रसाद सुन्दरलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में द्वितीय प्रशिक्षण अवधि दिनांक 13 मई से 18 मई 2024 तक स्थापित फैसीलिटेशन सेन्टर एवं पी0वी0सी0 पर डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) द्वारा मतदान तथा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ई0डी0सी0) निर्गत किया जा रहा है।

तत्क्रम में कामता प्रसाद सुन्दरलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में स्थित फैसीलिटेशन सेन्टर पर पड़े डाक मतपत्र एवं निर्गत ई0डी0सी0 का विवरण निम्नवत है। 54-फैजाबाद लोकसभा अन्तर्गत 271-रूदौली विधानसभा में पोस्टल बैलेट 7, ई0डी0सी0 60, 273-मिल्कीपुर विधानसभा में पोस्टल बैलेट 02, ई0डी0सी0 163, 274-बीकापुर विधानसभा में पोस्टल बैलेट 07, ई0डी0सी0 206, 275-अयोध्या विधानसभा में पोस्टल बैलेट 18, ई0डी0सी0 142 है। इस प्रकार 54 फैज़ाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल पोस्टल बैलेट 34 व ई0डी0सी0 571 है। 55-अम्बेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 276-गोसाईगंज विधानसभा में पोस्टल बैलेट 0, ई0डी0सी0 0 है। उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।

Ayodhya

May 17 2024, 16:29

अयोध्या में मातृत्व अकादमी में हुआ कार्यक्रम

अयोध्या।अशर्फी भवन चौराहा अयोध्या स्थित मातृत्व अकादमी में 16 मई दिन वृहस्पतिवार शाम 4 बजे मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा पुरस्कार वितरण का समारोह का संपन्न किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र तथा जगतगुरु अशर्फी भवन पीठाधीश्वर स्वामी श्रीधराचार्य पुरस्कार वितरण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन विधालय के बच्चो द्वारा किया गया। बच्चों ने अकादमी रैंक तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

एकेडमिक रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मौली ,अनमोल ,हर्ष,कामेश,आयुषी,यात्रा, अरुणाक्षी, राघवेंद्र , स्वाति, सेजल तथा श्रीवस्त विज्ञान प्रदर्शनी में मौली, दिव्या, श्रेया, सोया, हर्ष, कमलेश,अविरल, शिखर, सुप्रिया, नंदिनी, अनन्या, आर्या, स्वामी, अपर्णा, प्रतुषा लक्ष्मी तथा कृष्णम ने प्राप्त किया। इसी प्रकार जीके क्विज में प्रथम अंक मूल अध्या, आराध्या, हर्षोल्लास, शिखर, अटरिया, ज्योति, राघवेंद्र स्वामी वंशिका सेजल तथा कृष्णम ने प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस कार्यक्रम को स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार, प्राचार्य, रेनू वर्मा तथा विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं जागृति जानवी, अनामिका, स्वीकृति, शीला सिंह, रीता रानी, कोमल, फिरदौस, आकांक्षा के सहयोग से संपन्न कराया गया।

Ayodhya

May 17 2024, 16:27

भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए मंत्री डा संजय निषाद ने की जनसभा

अयोध्या।अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय जी के समर्थन में आज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डा० संजय निषाद ने परशुराम महिला महाविद्यालय, तारुन, गोसाईगंज में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने हेतु हर एक बूथ से भाजपा को विजयी बनाने की अपील किया।

गोसाईगंज के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व विधायक इंद्रप्रताप तिवारी “खब्बू” ने अपने हज़ारों समर्थकों के साथ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री डा० संजय निषाद को हनुमान जी की शक्ति के प्रतीक “गदा” भेंटकर स्वागत-अभिनंदन किया।

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, श्रीमती विजयलक्ष्मी जायसवाल न पं अध्यक्ष गोशाईंगंज, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप शर्मा, ब्लॉक प्रमुख फयाराम वर्मा, मनींद्र शुक्ला मन्नू, श्रीनाथ निषाद , लोकसभा सहसंयोजक राममोहन भारती, विधानसभा संयोजक दान बहादुर सिंह, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष/पदाधिकारी,निषाद पार्टी के सभी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में देवतुल्य जनमानस उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 17 2024, 16:26

संविधान संशोधन की बात कह कर बाबा साहब का अपमान कर रहे बीजेपी के लोग : के एच मुनियप्पा

मवई अयोध्या ।कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए जो किया वह किसी भी सरकार ने नहीं किया चाहे वह खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सभी के भोजन का अधिकार हो, चाहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ अस्पतालों में मुफ्त दवा का हो, चाहे सौ दिन के रोजगार की गारंटी की मनरेगा योजना हो, चाहे वह शिक्षा के अधिकार के साथ सभी के लिए शिक्षा का हो, लेकिन कांग्रेस प्रचार प्रसार में पीछे हो गई जो आज की तानाशाह भाजपा सरकार मीडिया पर कब्जा करके अपने झूठ का प्रचार प्रसार कर रही है।

उक्त बातें पूर्व केंद्रीय रेल एवं सड़क परिवहन मंत्री एवं कर्नाटक सरकार के खाद्य रसद मंत्री के एच मुनियप्पा ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के उमापुर बाजार में गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में आयोजित सभा में कही। सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानंद शुक्ला ने किया तथा संचालन कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद शुक्ला ने किया। श्री मुनियप्पा ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान संशोधन की बात करके बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और संविधान संशोधन करने की बात करने वालों को देश की जनता के सहयोग से मुंह तोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा महंगाई से सभी लोग बेहाल हैं। बेरोजगारी चरम पर है किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता इन मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कभी भगवान राम कभी पाकिस्तान कभी मुसलमान कहकर लोगों को गुमराह करके सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं किंतु देश की जनता इन्हें समझ चुकी है।देश की जनता को राहुल गांधी की गारंटी पर भरोसा है जिसमें गरीब महिलाओं को साल में एक लाख रुपये, बेरोजगारों को नौकरी,किसानों की कर्ज माफी सहित 25 गारंटी दी है। इस गारंटी से पूरे देश में महागठबंधन की लहर चल रही है जिसमें अयोध्या लोकसभा का एक महत्वपूर्ण स्थान है जहां भारतीय जनता पार्टी को हराकर गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को विजयी बनाकर पूरे देश को एक संदेश देना देना है कि यहां की जनता किसी फर्जी बात से गुमराह नहीं होगी और काम की बात करने वालों को लोकसभा जाने का मौका देगी।

जिला कांग्रेस के महासचिव मुजतबा खां ने बताया कि कर्नाटक सरकार के मंत्री श्री मुनियप्पा रायबरेली और अमेठी में प्रचार हेतु आए थे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला के अनुरोध पर रुदौली क्षेत्र में पहुंचकर सभी का उत्साह वर्धन करते हुए गठबंधन प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की। रुदौली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके दयानंद शुक्ला ने कांग्रेस नेता पूर्व रेल मंत्री के एच मुनियप्पा का स्वागत करते हुए कहा गरीबों की चिंता करने वाले मुनियप्पा जी गरीबों के बल पर 7 बार लोकसभा पहुंचकर केंद्र सरकार में मंत्री बने और अब विधानसभा का चुनाव लड़कर जीते और कर्नाटक सरकार में मंत्री बनकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। यहां इनका संदेश निश्चित रूप से गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मजबूती देगा। इस अवसर पर पूर्व पी सी सी सदस्य मुनीर अहमद खां, आदिनाथ मिश्रा, प्रताप बहादुर सिंह, मो0 इरफान खाँ,सरस तिवारी,राम कृष्ण शुक्ला, मुनीशा मिश्रा,अनमोल शुक्ला, दयाराम रावत,सूर्य नारायण सिंह,राम तेज निषाद,हरिकेश,मौर्या, सद्दाम हुसैन,जगत रावत आदि लोग उपस्थित थे ।

Ayodhya

May 16 2024, 20:06

गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी फैजाबाद लोकसभा के लिए झोंकी अपनी ताकत

अयोध्या।अयोध्या फैजाबाद लोकसभा 54 के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए अब जबरदस्त जनसंपर्क लगातार जारी है इसी क्रम में विधानसभा अयोध्या के विकास खण्ड पूरा बाजार के ग्रामसभा गंगौली, दुगवा, समैसा, पिलखावा, भरतकुंड सहित कई ग्रामसभाओं मे जन चौपालो में शामिल हुए।

जन चौपाल में पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि सभी सप्तपुरियो में एक अयोध्यापुरी भी परम वैभव को प्राप्त कर रही है अयोध्या पर आज पूरी विश्व की निगाहे बनी हुई है आने वाले समय में अयोध्या नगरी, अवध क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के विकास को ये हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है। अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार, अयोध्या में हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य करा रही है, अयोध्या को smart बना रही है।

आज अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है, नए footpath बन रहे हैं। आज अयोध्या में नए flyovers बन रहे हैं, नए पुल बन रहे हैं। अयोध्या को आसपास के जिलों से जोड़ने के लिए भी यातायात के साधनों को सुधारा जा रहा है। अयोध्या धाम में एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का अयोध्या वासियों के लिए गौरांवित करता है। मुझे खुशी है कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। महर्षि वाल्मीकि ने हमें रामायण के माध्यम से प्रभु श्रीराम के कृतित्व से परिचित करवाया। क्षेत्रों में भ्रमण कर जन संपर्क करते हुए भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया बीजेपी की जन लाभकारी योजनाओं को बताते हुए भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की सभी जन चौपालों में खब्बू तिवारी के आने पर भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार की कई जन कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में हर वर्ष 5 लाख तक मुफ्त में इलाज, हर गरीब, किसान, मजदूर को सरकार की तरफ से मुफ्त में राशन दिया जा रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत फ्री शौचालय योजना का शुभारंभ किया गया था. इस योजना के तहत अब तक देश भर में 10.9 करोड़ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय बनाये जा चुके है. पहले की सरकारो के समय एक हफ्ता दिन एक हफ्ता रात में मात्र 8 घंटे भी सही से बिजली नहीं आती थी आज मोदी योगी के सरकार में सातों दिन में प्रयाप्त घंटे बिजली आ रही है राज्य योगी सरकार बनी तो यूपी में कानून व्यवस्था की राज हुआ । इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अनिल तिवारी चुन्नू, राज मणि तिवारी, विनोद पांडेय, यशपाल सिंह, शिव कुमार निषाद सुरेश पाठक,बलराम दूबे अधिवक्ता हरिशंकर तिवारी, मोहित गौंड,मुन्ना तिवारी चंद्रदेव तिवारी, मुकेश कोरी, प्रधान ध्रुव पांडेय, सुमित तिवारी, सुनील पांडेय, सूबेदार वर्मा, राजित राम वर्मा, संजय पांडेय, अजय पांडेय , मनीराम, सीतराम कोरी,राम करन वर्मा, शिव बहाल तिवारी, महेश तिवारी, आत्मा राम वर्मा, राम वचन वर्मा, पवन वर्मा, राम सुख वर्मा, जोहन प्रजापति, जानकी प्रसाद प्रजापति, राम केवल, तिलक राम, साधु गुप्ता, कमलेश तिवारी, राम सजीवन पांडेय, प्रदीप तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, पिंटू तिवारी, अरविंद तिवारी, जोखन प्रसाद तिवारी, अनिल तिवारी, विनोद तिवारी, रविंद्र पांडेय राकेश पांडेय, प्रेम सिंह, संजय सिंह, महेंद्र सिंह, कमला कांत पांडेय, राम नायक पांडेय, राम गोपाल पांडेय,जितेंद्र, राजा पांडेय, सतेंद्र नाथ , देव नारायण ,अनूप मौर्या सहित समस्त ग्राम वासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।