अरेस्ट होने के बाद मंत्री आलमगीर आलम का बढ़ गया ब्लड प्रेशर, BJP ने कहा- जो भ्रष्टाचार करेगा उसे जाना ही पड़ेगा जेल में
झारखंड के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम इन दिनो पूरी तरह से विवादों में घिरे गए हैं। इस बीच, आज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि हाल ही में आलम के सचिव और उनके नौकर के घर से 36 करोड़ नकदी जब्त की गई थी, इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
दो दिनों तक, यानी कि लगभग 15 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ के बाद ईडी ने आखिरकार झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद उनकी जांच करने के लिए मेडिकल टीम, सदर अस्पताल रांची के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मयूख कुमार ने बताया कि वह ठीक हैं लेकिन बीपी थोड़ा बढ़ा हुआ था लेकिन यह सामान्य सीमा के भीतर है। वह बीपी/शुगर की दवाएं लेते हैं और उन्हें दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई है।
मेडिकल टीम के बाद मंत्री आलमगीर आलम से मिलने उनके परिजन ईडी कार्यालय पहुंचे।बता दे कि ईडी ने हाल ही में, आलमगीर के सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम, बिल्डर मुन्ना सिंह और उनके करीबियों समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। कार्रवाई राज्य ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं के मामले में की गई थी। जहां से ईडी को करोड़ों रुपए नगद मिले थे।
वहीं दूसरी और इस पूरे मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आलमगीर आलम के अलावा ऐसे कई सफेद पोस्ट नेता आज भी भ्रष्टाचार में लिप्त है। इससे सभी नेताओं के लिए एक सिख है कि जो भ्रष्टाचार करेगा उसे जेल में जाना ही पड़ेगा।
May 16 2024, 15:15