Ranchi

May 16 2024, 15:15

पीएमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम 6 दिनो के लिए ईडी रिमांड पर

रांची : झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को गुरुवार दोपहर पीएमएलए कोर्ट में ईडी ने किया पेश। जहां ईडी की ओर से अदालत में 10 दिनों के लिए रिमांड की मांग की थी। लेकिन प्रभात कुमार शर्मा की विशेष अदालत ने ईडी को 6 दिनों के लिए रिमांड पर लेने की अनुमति दी।

लगभग डेढ़ घंटे दोनों पक्षों के बीच चली बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट के फैसले के अनुसार आलमगीर आलम 22 मई तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे। आज न्यायिक हिरासत में आलमगीर होटवार जेल में रहेंगे कल 17 मई को ईडी रिमांड में लेगी।

इस मामले में ईडी की तरफ से बहस करने आये एडिशनल सॉलिसेटर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि हमारी तरफ से जब्त कैश के और मनी लॉन्ड्रिंग के आधार पर रिमांड मांगा गया था। हमने अदालत से 10 दिन की रिमांड मांग की थी। लेकिन 6 दिन की रिमांड मिली है। वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से आलमगीर आलम के मेडिकल के रिपोर्ट के आधार पर बात रखी गई। कहां गया कि उन्हें सास से संबंधित बीमारी है साथी उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल भी बड़ा हुआ है।

Ranchi

May 16 2024, 13:59

जमीन घोटाले मामले में रेस हुई ED, खतरे में न्यूक्लियस मॉल! घंटों से कारोबारी विष्णु अग्रवाल के मॉल में सर्वे जारी

*रांची:* झारखंड के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल के न्यूक्लियस मॉल में ईडी का सर्वे हो रहा है. ED की टीम, विष्णु अग्रवाल पिछले दिनों निर्मला सीतारमण से मिले थे. बुधवार को रांची जोनल की ईडी की टीम न्यूक्लियस मॉल में सर्वे के लिए पहुंची है. विष्णु अग्रवाल इस मॉल के मालिक हैं. जमीन घोटाला मामले में उनसे एक बार ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है. आपको बताते चले की ईडी ने गत 13 अप्रैल 2023 को रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागांई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी रैयत प्रदीप बागची, बरियातू स्थित सेना के उपयोग वाली जमीन के खरीदार जगतबंधु टी इस्टेट के संचालक दिलीप घोष, भरत प्रसाद व राजेश राय सहित अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

इस छापेमारी में भरत प्रसाद व राजेश राय के ठिकाने से संदिग्ध दस्तावेज मिले थे. जिसकी जांच के बाद ईडी ने फर्जीवाड़ा पकड़ा था.सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच के दौरान ईडी ने रांची के अलग-अलग इलाकों के करीब 150 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में किए गए फर्जीवाड़े को उजागर किया.

इसी क्रम में ईडी चेशायर होम रोड की एक एकड़ की जमीन के अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में जमीन के खरीददार विष्णु अग्रवाल से पूछताछ शुरू की थी.

अभी हाल ही में विष्णु अग्रवाल को हाईकोर्ट से मिली है जमानत
कारोबारी विष्णु अग्रवाल को इसी साल 12 जनवरी 2024 को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली है. अदालत ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है. इन पर बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित जमीन के एक प्लॉट के दस्तावेज में हेराफेरी कर खरीद-बिक्री का आरोप है. इस मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद 31 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था, तब से वह होटवार जेल में थे. जमीन की खरीद बिक्री के मामले में कई जमीन दलाल समेत अंचलकर्मियों को भी ईडी ने अरेस्ट किया था. इसी मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन भी होटवार जेल में है.

Ranchi

May 16 2024, 13:24

लोकसभा चुनाव में 400 सीट क्यों चाहिए, क्या है भाजपा का पूरा प्लान बताया सीएम हिमंता बिश्व सरमा


*यूसीसी लागू करने, ईडी/सीबीआई मजबूत करने और मुस्लिम आरक्षण हटाने के लिए चाहिए 400 सेट*
झारखंड दौरे पर आए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्व सरमा ने 15 मई को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उन्हें 460 क्यों चाहिए, साथ ही उन्होंने भाजपा का पूरा प्लान बताया।

उन्होंने कहा कि इस बार 400 से अधिक सीट लाकर नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण करेंगे।  कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने मुद्दा उठाया कि 400 सीट क्यों। पूरा ईको सिस्टम बहस कर रहा है कि 400 पार नहीं होगा, 399 में उन्हें कोई शक नहीं है। 2 सीट आम जनता दे देगी।

शर्मा ने कहा कि 300 सीट आने पर भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया। इस बार 400 पार आने पर मथुरा और काशी में भी मंदिर का निर्माण होगा। वर्ष 2047 तक देश विकसित बन जाएगा। इसकी पहल हो चुकी है। 2029 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत में चुनाव विकास के साथ अस्मिता के लिए भी लड़ा जाता है।

सरमा ने कहा कि कांग्रेस पीओके को भूल चुकी है। भारतीय जनता पार्टी का मानना है पाकिस्तान के पास कोई कश्मीर नहीं होना चाहिए। मोदी सरकार ने कश्मीर में सीटों का परिसीमन किया है। इसमें पीओके के लिए भी विधायकों का  प्रावधान रखा गया है। वहां से भी विधायक होंगे। इस बार 400 सीट आते ही पीओके भारत का अंग बन जाएगा।

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में एक कानून बना। उस में कहा गया है कि राम मंदिर पर चर्चा होगी। काशी और मथुरा पर चर्चा नहीं हो सकती है। यह कानून भगवान के जन्मभूमि में मंदिर की अनुमति नहीं देता है।

उन्होंने कहा कि देश में धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था लागू है। इसके तहत देश में कोई पर्सनल लाॅ नहीं हो सकता है। मुसलमान शरिया मानते हैं। देश का कानून इसकी इजाजत देता है। वह बाल विवाह करते हैं। चार शादी करते हैं। बाप की संपत्ति में बेटी को अधिकार नहीं देते। इसमें सुधार के लिए यूसीसी लाना होगा। यह काम 400 सीट पर होने पर मोदी सरकार करेगी।

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अभी संविधान लेकर घूमते हैं। यह संविधान लाल रहता है। लाल रंग का संविधान चीन का हो सकता है, भारत का नहीं हो सकता है।

झारखंड के भविष्य का सवाल है।झारखंड में घुसपैठ पर अगर रोक नहीं लगा तो 20 साल में यहां के मूलवासी अल्पसंख्यक बनकर रह जाएंगे। यह भाजपा के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है।  यह कैंसर है। इसे अगर रोका नहीं गया तो यहां के मूलवासी को पूरी तरह से खा जाएंगे। उन्होंने कहा कि असम में मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदू लड़की को उठाकर ले जाते हैं।

Ranchi

May 15 2024, 22:44

अरेस्ट होने के बाद मंत्री आलमगीर आलम का बढ़ गया ब्लड प्रेशर, BJP ने कहा- जो भ्रष्टाचार करेगा उसे जाना ही पड़ेगा जेल में


झारखंड के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम इन दिनो पूरी तरह से विवादों में घिरे गए हैं। इस बीच, आज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि हाल ही में आलम के सचिव और उनके नौकर के घर से 36 करोड़ नकदी जब्त की गई थी, इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

दो दिनों तक, यानी कि लगभग 15 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ के बाद ईडी ने आखिरकार झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद उनकी जांच करने के लिए मेडिकल टीम, सदर अस्पताल रांची के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मयूख कुमार ने बताया कि वह ठीक हैं लेकिन बीपी थोड़ा बढ़ा हुआ था लेकिन यह सामान्य सीमा के भीतर है। वह बीपी/शुगर की दवाएं लेते हैं और उन्हें दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई है। 

मेडिकल टीम के बाद मंत्री आलमगीर आलम से मिलने उनके परिजन ईडी कार्यालय पहुंचे।बता दे कि ईडी ने हाल ही में, आलमगीर के सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम, बिल्डर मुन्ना सिंह और उनके करीबियों समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। कार्रवाई राज्य ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं के मामले में की गई थी। जहां से ईडी को करोड़ों रुपए नगद मिले थे। 

वहीं दूसरी और इस पूरे मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आलमगीर आलम के अलावा ऐसे कई सफेद पोस्ट नेता आज भी भ्रष्टाचार में लिप्त है। इससे सभी नेताओं के लिए एक सिख है कि जो भ्रष्टाचार करेगा उसे जेल में जाना ही पड़ेगा।

Ranchi

May 15 2024, 20:15

Breaking news: ईडी ने दो दिनों की पूछताछ के बाद झारखंड ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की हुई गिरफ्तारी

6 घंटे पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार

रांची: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने आलमगीर आलम को बीते मंगलवार को 9 घंटे की लंबी पूछताछ की थी। आज बुधवार को भी करीब 6 घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया 

मंत्री आलमगीर आलम के गिरफ्तारी के बाद ईडी दफ्तर में मेडिकल टीम को बुलाकर उनकी स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। फिर देर रात या अहले सुबह उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा। संभवत आशा जताया जा रहा है कि ईडी डिमांड की डिमांड करेगी। रिमांड मिलने के बाद पैसे से जुड़े कलेक्शन को ईडी तलाशने की कोशिश करेगी।

आपको बता दें कि 6 मई को मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके नौकर के घर ed ने छापेमारी की थी। जिसमे तक़रीबन 37 करोड़ नगद बरामद किया गया था। जिसके बाद संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को ed ने अरेस्ट कर लिया था। दस्तावेज के आधार पर विभागीय मंत्री आलमगीर आलम को Ed ने 14 मई को अपनी सम्पति के दस्तावेजों के साथ ED दफ्तर हाजिर होने को कहा था। 

वही इस पूरे प्रकरण को लेकर भाजपा एक बार फिर से कांग्रेस पर हावी नजर आ रही है। झारखंड दौरे पर आए असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा कहा कि ऐसा आलम तो गिरफ्तार होता रहेगा। अभी आगे बहुत कुछ देखना बाकी है।

Ranchi

May 15 2024, 16:23

रांची के बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन गौरी के चार नवजात शावकों की हुई मौत, बच्चों का बाघिन के नीचे दब जाना बताया गया वजह


रांची : राजधानी रांची के बिरसा जैविक उद्यान से एक दुखद खबर सामने आई है। 10 मई को ही उद्यान में बाघिन गौरी ने चार नवजात शावकों की जन्म दिया था।

रांची के इस जू में 12 मई की अहले सुबह एक बाघिन के चार बच्चों की मौत हो गई। बाघ के बच्चों की मौत से कई सवाल उठने लगे।

बिरसा जू के चिकित्सक ने बताया कि गौरी नाम की बाघिन ने जन्म देने के बाद अपने बच्चों की केयरिंग नहीं की। उसके बाद बाघिन अपने तीनों जिंदा बच्चों के ऊपर ही सो गई। उद्यान प्रबंधन सीसीटीवी कैमरे की मदद से लगातार बाघिन पर नजर रख रहा था। जब लगा कि शावकों की जान को खतरा है तो उद्यान के कर्मचारी बाघिन के केज में पहुंचे। तब तक तीन शावकों की बाघिन के नीचे दबने से मौत हो चुकी थी। किसी प्रकार एक शावक को बाहर निकाला गया। लेकिन, बाद में उसकी भी मौत हो गई।

रांची के जैविक उद्यान में बाघ की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से उद्यान प्रशासन द्वारा लगातार पहल की जा रही थी। बाघिन गौरी को 105 दिन के गर्भावस्था में पूरी देखभाल की जा रही थी। जन्म देने की प्रक्रिया ठीक रही। जैविक उद्यान प्रबंधन के अनुसार बाघिन गौरी का पहला प्रसव था। उसे प्रसव का अनुभव नहीं था।

Ranchi

May 15 2024, 15:06

9 घंटे के पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम से लगातार दूसरे दिन भी ईडी की पूछताछ जारी




रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से लगातार दूसरे दिन भी ईडी की पूछताछ जारी है। आज बुधवार को भी आलमगीर आलम तय समय पर  ईडी दफ्तर पहुच गए। ईडी के अधिकारियों ने उनसे कल मंगलवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। जिसके बाद आज भी उन्हे बुलाया था।

मंगलवार 14 मई को आलमगीर आलम ईडी दफ्तर सुबह 10.45 में ही पहुंच गए थे। लेकिन दूसरे दिन बुधवार को मंत्री आलमगीर आलम करीब 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे है। बाहर मंत्री आलमगीर से मीडिया वालों ने कई सवाल पूछे लेकिन वे बिना कोई जबाब दिए ईडी दफ्तर के अंदर चले गए।

आपको बता दें कि ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम से झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर घोटाले में पूछताछ कर रही है।

पिछले हफ्ते ईडी ने मंत्री के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और संजीव के नौकर जहांगीर आलम के साथ ही कुछ ठेकेदारों के घर छापेमारी कर करीब 37 करोड़ रुपए से अधिक नकद बरामद किए गए थे। जिसके बाद निजी सचिव और नौकर दोनों को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लेकर ईडी उनसे पूछताछ कर रही है।

पूछताछ के आधार पर ही ईडी यह जांच करेगी कि मंत्री पद पर रहने के दौरान आलमगीर आलम और उनके परिवारजनों की आय या निवेश में बढ़ोतरी हुई है या नहीं। सूत्रों के अनुसार ईडी की रडार पर अब आलमगीर आलम के पारिवारिक सदस्य भी आ सकते हैं।

Ranchi

May 15 2024, 14:47

पीएम मोदी पर जयराम रमेश का हमला, कहा- दो चरण के बाद से ही प्रधानमंत्री बौखलाए हुए हैं, उनकी भाषा में हुआ है बदलाव


रांची: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश आज रांची में मीडिया के सामने इंडिया गठबंधन के वादों और केंद्र सरकार की खामियों को रखा। जयराम रमेश का कहना है कि पहले दो चरण के मतदान से ही स्पष्ट हो गया है कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अब निवर्तमान प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि यह चुनाव ऐतिहासिक होगा और सत्ता में गठबंधन की सरकार आने जा रही है। बचे तीन चरणों के चुनाव में गठबंधन बहुमत में पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले दो चरण के बाद से ही प्रधानमंत्री बौखलाए हुए हैं, उनकी भाषा में बदलाव साफ देखा जा रहा है, अब वो मुद्दो की बात नही कर रहे है। पूरी तरह से हताश हैं।

जयराम रमेश प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह कांग्रेस के घोषणापत्र का प्रचार कर उसे घर-घर पहुंचाया, उसके लिए उनका दिल से धन्यवाद देते है। उन्होंने कांग्रेस के 5 न्याय 25 गारंटी को बताते हुए कहा सत्ता में आने के बाद लागू करेंगे। उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग पर भी कटाक्ष किया है। कहा इनके अधिकारी को पॉवर दिया जाता है। जहां सबूत है वहां पर आप करवाई कीजिए लेकिन बदले की भावना से इस प्रकार करवाई नही करनी चाहिए।

जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी सहित कई नेता कह रहे हैं कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है क्योंकि केंद्र सरकार लोकतंत्र के बजाए धनतंत्र चला रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नारे हाथ बदलेगा हालात बदलेगा पर कायम है और पार्टी संविधान बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है।

Ranchi

May 14 2024, 22:05

ईडी के 9 घंटे की लंबी सवालों के जवाब देने के बाद ईडी कार्यालय से बाहर निकले मंत्री आलमगीर आलम





ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के पास से करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद आरोपों के घेरे में गिरते नजर आ रहे हैं मंत्री जी। ईडी के समन पर मंत्री आलमगीर आलम आज सुबह करीब 10:45 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। करीब 9 घंटे लंबी पूछताछ के बाद शाम 8:25 बजे ईडी कार्यालय से बाहर निकले। ईडी ने उन्हें 12 मई को समन जारी किया था और कहा था कि वह 14 मई को दिन में 11 बजे पूछताछ के लिए राजधानी रांची के हिनू स्थित रीजनल कार्यालय में आने को कहा था। बता दे कि संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर से ईडी की टीम को 35.23 करोड़ रुपए नकद मिले थे। जिसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। वही संजीव लाल को इस गिरफ्तारी के उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया है। पिछले दिनों संजीव लाल और जहांगीर आलम दोनों से पूछताछ के बाद ही झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को समन किया गया था। आज की पूछताछ से ईडी कितनी संतुष्ट हुई या फिर उन्हें दोबारा समन देकर बुला सकती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Ranchi

May 14 2024, 12:24

मंत्री आलमगीर आलम निर्धारित समय पर पहुंचे ईडी दफ़्तर, पूछताछ शुरू कहा - हम कानून के मानने वाले हैं


झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मंगलवार 14 मई को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ के लिए बुलाए थे। मंत्री आलमगीर आलम दिए गए निर्धारित समय पर रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय हिनू पहुंचे। 

बता दे कि ED ने उनको अपनी संपत्ति से संबंधित जानकारी लेकर आने को कहा था। आलमगीर आलम अपने साथ कुछ कागजात ले कर आए थे। उन्होंने ईडी दफ़्तर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम पूरी तरह से पूछताछ में ईडी को कॉर्पोरेट करेंगे। ED ने एक दिन का ही समय दिया था। लेकिन, हम कानून के मानने वाले भी हैं। इसलिए पूछताछ के लिए आ गए हैं। 

उनसे पूछताछ शुरू हो चुकी है, अनुमान है की आलमगीर से ईडी आज लंबी पूछताछ करने वाली है। पूछताछ को लेकर ईडी दफ्तर के बाहर हलचल तेज हो गयी है।

बता दें, मंत्री आलमगीर आलम के सचिव संजीव लाल के नौकर जांहगीर के घर से 35 करोड़ नकद पकड़ा गया था। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। ईडी ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि ये पैसा टेंडर में कमीशन से कमाया हुआ है। गौरतलब है कि आलमगीर के निजी सचिव के नौकर का वेतन महज 15 हजार रुपए है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक 15 हजार की नौकरी करने वाले शख्स के पास इतने नोट कहां से आए? इसलिए सूत्रों की माने तो मंत्री आलमगीर आलम से उनके ओएसडी संजीव लाल के नौकर के घर इतना कैश कहां से आया इसको लेकर सवाल पूछा जा सकता है।