मंत्री आलमगीर आलम निर्धारित समय पर पहुंचे ईडी दफ़्तर, पूछताछ शुरू कहा - हम कानून के मानने वाले हैं
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मंगलवार 14 मई को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ के लिए बुलाए थे। मंत्री आलमगीर आलम दिए गए निर्धारित समय पर रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय हिनू पहुंचे।
बता दे कि ED ने उनको अपनी संपत्ति से संबंधित जानकारी लेकर आने को कहा था। आलमगीर आलम अपने साथ कुछ कागजात ले कर आए थे। उन्होंने ईडी दफ़्तर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम पूरी तरह से पूछताछ में ईडी को कॉर्पोरेट करेंगे। ED ने एक दिन का ही समय दिया था। लेकिन, हम कानून के मानने वाले भी हैं। इसलिए पूछताछ के लिए आ गए हैं।
उनसे पूछताछ शुरू हो चुकी है, अनुमान है की आलमगीर से ईडी आज लंबी पूछताछ करने वाली है। पूछताछ को लेकर ईडी दफ्तर के बाहर हलचल तेज हो गयी है।
बता दें, मंत्री आलमगीर आलम के सचिव संजीव लाल के नौकर जांहगीर के घर से 35 करोड़ नकद पकड़ा गया था। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। ईडी ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि ये पैसा टेंडर में कमीशन से कमाया हुआ है। गौरतलब है कि आलमगीर के निजी सचिव के नौकर का वेतन महज 15 हजार रुपए है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक 15 हजार की नौकरी करने वाले शख्स के पास इतने नोट कहां से आए? इसलिए सूत्रों की माने तो मंत्री आलमगीर आलम से उनके ओएसडी संजीव लाल के नौकर के घर इतना कैश कहां से आया इसको लेकर सवाल पूछा जा सकता है।
May 14 2024, 22:05