था, है और रहेगा... पीओके पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक, कहा- उल्टी दिशा में है विपक्ष, दावा किया, एक दिन पीओके का भारत में विलय होकर रहेगा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिर कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर (पीओके) पहले भी भारत का था, आज भी भारत का ही है और आगे भी भारत का ही रहेगा। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसे छुड़ाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है। जयशंकर ने कहा, 'पीओके भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।' उन्होंने मुंबई में नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भारतीय पूंजी बाजार 'विकसित भारत के लिए रोडमैप' पर एक सेमिनार में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

 कहा कि भारत की नीति स्पष्ट है- पीओके पर अवैध कब्जे को हटाना है और इसका भारत में विलय करना है। क्या विपक्षी दल भी पीओके पर ऐसी ही राय रखते हैं? इस सवाल पर जयशंकर ने कहा कि विपक्ष उल्टी दिशा में बढ़ रहा है। विदेश मंत्री बोले, 'हमारा इरादा पक्का है कि एक दिन पीओके पर अवैध कब्जा हटेगा और इसका भारत में विलय होगा। अब आप देखिए कि किस तरह विपक्ष उल्टी दिशा में चल रहा है।' जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'अगर मैं रिकॉर्ड की बात करूं तो पिछले पांच सालों में हमारी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक अनुच्छेद 370 को हटाना है।'

पाकिस्तान के परमाणु बम का डर दिखाने वालों को लगाई लताड़

जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के पाकिस्तान पर दिए बयानों पर भी पूछे गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत के पास भी परमाणु हथियार हैं और देश को इन पर गर्व है। उन्होंने उनकी आलोचना की जो पाकिस्तान के परमाणु बम का डर दिखाकर पीओके की बात करने से बचते हैं।

पीओके में जनता बदहाल

पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों और बढ़े हुए बिलों के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के बाद पाकिस्तान सरकार ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की। पीओके में बदहाली के खिलाफ हड़ताल का सोमवार को चौथा दिन है। प्रदर्शनकारियों ने वहां धरना शुरू कर दिया और मुजफ्फराबाद की ओर एक लंबा मार्च निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने कोहाला-मुजफ्फराबाद रोड को जाम कर दिया, जिससे कोहाला शहर और मुजफ्फराबाद के बीच यातायात बाधित हो गया। लगातार हो रहे विरोध-प्रदर्शन से साफ है कि पीओके को लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ काफी नाराजगी है। मीरपुर में पुलिस, सुरक्षाब बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव के बाद पीओके की सरकार ने रेंजर्स और पुलिस को तैनाती बढ़ा दी है। इन टकरावों के कारण एक पुलिस अधिकारी की जान चली गई और 70 से अधिक अन्य घायल हो गए। इस बीच, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीओके में वर्तमान स्थिति पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। वहीं, प्रदर्शनकारियों और राज्य सरकार के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है।

जस्टिस संजीव खन्ना हो सकते हैं अगले मुख्य न्यायाधीश, 10 नवंबर को अवकाश ग्रहण करेंगे डी वाई चंद्रचूड़

 भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने 09 नवंबर 2022 को भारत के 50 वें मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी संभाली थी और दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जजों की वरीयता सूची पर नजर डालें तो अगले आठ सालों में जस्टिस चंद्रचूड़ के बाद सिर्फ जस्टिस जेबी पारदीवाला इकलौते जज होंगे जो दो साल से ज्यादा चीफ जस्टिस की कुर्सी पर रहेंगे। इसके अलावा ऐसा कोई सीजेआई नहीं होगा जो एक साल से ज्यादा कुर्सी पर रह सकेंगे।

 

सीजेआई चंद्रचूड़ के बाद जस्टिस संजीव खन्ना वरीयता सूची में दूसरे नंबर पर हैं और वे अगले मुख्य न्यायाधीश बनने की कतार में हैं। अगर वरिष्ठता के सिद्धांत का पालन किया गया तो जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर 2024 को देश के 51वें चीफ जस्टिस बनेंगे। उनका कार्यकाल छः महीने का होगा और 13 मई 2025 को रिटायर हो जाएंगे। जस्टिस संजीव खन्ना जनवरी 2019 में दिल्ली हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में आए थे। यहां करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में तमाम अहम फैसले सुना चुके हैं। वे 358 बेंच का हिस्सा रहे हैं और 90 जजमेंट दे चुके हैं।

 

 जस्टिस खन्ना के बाद अगला नंबर जस्टिस बी.आर. गवई का होगा जो 14 मई 2025 को सीजेआई बन सकते हैं। इनका कार्यकाल छः महीने से भी कम का होगा और 23 नवंबर 2025 को रिटायर हो जाएंगे। यानी साल पी2025 में देश को दो सीजेआई मिलेंगे। इसके बाद जस्टिस सूर्यकांत का नंबर आ सकता है।वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति हुई तो जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर 2025 को 14 महीने के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनेंगे। जस्टिस सूर्यकांत के बाद जस्टिस विक्रम नाथ सीजेआई बनने की कतार में हैं जो 07 फरवरी 2027 से 23 सितंबर 2027 तक कुर्सी पर रहेंगे। इसके बाद जस्टिस बीवी नागरत्ना (36 दिन) , जस्टिस पीएस नरसिम्हा (करीब 6 महीने) , जस्टिस जेबी पारदीवाला (दो साल से ज्यादा) और जस्टिस केवी विश्वनाथन (करीब 10 माह का कार्यकाल होगा) का नंबर आएगा।

लोकसभा चुनाव के बीच सोनिया गांधी का संदेश, गरीब महिलाओं को मिलेंगे हर साल 1 लाख

#sonia_gandhi_message_women_every_year_one_lakh_deposit

लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए सोमवार को जारी वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने देश की महिलाओं के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना में हर महिला को हर साल एक लाख रुपए मिलेंगे।

सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा, स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बड़ा हाथ रहा है। आज महिलाओं को भयंकर महंगाई का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में हम कांग्रेस एक क्रांतिकारी गारंटी लेकर आए हैं। कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार की महिला को हर साल एक लाख रुपये देंगे। कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही हमारी गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है। 

सोनिया गांधी ने चाहे मनरेगा हो, सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या भोजन सुरक्षा। हमारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है। महालक्ष्मी हमारे इस काम को आगे बढ़ाने की सबसे नई गारंटी है। इस कठिन समय में मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यही हाथ आपके हालात बदलेगा।

राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के संदेश को ट्वीट करते हुए कहा, गरीब परिवारों की महिलाएं यह याद रखें कि आपका एक वोट यानी हर साल एक लाख रुपये आपके खातों में होंगे। कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना भयंकर महंगाई और बेरोजगारी के बीच संघर्ष कर रही महिलाओं के लिए संजीवनी साबित होने जा रही है। उन्होंने आगे कहा, हर महीने बैंक खातों में सीधे 8,500 रुपये आने से देश की महिलाएं आर्थिक निर्भरता से मुक्त हो कर खुद अपने परिवार की तकदीर लिखेंगी। इसके लिए आप लोग वोट कीजिए और बदल दीजिए अपने हालात।

हैदराबाद में बीजेपी कैंडिडेट माधवी लता के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?

#fir_registurd_against_madhavi_latha

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता पर मलकपेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। माधवी लता के खिलाफ चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने और सरकारी अधिकारी को ड्यूटी पर डिस्टर्ब करने का आरोप लगा है।भाजपा कैंडिडेट माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की आईडी कार्ड जांच रही हैं। कार्ड से उनके चेहरे का मिलान कर रही हैं।कई मुस्लिम मतदाताओं का बुर्का हटाकर चेहरा दिखाने की बात कह रही हैं।

वोटिंग के दौरान बीजेपी कैंडिडेट आजमपुर में मतदान केंद्र संख्या 122 पहुंची थीं। उन्होंने पोलिंग बूथ पर मौजूद महिला मुस्लिम वोटरों की आईडी की जांच की थी। आरोप है कि उन्होंने मुस्लिम महिला को चेहरे से बुर्का उठाने के लिए बाध्य किया। उनके इस कदम पर काफी हंगामा हुआ था। हैदराबाद के जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अनुदीप दुरीशेट्टी ने बताया इसकी पुष्टि की है। दुरीशेट्टी हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर भी हैं।

मामले को बढ़ता देख भाजपा उम्मीदवार ने सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ महिलाओं से अनुरोध कर रही थीं कि वह अपनी पहचान सत्यापित करवाएं। इसमें कुछ भी गलत नहीं था।उन्होंने कहा, 'मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को आईडी कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं पुरुष नहीं बल्कि एक महिला हूं। मैंने बहुत विनम्रता के साथ मैंने उनसे केवल अनुरोध किया था कि क्या मैं आईडी कार्ड देख सकती हूं और सत्यापित कर सकती हूं? अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं।'

PoK में बिजली और आटे को लेकर फूटा जनता का गुस्सा, पाकिस्तान सरकार की उड़ी नींद


डेस्क : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में गेहूं के आटे, बिजली की ऊंची कीमतों और अधिक कर के खिलाफ शुरू की गई पूर्ण हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। हड़ताल की वजह से पूरे क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं, सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद पाकिस्तान सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इससे पहले प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पों में कम से कम एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे।

क्या है मांग

शुक्रवार को पूर्ण हड़ताल की वजह से जनजीवन ठप हो गया। प्रदर्शनकारियों और राज्य सरकार के बीच बातचीत विफल हो जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं। जम्मू कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (जेएएसी) के सदस्य क्षेत्र में जलविद्युत उत्पादन लागत के अनुसार बिजली की कीमतों को तय करने, गेहूं के आटे पर सब्सिडी और कुलीन वर्ग के विशेषाधिकारों को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।

सरकार पर लगे आरोप

जेएएसी के नेतृत्व में पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक लंबा मार्च निकाला गया। जेएएसी कोर कमेटी और क्षेत्र के मुख्य सचिव दाऊद बराच के बीच हुई बातचीत में कोई समाधान ना निकलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फराबाद की ओर कूच करने का ऐलान किया। रावलकोट के एक प्रदर्शनकारी नेता ने सरकार पर टालमटोल की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया।

पाकिस्तानी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के मुताबिक प्रदर्शनकारी पहले ही कई स्थानों पर कोहाला-मुजफ्फराबाद रोड को बंद कर वहां धरने पर बैठ हुए हैं। खबर में बताया गया कि चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बाजार, व्यापार केंद्र और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, जबकि यातायात सेवाएं ठप्प हैं। मीरपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच शनिवार को झड़प होने के बाद रेंजर्स को बुलाया गया।

पीएम बोले- बर्दाश्त नहीं करेंगे

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प पर चिंता जाहिर करते हुए रविवार को कहा, ''कानून को अपने हाथ में लेने को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" शरीफ ने कहा कि उन्होंने पीओके के तथाकथित प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक से बात की है और क्षेत्र के सभी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन पदाधिकारियों को एक्शन कमेटी के नेताओं से बात करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ''मैं सभी पक्षों से आग्रह करता हूं कि वो अपनी मांगों के समाधान के लिए शांतिपूर्ण तरीका अपनाएं। विरोधियों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद उम्मीद है कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।''

क्या बोले राष्ट्रपति

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सभी से संयम बरतने और बातचीत तथा आपसी परामर्श के माध्यम से मुद्दों को हल करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक दलों, राज्य संस्थानों और क्षेत्र के लोगों को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए ताकि विरोधी अपने लाभ के लिए स्थिति का फायदा ना उठा सकें। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि कानून के अनुसार क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मौजूदा स्थिति से बाहर निकलने का रास्ता तलाशने के लिए प्रधानमंत्री शरीफ से इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जरदारी ने वर्तमान स्थिति पर खेद व्यक्त किया रहा कि पुलिस अधिकारी की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है।

आम जनजीवन हो रहा प्रभावित

बता दें कि, प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को पुंछ-कोटली रोड पर एक मजिस्ट्रेट की कार समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में बाजार, व्यापार केंद्र, कार्यालय, स्कूल और रेस्तरां भी बंद रहे। पीओके के विभिन्न स्थानों में हिंसा होने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुजफ्फराबाद में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया था। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई थीं।

वोटिंग के दौरान आपस में भिड़े वोटर और विधायक, वोटर ने विधायक को जड़े थप्पड़! वीडियो हो रहा वायरल

 लोकसभा चुनाव के बीच एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। आंध्र प्रदेश एक पोलिंग बूथ पर विधायक और वोटर के बीच में मारपीट हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ये मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित तेनाली इलाके का है।

लोकसभा चुनाव के बीच में आंध्र प्रदेश की कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। ऐसे में तेनाली के एक पोलिंग बूथ पर लोग वोट डालने की कतार में खड़े थे। इसी दौरान YSRCP पार्टी के विधायक शिवकुमार भी वोट देने पहुंचे। मगर उन्होंने लाइन में लगना मुनासिब नहीं समझा। बस फिर क्या था कतार में खड़े एक मतदाता ने विधायक साहब को टोंका और विधायक का पारा सांतवे आसमान पर चढ़ गया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक शिवकुमार वोटर की तरफ चिल्लाते हुए आगे बढ़ते हैं और उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं। हालांकि वोटर भी शांत नहीं बैठता और बदले में वो भी विधायक को करारा तमाचा लगा देता है। इसी दौरान दोनों में झड़प शुरू हो गई और दोनों ने एक-दूसरे को एक के बाद एक लगातार कई चांटे लगा दिए।

सीबीएसई 12वीं के बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी, 93.60% रहा परीक्षा परिणाम

#cbseclass10th

12वीं के नतीजे के बाद 10वीं के परीक्षार्थी भी अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे थे। इंटरमीडिएट के नतीजों के बाद अब 10वीं के रिजल्‍ट का लिंक भी एक्‍टिव हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज, 13 मई को 10वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं में कुल 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 

इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 2.04% ज्यादा है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.75% और लड़कों का 92.71% है। इस बार कुल 212384 छात्रों ने 90 फीसदी और और उसके अधिक स्कोर किया है। वहीं कुल 47983 स्टूडूेट्स में 95 फीसदी और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

सीबीएसई 12वीं के साथ ही 10वीं में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अधिक 99.75 फीसदी रहा। वहीं इसके बाद विजयवाड़ा रीजन का रिजल्ट 99.60%, चेन्नई रीजन का 99.30%, बेंगलुरु रीजन का 99.26% औरअजमेर रीजन का 97.10% दर्ज किया गया है। वहीं 10वीं में कुल 132337 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 2025 में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। अभी विस्तृत टाइम टेबल नहीं जारी किया गया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं की मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

• चरण 1: सबसे पहले सीबीएसई रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in. या cbse.nic.in.) पर जाएं।

• चरण 2: होमपेज पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।

• चरण 3: रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सबमिट करें।

• चरण 4: सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

• चरण 5: अनंतिम मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें।

बिहार में पाकिस्तान को लेकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर की टिप्पणियों पर इंडिया ब्लॉक पर तीखा कटाक्ष करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत वत्तीय कमी से परेशान पाकिस्तान को चूड़ियाँ पहना सकता है ।इस महीने की शुरुआत में, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने की राजनाथ सिंह की प्रतिज्ञा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि देश ने चूड़ियाँ नहीं पहनी हैं और उसके पास परमाणु बम हैं जो भारत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अब्दुल्ला का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं पर प्रकाश डाला। 

"पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, अरे भाई पहन लेंगे। । उनके पास आटा नहीं है, उनके पास बिजली नहीं है, अब मुझे पता चला है कि उनके पास चूड़ियों की भी कमी है ' पीएम मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में कहा। मणिशंकर अय्यर का एक पुराना वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज ने भारत सरकार से पाकिस्तान का सम्मान करने के लिए कहा क्योंकि उसके पास परमाणु बम हैं।

उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते कहा था कि कांग्रेस देश के लोगों को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कमजोर रवैये से सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने पाकिस्तान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत का अलग पड़ोसी अपने बम बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनकी खराब गुणवत्ता के कारण कोई भी इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है।

पीएम मोदी ने आज दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 2200 करोड़ रुपये का अवैध धन जब्त किया है। हाजीपुर में पीएम मोदी ने दावा किया कि राजद और कांग्रेस बिहार के लोगों के कल्याण से ज्यादा अपने वोट बैंक को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने राजद पर बिहार में जंगलराज लाने का आरोप लगाया। 

लालू प्रसाद यादव की 'मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए' टिप्पणी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद संविधान द्वारा दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को दिए गए आरक्षण को छीन लेंगे।

उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस और राजद के नेता अपने बच्चों को बसाने में लगे हुए हैं।

चौथे चरण के चुनाव में आज कई राज्यों और केंद्र शाशित प्रदेशों में मतदान हो रहे हैं।

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 87.98% स्टूडेंट्स हुए पास

#cbse12thresult2024declared 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया गया था।

इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 6.40 प्रतिशत ज्यादा है।इस साल कुल 17,00,041 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी है, जो पिछले साल 84.67 प्रतिशत था। वहीं लड़कियां का रिजल्ट 91.52 फीसदी दर्ज किया गया है। त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत है। वहीं इसके बाद विजयवाड़ा और चेन्नई का रिजल्ट क्रमशः 99.04 प्रतिशत और 98.47 प्रतिशत है।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 ऑनलाइन मोड में निम्न स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-

1- सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3- इतना करते ही आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां रोल नंबर, रोल कोड जैसी डिटेल्स एंटर करें.

4- सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट भी निकाल कर रख सकते हैं.

यमुनोत्री धाम में रिकॉर्ड भीड़ : एक और श्रद्धालु की हुई मौत, अब तक तीन भक्तों की जा चुकी जान

 यमुनोत्री धाम यात्रा पर आए एक और श्रद्धालु की मौत हुई। धाम में यात्रा करने के दौरान मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को यमुनोत्री धाम यात्रा पर आए विष्णु कुमार भाभा (54) निवासी बेंगलूर को जानकीचट्टी में अचेतावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएच ओ संतोष सिंह कुंवर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस पंचनामा कार्यवाही कर रही है। इससे पहले दो अन्य श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान मौत हुई थी।

इससे पहले यमुनोत्री यात्रा पर आए पहले दिन ही दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी। केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया। शुक्रवार को हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच तीनों धाम के कपाट विधि विधान के साथ खोले गए। पहले दिन करीब 45 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। केदारनाथ धाम में 30 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया है।