India

May 13 2024, 15:03

PoK में बिजली और आटे को लेकर फूटा जनता का गुस्सा, पाकिस्तान सरकार की उड़ी नींद


डेस्क : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में गेहूं के आटे, बिजली की ऊंची कीमतों और अधिक कर के खिलाफ शुरू की गई पूर्ण हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। हड़ताल की वजह से पूरे क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं, सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद पाकिस्तान सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इससे पहले प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पों में कम से कम एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे।

क्या है मांग

शुक्रवार को पूर्ण हड़ताल की वजह से जनजीवन ठप हो गया। प्रदर्शनकारियों और राज्य सरकार के बीच बातचीत विफल हो जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं। जम्मू कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (जेएएसी) के सदस्य क्षेत्र में जलविद्युत उत्पादन लागत के अनुसार बिजली की कीमतों को तय करने, गेहूं के आटे पर सब्सिडी और कुलीन वर्ग के विशेषाधिकारों को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।

सरकार पर लगे आरोप

जेएएसी के नेतृत्व में पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक लंबा मार्च निकाला गया। जेएएसी कोर कमेटी और क्षेत्र के मुख्य सचिव दाऊद बराच के बीच हुई बातचीत में कोई समाधान ना निकलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फराबाद की ओर कूच करने का ऐलान किया। रावलकोट के एक प्रदर्शनकारी नेता ने सरकार पर टालमटोल की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया।

पाकिस्तानी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के मुताबिक प्रदर्शनकारी पहले ही कई स्थानों पर कोहाला-मुजफ्फराबाद रोड को बंद कर वहां धरने पर बैठ हुए हैं। खबर में बताया गया कि चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बाजार, व्यापार केंद्र और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, जबकि यातायात सेवाएं ठप्प हैं। मीरपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच शनिवार को झड़प होने के बाद रेंजर्स को बुलाया गया।

पीएम बोले- बर्दाश्त नहीं करेंगे

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प पर चिंता जाहिर करते हुए रविवार को कहा, ''कानून को अपने हाथ में लेने को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" शरीफ ने कहा कि उन्होंने पीओके के तथाकथित प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक से बात की है और क्षेत्र के सभी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन पदाधिकारियों को एक्शन कमेटी के नेताओं से बात करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ''मैं सभी पक्षों से आग्रह करता हूं कि वो अपनी मांगों के समाधान के लिए शांतिपूर्ण तरीका अपनाएं। विरोधियों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद उम्मीद है कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।''

क्या बोले राष्ट्रपति

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सभी से संयम बरतने और बातचीत तथा आपसी परामर्श के माध्यम से मुद्दों को हल करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक दलों, राज्य संस्थानों और क्षेत्र के लोगों को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए ताकि विरोधी अपने लाभ के लिए स्थिति का फायदा ना उठा सकें। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि कानून के अनुसार क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मौजूदा स्थिति से बाहर निकलने का रास्ता तलाशने के लिए प्रधानमंत्री शरीफ से इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जरदारी ने वर्तमान स्थिति पर खेद व्यक्त किया रहा कि पुलिस अधिकारी की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है।

आम जनजीवन हो रहा प्रभावित

बता दें कि, प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को पुंछ-कोटली रोड पर एक मजिस्ट्रेट की कार समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में बाजार, व्यापार केंद्र, कार्यालय, स्कूल और रेस्तरां भी बंद रहे। पीओके के विभिन्न स्थानों में हिंसा होने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुजफ्फराबाद में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया था। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई थीं।

India

May 13 2024, 15:01

वोटिंग के दौरान आपस में भिड़े वोटर और विधायक, वोटर ने विधायक को जड़े थप्पड़! वीडियो हो रहा वायरल

 लोकसभा चुनाव के बीच एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। आंध्र प्रदेश एक पोलिंग बूथ पर विधायक और वोटर के बीच में मारपीट हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ये मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित तेनाली इलाके का है।

लोकसभा चुनाव के बीच में आंध्र प्रदेश की कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। ऐसे में तेनाली के एक पोलिंग बूथ पर लोग वोट डालने की कतार में खड़े थे। इसी दौरान YSRCP पार्टी के विधायक शिवकुमार भी वोट देने पहुंचे। मगर उन्होंने लाइन में लगना मुनासिब नहीं समझा। बस फिर क्या था कतार में खड़े एक मतदाता ने विधायक साहब को टोंका और विधायक का पारा सांतवे आसमान पर चढ़ गया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक शिवकुमार वोटर की तरफ चिल्लाते हुए आगे बढ़ते हैं और उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं। हालांकि वोटर भी शांत नहीं बैठता और बदले में वो भी विधायक को करारा तमाचा लगा देता है। इसी दौरान दोनों में झड़प शुरू हो गई और दोनों ने एक-दूसरे को एक के बाद एक लगातार कई चांटे लगा दिए।

India

May 13 2024, 14:51

सीबीएसई 12वीं के बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी, 93.60% रहा परीक्षा परिणाम

#cbseclass10th

12वीं के नतीजे के बाद 10वीं के परीक्षार्थी भी अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे थे। इंटरमीडिएट के नतीजों के बाद अब 10वीं के रिजल्‍ट का लिंक भी एक्‍टिव हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज, 13 मई को 10वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं में कुल 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 

इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 2.04% ज्यादा है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.75% और लड़कों का 92.71% है। इस बार कुल 212384 छात्रों ने 90 फीसदी और और उसके अधिक स्कोर किया है। वहीं कुल 47983 स्टूडूेट्स में 95 फीसदी और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

सीबीएसई 12वीं के साथ ही 10वीं में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अधिक 99.75 फीसदी रहा। वहीं इसके बाद विजयवाड़ा रीजन का रिजल्ट 99.60%, चेन्नई रीजन का 99.30%, बेंगलुरु रीजन का 99.26% औरअजमेर रीजन का 97.10% दर्ज किया गया है। वहीं 10वीं में कुल 132337 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 2025 में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। अभी विस्तृत टाइम टेबल नहीं जारी किया गया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं की मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

• चरण 1: सबसे पहले सीबीएसई रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in. या cbse.nic.in.) पर जाएं।

• चरण 2: होमपेज पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।

• चरण 3: रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सबमिट करें।

• चरण 4: सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

• चरण 5: अनंतिम मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें।

India

May 13 2024, 13:53

बिहार में पाकिस्तान को लेकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर की टिप्पणियों पर इंडिया ब्लॉक पर तीखा कटाक्ष करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत वत्तीय कमी से परेशान पाकिस्तान को चूड़ियाँ पहना सकता है ।इस महीने की शुरुआत में, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने की राजनाथ सिंह की प्रतिज्ञा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि देश ने चूड़ियाँ नहीं पहनी हैं और उसके पास परमाणु बम हैं जो भारत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अब्दुल्ला का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं पर प्रकाश डाला। 

"पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, अरे भाई पहन लेंगे। । उनके पास आटा नहीं है, उनके पास बिजली नहीं है, अब मुझे पता चला है कि उनके पास चूड़ियों की भी कमी है ' पीएम मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में कहा। मणिशंकर अय्यर का एक पुराना वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज ने भारत सरकार से पाकिस्तान का सम्मान करने के लिए कहा क्योंकि उसके पास परमाणु बम हैं।

उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते कहा था कि कांग्रेस देश के लोगों को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कमजोर रवैये से सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने पाकिस्तान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत का अलग पड़ोसी अपने बम बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनकी खराब गुणवत्ता के कारण कोई भी इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है।

पीएम मोदी ने आज दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 2200 करोड़ रुपये का अवैध धन जब्त किया है। हाजीपुर में पीएम मोदी ने दावा किया कि राजद और कांग्रेस बिहार के लोगों के कल्याण से ज्यादा अपने वोट बैंक को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने राजद पर बिहार में जंगलराज लाने का आरोप लगाया। 

लालू प्रसाद यादव की 'मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए' टिप्पणी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद संविधान द्वारा दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को दिए गए आरक्षण को छीन लेंगे।

उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस और राजद के नेता अपने बच्चों को बसाने में लगे हुए हैं।

चौथे चरण के चुनाव में आज कई राज्यों और केंद्र शाशित प्रदेशों में मतदान हो रहे हैं।

India

May 13 2024, 13:51

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 87.98% स्टूडेंट्स हुए पास

#cbse12thresult2024declared 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया गया था।

इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 6.40 प्रतिशत ज्यादा है।इस साल कुल 17,00,041 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी है, जो पिछले साल 84.67 प्रतिशत था। वहीं लड़कियां का रिजल्ट 91.52 फीसदी दर्ज किया गया है। त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत है। वहीं इसके बाद विजयवाड़ा और चेन्नई का रिजल्ट क्रमशः 99.04 प्रतिशत और 98.47 प्रतिशत है।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 ऑनलाइन मोड में निम्न स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-

1- सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3- इतना करते ही आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां रोल नंबर, रोल कोड जैसी डिटेल्स एंटर करें.

4- सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट भी निकाल कर रख सकते हैं.

India

May 13 2024, 13:34

यमुनोत्री धाम में रिकॉर्ड भीड़ : एक और श्रद्धालु की हुई मौत, अब तक तीन भक्तों की जा चुकी जान

 यमुनोत्री धाम यात्रा पर आए एक और श्रद्धालु की मौत हुई। धाम में यात्रा करने के दौरान मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को यमुनोत्री धाम यात्रा पर आए विष्णु कुमार भाभा (54) निवासी बेंगलूर को जानकीचट्टी में अचेतावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएच ओ संतोष सिंह कुंवर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस पंचनामा कार्यवाही कर रही है। इससे पहले दो अन्य श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान मौत हुई थी।

इससे पहले यमुनोत्री यात्रा पर आए पहले दिन ही दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी। केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया। शुक्रवार को हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच तीनों धाम के कपाट विधि विधान के साथ खोले गए। पहले दिन करीब 45 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। केदारनाथ धाम में 30 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

India

May 13 2024, 13:33

मध्यप्रदेश में टायर फटने से बेकाबू हुआ इंडियन आर्मी का ट्रक, अनियंत्रित होकर यात्री बस से टकराया, 5 की मौके पर मौत, कई घायल

 मध्यप्रदेश से एक सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है. कमला बस ट्रेवल्स से आर्मी का एक ट्रक टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो जवान भी शामिल हैं. वहीं. 10 घायलों को भोपाल हमीदिया अस्पताल रिफर किया गया है. घटना भोपाल गुना हाईवे न. 46 पर पीलुखेडी के पास की है. 

हादसा ओसवाल फैक्ट्री के सामने हुआ. मृतकों में दो आर्मी के जवान व 2 यात्री व एक फैक्ट्री कर्मचारी शामिल है. बताया जा रहा है कि आर्मी के ट्रक का टायर फटने से वह भोपाल जा रही कमला यात्री बस से टकरा गया. इसमें बस सवार दो यात्री, 2 आर्मी जवान व एक पैदल जा रहे फैक्ट्री कर्मचारी मौके पर मौत हो गई. 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डॉयल 100 और 108 को सूचना दी. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी सहित डॉयल 100 व 108 वाहन पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से बस में से घायलों को बाहर निकाला और भोपाल के लिए रेफर किया गया है. हादसे के बाद कई देर रात नेशनल हाईवे 46 पर जाम के हालात भी गए थे.

India

May 13 2024, 13:31

स्वाति मालीवाल बोल रही हूं, CM हाउस में मेरे साथ मारपीट हुई है...पुलिस को आया कॉल, क्या सच में राज्यसभा सांसद के साथ हुई मारपीट?

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से सनसनीखेज आरोप लगाए जाने का दावा किया है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि सीएम हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई. कॉल करने वाले ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया.

दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सीएम आवास के भीतर से सोमवार सुबह नौ बजे दिल्ली पुलिस को दो पीसीआर कॉल की गई. कॉल करने वाले ने बताया कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही हैं. उन्होंने सीएम हाउस के भीतर खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. ये आरोप मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए विभव कुमार (Personal Assistant) पर लगाए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीआर कॉल कर बताया गया कि विभव ने मुझे पिटवा दिया. इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची है लेकिन पुलिस सीएम हाउस के भीतर नहीं जा सकती. इस सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्वाति वहां नहीं मिली. प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के भीतर नहीं जा सकती. पुलिस पीसीआर कॉल की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है. 

वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन थाने आई थीं, उन्होंने घटना के बारे में बताया है, हम वेरिफाई कर रहे हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि स्वाति ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. डेली डायरी (डीडी) एंट्री के मुताबिक, पहली कॉल के बारे में लिखा गया है कि कॉलर ने कहा कि अभी सीएम के घर पर हूं. उन्होंने अपने पीए विभव कुमार के साथ बुरी तरह मारपीट की है. 

दूसरी पीसीआर कॉल में करेक्शन के साथ जानकारी दी गई. लेडी कॉलर ने कहा कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं. उन्होंने अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है. मालीवाल को लेकर दिल्ली पुलिस के इन दावों के बाद बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने स्वाति मालीवाल के आरोपों पर कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पीए ने उनके साथ मारपीट की. दिल्ली के सीएम हाउस से कॉल की गई. याद रखिए, स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप्पी साध रखी थी. वह वास्तव में उस समय भारत में भी नहीं थी और लंबे समय से भारत नहीं लौटी थी.

India

May 13 2024, 13:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने पहनी सिख पगड़ी, लंगर में परोसा खाना |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरिमंदिर जी, पटना साहिब गुरुद्वारे का दौरा किया और लंगर में भक्तों को भोजन परोसा। सिख पूजा स्थल पर पीएम मोदी की 'सेवा' के दृश्य वायरल हो गए हैं। एक वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्टील की बाल्टी से सिख लोगों को भोजन परोसते हुए दिखाया गया है। भाजपा के दिग्गज नेता से भोजन प्राप्त करने वालों को उनका आभार व्यक्त करते देखा जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लंगर के लिए खाना बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधन की भी मदद की। बिहार के पटना में प्रसिद्ध गुरुद्वारे में पीएम मोदी की यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

पटना साहिब गुरुद्वारे का इतिहास

तख्त श्री पटना साहिब, जिसे तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है, सिखों के पांच तख्तों में से एक है।

महाराजा रणजीत सिंह ने 18वीं शताब्दी में गुरुद्वारा और तख्त का निर्माण करवाया था। इसका निर्माण गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान का जश्न मनाने के लिए किया गया था। मुगल सम्राटों से लड़ने वाले दसवें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था। आनंदपुर साहिब जाने से पहले, गुरु गोबिंद सिंह ने अपने प्रारंभिक वर्ष ऐतिहासिक शहर में बिताए थे।

बिहार में नरेंद्र मोदी

रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी में रोड शो किया. वह बिहार में रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज राज्य के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह देश की जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने को कहा।

"लोकसभा चुनाव के आज चौथे चरण में, 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। मुझे यकीन है कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे और युवा मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाता भी इस वृद्धि को शक्ति प्रदान करेंगे।" मतदान। आइए, हम सब अपना कर्तव्य निभाएं और अपने लोकतंत्र को मजबूत करें,'' उन्होंने एक्स पर लिखा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लोगों से नक्सलवाद को खत्म करने और विकसित भारत के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट एक मजबूत और निर्णायक सरकार के लिए एक मजबूत स्तंभ साबित होगा। पिछले तीन चरणों में, 283 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

India

May 13 2024, 13:13

मध्यप्रदेश में पीठासीन अधिकारी ने लगाए PM मोदी के नारे, BJP के पक्ष में वोट भी मांगे, अब कलेक्टर ने लिया ये बड़ा एक्शन

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर उज्जैन में पीठासीन अधिकारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे लगाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करने का आरोप लगा है. कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के जरिये आरोप लगाए जाने और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी को हटा दिया है. 

इसके अलावा मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने आरोप लगाया कि बूथ क्रमांक- 37 पर जो पीठासीन अधिकारी मौजूद थी, वे मोदी मोदी के नारे लगाकर मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील कर रही थी. इसके बाद जब कांग्रेस के नेताओं को कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज कराई तो उन्होंने माफी मांग कर अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. पूरा मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई है. 

उज्जैन के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है जिसके बाद पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया है. शिकायत पर जांच भी शुरू कर दी गई है. अगर पीठासीन अधिकारी दोषी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

महिला पीठासीन अधिकारी का सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें वह यह बोलती हुई नजर आ रही हैं कि अब नहीं करेंगे. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार पूरी मशीनरी तंत्र का उपयोग कर लोकसभा चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जनता उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी.