Begusarai

May 12 2024, 14:12

बेगूसराय में लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी:609 बूथ हैं क्रिटिकल, 117 लोगों पर लगा CCA

बेगूसराय : बेगूसराय में चौथे चरण के तहत 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 2067 बूथ पर मतदान होगा। मतदान की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। आज कारगिल भवन में आयोजित प्रेसवार्ता डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी मनीष ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2070 में से 609 क्रिटिकल बूथ हैं।

21 लाख 94 हजार 833 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसमें 11 लाख 54 हजार 336 पुरुष, 10 लाख 40 हजार 438 महिला एवं 59 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिले में 21 हजार 774 दिव्यांग मतदाता एवं 35 हजार 648 युवा मतदाता हैं। 20 महिला मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां मतदान कर्मी सिर्फ महिला रहेंगे। एक युवा, सात दिव्यांग एवं 12 आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए हैं।

डीएम ने बताया कि 1078 बूथ से लाइव कास्टिंग की सुविधा रहेगी। मतदान के दिन सिमरिया पुल वन-वे रहेगा, शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक पटना की ओर से वाहन बेगूसराय की तरफ आयेगी। शाम 6 बजे से रात के 10 बजे तक बेगूसराय-मंझौल एसएच-55 पर वाहन परिचालन पर रोक रहेगा। बेगूसराय से मंझौल आने-जाने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है।

एसपी मनीष ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाना पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिये सभी मतदान बूथ पर सुरक्षा बल तैनाती रहेंगे। 218 सेक्टर बनाया गया है, जिले के सभी सीमा को सील रहेगा। 117 लोगों पर सीसीए लगाया गया है, जो मतदान के दिन जिले के बाहर रहेंगे। चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। नियंत्रण कक्ष एक्टिव मोड में रहेगा, गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

May 11 2024, 18:30

BJP 400+ सीटें जीती तो लव जिहाद खत्म करेंगे, बेगूसराय में असम के CM हिमंत बिश्वा ने कहा- मुसलमानों को पाकिस्तान में मिले आरक्षण

बेगूसराय में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लालू यादव कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो मुसलमान को आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन मुसलमान को आरक्षण भारत में नही पाकिस्तान में मिलना चाहिए। असम सीएम बेगूसराय के बखरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह के लिए जनसभा करने पहुंचे थे।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार 400 से अधिक सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनी तो देश से लव जिहाद नाम की चीज को खत्म कर दिया जाएगा।

असम के सीएम ने कहा, 'हमारा आरक्षण एससी-एसटी और ओबीसी के लिए है। कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों को बरगलाती रही है और तुष्टिकरण की राजनीति करती है। भारत को विश्व गुरू बनाना भाजपा का लक्ष्य है। हिंदु सभ्यता पर आधारित देश बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारा देश सबके लिए है। देश में हिंदू है, इसलिए हमारा देश सेक्युलर है।'

हिमंत बिश्वा ने कहा कि इस बार चार सौ प्लस सीटों के साथ बीजेपी सत्ता में आई तो देश से लव जिहाद नाम की चीज को खत्म कर दिया जाएगा। देश में लव-जिहाद करने की हिम्मत किसी में नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान के लोग आकर भारत में बम फेंकते थे, लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने दो बार पाकिस्तान पर बम फेंक दिया तो अब कोई आने की हिम्मत नहीं करता है। ऐसे ही दो-चार लव जिहाद वाले का टांग तोड़ देंगे तो जिंदगी में कोई लव जिहाद करने की हिम्मत नहीं करेगा। देश में जो भी चीज गलत है, उसे खत्म के लिए हमें नरेन्द्र मोदी की सरकार चाहिए।

असम CM ने कहा कि धर्म और संप्रदाय का मुद्दा हमारे देश में हमेशा रहा है। हमारे देश का विभाजन भी धर्म के आधार पर हुआ था। जब देश सनातन हो जाएगा तो बेरोजगारी भी अपने आप रास्ता ले लेगी। हम तो तीन शादियां नहीं करते हैं, आप देश को हिंदू बना दो, देश की बहुत सारी समस्याएं हिंदू ही हल कर लेगा।

आज किस कौम की आबादी बढ़ रही है, उनकी आबादी 45 प्रतिशत बढ़ी है, हिंदू का तो नहीं बढ़ा है। अगर देश हिंदू हो जाता है तो देश की बहुत समस्याओं का अपने आप समाधान हो जाएगा।

हम हिंदू-मुसलमान नहीं, हिंदुओं के अस्मिता की बात करते हैं। मैं मां कामाख्या की धरती से बखरी आया, यह भी शक्तिपीठ है, इसलिए यहां सनातन धर्म भी जिंदा रहेगा। पाक अधिकृत कश्मीर भारत को मिलना चाहिए, कृष्ण जन्म भूमि बनना चाहिए, काशी को ज्ञानवापी से मुक्ति मिलना चाहिए। मोदी ने काम शुरू ही किया है, बहुत सारा काम बाकी है। मुसलमानों की तीन शादी, ओवैसी के स्वतंत्रता पर भी उन्होंने कटाक्ष किया।

सीएम हिमंत बिश्वा ने कहा कि हमारा देश सबके लिए है, देश में हिंदु है, इसलिए हमारा देश सेक्युलर है। देश में विकास की गंगा बह रही है। बरौनी फर्टिलाइजर चालू करवाया, बरौनी रिफाइनरी में पैट्रोकैमिकल्स लगाना है। बेगूसराय सहित पूरे देश में चार सौ सीट जीताकर मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है।

जनता जनार्दन का आशीर्वाद गिरिराज सिंह के साथ है। इन्होंने तीन करोड़ आवास बनवाया है। गिरिराज सिंह के कारण असम के आठ लाख गरीबों को पक्का घर मिला। हमेशा इनका परामर्श मिलता रहता है। इन्होंने देश की सेवा की है, देश में बहुत सारा काम बचा हुआ है, इसलिए 400 सीट चाहिए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

May 11 2024, 18:29

बेगूसराय में NDA नेताओं ने विपक्ष पर साधा निशाना, सम्राट चौधरी ने कहा- बिहार को बर्बाद करने में लालू परिवार का हाथ

बेगूसराय के चमथा में आज गिरिराज सिंह के पक्ष चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय और मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने इंडिया गठबंधन और राजद पर जोरदार हमला किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि 1990 से 2005 तक बिहार में लालू यादव का राज रहा। लेकिन किसी को ना तो आरक्षण मिला और ना ही किसी को न्याय मिला।

उन्होंने कहा कि जब 2005 में नितीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। इसलिए बेगूसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में मतदान कर देश के अति पिछड़ा के बेटा नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।‌ बेगूसराय ही नहीं बिहार और देश के विकास के लिए इनको जीतना बहुत जरूरी है।

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वामपंथी नरसंहार और दहशत का वातावरण फैलाता है, अपराध और भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा देता है। उसको बिहार से समाप्त करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर कमल का बटन दबाकर गिरिराज सिंह को विजयी बनाएं। यही समय राजद और वामपंथी के मानसिकता को समाप्त करने का है।

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक-एक वोट एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के कमल निशान पर दिजिए। खेल मंत्री सह बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता ने महागठबंधन के प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा की यह लाल झंडे वाले विकास की बात नही करेंगे। यह सिर्फ खून खराबे की बात करेंगे, दुर्भाग्य से लाल झंडे के प्रत्याशी का घर भी चमथा ही है।

15 साल यह शख्स विधायक रह चुके हैं, लेकिन चमथा का विकास नहीं हो सका। आज ये लोग लगे हुए है कि किसी तरह मोदी को हटा कर इस देश पर फिर से राज करें और देश के साथ-साथ बिहार को लूटें। बिहार को बर्बाद करने में लालू परिवार का सबसे बड़ा हाथ है। जनसभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय और संचालन बलराम सिंह ने किया। मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार, प्रभाकर राय, सुधीर राय मुन्ना एवं अमिय कश्यप भी उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

May 11 2024, 18:28

सिमरिया गंगा घाट पर आरोपियों ने की फायरिंग, तीन गिरफ्तार

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक महिला श्रद्धालु से चेन छीनने की कोशिश की। छिनतई का विरोध करने पर बदमाश मुंडन संस्कार कराने आए परिवार पर लाठी-डंडे के साथ टूट पड़े। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सिमरिया गंगा घाट पर स्नान एवं मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के बीच दहशत फैलाने के लिए बदमाशों द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई।

मारपीट में एक महिला सहित चार लोग चोटिल हुए हैं, लेकिन घर चले जाने के कारण उनका पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही सिमरिया गंगा घाट पहुंची चकिया थाना की पुलिस ने खदेड़ बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाश गंगा में हथियार को फेंककर खुद भी गंगा नदी में कूद गए। हालांकि घटना में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, एक पिस्तौल भी पकड़ाया है।

रोचकानंद वत्स सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोरी, छिनतई, गोलीबारी सहित अन्य आपराधिक घटना में वृद्धि हो गई है। सिमरिया घाट पर पुलिस कैम्प था, जिसे एक महीना पहले हटा लिया गया है। श्रद्धालुओं के साथ हुई चेन छिनतई की घटना कोई नई नहीं है। बराबर ऐसी घटनाएं होते रहता है, लेकिन प्रशासन सार्थक पहल नहीं करती है।

चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि सिमरिया गंगा घाट किनारे दो-तीन लोगों को धौंस जमाने की सूचना उन्हें मिली।

 सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ वहां पहुंच और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो कुछ बदमाश दियारा की ओर भागे और कुछ गंगा में हथियार फेक खुद भी कूद गए। तीन बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 20 2024, 19:51

लोकसभा चुनाव को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक: डिस्पैच सेंटर और मतगणना केंद्र का भी किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आज मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। 

बैठक में डीएम, एडीएम, डीडीसी, एडीएम-पीजीआरओ, डीपीआरओ एवं विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा आदर्श आचार संहिता, विधि-व्यवस्था का संधारण, मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एवं प्रशिक्षण, EVM डिस्पैच सेंटर, मतदान केन्द्रों पर AMF की व्यवस्था, निर्वाचन व्यय संबंधी विधि-व्यवस्था, कम्यूनिकेशन प्लान, EVM एवं वजगृह इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा मतदान कर्मियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी। पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट एवं फैसिलिटेशन सेंटर की तैयारी के बारे में जानकारी दी। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया कि वाहन की आवश्यकता एवं उपलब्धता क्या है। EVM कोषांग के प्रभारी द्वारा EVM कमिशनिंग की जानकारी दी गई।

आयुक्त ने निर्देश दिया कि EVM कमिशनिंग के लिए पर्याप्त संख्या में अधिक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एवं मतदान केन्द्र अनुसार टेबुल की संख्या का आकलन कर लें।उन्होंने कम वोटिंग वाले बूथों के आसपास मतदाता जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। 

इस पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी कम वोटिंग वाले बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। आईसीडीएस, विकास मित्र, शिक्षा विभाग, जीविका इत्यादि के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।

होर्डिंग और फ्लैक्स के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र, स्वीप आइकन, इंडियन ऑयल, डाकघर, विभिन्न बैंक एवं एनसीसी के द्वारा भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

बैठक के बाद आयुक्त ने जीडी कॉलेज डिस्पैच सेंटर, एपीएसएम कॉलेज बरौनी डिस्पैच सेंटर, आरसीएसएस कॉलेज मंझौल डिस्पैच सेंटर एवं बाजार समिति स्थित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 19 2024, 19:17

बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से गिरिराज ने किया नामांकन : कहा- भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए मोदी को 400 के पार ले जाना होगा

बेगूसराय : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम रोशन कुशवाहा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन का काफिला सुभाष चौक स्थित एनडीए कार्यालय से निकला और पावर हाउस चौक, बस स्टैंड, ट्रैफिक चौक, कचहरी रोड, आंबेडकर चौक, कचहरी चौक, कैंटीन चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां से वह प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद गिरिराज सिंह का काफिला मेन रोड होते हुए जीडी कॉलेज पहुंचा। जहां सभा का आयोजन किया गया है। नामांकन के दौरान खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, एमएलए राजकुमार सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा सहित बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टुकड़े-टुकड़े गैंग को करारा जवाब देंगे मतदाता

प्रथम चरण के लोकसभा मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि यह लोकतंत्र का पर्व है। आज पहले चरण में बिहार के चार सहित देश के 102 लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है। बिहार के सभी चार सीट नरेन्द्र मोदी की झोली में जाएगी। देश के अन्य सीट पर भी एनडीए की जीत होगी। टुकड़े-टुकड़े गैंग चीन की भाषा बोल रहा है। परमाणु खत्म करने की बात कह रहा है। भारत को शक्तिहीन बनाने की बात कह रहा है। वैसे लोगों को आज मतदाता करारा जवाब देंगे, क्योंकि भारत को विश्व गुरु बनाना है, विश्वगुरु बनाने के लिए मोदी को 400 के पार ले जाना है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 18 2024, 14:54

बेगूसराय में बोले तेजस्वी यादव : वर्तमान सांसद करते हुए सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और मंदिर मस्जिद, बीजेपी की गारंटी चाइनीज सामान जैसी, हम दिलाएंगे

बेगूसराय : आज बेगूसराय में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय के नामांकन के अवसर पर आईटीआई मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी और खासकर बेगूसराय के सांसद व एनडीए से लोकसभा प्रत्याशी गिरिराज सिंह पर जमकर निशाना साधा। 

तेजस्वी ने कहा कि बेगूसराय के वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह सिर्फ हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद करते हैं। इसके लिए बेगूसराय से अवधेश राय को जीतना जरूरी है। अवधेश राय जीत गए तो बड़ा बदलाव होगा। हम बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे। बेगूसराय के वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह कभी भी रोजी, रोजगार, किसान, मजदूर, शिक्षा, गरीबी और निवश की चर्चा नहीं करते हैं। क्योंकि उनके पास कहने के लिए कुछ है ही नहीं।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि भारत को अंग्रेजों से आजादी 1947 में ही मिल गई थी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हम बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष बहनों को एक-एक लाख रुपया देंगे। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि बेगूसराय के वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह सिर्फ हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद करते हैं। इनके पास कोई उपलब्धि नहीं है। वो केवल नफरत पैदा करते हैं। गिरिराज सिंह के पास कोई उपलब्धि नहीं है, वह सिर्फ नफरत पैदा करके वोट लेना चाहते हैं। समाज में जहर बांटने का काम कर रहे हैं यह काम उन्हें बंद करना चाहिए। हम सभी जाति-धर्म का सम्मान करते हैं। अनेकता में एकता ही हमारी और ताकत है। उनकी गारंटी चीनी माल वाली है, हम अग्निवीर स्कीम भी खत्म करेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जब हम गठबंधन में आए तो नौकरी की चर्चा की। इस पर चाचा ने कहा था कि पैसा कहां से लाओगे, हमने मैनेजमेंट किया और 5 लाख लोगों को नौकरी दी। आरक्षण बढ़ाया, टूरिज्म पॉलिसी को बढ़ाया, साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनाया। अगर अगर चाचा नहीं पलटते तो 10 लाख को नौकरी देते, हमारे जाते ही सब कुछ बदल गया।

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार को मुकेश सहनी से नहीं, अति पिछड़ों और गरीबों से परेशानी है। उन्होंने हमारे गठबंधन के विधायकों को खरीद कर सड़क पर लाने का काम किया है। सरकारी नौकरी 60 साल के लिए मिलता है, लेकिन राजनीति में 5 साल ही मौका मिलता है। ऐसे में जनता मालिक हैं, सरकार को बदल देनी चाहिए। मुकेश सहनी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि प्रत्येक वर्ष एक करोड़ लोग को नौकरी देंगे, किसानों की आमदनी दोगुना होगा, काला धन विदेश से वापस लाएंगे। लेकिन कुछ नहीं किया।

इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय (सीपीआई) ने सभा के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर हमला बोला।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 17 2024, 17:18

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन : बरौनी, पटना और दानापुर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें

बेगूसराय : बरौनी जंक्शन से राजकोट और उधना के बीच अप्रैल से जून तक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है।इसके साथ ही दानापुर और पटना से भी पुणे, वलसाड, उधना, अहमदाबाद और साबरमती के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेन नंबर-09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल राजकोट से 26 अप्रैल से 28 जून प्रत्येक शुक्रवार को 12.50 बजे खुलकर रविवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सुबह 3.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल बरौनी से 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे खुलकर 16.30 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए मंगलवार को सुबह 5.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 22 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.25 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए देर रात 3.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09034 बरौनी-उधना स्पेशल 24 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को बरौनी से 9.25 बजे खुलकर 12.55 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 19.00 बजे उधना पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को 10.30 बजे खुलकर सोमवार को 00.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल कटिहार से 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 00.15 बजे खुलकर बरौनी-हाजीपुर- गोरखपुर-लखनऊ-भोपाल-उज्जैन के रास्ते बुधवार को 18.04 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-01417 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 18, 21, 25 एवं 29 अप्रैल को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-01418 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19, 22, 26 एवं 30 अप्रैल को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल पुणे से 20, 24 एवं 28 अप्रैल को 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22, 26 एवं 30 अप्रैल को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल वलसाड से 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल दानापुर से 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे वलासाड पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-09045 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल उधना से 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09046 पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल पटना से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को 13.05 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-09405 साबरमती-पटना स्पेशल साबरमती से 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 18.10 बजे खुलकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09406 पटना-साबरमती स्पेशल पटना से 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरूवार को 05.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)-वाराणसी-लखनऊ-आगरा फोर्ट-जयपुर-अजमेर के रास्ते चलेगी

ट्रेन नंबर-09493 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद से 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 16.35 बजे खुलकर सोमवार को 22.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09494 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल पटना से 23 अप्रैल से 02 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 01.00 बजे खुलकर बुधवार को 07.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-बीना-उज्जैन रतलाम के रास्ते चलेगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 17 2024, 17:13

ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार युवक की मौत, पत्नी को लाने जा रहा था ससुराल

बेगूसराय : जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जरी है। बीते रात भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र में मंझौल-बखरी सड़क के पहसारा चमरडीहा के समीप की है। मृतक सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव नवासी राजकुमार शर्मा का पुत्र सोनू कुमार शर्मा (28) है।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध मृतक के पिता राजकुमार शर्मा ने बताया की सोनू की पत्नी अन्नु कुमारी अपने दोनों पुत्र पीयूष और आयुष के साथ बखरी स्थित मायके गई हुई थी।

रात में सोनू अपने स्विफ्ट डिजायर कार से पत्नी और बच्चों को लाने के लिए बखरी जा रहा था। इसी दौरान नावकोठी थाना क्षेत्र के चमरडीहा के समीप बखरी की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए सोनू ने गाड़ी नीचे उतरने का प्रयास लेकिन बच नहीं सका।

मृतक के पिता ने बताया कि घर से निकलते समय सोनू को कहा था कि पहुंचते ही फोन करना। काफी देर हो जाने के बाद फोन नहीं आया तो हमने फोन किया। फोन रिसीव नहीं हुआ, फिर थोड़ी देर बाद फोन किया तो थाना की पुलिस ने फोन उठाया, इसके बाद घटना की जानकारी मिली।

घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके स्विफ्ट कार से सोनू को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और स्विफ्ट डिजायर को जब्त कर लिया गया है, जबकि ट्रक चालक भाग निकला।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 17 2024, 17:11

पाकिस्तान और चीन के इशारे पर बात करते हैं कम्युनिस्ट:गिरिराज सिंह ने पूछे ममता बनर्जी से सवाल, कहा- बंगाल नहीं तो क्या पाकिस्तान में निकलेगा

बेगूसराय : गिरिराज सिंह ने कहा कि कम्युनिस्टों द्वारा यह वक्तव्य दिया जाना कि हम परमाणु हथियार को खत्म कर देंगे गलत है। मुझे याद आता है कि 1962 के चुनाव में यह लोग चाइना की तरह बात बोलते थे। कहीं पाकिस्तान और चीन के इशारे पर तो काम नहीं कर रहे हैं।

कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा भारत का परमाणु संयंत्र खत्म कर देने तथा ममता बनर्जी द्वारा रामनवमी जुलूस पर सवाल उठाए जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि जब पड़ोसी देश परमाणु संयंत्र रख रहे हैं तो भारत में भी इसकी आवश्यकता है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस यह बता दे कि कहां जुलूस निकले। क्या पश्चिम बंगाल के लोग बंगाल के बदले बांग्लादेश और पाकिस्तान में जाकर निकालेंगे। तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है, वही बताए कि कहां जुलूस निकालेंगे।

नवादा पर मेरा अधिकार है और नवादा का मुझ पर अधिकार है। नवादा ने जैसे मुझे सम्मान दिया था, जो काम हम करते थे, वही काम विवेक ठाकुर करेंगे। नवादा-बिहार शरीफ लाइन हो या न्यूक्लियर पावर, रेलवे ओवर ब्रिज हो या कार्यकर्ताओं का सम्मान विवेक ठाकुर मेरी तरह करेंगे। सभी सनातनियों और भारत वंशियों से आग्रह है कि तन-मन से लग जाएं। जात पर ना पात पर, मोदीजी के बात, विकास और विश्वास पर विवेक ठाकुर को जिताएं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट