*राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर बच्चों ने जाना विज्ञान का विशेष महत्व, जाने क्यों मनाते है यह दिन*

गोरखपुर- क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र तारामंडल वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के रसायन विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश नाथ त्रिपाठी, प्राणी विज्ञान विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर वीबी उपाध्याय, प्रोफेसर आरपी ओझा पूर्व विभाग अध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग की मौजूदगी में सकुशल संपन्न हुआ. विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रम परिचय क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी प्रभारी नक्षत्र शाला महादेव पांडे द्वारा दिया गया.

कार्यक्रम में बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गीडा तथा सुयश इंजीनियरिंग कॉलेज के लगभग 150 छात्रों ने प्रतिभाग किया. छात्रों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. विद्यार्थियों ने तारामंडल एवं साइंस गैलरी का अवलोकन भी किया. प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर उमेश नाथ त्रिपाठी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर विशेष जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों को यह बताया कि बेसिक साइंस हमेशा आपके ज्ञान प्रदान करती है तथा विज्ञान एवं तकनीकी को आगे सामाजिक जीवन में सफलता का मूल मंत्र है. वही प्रोफेसर वीबी उपाध्याय ने कहा कि विज्ञान का विकास आवश्यक अनुरुप होता रहता है. इसलिए आवश्यक है कि शोध हमेशा होते रहना चाहिए. जिससे कि हमारी प्रौद्योगिकी को विकसित किया जा सके और आमजन मानस को आवश्यकता अनुसार हम अपने जीवन में सतत विकास करते रहे. प्रोफेसर आरपी ओझा ने कहा कि बेसिक एवं पुराने प्रौद्योगिकियों में ही इनोवेशन करके आविष्कार करना एवं शोध के क्षेत्र में गति प्रदान होती रहे तो प्रौद्योगिकियों का विकास होता रहता है और नई प्रौद्योगिकी की आने से बाजार मूल्य में लगातार वृद्धि होती रहती है और आम जनमानस के जीवन की उपयोगी वस्तुएं सरलता से प्राप्त होती रहती हैं। वही प्रभारी नक्षत्रशाला महादेव पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के विशेष महत्व है भारतीय इतिहास में भारत की दो बड़ी शख्सियतों का नाम जुड़ा है. यह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जुड़ा है टेक्नोलॉजी डे मनाने का श्रेय इन दो लोगों को ही जाता है. भारत में साल 1998 में पोखरण टेस्ट में एक बड़ी सफलता अपने नाम की थी. इस टेस्ट को तक्कालीन राष्ट्रपति लीड कर रहे थे. वहीं पोखरण भारत की पहली न्यूक्लियर टेस्ट था।

कार्यक्रम में जितेंद्र अशोक कुमार मिश्रा वेद प्रकाश पांडे सीताराम दुबे एवं नक्षत्रशाला के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

*संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान, मतदान कार्मिक ट्रेनिंग के साथ कर रहे हैं बैलेट से वोट*

गोरखपुर- यूपी के संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर 25 मार्च को वोटिंग होगी. गोरखपुर का खजनी विधानसभा भी संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इसके लिए मतदानकार्मिकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ये ट्रेनिंग दो दिनों तक चलेगी. मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय में चल रही है. ऐसे मतदानकार्मिक जो ड्यूटी पर रहेंगे, वो प्रमाणपत्र लेकर ड्यूटी के समय ईवीएम या बैलेट से मत डाल सकते हैं. इसके साथ ही उनका मतदान यहां पर भी हो रहा है. खजनी विधानसभा क्षेत्र के निवासी मतदानकार्मिक भी यहां बैलेट के जरिए वोट डाल सकते हैं.

गोरखपुर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि 25 मई को संतकबीरनगर लोकसभा सीट की वोटिंग होनी है. गोरखपुर का खजनी विधानसभा संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है. ऐसे मतदानकार्मिक जो 25 मई को खजनी में ड्यूटी करेंगे, वे यहां पर ट्रेनिंग के साथ मतदान भी बैलेट के माध्यम से कर रहे हैं. खजनी विधानसभा में ड्यूटी करने वाले को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है. अन्‍य विधानसभा में ड्यूटी करने वाले खजनी विधानसभा के मतदाता भी यहां कर्मी मतदान कर रहे हैं.

विनीत कुमार सिंह ने बताया कि दो दिनों तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यहां पर ट्रेनिंग दो दिनों तक शनिवार और रविवार को ट्रेनिंग चलेगी. यहां पर 10 से 12 कर्मी को प्रमाण पत्र दिया गया है. दो से तीन कर्मियों ने यहां पर मतदान किया है. कल भी ये जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रतिनिधि या खुद के द्वारा कमिशनिंग की तैयारी देख सकते हैं. 24 को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. 25 मई को वोटिंग होगी.

गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा का नामांकन चल रहा है. 14 मई तक नामांकन दाखिल होगा. इसके 15 मई को स्क्रूटनिंग होगा. 17 मई को 3 बजे तक नाम वापसी और फिर सिंबल अलॉटमेंट के बाद मशीनों की कमिशनिंग, तैयारी और कार्मिक ड्यूटी, ट्रेनिंग और अन्य कार्यों को पूरा किया जाएगा. 31 मई को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. 1 जून को मतदान होगा.

इस लोकसभा और अन्य लोकसभा में ड्यूटी करने वालों को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. इसके साथ ही वो ट्रेनिंग के दौरान बैलेट से मतदान भी कर सकते हैं. स्‍ट्रांग रूम भी डीडीयू में बनाया जा रहा है. जहां ईवीएम को सुरक्षा के घेरे में रखा जाएगा. ईवीएम को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. 4 जून को मतगणना होगी.

*अब गोरखपुर में ही हेपेटाइटिस से ग्रसित मरिज़ो का दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन*

गोरखपुर- एम्स गोरखपुर में एक 30 वर्षीय महिला की लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी सर्जरी की गई, जो हेपेटाइटिस बी से पीड़ित है। शहर में सेरोपोसिटिव रोगियों के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें कई अस्पतालों से एसजीपीजीआई और केजीएमयू जाने की सलाह दी गई थी।लेकिन एम्स गोरखपुर में इस प्रकार के मरीजों का लेप्रोस्कोपिक तकनीक से ऑपरेशन करने की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

आमतौर पर गोरखपुर के क़रीब क़रीब सभी अस्पताल इस प्रकार के मरीजों के लिए ओपन सर्जरी करते हैं, लेकिन यह मरीज जो पित्त की थैली की पथरी से पीड़ित थी और कई बार बीमारी के गंभीर दौरे भी पड़ चुके थे इस वजह से चीरे वाले ऑपरेशन से बहुत डरी हुई थी वैसे भी दूरबीन वाला ऑपरेशन चीरे वाले ऑपरेशन से काफ़ी बेहतर होता है जो की कई सारी रिसर्च में साबित हो चुका है।एम्स में कार्यकारी निदेशक डॉ. जीके पाल सर के मार्गदर्शन में एवम् सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ.गौरव गुप्ता के सहयोग से सर्जिकल टीम जिसमे एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मुकुल सिंह, डॉ. राजकुमार (सीनियर रेजिडेंट) और डॉ. ऐश्वर्या (एकेडमिक जेआर) और एनेस्थीसिया टीम में डॉ. प्रियंका द्विवेदी ( एसोसियेट प्रोफेसर ) सीनियर रेजिडेंट डॉ. अंकिता साँखला, डॉ. अभिषेक (एकेडमिक (जेआर) ने मिलकर यूनिवर्सल प्रिकॉशन लेते हुए लेप्रोस्कोपिक तकनीक से सर्जरी सफलतापूर्वक की और सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी ओपन सर्जरी से कहीं बेहतर है और परिणाम तथा रुग्णता दर के संबंध में रोगी के लिए इसके कई फायदे हैं परंतु हर अस्पताल में प्लाज्मा स्टेरिलाइज़र तथा अन्य उपकरणों के ना होने की वजह से सीरोपॉज़िटिव मरिज़ो को मजबूरी में चीरे वाला ही ऑपरेशन कराना पड़ता है पर एम्स गोरखपुर में ऐसे मरिज़ो के लिये पूरी व्यवस्था है जिसका लाभ अब मरिज़ो को मिलना शुरू हो गया है । आजकल लैप्रोस्कोपिक सर्जरी संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन सहित पूरी दुनिया में पसंदीदा उपचार है।

निष्पक्ष चुनाव के लिए एसएसटी टीम ने की दर्जनों वाहनों की जांच

खजनी गोरखपुर।लोकसभा चुनाव (आम चुनाव) 2024 निष्पक्ष,शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के द्वारा क्षेत्र में वाहनों की जांच के लिए एसएसटी टीमों को लगाया गया है।

खजनी कस्बे,एसबीआई तिराहे समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में वाहनों को रोक कर उनकी सघन जांच की जा रही है।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान को प्रभावित करने वाली वस्तुओं जिसमें नकदी, शराब, मुफ्त वस्तुओं, दवाओं, आभूषणों और मतदाताओं को संभावित रूप से प्रभावित करने वाली किसी भी अन्य वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी रखने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

आज स्टैटिक मजिस्ट्रेट कमलेश सिंह ने एसआई अरविंद सिंह महिला कांस्टेबल नेहा सिंह,सोनम यादव के साथ खजनी तिराहे पर सुबह 6 बजे से 2 बजे तक दर्जनों वाहनों की सघन जांच की इस दौरान टीम को किसी भी वाहन में निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने वाली कोई भी आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिलीं।

एसएसटी टीम के नोडल अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि मतदान के दिन तक इसी प्रकार वाहनों की जांच चलती रहेगी।

5 माह की गर्भवती ने की दहेज उत्पीड़न की शिकायत

खजनी गोरखपुर।बीते साल बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के साथ खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक के साथ हुआ है।युवती 5 माह की गर्भवती है, और ससुराल वालों की प्रताणना से तंग आकर अपने मायके में रहती है।

खजनी थाने में पहुंच कर दिए गए प्रार्थनापत्र में युवती ने बिलखते हुए बताया कि ससुराल के लोग पति सास श्वसुर और देवर (पति के बुआ का लड़का) उसे दहेज के लिए प्रताणित करते हैं।

महिला उत्पीड़न से जुड़े प्रार्थनापत्र को गंभीरता से लेते हुए खजनी थाने के एसआई विवेक कुमार चतुर्वेदी ने पीड़िता के पति और श्वसुर को केस दर्ज करने की चेतावनी देते हुए थाने में बुलाया है। वहीं फोन पर बातचीत के दौरान पीड़िता के पति ने एसआई चतुर्वेदी को बताया कि उसने पत्नी की विदाई के लिए कोर्ट में दावा दाखिल किया है।

जबकि पीड़िता ने बताया कि ससुराल जाने पर उसे वहां पर ताला लगा हुआ मिला।

प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है तथा युवती को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गोरखपुर जनपद के इन्डिया गठबन्धन के दोनों प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गोरखपुर। लोकसभा सदर गोरखपुर इंडिया गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी काजल निषाद एवं लोकसभा बांसगांव इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद ने गोरखपुर क्लब से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन किया तत्पश्चात गोरखपुर क्लब में हुई नामांकन सभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने तथा संचालन सपा महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है जनता इन्डिया गठबन्धन को जीताने जा रही है।

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए सपा सदर लोकसभा प्रत्याशी काजल निषाद व बांसगांव लोकसभा प्रत्याशी सदल प्रसाद ने कहा कि डाक्टर लोहिया व अम्बेडकर की विचारधारा से हमें मजबूती मिली है भाजपा सरकार में महंगाई भ्रष्टाचार व तानाशाही से जनता उब चुकी है गांव का गरीब किसान मजदूर बदलाव चाहते हैं आप सभी साथियों से अनुरोध है कि जनता के बीच में गांव गांव प्रत्येक बूथों पर जाकर घोषणा पत्र को जनता तक पहुंचाइये किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं को छलने वाली जन-विरोधी, संविधान विरोधी भाजपा सरकार को जनता सत्ता से हटाने के लिए तैयार बैठीं है।

इस दौरान प्रमुख रूप से संपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान शब्बीर कुरैशी रामनाथ यादव लोकसभा सदर प्रभारी प्रहलाद यादव जगदीश यादव डाक्टर मोहसिन खान नगीना प्रसाद साहनी सैयद जमाल आशुतोष तिवारी डाक्टर संजय विजय कुमार श्रीवास्तव मनोज यादव राजेश साहनी विजय सिंह फिरंगी प्रसाद विजय बहादुर यादव यशपाल रावत रुपावती बेलदार साधु यादव अमरेन्द्र निषाद मुन्नीलाल यादव जियाउल इस्लाम राघवेंद्र तिवारी राजू मिर्जा कदीर बेग बिन्दा देवी अनारकली मौर्य देवेंद्र भूषण निषाद संजय पहलवान दुधनाथ मौर्य संजय यादव अशोक चौधरी सच्चिदानंद यादव सुरेंद्र मौर्य मनीष कमांडो दयानंद विद्रोही सुशीला भारती नमिता सिंह मैना भाई रामनिरंजन यादव अमरजीत यादव सुनील यादव रफीउल्लाह सलमानी हरेंद्र यादव अनुप यादव फ़िरदौस आलम महेंद्र यादव कंचन श्रीवास्तव उर्मिला देवी राजू सहित इन्डिया गठबन्धन के सभी दलों के सभी वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

पत्नी को भाई के साथ आपत्तिजनक हाल में पकड़ा,थाने में शिकायत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक ने अपनी ही पत्नी और छोटे भाई के खिलाफ मारपीट कर अधमरा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में पीड़ित युवक ने बताया है कि वह अपने परिवार के साथ लुधियाना में रह कर मेहनत मजदूरी करता है। पिछले दिनों हूई भाई की शादी में गांव आया हुआ है।

रात में जब उसकी नींद खुली तो वह पत्नी के पास गया तो वहां अपने छोटे भाई और पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में पाया किंतु विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी और धमकी दी है कि यदि यह बात कहीं किसी और से बताई तो जान से मार देंगे।मारपीट से घायल युवक थाने में अपने पैरों पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और बार-बार बैठ जाता था।ग्राम प्रधान के साथ थाने में पहुंच कर तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

महर्षि परशुराम शास्त्र और शस्त्र दोनों विधाओं में थे निपुण: अमर सिंह

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2)पक्की बाग गोरखपुर में महर्षि परशुराम की जयंती मनाई गई ।विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अमर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि परशुराम जी शास्त्र और शस्त्र दोनों विधाओं में निपुण थे ।जहां जैसी आवश्यकता पड़ती थी उसी प्रकार से काम लेते थे । परशुराम जी त्रेता युग (रामायण काल) में एक ब्राह्मण ऋषि के यहाँ जन्मे थे। जो विष्णु के छठा अवतार हैं। पौरोणिक वृत्तान्तों के अनुसार उनका जन्म महर्षि भृगु के पुत्र महर्षि जमदग्नि द्वारा सम्पन्न पुत्रेष्टि यज्ञ से प्रसन्न देवराज इन्द्र के वरदान स्वरूप पत्नी रेणुका के गर्भ से वैशाख शुक्ल तृतीया को मध्यप्रदेश के इन्दौर जिला में ग्राम मानपुर के जानापाव पर्वत में हुआ।

वे भगवान विष्णु के आवेशावतार हैं।

महाभारत और विष्णुपुराण के अनुसार परशुराम जी का मूल नाम राम था किन्तु जब भगवान शिव ने उन्हें अपना परशु नामक अस्त्र प्रदान किया तभी से उनका नाम परशुराम जी हो गया। पितामह भृगु द्वारा सम्पन्न नामकरण संस्कार के अनन्तर राम कहलाए। वे जमदग्नि का पुत्र होने के कारण जामदग्न्य और शिवजी द्वारा प्रदत्त परशु धारण किये रहने के कारण वे परशुराम जी कहलाये। आरम्भिक शिक्षा महर्षि विश्वामित्र एवं ऋचीक के आश्रम में प्राप्त होने के साथ ही महर्षि ऋचीक से शार्ङ्ग नामक दिव्य वैष्णव धनुष और ब्रह्मर्षि कश्यप से विधिवत अविनाशी वैष्णव मन्त्र प्राप्त हुआ। तदनन्तर कैलाश गिरिश्रृंग पर स्थित भगवान शंकर के आश्रम में विद्या प्राप्त कर विशिष्ट दिव्यास्त्र विद्युदभि नामक परशु प्राप्त किया।

शिवजी से उन्हें श्रीकृष्ण का त्रैलोक्य विजय कवच, स्तवराज स्तोत्र एवं मन्त्र कल्पतरु भी प्राप्त हुए। चक्रतीर्थ में किये कठिन तप से प्रसन्न हो भगवान विष्णु ने उन्हें त्रेता में रामावतार होने पर तेजोहरण के हाई उपरान्त कल्पान्त पर्यन्त तपस्यारत भूलोक पर रहने का वर दिया। वे शस्त्रविद्या के महान गुरु थे। उन्होंने भीष्म, द्रोण व कर्ण को शस्त्रविद्या प्रदान की थी। उन्होनें कर्ण को" वे पुरुषों के लिये आजीवन एक पत्नीव्रत के पक्षधर थे। उन्होंने अत्रि की पत्नी अनसूया, अगस्त्य की पत्नी लोपामुद्रा व अपने प्रिय शिष्य अकृतवण के सहयोग से विराट नारी-जागृति-अभियान का संचालन भी किया था।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

आतंकियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर बुरा ही लगेगा : सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के औचित्य पर सपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं की तरफ से दिए गए बयान पर इन दोनों दलों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के मतदान तक हताश हो चुके विपक्ष के नेता अब भगवान राम पर टिप्पणी करने लगे हैं। कोई कहता है कि राम मंदिर बेकार है तो कोई कहता है कि राम मंदिर से जनता को क्या लाभ है। योगी ने कहा कि आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा।

सीएम योगी शुक्रवार को गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के नामांकन के बाद, उनके पक्ष में महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए आज के विपक्ष ने राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों के खिलाफ, आज देश में हो रही कार्रवाई और यूपी में माफिया के खिलाफ हो रहे एक्शन जैसे कड़े कदम उठाए होते तो संकटमोचन मंदिर और कचहरी पर आतंकी हमले नहीं होते। उन्होंने कहा कि तब आतंकवाद पर घुटना टेकने की नीति का दुष्परिणाम रहा कि इन हमलों में हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव अब उस मोड़ पर पहुंच गया है जहां विपक्ष ने हार मान ली है। कांग्रेस, सपा बसपा सबने हार स्वीकार कर ली है। तीन चरणों में 285 सीटों पर यानी पूरे देश के अंदर आधा चुनाव संपन्न हो चुका है। योगी ने कहा कि चुनाव प्रचार में देश के अंदर उन्हें नौ राज्यों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। पूरे देश के अंदर एक ही स्वर गूंज रहा है , "फिर एक बार मोदी सरकार"। देश की जनता के लिए सारी समस्याओं का समाधान रामराज है और इसी रामराज के लिए जनता बार-बार मोदी सरकार को चुन रही है। जनता यही कह रही है, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। हम उनको लाएंगे जिन्होंने रामराज की परिकल्पना को साकार किया है।

रामराज का मतलब सबका सम्मान, सबकी सुरक्षा और सबका विकास

सीएम योगी ने कहा कि रामराज का मतलब सबका सम्मान, सबकी सुरक्षा, सबका विकास और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर तबके को बिना भेदभाव प्राप्त होना है। और, आज यह पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में साकार होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाले आज के नए भारत में सम्मान, सुरक्षा, विकास, गरीब कल्याण के साथ आस्था का सम्मान भी है। आज के भारत में बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक की योजना है, नौजवानों के लिए नौकरी व रोजगार है, किसानों के लिए योजनाएं हैं। हर घर नल, हर घर बिजली, हर घर रसोई गैस है। उन्होंने कहा कि आज देश में सबकुछ अच्छा है और इस अच्छे का श्रेय पीएम मोदी को तो जाता ही है, उससे अधिक जनता को जाता है क्योंकि 2014 में जनता ने ही मोदी जी को चुनकर भेजा। जनता ने मोदी को वोट दिया और उस वोट के कारण मोदी जी ने चमत्कार कर दिया, नए भारत का निर्माण कर दिया।

बिना चेहरा देखे मिल रहा योजनाओं का लाभ

सीएम योगी ने कहा कि आज देश में बिना चेहरा देखे 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है, जबकि कांग्रेस, सपा और बसपा के समय में चेहरा देखकर राशन दिया जाता था। आज 60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये के निशुल्क इलाज वाली आयुष्मान योजना की सुविधा मिल रही है। बिना चेहरा देखे, पात्रता के आधार पर 50 करोड़ लोगों के जनधन एकाउंट खुल गए हैं जिससे अब योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है। 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है जबकि पहले किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे। 12 करोड़ घरों में शौचालय बन गए हैं। 10 करोड़ घरों में उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस के कनेक्शन हैं। चार करोड़ लोगों के मकान बन गए हैं, अकेले एक लाख मकान गोरखपुर में बने हैं।

यह विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संसदीय चुनाव सामान्य चुनाव भर नहीं है। यह विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का चुनाव है। देश की महिलाओं, नौजवानों, किसानों, व्यापारियों, हरेक तबके को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का चुनाव है। नए भारत के लिए, आने वाली पीढ़ी को विकसित भारत देने के लिए इस चुनाव में सबको एकजुट होकर भाजपा को जिताना है।

गोरखपुर में विकास की लंबी श्रृंखला, गिनते-गिनते थक जाएंगे

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में तो विकास की इतनी लंबी श्रृंखला है कि लोग गिनते-गिनते थक जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने एम्स, खाद कारखाना, रामगढ़ताल, फोरलेन-सिक्स लेन सड़कों, आयुष विश्वविद्यालय, पिपराइच चीनी मिल, सैनिक स्कूल आदि का उल्लेख करने के साथ ही कहा कि पहले यहां बिजली के लिए आंदोलन करना पड़ता था, आज चौबीस घंटे बिजली मिल रही है। सीएम ने कहा कि प्रतिवर्ष हजारों बच्चों के लिए काल बनने वाली इंसेफेलाइटिस भी अब पूरी तरह समाप्त हो गई है। गोरखपुर में अब माफिया भी समाप्त है आैर मच्छर भी मच्छर समाप्त है।

मोदी जी और मेरी तरफ़ से हर कार्यकर्ता बने रविकिशन

सीएम योगी ने जनसभा में कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी के लिए घर-घर जाना संभव नहीं होगा। एक संसदीय क्षेत्र में हजारों गांव व कई निकाय होते हैं। प्रत्याशी शक्तिकेंद्रों पर जाकर ही जनता से मिल पाएगा। ऐसे में आप सभी कार्यकर्ताओ और समर्थकों को मोदी जी की तरफ से, मेरी तरफ से गोरखपुर में खुद रविकिशन बनना पड़ेगा। रविकिशन बनकर घर-घर जाना पड़ेगा। उन्होंने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया तो सभी ने एक स्वर में हुंकार भरी।

चुनाव की गारंटी आप पर, विकास, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी हमारी

सीएम ने जनसभा में मौजूद में जोश भरते हुए कहा कि उन्हें अभी प्रदेश और देश में चुनाव प्रचार करना है, ऐसे में वह गोरखपुर महानगर में अंतिम दिन से पहले रोड शो करेंगे। यहां के लोगों की जिम्मेदारी है कि इस बार का चुनाव भाजपा प्रत्याशी को पिछले बार की तुलना में दोगुने वोट से जिताना है। उन्होंने कहा कि दोगुने वोट से जिताने की गारंटी आप पर और विकास, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी हमारी है। सीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार को इतनी ऊंचाई पर पहुंचा दीजिए कि विपक्ष हताश होकर चुनाव मैदान छोड़कर भागने को मजबूर हो जाए। उन्होंने वोटिंग के दिन पहले मतदान फिर जलपान का मंत्र याद रखने की अपील भी की।

हम खड़ाऊं रखि के सेवा करत हई : रविकिशन

सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रविकिशन ने भोजपुरी में अपनी बात रखते हुए कहा कि ई मंदिर क सीट ह। हम खड़ाऊं रखि के सेवा करत हई। 2019 में इहो कहलीं अउर अजुओ इहे कहत हई। सेवक रहलीं और सेवक ही रहब। हमरे साथे महराज जी (सीएम योगी) कऽ आशीरबाद बा अउर हम्मे का चाहीं। उन्होंने कहा कि जनता के एक-एक वोट से देश-प्रदेश में मोदी-योगी की जोड़ी ने रामराज की स्थापना कर दी है।

जनसभा में प्रमुख रूप से भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठि सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, लोकसभा प्रमारी जनार्दन, कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक फतेह बहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी सीपी चंद, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, अंजू चौधरी, विनोद पांडेय, जीएम सिंह, सत्येंद्र सिन्हा, विश्वजिताशु सिंह, पुष्पदंत जैन, रमाकांत निषाद, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास समेत भाजपा और सहयोगी दलों के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की माजूदगी रही।

विपक्षी दलों के कई दिग्गजों ने सीएम के समक्ष ली बीजेपी की सदस्यता

जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विपक्षी दलों के कई दिग्गजों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इन नेताओं में सबसे प्रमुख नाम सपा और बसपा में लंबे समय तक रहे और बसपा के टिकट पर लोकसभा कुशीनगर से चुनाव लड़ चुके नथुनी प्रसाद कुशवाहा का रहा। वह अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। इसके अलावा कांग्रेस नेता आैर 2017 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राणा राहुल सिंह, पार्षद अजय यादव समेत बड़ी संख्या में दूसरे दलों के नेता सीएम के सामने भाजपा में शामिल हुए।

श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद के साथ अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देगा महायोगी गोरखनाथ विवि

गोरखपुर। अनुसंधान, नवाचार के सामंजस्य से उद्यमिता विकास के लिए नित नए पहल करने वाले महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर ने शुक्रवार को आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण की अग्रणी कंपनी, श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्राइवेट लिमिटेड नैनी, प्रयाग के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता करार (एमओयू) किया। इस करार के तहत विश्वविद्यालय और श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद साझा प्रयास कर शैक्षणिक, अनुसंधान और उद्यमितापरक क्रियाकलापों को बढ़ावा देंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी और श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तेजेंदर खुराना ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू से दोनों संस्थानों के बीच यह तय हुआ है कि वे शोध आधारित उत्पाद, संयुक्त शोध परियोजनाओं पर मिलकर कार्य करेंगे। साथ ही आयुर्वेद के वर्तमान एवं भविष्य की जरूरतों को पूरा करने, कौशल बढ़ाने के लिए क्षमता विकास, छात्र-संकाय और तकनीकी विनिमय जैसे विषयों पर आगे बढ़ेंगे। श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद के साथ हुए एमओयू का स्वागत करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि इस समझौता करार से आयुर्वेद के विभिन्न क्षेत्रों में शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण गतिविधियों के प्रचार-प्रसार को एक नया आयाम मिलेगा।

इस अवसर पर वैद्यनाथ आयुर्वेद की टीम में शामिल प्रवीण कुमार मोरिशेट्टी ने गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद संकाय) के द्वितीय व्यावसायिक सत्र के विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वैद्यनाथ आयुर्वेद आपका हर तरह से सहयोग करने को तत्पर है। आयुर्वेद के क्षेत्र में वैद्यनाथ एक ख्यातिलब्ध नाम है और इसके अनेक उत्पाद अपनी गुणवत्ता से आमजन में बेहद लोकप्रिय हैं।

एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, एमओयू समन्वयक एवं अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. विमल कुमार दूबे, उपकुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत, आयुर्वेद संकाय के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस, आचार्य डॉ. गिरिधर वेदांत, डॉ. गोपी कृष्ण, सह आचार्य डॉ. विनम्र शर्मा और श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद के क्षेत्र महाप्रबंधक आशीष सिन्हा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।