चुनाव प्रचार की अनुमति के लिए नामित किये गये अधिकारी
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 57-कैसरगंज (आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट जनपद बहराइच के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज में चुनाव प्रचार से सम्बन्धित जनसभा/जूलूस/रोड शो/रैली इत्यादि तथा सभी प्रकार के वाहनों की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर हेतु उप जिलाधिकारी पयागपुर/सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज हेतु उप जिलाधिकारी कैसरगंज/सहायक रिटर्निंग आफिसर, 57-कैसरगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र को नामित किया गया है।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 57-कैसरगंज (आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत एक से अधिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु चुनाव प्रचार से सम्बन्धित जनसभा/जूलूस/रोड शो/रैली इत्यादि तथा सभी प्रकार के वाहनों की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच को नामित किया गया है। डीएम ने बताया कि नामित अधिकारियों द्वारा पहले आओ, पहले पाओ के अधार पर अनुमति जारी की जाएगी। ऑनलाइन माध्यम से इतर प्राप्त आवेदनों को दिनांक व समय दर्ज करते हुए प्राप्त किया जाएगा तथा मास्टर रजिस्टर में अंकित कर ऑनलाइन कराने के उपरान्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर अनुमति निर्गत की जाएगी और डीईओ पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा।
May 10 2024, 19:18