सपा और कांग्रेस पर सीएम योगी ने बोला हमला, कहा- देश से खत्म हो रहा आतंकवाद और नक्सलवाद

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महसी तहसील के रमपुरवा बाग में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1978 में शुरू होने वाले योजना का विकास अब हो रहा है। ऐसे में सोचिए कि विकास किसके सरकार में होती है। उन्होंने कहा कि जनता को यह समझना होगा कि जिस सरकार में विकास हो रहा अपराध खत्म हो रहा है, उनको बार-बार मौका देना चाहिए।

महसी तहसील के रमपुरवा बाग में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित हुई। साढ़े तीन बजे हेलीकाप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री का विधायक सुरेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे और प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड समेत अन्य ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करना शुरू किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में देश काफी पीछे चला गया इसका उदाहरण है कि 1978 में शुरू हुई विकास परियोजनाओं का काम इस समय नरेंद्र मोदी की सरकार करवा रही है।

योगी आदित्यनाथ कहा कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार किया विकास कार्य होने से पहले ही उनका कमीशन मिलना जरूरी था। जिसके चलते विकास कार्य आगे नहीं बढ़ पाता था। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में देश से आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो रहा है अब देश विकास के रास्ते पर चल रहा है इसको हम सभी और हमारे आने वाली पीढ़ी भी देखेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को यह तय करना चाहिए कि जिस सरकार में विकास हो रहा है। उसको बार-बार अवसर देना चाहिए। सीएम ने कहा कि विकास को बढ़ावा देने वाली, भ्रष्टाचार को खत्म करने वाले और आतंकवाद पर अंकुश करने वाले पार्टी को ही जीत दिलानी चाहिए।

पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमारे देश में पटाखा भी छोड़ा जाता है तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देने आता है क्योंकि उसे डर है कि कहीं हमारी सेना एयर स्ट्राइक न कर दे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को पूरी तरह से अपने रास्ते पर ला दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगा से प्रदेश को निजात मिल गई है देश भी इससे निजात पा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग आनंद गौड़ के साथ भाजपा के हाथों को मजबूत करें। इस दौरान सांसद अक्षयवर लाल गोंड, विधायक सभी, जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, हरिश्चंद्र गुप्ता, अरुणेंद्र सिंह अंकित समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दूसरी बार आप सभी ने बुलाया

भीषण गर्मी के बीच उपस्थित लोगों की भीड़ देखकर मुख्यमंत्री काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि आज तीन दिन में दूसरी बार बहराइच की जनता के बीच आना पड़ा। लेकिन गर्मी में उपस्थित भीड़ बता रही है कि कमल खिलने वाला है।

एग्जिट पोल के प्रसारण पर 01 जून की शाम तक रहेगी रोक

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126क की उपधारा (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचन आयोग उक्त धारा की उप-धारा (2) के उपबंधी के दृष्टिगत, 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को पूर्वाहन 07ः00 बजे तथा 01 जून, 2024 (शनिवार) की अपराहन 06ः30 बजे के बीच की अवधि को, ऐसी अवधि के रूप में अधिसूचित करता है।

जिसके दौरान वर्तमान लोक सभा के साधारण निर्वाचन के साथ-साथ आयोजित कराए जाने वाले आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधान सभाओं के साधारण निर्वाचन, 2024 एवं 12 राज्यों में 25 विधान सभाओं के उप निर्वाचनों के संदर्भ में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा।

बलहा, नानपारा व मटेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का व्यय प्रेक्षक ने किया भ्रमण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने बुधवार को देर शाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा, नानपारा व मटेरा के भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई फ्लाईंग स्क्वायड टीम तथा एस.एस.टी. बैरियर का निरीक्षण कर आदर्श आचार संहिता व व्यय अनुवीक्षण का पालन कराये जाने हेतु संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

व्यय प्रेक्षक श्री मुरूगन ने गिरिजापुरी बैराज पर तैनात एसएसटी तथा बेलछा बैरियर पर तैनात एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. की गतिविधियों का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि वाहनों की जांच के दौरान संयमित व्यवहार करें। व्यय प्रेक्षक ने तैनात टीमों को यह भी निर्देश दिया कि वन क्षेत्र में रात्रि के समय काफी सावधानी पूर्वक कार्य करें। टीमों को यह भी हिदायत दी गई जांच के दौरान वाहन व ड्राईवर का ब्यौरा लें तथा मोबाइल नम्बर भी नोट कर लिया जाय।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को व्यय प्रेक्षक श्री मुरूगन ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नानपारा का भ्रमण कर रिसिया मोड़ व मटेरा पर तैनात एसएसटी, तथा ईमामगंज चौराहा के निकट एफएसटी तथा कुर्मियनपुरवा मोड़ पर एसएसटी तथा भारत-नेपाल सीमा के निकट समतोलिया कैम्प के निकट एसएसटी की गतिविधियों को जायज़ा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रेक्षक के लाईजन आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।

‌जनपद के 50 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग के लिए तैयारियां पूर्ण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के कुल बूथों के 50 प्रतिशत अर्थात 1359 बूथों की वेबकास्टिंग की जानी है।

वेबकास्टिंग कार्य के अनुश्रवण के लिए जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में स्थापित किये गये कमाण्ड सेन्टर का डीएम मोनिका रानी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि वेबकास्टिंग कार्य के अनुश्रवण के लिए कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के न्यायालय कक्ष में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 04-04 कुल 20 अदद मॉनीटरिंग स्क्रीन की स्थापना की गई है।

कमाण्ड सेन्टर के निरीक्षण के पश्चात डीएम मोनिका ने ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में राउण्ड-द-क्लाक संचालित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का डीएम मोनिका रानी ने निरीक्षण कर जनपद में वितरण हो रहे मतदाता पर्ची कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से आमजन से मोबाइल पर बात कर मतदाता पर्ची कार्य का फीड बैक प्राप्त किया।

डीएम ने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों से भी मोबाइल पर वार्ता कर निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण कराना सुनिश्चित करें तथा क्षेत्र का भ्रमण कर डोर-टू-डोर जाकर तथा मतदाताओं के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर पर्ची वितरण कार्य की ज़मीनी हकीकत को परखें।

सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

प्रशिक्षण स्थल का लिया जायज़ा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय व पुलिस प्रेक्षक के.एस.एस.वी. सुब्बा रेड्डी ने बुधवार को किसान डिग्री कॉलेज में संचालित मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

तत्पश्चात् बहराइच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण कर वोटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायज़ा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिषा निर्देश दिये। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक के लाइजनिंग आफ़िसर सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी व पुलिस प्रेक्षक के लाईजन आफिसर सहायक अभियन्ता, लघु उद्योग निगम, चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी मौजूद रहे।

कार्मिक प्रशिक्षण स्थल के.डी.सी. का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतदान प्रकिया को सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों हेतु स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच के विभिन्न कक्षों में संचालित किये जा रहे 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने की ज़िम्मेदारी आपके कांधों पर है। डीएम ने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है कि आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान करें तथा निर्भीक होकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप अपने पदेन उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें।

डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि पोलिंग पार्टियां पूरी उत्कृष्टता के साथ अपने कार्य को अंजाम देंगी।

बहराइच: किराना व्यापारी की ट्रेन से कटकर मौत, जताई जा रही ये आशंका

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर पयागपुर थाना क्षेत्र में एक किराना व्यापारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी से ससुराल में मिलकर वापस आ रहा था। उसका कोई विवाद भी हुआ था। ऐसे में ट्रेन के आगे कूदने की भी आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पयागपुर थाना क्षेत्र के लोनियनपुरवा गांव निवासी सुनील जायसवाल उम्र 28 पुत्र ननकू प्रसाद जायसवाल किराना की दुकान का संचालन करता था। मंगलवार को वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल गए हुए थे। इसके बाद बुधवार शाम को वापस घर आ रहे थे। जैसे ही गांव के करीब पहुंचे तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ग्रामीणों के मुताबिक उसकी पत्नी होली में मायके गई थी। तब से मायके में ही उसकी पत्नी रह रही थी। पत्नी को विदा कराने को लेकर ससुराल में विवाद भी हुआ था। ऐसे में ट्रेन के आगे कूदने की भी आशंका जताई जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बहराइच में अलग-अलग इलाकों में मिले दो शव, जांच में जुटी पुलिस






महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली मंडी परिसर और हरदी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह अज्ञात के शव मिले। दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 




नानपारा कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी गेट नंबर दो के सामने मैदान में अज्ञात का शव मिला। शव मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करवाई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के शरीर को ईंट से कूचा भी गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरी शंकरपुरवा के पास पेड़ से अज्ञात 25 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की, लेकिन उसके बारे में कोई पता नहीं चल सका है। 




ग्रामीण गला दबाकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। थानाध्यक्ष संतोष सरोज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि बेहडा गांव के कुछ लोग पहचान के लिए गए हैं।

लखनऊ से बहराइच आ रही बरातियों से भरी कार पलटी, आठ लोग घायल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लखनऊ से बहराइच आ रही बरातियों से भरी कार मंगलवार सुबह पांच बजे कैसरगंज में डिवाइडर से टकराते हुए पलट से मासूम समेत आठ बराती घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मासूम की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

लखनऊ के चौक बाजार निवासी नसीम की बेटी नगमा का विवाह शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा मोहल्ला सारिक पुत्र रौनक अली से तय हुई थी। जिस पर सारिक बारात लेकर सोमवार को लखनऊ गए थे। बारात लखनऊ मेडिकल कॉलेज के पीछे इमामबाड़ा के मुसाफिरखाना रुकी।

रात दो बजे के आसपास बारात वापस आने के लिए रवाना हुई। कार सवार बराती लखनऊ बहराइच मार्ग कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह पांच बजे पहुंचे। तभी कार चालक को चालक दानिश को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। जिसमें बराती हिना, अरविश, चांदनी, फजाइल, फरजान, रजिया और मोहम्मद जैन समेत आठ घायल हो गए।

पीछे से आ रही बरात में शामिल दूसरी कार से सभी लादकर जिला अस्पताल लाया गया। यहां बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू हुआ। डॉक्टर शहीर खान ने बताया कि मोहम्मद जैन के सिर में गंभीर चोट होने के चलते लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना के बार से परिवार में कोहराम मच गया है।

ईवीएम कमिशनिंग कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी व बहराइच के लिए संचालित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कमिशनिंग कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शनिवार को कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का भ्रमण किया।

डीएम ने विधानसभावार लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों से जानकारी प्राप्त करते हुए कमिशनिंग कार्य त्रुटि रहित तरीके से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।