Gorakhpur

May 10 2024, 16:59

महर्षि परशुराम शास्त्र और शस्त्र दोनों विधाओं में थे निपुण: अमर सिंह

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2)पक्की बाग गोरखपुर में महर्षि परशुराम की जयंती मनाई गई ।विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अमर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि परशुराम जी शास्त्र और शस्त्र दोनों विधाओं में निपुण थे ।जहां जैसी आवश्यकता पड़ती थी उसी प्रकार से काम लेते थे । परशुराम जी त्रेता युग (रामायण काल) में एक ब्राह्मण ऋषि के यहाँ जन्मे थे। जो विष्णु के छठा अवतार हैं। पौरोणिक वृत्तान्तों के अनुसार उनका जन्म महर्षि भृगु के पुत्र महर्षि जमदग्नि द्वारा सम्पन्न पुत्रेष्टि यज्ञ से प्रसन्न देवराज इन्द्र के वरदान स्वरूप पत्नी रेणुका के गर्भ से वैशाख शुक्ल तृतीया को मध्यप्रदेश के इन्दौर जिला में ग्राम मानपुर के जानापाव पर्वत में हुआ।

वे भगवान विष्णु के आवेशावतार हैं।

महाभारत और विष्णुपुराण के अनुसार परशुराम जी का मूल नाम राम था किन्तु जब भगवान शिव ने उन्हें अपना परशु नामक अस्त्र प्रदान किया तभी से उनका नाम परशुराम जी हो गया। पितामह भृगु द्वारा सम्पन्न नामकरण संस्कार के अनन्तर राम कहलाए। वे जमदग्नि का पुत्र होने के कारण जामदग्न्य और शिवजी द्वारा प्रदत्त परशु धारण किये रहने के कारण वे परशुराम जी कहलाये। आरम्भिक शिक्षा महर्षि विश्वामित्र एवं ऋचीक के आश्रम में प्राप्त होने के साथ ही महर्षि ऋचीक से शार्ङ्ग नामक दिव्य वैष्णव धनुष और ब्रह्मर्षि कश्यप से विधिवत अविनाशी वैष्णव मन्त्र प्राप्त हुआ। तदनन्तर कैलाश गिरिश्रृंग पर स्थित भगवान शंकर के आश्रम में विद्या प्राप्त कर विशिष्ट दिव्यास्त्र विद्युदभि नामक परशु प्राप्त किया।

शिवजी से उन्हें श्रीकृष्ण का त्रैलोक्य विजय कवच, स्तवराज स्तोत्र एवं मन्त्र कल्पतरु भी प्राप्त हुए। चक्रतीर्थ में किये कठिन तप से प्रसन्न हो भगवान विष्णु ने उन्हें त्रेता में रामावतार होने पर तेजोहरण के हाई उपरान्त कल्पान्त पर्यन्त तपस्यारत भूलोक पर रहने का वर दिया। वे शस्त्रविद्या के महान गुरु थे। उन्होंने भीष्म, द्रोण व कर्ण को शस्त्रविद्या प्रदान की थी। उन्होनें कर्ण को" वे पुरुषों के लिये आजीवन एक पत्नीव्रत के पक्षधर थे। उन्होंने अत्रि की पत्नी अनसूया, अगस्त्य की पत्नी लोपामुद्रा व अपने प्रिय शिष्य अकृतवण के सहयोग से विराट नारी-जागृति-अभियान का संचालन भी किया था।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Gorakhpur

May 10 2024, 16:59

आतंकियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर बुरा ही लगेगा : सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के औचित्य पर सपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं की तरफ से दिए गए बयान पर इन दोनों दलों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के मतदान तक हताश हो चुके विपक्ष के नेता अब भगवान राम पर टिप्पणी करने लगे हैं। कोई कहता है कि राम मंदिर बेकार है तो कोई कहता है कि राम मंदिर से जनता को क्या लाभ है। योगी ने कहा कि आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा।

सीएम योगी शुक्रवार को गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के नामांकन के बाद, उनके पक्ष में महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए आज के विपक्ष ने राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों के खिलाफ, आज देश में हो रही कार्रवाई और यूपी में माफिया के खिलाफ हो रहे एक्शन जैसे कड़े कदम उठाए होते तो संकटमोचन मंदिर और कचहरी पर आतंकी हमले नहीं होते। उन्होंने कहा कि तब आतंकवाद पर घुटना टेकने की नीति का दुष्परिणाम रहा कि इन हमलों में हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव अब उस मोड़ पर पहुंच गया है जहां विपक्ष ने हार मान ली है। कांग्रेस, सपा बसपा सबने हार स्वीकार कर ली है। तीन चरणों में 285 सीटों पर यानी पूरे देश के अंदर आधा चुनाव संपन्न हो चुका है। योगी ने कहा कि चुनाव प्रचार में देश के अंदर उन्हें नौ राज्यों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। पूरे देश के अंदर एक ही स्वर गूंज रहा है , "फिर एक बार मोदी सरकार"। देश की जनता के लिए सारी समस्याओं का समाधान रामराज है और इसी रामराज के लिए जनता बार-बार मोदी सरकार को चुन रही है। जनता यही कह रही है, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। हम उनको लाएंगे जिन्होंने रामराज की परिकल्पना को साकार किया है।

रामराज का मतलब सबका सम्मान, सबकी सुरक्षा और सबका विकास

सीएम योगी ने कहा कि रामराज का मतलब सबका सम्मान, सबकी सुरक्षा, सबका विकास और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर तबके को बिना भेदभाव प्राप्त होना है। और, आज यह पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में साकार होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाले आज के नए भारत में सम्मान, सुरक्षा, विकास, गरीब कल्याण के साथ आस्था का सम्मान भी है। आज के भारत में बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक की योजना है, नौजवानों के लिए नौकरी व रोजगार है, किसानों के लिए योजनाएं हैं। हर घर नल, हर घर बिजली, हर घर रसोई गैस है। उन्होंने कहा कि आज देश में सबकुछ अच्छा है और इस अच्छे का श्रेय पीएम मोदी को तो जाता ही है, उससे अधिक जनता को जाता है क्योंकि 2014 में जनता ने ही मोदी जी को चुनकर भेजा। जनता ने मोदी को वोट दिया और उस वोट के कारण मोदी जी ने चमत्कार कर दिया, नए भारत का निर्माण कर दिया।

बिना चेहरा देखे मिल रहा योजनाओं का लाभ

सीएम योगी ने कहा कि आज देश में बिना चेहरा देखे 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है, जबकि कांग्रेस, सपा और बसपा के समय में चेहरा देखकर राशन दिया जाता था। आज 60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये के निशुल्क इलाज वाली आयुष्मान योजना की सुविधा मिल रही है। बिना चेहरा देखे, पात्रता के आधार पर 50 करोड़ लोगों के जनधन एकाउंट खुल गए हैं जिससे अब योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है। 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है जबकि पहले किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे। 12 करोड़ घरों में शौचालय बन गए हैं। 10 करोड़ घरों में उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस के कनेक्शन हैं। चार करोड़ लोगों के मकान बन गए हैं, अकेले एक लाख मकान गोरखपुर में बने हैं।

यह विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संसदीय चुनाव सामान्य चुनाव भर नहीं है। यह विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का चुनाव है। देश की महिलाओं, नौजवानों, किसानों, व्यापारियों, हरेक तबके को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का चुनाव है। नए भारत के लिए, आने वाली पीढ़ी को विकसित भारत देने के लिए इस चुनाव में सबको एकजुट होकर भाजपा को जिताना है।

गोरखपुर में विकास की लंबी श्रृंखला, गिनते-गिनते थक जाएंगे

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में तो विकास की इतनी लंबी श्रृंखला है कि लोग गिनते-गिनते थक जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने एम्स, खाद कारखाना, रामगढ़ताल, फोरलेन-सिक्स लेन सड़कों, आयुष विश्वविद्यालय, पिपराइच चीनी मिल, सैनिक स्कूल आदि का उल्लेख करने के साथ ही कहा कि पहले यहां बिजली के लिए आंदोलन करना पड़ता था, आज चौबीस घंटे बिजली मिल रही है। सीएम ने कहा कि प्रतिवर्ष हजारों बच्चों के लिए काल बनने वाली इंसेफेलाइटिस भी अब पूरी तरह समाप्त हो गई है। गोरखपुर में अब माफिया भी समाप्त है आैर मच्छर भी मच्छर समाप्त है।

मोदी जी और मेरी तरफ़ से हर कार्यकर्ता बने रविकिशन

सीएम योगी ने जनसभा में कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी के लिए घर-घर जाना संभव नहीं होगा। एक संसदीय क्षेत्र में हजारों गांव व कई निकाय होते हैं। प्रत्याशी शक्तिकेंद्रों पर जाकर ही जनता से मिल पाएगा। ऐसे में आप सभी कार्यकर्ताओ और समर्थकों को मोदी जी की तरफ से, मेरी तरफ से गोरखपुर में खुद रविकिशन बनना पड़ेगा। रविकिशन बनकर घर-घर जाना पड़ेगा। उन्होंने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया तो सभी ने एक स्वर में हुंकार भरी।

चुनाव की गारंटी आप पर, विकास, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी हमारी

सीएम ने जनसभा में मौजूद में जोश भरते हुए कहा कि उन्हें अभी प्रदेश और देश में चुनाव प्रचार करना है, ऐसे में वह गोरखपुर महानगर में अंतिम दिन से पहले रोड शो करेंगे। यहां के लोगों की जिम्मेदारी है कि इस बार का चुनाव भाजपा प्रत्याशी को पिछले बार की तुलना में दोगुने वोट से जिताना है। उन्होंने कहा कि दोगुने वोट से जिताने की गारंटी आप पर और विकास, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी हमारी है। सीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार को इतनी ऊंचाई पर पहुंचा दीजिए कि विपक्ष हताश होकर चुनाव मैदान छोड़कर भागने को मजबूर हो जाए। उन्होंने वोटिंग के दिन पहले मतदान फिर जलपान का मंत्र याद रखने की अपील भी की।

हम खड़ाऊं रखि के सेवा करत हई : रविकिशन

सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रविकिशन ने भोजपुरी में अपनी बात रखते हुए कहा कि ई मंदिर क सीट ह। हम खड़ाऊं रखि के सेवा करत हई। 2019 में इहो कहलीं अउर अजुओ इहे कहत हई। सेवक रहलीं और सेवक ही रहब। हमरे साथे महराज जी (सीएम योगी) कऽ आशीरबाद बा अउर हम्मे का चाहीं। उन्होंने कहा कि जनता के एक-एक वोट से देश-प्रदेश में मोदी-योगी की जोड़ी ने रामराज की स्थापना कर दी है।

जनसभा में प्रमुख रूप से भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठि सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, लोकसभा प्रमारी जनार्दन, कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक फतेह बहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी सीपी चंद, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, अंजू चौधरी, विनोद पांडेय, जीएम सिंह, सत्येंद्र सिन्हा, विश्वजिताशु सिंह, पुष्पदंत जैन, रमाकांत निषाद, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास समेत भाजपा और सहयोगी दलों के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की माजूदगी रही।

विपक्षी दलों के कई दिग्गजों ने सीएम के समक्ष ली बीजेपी की सदस्यता

जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विपक्षी दलों के कई दिग्गजों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इन नेताओं में सबसे प्रमुख नाम सपा और बसपा में लंबे समय तक रहे और बसपा के टिकट पर लोकसभा कुशीनगर से चुनाव लड़ चुके नथुनी प्रसाद कुशवाहा का रहा। वह अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। इसके अलावा कांग्रेस नेता आैर 2017 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राणा राहुल सिंह, पार्षद अजय यादव समेत बड़ी संख्या में दूसरे दलों के नेता सीएम के सामने भाजपा में शामिल हुए।

Gorakhpur

May 10 2024, 16:57

श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद के साथ अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देगा महायोगी गोरखनाथ विवि

गोरखपुर। अनुसंधान, नवाचार के सामंजस्य से उद्यमिता विकास के लिए नित नए पहल करने वाले महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर ने शुक्रवार को आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण की अग्रणी कंपनी, श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्राइवेट लिमिटेड नैनी, प्रयाग के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता करार (एमओयू) किया। इस करार के तहत विश्वविद्यालय और श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद साझा प्रयास कर शैक्षणिक, अनुसंधान और उद्यमितापरक क्रियाकलापों को बढ़ावा देंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी और श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तेजेंदर खुराना ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू से दोनों संस्थानों के बीच यह तय हुआ है कि वे शोध आधारित उत्पाद, संयुक्त शोध परियोजनाओं पर मिलकर कार्य करेंगे। साथ ही आयुर्वेद के वर्तमान एवं भविष्य की जरूरतों को पूरा करने, कौशल बढ़ाने के लिए क्षमता विकास, छात्र-संकाय और तकनीकी विनिमय जैसे विषयों पर आगे बढ़ेंगे। श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद के साथ हुए एमओयू का स्वागत करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि इस समझौता करार से आयुर्वेद के विभिन्न क्षेत्रों में शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण गतिविधियों के प्रचार-प्रसार को एक नया आयाम मिलेगा।

इस अवसर पर वैद्यनाथ आयुर्वेद की टीम में शामिल प्रवीण कुमार मोरिशेट्टी ने गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद संकाय) के द्वितीय व्यावसायिक सत्र के विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वैद्यनाथ आयुर्वेद आपका हर तरह से सहयोग करने को तत्पर है। आयुर्वेद के क्षेत्र में वैद्यनाथ एक ख्यातिलब्ध नाम है और इसके अनेक उत्पाद अपनी गुणवत्ता से आमजन में बेहद लोकप्रिय हैं।

एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, एमओयू समन्वयक एवं अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. विमल कुमार दूबे, उपकुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत, आयुर्वेद संकाय के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस, आचार्य डॉ. गिरिधर वेदांत, डॉ. गोपी कृष्ण, सह आचार्य डॉ. विनम्र शर्मा और श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद के क्षेत्र महाप्रबंधक आशीष सिन्हा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 10 2024, 16:56

गोरखपुर लोकसभा से 8 प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन

गोरखपुर। लोकसभा गोरखपुर से आठ प्रत्याशियों ने किया आज नामांकन भारतीय जनता पार्टी से रवींद्र शुक्ला उर्फ रवि किशन गठबंधन से काजल निषाद जन वादी पार्टी से श्रवण कुमार भारतीय सर्व धर्म पार्टी से संजय सिंह राणा भागीदारी पार्टी से शिव शंकर प्रजापति भारतीय जवान किस पार्टी से आनंद कुमार यादव निर्दल नफीस अख्तर मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से सोनू राय ने रिटर्निंग ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग अफसर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के समक्ष अपना अपना नामांकन किया। गोरखपुर लोकसभा से तीन प्रत्याशियों ने आज पर्चा लिया सुभाष पलक धारी तिवारी भारतीय लोकमत पार्टी सतीश सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी सत्येंद्र कुमार बहुजन मुस्लिम पार्टी से पर्चा लिया।

लोकसभा बांसगांव से चार प्रत्याशियों ने किया आज नामांकन भारतीय जनता पार्टी से कमलेश पासवान गठबंधन से सदल प्रसाद निर्दल हीरालाल निर्दल रामा ने रिटर्निंग अफसर जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन के समक्ष नामांकन किया।गोरखपुर लोकसभा से 8 प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन चार प्रत्याशी पहले कर चुके हैं नामांकन अब तक गोरखपुर लोकसभा से 12 प्रत्याशी कर चुके नामांकन। बांसगांव लोकसभा से आज चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बांसगांव लोकसभा से दो प्रत्याशीपहले कर चुके हैं नामांकन अब तक 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गोरखपुर लोकसभा से तीन प्रत्याशियों ने आज पर्चा लिया है।

Gorakhpur

May 10 2024, 15:36

सड़क हादसे में युवक की मौत,केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।।बीती शाम अपने घर रूद्रपुर खजनी आ रहे बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर ट्राली से हुई दुर्घटना में मौत हो गई। अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

खजनी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव के निवासी रामनरेश गुप्ता के पुत्र श्यामजीत गुप्ता उम्र 39 वर्ष अपने काम से गोरखपुर से घर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में नंदापार मोड़ के पास अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया।खजनी पुलिस ने मृत युवक के भतीजे प्रवीण गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ धारा 279,304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

May 10 2024, 11:35

सांसद प्रत्याशी ने रुद्राभिषेक कर लिया गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद, कहा चुनाव बाद दोनों युवराज खेलकूद कर चले जायेंगे इटली और आस्ट्रेलिया

गोरखपुर। शुक्रवार को नामांकन से पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर भाजपा सांसद प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला ने परिवार के साथ महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर पर पूरे विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक के बाद सांसद प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला ने गोरखपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सांसद प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे हर वर्ग, हर समाज का कल्याण किया है। किसानों ने आत्महत्या करना बंद कर दिया। महाराज जी ने बीमारू प्रदेश से उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया। मच्छर, माफिया सभी प्रदेश से गायब हो गए। गोरखपुर में फिल्मों की शूटिंग प्रारंभ हो गई, अनगिनत कार्य केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है।

गोरखपुर पूरे भारत में एक नजीर पेश कर रहा है। आज गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा से यही विनती की है कि मैं खड़ाउ रखकर कैसे सेवा कर रहा हूं अब दोबारा खड़ाऊ मंदिर में लाकर रखकर सेवा करने की तैयारी में लगा हुआ हूं। गोरखपुर की देवतुल्य जनता लाखों की संख्या में वोट देने जा रही है। भोजपुरिया समाज भी पीछे नहीं रहेगा, वह भी बढ़ चढ़कर इस चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। सभी वर्ग चाहते हैं कि रामराज, सनातनी विचारधारा जीवित रहे। एक एक गरीब का कल्याण हो, 25 करोड़ गरीब जनता को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का कार्य मोदी जी ने किया है। विश्व के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव है। गांव, देहात, समाज, बिरादरी का चुनाव नहीं है। अपने लोकप्रिय नेता को चुनने पूरा देश जा रहा है। आज का दिन बहुत ही शुभ है और ऐतिहासिक जीत के बाद 4 जून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को ऐतिहासिक देश बनाने का कार्य करेंगे। कई ऐतिहासिक निर्णय होंगे, जो देश के हित में होंगे। विकसित भारत के पथ पर देश तेजी के साथ दौड़ने लगेगा। दोनों युवराजो के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोग खेलकूद कर चले जाएंगे, एक इटली चला जाएगा तो दूसरा ऑस्ट्रेलिया।

Gorakhpur

May 10 2024, 10:00

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राभिषेक कर लोक कल्याण की किया कामना

गोरखपुर। गोरखपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर भ्रमण के बाद अक्षय तृतीया पर्व पर गुरु गोरखनाथ मंदिर आवास स्थित शक्ति पीठ पर वैदिक मंत्रो के बीच फलों के रस तथा दूध आदि से देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक कर लोक कल्याण के लिए मंगल कामना की।

बता दें की शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला के पक्ष में दिग्विजय नाथ पार्क में एक विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। शुक्रवार को ही सांसद प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला गोरक्ष पीठाधीश्वर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने नामांकन की प्रक्रिया को प्रारंभ करेंगे।

Gorakhpur

May 09 2024, 18:58

गोरखपुर लोकसभा से आज दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन अब तक चार प्रत्याशी कर चुके हैं नामांकन

गोरखपुर। गोरखपुर लोकसभा से दो प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन अब तक गोरखपुर लोकसभा से चार प्रत्याशी कर चुके नामांकन गोरखपुर लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी से जावेद अशरफ व निर्दल पिंटू साहनी ने एडीएम वित्त कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर रोहित मौर्य सहायक रिटर्निंग अफसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के समक्ष नामांकन किया।

गोरखपुर लोकसभा से आज 6 प्रत्याशियों संजय सिंह भारतीय सर्व धर्म पार्टी श्रवण चौहान जनवादी पार्टी दिव्यमान पांडे भारतीय युवा जन एकता पार्टी मकसूद आलम निर्दल जमीरउद्दीन अहमद मुस्लिम मजलिस पार्टी मृदुल कुमार श्रीवास्तव निर्दल ने अपना-अपना पर्चा लिया कुल 11 सेट पर्चा लिया। बहुजन समाज पार्टी से जावेद अशरफ के ऊपर सात मुकदमे दर्ज हैं।

6 कोतवाली थाने एक तिवारीपुर थाने में इनके पास मारुति अर्टिगा 1250000 एक्टिवा 75000 होंडा डीओ 95000 जावेद असरफ के पास 1681 स्क्वायर फीट में पुश्तैनी 45 लाख का मकान और 42 लाख का एक फ्लैट इनके पास मौजूद है। बांसगांव लोकसभा से पांच प्रत्याशियों गया प्रसाद अमरेंद्र प्रताप चंद सिकंदर यशोदा नंद चौधरी कौशल किशोर ने अपने अपने पर्चे कुल दस पर्चे लिए गए रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम बाजगांव प्रदीप के पास से पर्चे लिए बांसगांव लोकसभा से कोई प्रत्याशी नामांकन आज नहीं किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं कर रहे थे नामांकन सुरक्षा नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव अपने सहयोगियों क्षेत्राधिकारी कोतवाली गौरव त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के साथ रहे मौजूद उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह भी रहे मौजूद।

Gorakhpur

May 09 2024, 18:56

अदम्य साहस शौर्य पराक्रम और राष्ट्र के गौरव हैं महाराणा प्रताप-रूद्र प्रताप सिंह

खजनी गोरखपुर।अपने अदम्य साहस,वीरता,शौर्य और पराक्रम के प्रतीक महाराणा प्रताप हमारा राष्ट्रीय गौरव हैं। महाराणा प्रताप की आत्मस्वाभिमान की लड़ाई आज भी युवाओं में जोश भर देती है। अपनी वीरता से मुगलों के दांत खट्टे कर देने वाले महाराणा प्रताप जैसे वीरों का यह देश सदा ऋणी रहेगा।

उक्त विचार खजनी ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सभागार में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किए उन्होंने महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े संघर्षों का संस्मरण साझा करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का सिर्फ नाम ही आज भी युवाओं में जोश भर देता है। कार्यक्रम को दिनेश पांडेय, नरेंद्र सिंह, शिवप्रसाद शर्मा, अजय श्रीवास्तव,अतुल सिंह, प्रदीप सिंह,सोनू पांडेय, विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू, चंद्र कुमार उर्फ सोनू सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

इससे पूर्व महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन कर उन्हें नमन करते हुए जयंती समारोह के आयोजन की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर रविन्द्र कुमार,बबलू निषाद, विनोद, आदर्श सिंह उर्फ मोनू सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारी, अधिकारी और ग्राम प्रधान दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे।

Gorakhpur

May 09 2024, 18:55

दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप,पति और सास गिरफ्तार

खजनी गोरखपुर।कस्बे में मंगलवार 7 मई को संदिग्ध हाल में फंदे से लटक कर मरने वाली गृहणी प्रीति निगम के पति विजय निगम और सास छाया निगम को खजनी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। इस बीच पोस्मार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला कसने से हुई मौत बताया गया है मृतका के शरीर पर मारपीट अथवा जोर जबरदस्ती के अन्य कोई चिन्ह् नहीं मिले हैं।

साथ ही पुलिस को मौके से मृतका प्रीति निगम का सुसाइड नोट भी मिला है,जिसे थानाध्यक्ष द्वारा विवेचना के लिए गोपनीय बताते हुए सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया गया है।

दूसरी ओर मृतका के पिता गुलाबचंद निगम की तहरीर पर खजनी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है जिसमें धारा 498ए,147, 504,506,306 भादवि और 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तों पति विजय निगम और सास छाया देवी पत्नी शीतल चंद निगम को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश करते हुए पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के सुसाइड नोट से पुलिस के जांच की दिशा बदल गई है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने सुसाइड नोट मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि मंगलवार की घटना में सुसाइड नोट मिलने की जानकारी को स्थानीय पुलिस छिपाती रही है किन्तु सुसाइड नोट में ही मृतका के द्वारा अपना अंतिम संस्कार पति के द्वारा किए जाने की अंतिम इच्छा जताई गई है,मृतका की अंतिम इच्छा का सम्मान करना और उसे हत्या का आरोप लगा रहे मृतका के पिता को अवगत कराना पुलिस की मजबूरी बन गई थी।