Bahraich1

May 09 2024, 12:43

बहराइच: किराना व्यापारी की ट्रेन से कटकर मौत, जताई जा रही ये आशंका

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर पयागपुर थाना क्षेत्र में एक किराना व्यापारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी से ससुराल में मिलकर वापस आ रहा था। उसका कोई विवाद भी हुआ था। ऐसे में ट्रेन के आगे कूदने की भी आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पयागपुर थाना क्षेत्र के लोनियनपुरवा गांव निवासी सुनील जायसवाल उम्र 28 पुत्र ननकू प्रसाद जायसवाल किराना की दुकान का संचालन करता था। मंगलवार को वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल गए हुए थे। इसके बाद बुधवार शाम को वापस घर आ रहे थे। जैसे ही गांव के करीब पहुंचे तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ग्रामीणों के मुताबिक उसकी पत्नी होली में मायके गई थी। तब से मायके में ही उसकी पत्नी रह रही थी। पत्नी को विदा कराने को लेकर ससुराल में विवाद भी हुआ था। ऐसे में ट्रेन के आगे कूदने की भी आशंका जताई जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Bahraich1

May 09 2024, 12:42

बहराइच में अलग-अलग इलाकों में मिले दो शव, जांच में जुटी पुलिस






महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली मंडी परिसर और हरदी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह अज्ञात के शव मिले। दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 




नानपारा कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी गेट नंबर दो के सामने मैदान में अज्ञात का शव मिला। शव मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करवाई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के शरीर को ईंट से कूचा भी गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरी शंकरपुरवा के पास पेड़ से अज्ञात 25 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की, लेकिन उसके बारे में कोई पता नहीं चल सका है। 




ग्रामीण गला दबाकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। थानाध्यक्ष संतोष सरोज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि बेहडा गांव के कुछ लोग पहचान के लिए गए हैं।

Bahraich1

May 07 2024, 12:17

लखनऊ से बहराइच आ रही बरातियों से भरी कार पलटी, आठ लोग घायल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लखनऊ से बहराइच आ रही बरातियों से भरी कार मंगलवार सुबह पांच बजे कैसरगंज में डिवाइडर से टकराते हुए पलट से मासूम समेत आठ बराती घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मासूम की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

लखनऊ के चौक बाजार निवासी नसीम की बेटी नगमा का विवाह शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा मोहल्ला सारिक पुत्र रौनक अली से तय हुई थी। जिस पर सारिक बारात लेकर सोमवार को लखनऊ गए थे। बारात लखनऊ मेडिकल कॉलेज के पीछे इमामबाड़ा के मुसाफिरखाना रुकी।

रात दो बजे के आसपास बारात वापस आने के लिए रवाना हुई। कार सवार बराती लखनऊ बहराइच मार्ग कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह पांच बजे पहुंचे। तभी कार चालक को चालक दानिश को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। जिसमें बराती हिना, अरविश, चांदनी, फजाइल, फरजान, रजिया और मोहम्मद जैन समेत आठ घायल हो गए।

पीछे से आ रही बरात में शामिल दूसरी कार से सभी लादकर जिला अस्पताल लाया गया। यहां बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू हुआ। डॉक्टर शहीर खान ने बताया कि मोहम्मद जैन के सिर में गंभीर चोट होने के चलते लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना के बार से परिवार में कोहराम मच गया है।

Bahraich1

May 06 2024, 20:07

ईवीएम कमिशनिंग कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी व बहराइच के लिए संचालित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कमिशनिंग कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शनिवार को कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का भ्रमण किया।

डीएम ने विधानसभावार लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों से जानकारी प्राप्त करते हुए कमिशनिंग कार्य त्रुटि रहित तरीके से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।

Bahraich1

May 06 2024, 19:35

प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों पर दर्ज होगी एफआईआर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये गये।

 मतदान कार्मिकों हेतु स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच में आयोजित किये जा रहे 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रथम पाली में पीठासीन अधिकारी 02, मतदान अधिकारी द्वितीय 02 व तृतीय 11 कुल 15 तथा द्वितीय पाली में पीठासीन अधिकारी 01, मतदान अधिकारी प्रथम 03, मतदान अधिकारी द्वितीय 04 व तृतीय 17 कुल 25 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये हैं। 

यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/सीडीओ रम्या आर ने प्रशिक्षण के प्रथम दिन अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को निर्देश दिया कि 07 मई 2024 को ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में प्रशिक्षण से अनुपस्थित समस्त कार्मिकों के विरूद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी, जिसके लिए सम्बन्धित कार्मिक स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Bahraich1

May 06 2024, 16:59

बहराइच: पुरखे भी उतर आएं फिर भी राम मंदिर अपनी जगह रहेगा, प्रमोद कृष्णम के खुलासे पर बोले केशव मौर्य

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। बलहा विधानसभा क्षेत्र के उर्रा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चार जून को भाजपा 400 पार जा रही है। साइकिल पंचर हो गया है। हाथी बूढ़ा हो चला है। जिले के ग्राम पंचायत उर्रा के कारीकोट मैदान में आयोजित जनसभा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर दो बजे हेलीकाप्टर से उतरे। इसके बाद उनका भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, विधायक सरोज सोनकर, प्रत्याशी आनंद गौड़, पिंटू मौर्य और अभिषेक मौर्य ने स्वागत किया।

इसके बाद भगवान बुद्ध की स्मृति चिन्ह दी गई। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब जनता, किसान और व्यापारी भाजपा के साथ है। भाजपा ने सभी वर्ग को साथ लेकर काम किया है। ऐसे में भाजपा ने बहराइच सुरक्षित सीट से युवा और पढ़े लिखे डॉक्टर आनंद गौड़ को प्रत्याशी बनाया है। सभी लोग भरी मतों से सांसद बनाएं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास किया है और फिर विकास ही करेगी। भाजपा की ही सरकार जनता बनवाएगी। उप मुख्यमंत्री ने पूर्व कांग्रेस के नेता प्रमोद कृष्णम के द्वारा दिए गए बयान के बारे में कहा कि कांग्रेस की सरकार फिलहाल आने वाली नहीं है। अगर आ भी गई तो वह राम मंदिर और धारा 370 पर कुछ नहीं कर सकती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ही चाहती है कि राम मंदिर के स्थान संग्रहालय बने, लेकिन यह सन आसतन समाज की एकजुटता का संदेश है कि अयोध्या में राम लला विराजमान हुए हैं। सभा के बाद उन्होंने भीड़ का अभिवादन किया और जनता से मिलते हुए लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान सांसद अक्षयवर लाल गोंड, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, नानपारा राम निवास वर्मा, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा, अरुणेंद्र सिंह अंकित, हरिश्चंद्र गुप्ता, योगेश प्रताप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

क्या बोले प्रमोद कृष्णन

पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने एक कार्यक्रम में कहा कि राहुल गांधी ने कुछ लोगों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर राम मंदिर और धारा 370 उसी तरह हटाया जाएगा। जिस प्रकार शाह बानो केस मे संसद के कानून बनाकर जांच की गई थी।

Bahraich1

May 06 2024, 14:32

शौच करने गए बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया हमला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज के आजमगढ़ पुरवा गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग उमाशंकर घर के पास में ही स्थित खेत में शौच के लिए गए थे इसी दौरान पास में स्थित गन्ने के खेत में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया तेंदुए के हमले में उनके माथे और नाक पर गंभीर चोट आई है बुजुर्ग के शोर मचाने पर उसका बेटा पुरुषोत्तम भी आ गया इस दौरान बुजुर्ग ने तेंदुए से संघर्ष कर अपनी जान बचाई।

बुजुर्ग उमाशंकर के पुत्र पुरुषोत्तम ने बताया कि तेंदुए को शोर मचाकर भगाया गया तो तेंदुआ गन्ने के खेत में भाग गया मामले की सूचना तत्काल वनकर्मियों को दी गई वन क्षेत्राधिकारी निशानगाड़ा रेंज ने तत्काल मौके पर कारीकोट चौकी से वाचर पंकज यादव को घायल बुजुर्ग के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली भेजा जहां पर घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 4652 पायलट प्रेम किशोर,ईएमटी मनमोहन वर्मा और पीएचसी स्टाफ निरंजन पाठक के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है ।

इस दौरान निशानगांडा रेंज के बाघ मित्र शशिकांत ,गजमित्र सुरेश, वाचर पंकज यादव,वन दरोगा रामसुख यादव मौजूद रहे। वन क्षेत्राधिकारी निशानगाड़ा रेंज सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तेंदुए के हमले की सूचना मिली है मौके पर वन कर्मियों को भेजा गया है।

Bahraich1

May 05 2024, 11:56

बहराइच: तेज रफ्तार में दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत, एक गंभीर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। रिश्तेदारी से वापस आ रहे बाइक सवार जिले के खड़ैचा खैरहनपुरवा मार्ग के बैराज कदम पुलिया के पास शनिवार देर रात को दूसरे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। हादसे के चलते एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही दूसरी बाइक सहित सवार फरार हो गए। घायलों को आस पड़ोस के लोगों ने मोतीपुर सीएचसी भेजा।

चिकित्सकों ने परीक्षण कर एक घायल को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मार्च्युरी में रखवाया गया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के खैरहनपुरवा गांव निवासी 22 वर्षीय दुर्गेश चौहान पुत्र नरेश परिवार के ही 30 वर्षीय मनोज पुत्र जगदीश के साथ शनिवार शाम खड़ैंचा गांव गए थे।

वहां से गांव आते समय शनिवार देर रात को गोपिया बैराज कदम पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने दूसरे बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते दुर्गेश व मनोज दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपड़ोस के लोगों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी भेजा।

चिकित्सकों ने परीक्षण कर एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मोतीपुर थाने के बैराज कदम पुलिया के पास शनिवार देर रात दो बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते एक बाइक सवार खैरहनपुरवा निवासी 22 वर्षीय दुर्गेश चौहान पुत्र नरेश, 30 वर्षीय मनोज चौहान पुत्र जगदीश घायल हो गए।

जबकि दूसरी बाइक पर सवार लोग वाहन सहित फरार हो गए। आसपड़ोस के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण कर दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। मनोज का इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बहराइच दौरा कल, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जिले में आगमन प्रस्तावित है। डिप्टी सीएम बहराइच लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गौड़ के समर्थन में बलहा विधानसभा के उर्रा में स्थित कारीकोट माता मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। सोमवार दोपहर 12 बजे उप मुख्यमंत्री उर्रा आयेंगे। इसके बाद वह अन्य जिले के लिए रवाना हो जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे ने बताया कि सभी मंडल और बूथ पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड ने बताया कि कार्यक्रम में में शामिल होकर लोग उप मुख्यमंत्री को जरूर सुनें।

Bahraich1

May 05 2024, 11:55

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बहराइच दौरा कल, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जिले में आगमन प्रस्तावित है। डिप्टी सीएम बहराइच लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गौड़ के समर्थन में बलहा विधानसभा के उर्रा में स्थित कारीकोट माता मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। सोमवार दोपहर 12 बजे उप मुख्यमंत्री उर्रा आयेंगे। इसके बाद वह अन्य जिले के लिए रवाना हो जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे ने बताया कि सभी मंडल और बूथ पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड ने बताया कि कार्यक्रम में में शामिल होकर लोग उप मुख्यमंत्री को जरूर सुनें।

Bahraich1

May 04 2024, 19:47

*बहराइच: मनपसंद प्रतिनिधियों को बुजुर्ग और दिव्यांग ने दिया वोट, पोस्टल बैलेट से हुआ मतदान*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांगजन मतदाताओं को वैकल्पिक सुविधा के रूप में पोस्टल बैलट से मतदान कराने की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए शनिवार को पोस्टल बैलेट से घर पर ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने पसंद के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट किया।

जिले के 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांगजन मतदाताओं के मतदान के लिए 04 व 05 मई की तिथियॉ निर्धारित की गयी है। इन मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गई है। कलेक्ट्रेट से वाहनों को शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने बताया कि विधानसभा बलहा में 80 वर्ष से अधिक आयु के 21 व दिव्यांगजन कटेगरी के 15 कुल 36 मतदाता चिन्हित हैं। नानपारा में 18 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 17 कुल 35, मटेरा में 09 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 08 कुल 17, महसी में 17 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 08 कुल 25, बहराइच में 18 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 13 कुल 31 इस प्रकार लोकसभा बहराइच में कुल 144 मतदाता जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 83 व दिव्यांगजन कैटेगरी के 61 मतदाता है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा व नानपारा के लिए 03-03 तथा मटेरा, महसी व बहराइच के लिए 02-02 टीमें बनाई गई हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 83 व दिव्यांगजन कैटेगरी के 61 कुल 144 मतदाताओं के लिए गठित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि छूटे दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता रविवार को भी अपने घर पर ही मतदान कर सकेंगे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी पोस्टल बैलेट राकेश कुमार मौर्या, एसडीएम/सहायक रिटर्निंग आफिसर प्रिंस वर्मा, अखिलेश कुमार सिंह, अश्वनी पाण्डेय, राम दयाल व संजय कुमार, एआरटीओ ओपी सिंह, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच में बुज़ुर्ग व दिव्यांगजन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप बैलैट मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी स्तर के 02 मतदान कार्मिक तथा 01 माइक्रोआब्ज़र्वर, वीडियोग्राफर तथा मानक के अनुरूप सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई है।