lucknow

May 08 2024, 19:45

यादव समाज के प्रत्याशियों की चिन्ता करे सपा नेतृत्व: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की टीका टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा नेतृत्व परिवार एवं यादव समाज के प्रत्याशियों की चिन्ता करें। मायावती ने बुधवार को एक्स पर कहा कि बसपा संगठन में क्या कुछ चल रहा है, इस पर घोर दलित-विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी व चिन्ता नहीं करे तो बेहतर है। इसके बदले सपा नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है, इसकी चिन्ता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का चाल, चरित्र व चेहरा, हमेशा की तरह आज भी जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा व संविधान में इनको दिए गए आरक्षण के अधिकारों की विरोधी पार्टी का है। प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना तथा इस संबंध में बिल को संसद में फाड़ना इनके ऐसे कार्य हैं, जिसे माफ करना मुश्किल है। बसपा अध्यक्ष ने इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि बसपा सरकार द्वारा बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में उनके नाम पर उत्तर प्रदेश में बनाए गए जिलों, पार्कों, विश्वविद्यालयों के नाम को जातिवादी सोच के कारण सपा सरकार में बदला गया। ये ऐसे कृत्य हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं।

lucknow

May 08 2024, 16:42

गठबंधन की सरकार बनी तो एमएसपी काननू बनेगा: अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने ही पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप और  शाहजहांपुर  के ददरौल विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार अवधेश वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा की। उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।अखिलेश ने कहा कि किसानों का कर्ज तो माफ नहीं हुआ, लेकिन भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े लोगों का कर्जा माफ कर दिया। भाजपा ने किसानों को धोखा दिया। इतना ही नहीं पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य से भी खिलवाड़ किया।

उन्होंने कहा कि लखनऊ और दिल्ली वालों ने जो झूठे वादे किए जिसका अब हिसाब-किताब करने का समय आ गया है। दस वर्षों में भाजपा ने जो वादे किए वो झूठे निकले। किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया लेकिन किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई। दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रहे किसानों पर अत्याचार हुआ। किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए पुलिस लगा दी गयी। किसानों को रोकने के लिए दीवारे खड़ी करा दी। सड़कों पर कीले गडवा दी लेकिन उसके बाद भी किसान डटे रहे और मजबूरन भाजपा सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने पड़े।

उन्होंने कहा कि किसान एक लड़ाई जीत चुके हैं, लेकिन एमएसपी की लड़ाई अभी भी अधूरी है। उन्होंने वादा किया की गठबंधन की सरकार बनी तो एमएसपी काननू बनेगा। किसानों को उनका हक मिलेगा। किसानों का कर्ज माफ होगा।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। सरकार अपना लीकेज नही रोक पाई और पुलिस भर्ती व अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक करा दिए। पेपर लीक होने से नौजवानों मायूस है। भाजपा ने आधी अधूरी अग्निवीर व्यवस्था लागू की। खाकी भी अब भाजपा से डर रही है की कही फिर से भाजपा की सरकार बनी तो उनकी नौकरी भी तीन साल की रह जायेगी। अगर उनकी गठबंधन सरकार बनी तो अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करेंगे।

सपा प्रमुख ने कहा कि जब इन्हें वोट लेना था तो रिफाइंड, दाल,चना,नमक आदि दे रहे थे। लेकिन आज बाजरा दे रहे हैं। गठबंधन की सरकार बनी तो राशन व्यवस्था और उसकी गुणवत्ता को सुधारेंगे। लोगो को पैक्ट का पौष्टिक आटा और डाटा फ्री देंगे।उन्होंने कहा कि सपा सरकार में नौजवानों को लैपटॉप दिए गए जो आज भी चल रहे है। भाजपा आई तो उसने नकल करते हुए नौजवानों को मोबाइल और स्मार्टफोन दिए जो कि चलते ही नहीं। महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही महंगाई बढ़ गई। अगर भाजपा फिर से सत्ता में आई तो बोरी में मिलने वाली खाद किसानों को पाउच में मिलेगी। हर चीज और महंगी हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि यहां के मंत्री ऐसे है जिनके बारे में भाजपा वाले खुद कहते है कि फर्रुखाबादी चूसे गन्ना, एक्सप्रेस-वे ले गए खन्ना। भाजपा वालो ने हाइवे के किनारे सारी जमीन ले ली है। जब कभी जांच होगी तो भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी निकलेगी।उन्होंने कहा कि एक तरफ संविधान को बदलने वाले लोग है। दूसरी तरफ हम लोग है जो संविधान बदलने वालों को बदल देंगे। खुद को डबल इंजन की सरकार कहने वाली भाजपा की बड़ी-बड़ी हिर्डिंग से एक इंजन गायब है। और जिस खटारा इंजन के लिए वो वोट मांग रहे है वो हिर्डिंग से गायब है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा परिवारवाद चिल्लाने वाले अब पीडीए परिवार से घबरा रहे हैं। तीनों चरणों मे हुए मतदान में गठबंधन को जीत मिल रही है। पहले चरण में चली हवा ने भाजपा को पलट दिया।

lucknow

May 08 2024, 16:41

यूपी में चौथे चरण की सीटों पर घट गई महिला उम्मीदवारों की दावेदारी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया है। अब इसके बाद चौथे चरण का चुनाव है। इस चरण में कुल 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में सबसे दिलचस्प बात यह है कि 13 सीटों पर कुल 130 प्रत्याशी में 16 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जबकि साल 2019 के चुनाव से तुलना की जाए तो इस महिला प्रत्याशियों की संख्या में कमी हुई है।  प्रमुख राजनीतिक दलों ने 10 सीटों पर छह महिला प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है। सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी समाजवादी पार्टी  की टिकट पर मैदान में हैं।प्रदेश में चौथे चरण में शाहजहांपुर (अ.जा.), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अ.जा.), मिश्रिख (अ.जा.), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अ.जा.), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच (अ.जा.) संसदीय सीट पर चुनाव होना है। इस चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

*2019 के चुनाव में थी 24 महिला प्रत्याशी*

17वीं लोकसभा के चुनाव में चौथे चरण की दस सीटों पर कुल 153 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें शाहजहांपुर (अ0जा0) में 14, खीरी में 15, धौरहरा में 08, सीतापुर में 12, हरदोई (अ0जा0) में 11, मिश्रिख (अ0जा0) में 13, उन्नाव में 09, फर्रूखाबाद में 09, इटावा (अ0जा0) में 13, कन्नौज में 11, कानपुर में 14, अकबरपुर में 14 और बहराइच (अ0जा0) में 10 प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे थे। बात महिला उम्मीदवारों की कि जाए तो हरदोई, उन्नाव और अकबरपुर सीट से 1-1 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में थी। खीरी, कन्नौज और बइराइच सीट से 2-2 महिला प्रत्याशी मैदान में थी। वहीं सीतापुर, मिश्रिख, धौरहरा, इटावा और कानपुर सीट से 3-3 महिला उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। शाहजहांपुर और फर्रूखाबाद सीट से किसी महिला प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा।


*24 में से एक पहुंची दिल्ली*

पिछले चुनाव में 24 महिला प्रत्याशियों में से सिर्फ एक ने जीत का लड्डू खाया। धौरहरा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार रेखा वर्मा को जीत नसीब हुई। रेखा वर्मा के खाते में 48.21 फीसदी वोट आए। दूसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अरशद इलियास सिद्दीकी को 33.11 फीसदी वोट मिले। रेखा वर्मा ने 1 लाख 60 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। बता दें, रेखा वर्मा ने 2014 के चुनाव में भी भाजपा की टिकट पर धौरहरा से सांसद निर्वाचित हुई थी।

*2024 में 10 सीटों पर 16 महिला प्रत्याशी*

18वीं लोकसभा के लिए प्रदेश की जिन 10 संसदीय सीटों पर चुनाव होना है, उन पर कुल 130 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। शाहजहांपुर (अ0जा0) में 10, खीरी में 11, धौरहरा में 12, सीतापुर में 08, हरदोई (अ0जा0) में 12, मिश्रिख (अ0जा0) में 09, उन्नाव में 08, फर्रूखाबाद में 08, इटावा (अ0जा0) में 07, कन्नौज में 15, कानपुर में 11, अकबरपुर में 09 और बहराइच (अ0जा0) में कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। फर्रूखाबाद, कानपुर और अकबरपुर सीट पर महिला प्रत्याशियों की गिनती शून्य है। धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज और बहराइच सीट से 1-1 महिला उम्मीदवार चुनावी समर में शामिल हैं। शाहजहांपुर, खीरी, और इटावा से 2-2 प्रत्याशी मैदान में हैं। मिश्रिख से सबसे ज्यादा 4 महिलाएं चुनाव मैदान में उतरी हैं।

*प्रमुख दलों की महिला प्रत्याशी*

2024 के आम चुनाव में धौरहरा सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद रेखा वर्मा को तीसरी बार मैदान में उतारा है। शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सपा ने ज्योत्सना गौंड और हरदोई से पूर्व सांसद ऊषा वर्मा को मैदान में उतारा है। मिश्रिख सीट से सपा की ओर से संगीता राजवंशी मैदान में हैं। उन्नाव सीट से सपा की टिकट पर पूर्व सांसद अन्नू टन्डन मैदान में डटी हैं। इटावा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा ने सारिका सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है। बात अगर 2019 के आम चुनाव की कि जाए तो धौरहरा से भाजपा ने रेखा वर्मा, कांग्रेस ने सीतापुर से कैसर जहां, मिश्रिख से मंजरी राही, उन्नाव से अन्नू टंडन और बहराइच से सावित्री बाई फूले को टिकट दिया था। सपा की टिकट पर कन्नौज से डिम्पल यादव और हरदोई से ऊषा वर्मा मैदान में थी। बसपा ने अकबरपुर सीट से निशा सचान पर दांव लगाया था।

lucknow

May 08 2024, 09:08

बुजुर्ग महिला से चैन लूटने वाले गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी के थाना  आलमबाग क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते हौसले पुलिस गस्त और उसकी सक्रियता की पोल  नजर आ रहे हैं । ऐसा ही मामले आलमबाग थाना क्षेत्र के  इको गार्डेन  चौराहे से सामने आया है।  जहां एक बुजुर्ग महिला अपनी केयर टेकर के साथ टहल रही  थी और एक मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने  बुजुर्ग महिला की चैन लूट ली और मौके से फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया  और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लुटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

ज्योती नामक महिला  कैलाशपुरी में एक वर्ष से मोनीका क्रिस्चन पति स्व. जैरी के फिलिपस विला में केयर टेकर के पद कार्यरत है। बीते रविवार पांच मई को इको गार्डन के फूटपाथ पर टहल रही थी। तभी इको गार्डन चौराहे की तरफ से एक काले रंग की बाईक पर सवार दो लड़के आये और मोनीका क्रिस्चन के गले में पहनी सोने के चेन को  लिया और जेल चौराहे की तरफ भाग गए। केयर टेकर ज्योती ने बताया की मोटर  साईकिल चलाने वाला चलाने लड़का हेलमट पहने था एवं जो पीछे बैठा था वह सफेद कपड़े से मुंह बांधे था। हम लोगों ने काफी सोर मचाया। लेकिन बाइक सवार लड़के चेन लेकर भाग गये । मोनीका क्रिस्चन बुजुर्ग और बीमार हैं । उनकी देखरेख एवं उपचार करके मैं रिपोर्ट लिखाने आई हूँ। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए रोहित अस्थाना और हरीश सिंह को गिरफ्तार करते हुए जेल  भेज दिया है।

lucknow

May 08 2024, 09:07

दबंग बाइक सवारों ने पार्किंग को लेकर युवक पर झोंका फायर, पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

लखनऊ। राजधानी में दबंगों बढ़ते हौसलों  पर लगाम  लगाने में कमिश्नरेट पुलिस लगातार नाकाम साबित हो रही है। ऐसा  ही मामला थाना आशियाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पार्किंग में  खड़े वाहन को हटाने को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने युवक से बिना वजह मारपीट करते हुए  उसे जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।  इस दौरान पीड़ित की सक्रियता से उसकी जान बाल बाल बच गई और गोली गाड़ी में  छेद करते हुए पार निकल गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के  प्रयास की सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कई टीमों  का गठन करते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पीड़ित सार्थक पुत्र दिवाकर निवासी सूर्या गिरि अपार्टमेन्ट सेक्टर  दस वृन्दावन योजना थाना पी0जी0आई का निवासी है। राजधानी में उसके दोस्त अतुल सिंह पुत्र शंकर लाल  सेकटर - एल थाना अशियाना  में दोनों लोग रतन खण्ड पार्किंग नम्बर दस के पार्क  पर गाड़ी पार्क कर रहे थे। तभी अचनाक गाड़ी की पार्किंग को लेकर काले रंग की स्प्लेंडर बाइक सवार दो अज्ञात लड़कों  ने बिना वजह गाडी हटाने को लेकर अपशब्द कहने लगे और हाथापाही शुरू कर दी और जब सार्थक ने इसका विरोध किया तो उन लड़को ने रिवाल्वर से फायर झोंकते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की और मौके से फरार हो गए।

फायर के दौरान सार्थक ने अपने आप को बाल बाल बचाते हुए डायल 112 पर फोन करके मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह आशियाना ने  घटना के सम्बन्ध में बताया की  मुकदमा दर्ज करते हुए कई टीमों का  का गठन किया गया है और बदमाशों की तलाश में  जुटी पुलिस घटना स्थल के पास लगे सी सी टीवी  कैमरों की की निगरानी  कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

lucknow

May 08 2024, 09:06

लखनऊ में नाबालिग के साथ गैंगरेप, प्रेमी ने चार दोस्तों के साथ किया था अगवा,गैराज में बनाया था बंधक, दो दिन तक करते रहे सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्ता
लखनऊ। राजधानी के थाना ठाकुरगंज के इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक नाबालिग युवती को  उसके दोस्त ने मिलने के लिए बुलाया और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ  गैंग रेप की वारदात को  अंजाम दे डाला और पीड़ित को बेहोशी की हालत में एक मंदिर के पास फेंक कर मौके से फरार हो गए। पीड़िता के परिजन जब उनके खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचते तो उनकी सुनवाई नहीं हुई। बाद में मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आनन-फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, बाकी अन्य की तलाश जारी है।

*सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*

पीड़िता के अनुसार तीन मई को उसके दोस्त हिमांशु सोनी ने उसे किसी बहाने से अपने पास मिलने के लिए बुलाया और उसे खाने  पीने की वस्तु में बेहोशी की दवा मिलाकर पीड़िता को  खिला दिया। जिसके बाद पीड़िता बेहोश गई और हिमांशु और उसके अन्य साथी  अनिल ,वाहिद,समीर और अन्य लोगों ने दो दिनों तक उसे एक गैराज में बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसे ले जाकर एक  मंदिर के बाहर बेहोशी की हालत में फेक कर चले गए। जब पीड़िता को होश आया तो उसे कुछ भी याद नहीं आ रहा था जब उसे होश आया तो उसने पूरी घटना अपनी मां को बताई और जब पीड़िता की  मां ने पुलिस को मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने दो युवकों को पहले तो पकड़ लिया लेकिन बाद में सुलह समझौता करवा कर मामले को दबाने की कोशिश की गई। जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो  उसने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को वीडियो वायरल करके दी।

*पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज  दिया। डीसीपी पश्च्मि डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया की थाना ठाकुरगंज पुलिस को एक नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप होने की सूचना प्राप्त हुई । जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया और अन्य लोगो की तालश में जुट गई। वहीं दूसरी तरफ गैंगरेप पीड़िता का आरोप है कि ठाकुरगंज पुलिस ने कहा आप मुकदमा वापस ले लीजिये। आप बेकसूर लड़कों के खिलाफ मुकदमा लिखवा रही हैं। इतना ही नहीं घटना के दो दिनों बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया गैंगरेप का मामला। अब जब अधिकारियों तक मामला पहुंचा तब कार्रवाई की गई।

lucknow

May 08 2024, 08:59

मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर पद से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे, जानिये क्या था पूरा मामला
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने नेशनल कोओर्डिनेटर एवं अपना उतराधिकारी आकाश आनन्द को सभी पदों से हटा दिया है। यह जानकारी स्वयं बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स से मंगलवार की देर रात साझा की।उन्होंने कहा है कि पार्टी में अन्य लोगों को बढ़ाने के साथ ही आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेंट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा है कि विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आत्म सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवेमेन्ट है, जिसके लिए श्री कांशीराम जी व मैं खुद भी अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।बसपा सुप्रीमो ने अपने संदेश में यह भी लिखा है कि आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार पार्टी व मूवमेंट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। वह बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेंट के हित में एवं बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाले हैं।उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने 10 दिसम्बर, 2023 को पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर एवं अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

lucknow

May 08 2024, 08:58

रायबरेली और अमेठी सीट को जीतने के लिए कांग्रेस तैयार कर रही नई रणनीति, जानिये क्या

लखनऊ । यूपी की चर्चित सीट पर  कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी में सियासी समर जीतने के लिए नई रणनीति अपनाई है। विधानसभा क्षेत्र को सेक्टरवार बांट दिया है। हर न्याय पंचायत में सेक्टर कमेटी कार्य करेगी। संबंधित क्षेत्र की आबादी के हिसाब से वहां सामाजिक समीकरण साधने की तैयारी है। कमेटी में स्थानीय और बाहरी दोनों नेताओं को शामिल किया है। इसके लिए प्रदेशभर से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक नेताओं को बुलाया गया है। खासतौर से जिन इलाके में चुनाव हो चुका है, वहां के शत प्रतिशत नेताओं को यहां लगाया गया है।

रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से गांधी परिवार के खास रहे केएल शर्मा चुनाव मैदान में हैं। इन दोनों क्षेत्रों का चुनाव संचालन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी कर रही हैं। वह सोमवार शाम से रायबरेली में डेरा डाल दी हैं। मंगलवार को विभिन्न संगठनों की बैठक के बाद ताबड़तोड़ ब्लाक कमेटियों की बैठक हुई। यह बैठक देर रात तक चली। इस बीच न्याय पंचायतवार सेक्टर कमेटियां भी गठित कर दी गई हैं। सेक्टर कमेटी में स्थानीय और बाहरी दोनों नेताओं को शामिल किया गया। इसके पीछे रणनीति है कि दोनों नेताओं के होने से संबंधित क्षेत्र की सही सूचना मिल सकेगी।

खास बात यह है कि सेक्टर कमेटी के सदस्यों का चयन करते वक्त संबंधित क्षेत्र की आबादी को केंद्र में रखा गया है। जहां अल्पसंख्यक आबादी है, वहां कमेटी के ज्यादातर सदस्य अल्पसंख्यक रखे गए हैं। इसी तरह मौर्य बिरादरी के बीच कार्य करने वाली कमेटी में मौर्य सदस्यों की संख्या अधिक होगी। यह कमेटी कांग्रेस सरकार की उपलब्धयिों के साथ ही संबंधित बिरादरी के लिए किए गए कार्यों से भी अपने क्षेत्र के लोगों को वाकिफ कराएगी। जातिगत जनगणना और संविधान पर संभावित खतरों से भी वाकिफ कराया जाएगा। इस कमेटी में अलग- अलग जिलों की कार्यकारिणी से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के लोगों को शामिल किया गया है।

lucknow

May 08 2024, 08:35

लोकसभा चुनाव: तृतीय चरण में 57.34 प्रतिशत हुआ मतदान, संभल में मतदान का प्रतिशत रहा सबसे अधिक

लखनऊ । प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 08-सम्भल, 16-हाथरस (अ0जा0), 18-आगरा (अ0जा0), 19-फतेहपुर सीकरी, 20-फिरोजाबाद, 21-मैनपुरी, 22-एटा, 23-बदायूं, 24-आंवला तथा 25-बरेली में 07 मई को मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। उक्त निर्वाचन क्षेत्र 12 जनपदों- मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली जनपद में अवस्थित हैं।

संभल में सबसे अधिक 62.81 प्रतिशत हुआ मतदान

उन्होंने बताया कि सायं छह बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 10 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में औसत 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 8-सम्भल में 62.81 प्रतिशत, 16-हाथरस(अ0जा0) में 55.36 प्रतिशत, 18-आगरा (अ0जा0) में 53.99 प्रतिशत, 19-फतेहपुर सीकरी में 57.09 प्रतिशत, 20-फिरोजाबाद में 58.22 प्रतिशत, 21-मैनपुरीमें 58.59 प्रतिशत, 22-एटा में 59.17 प्रतिशत, 23-बदायूं में 54.05 प्रतिशत, 24-ऑवला में 57.08 प्रतिशत, 25-बरेली में 57.88 प्रतिशत मतदान हुआ।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य से प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु कुल 10,208 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। इसके अतिरिक्त 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई।

17,278 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया

इसी प्रकार तृतीय चरण के पोस्टल बैलेट मतदान हेतु अर्ह श्रेणियां (यथा-85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें से सम्बन्धित मतदाता तथा निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिक) में 17,278 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है।

13,515 कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया

इसके अतिरिक्त कुल 41,908 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। 13,515 कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 10 सामान्य प्रेक्षक, 06 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये। इसके अतिरिक्त 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2859 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 01 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया।

ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को

उन्होंने बताया कि 07 मई को मतदान के दिन विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा ईमेल के माध्यम से कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जनपद के अधिकारियों से तत्परता से निस्तारण कराते हुए राजनैतिक दलों को ईमेल के माध्यम से अवगत भी करा दिया गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई। ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।

किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में सभी 20415 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त संख्या में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी। मतदान के दौरान जहॉं कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहॉं तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई।जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 167 बैलेट यूनिट (बी0यू0), 295 कन्ट्रोल यूनिट (सी0यू0) एवं 478 वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 6ः00 बजे तक कुल 48 बी0यू0, 48 सी0यू0 एवं 152 वीवीपैट बदले गये।चुनाव पूरी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई

lucknow

May 07 2024, 18:55

लोस चुनाव : उप्र में पांच बजे तक 10 सीटों परलोस चुनाव : उप्र में पांच बजे तक 10 सीटों पर 55.13 प्रतिशत मतदान हुआ

लखनऊ। तीसरे चरण में उप्र की 10 सीटों पर सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान जारी है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदान का रुझान मतदाताओं में दिख रहा है। बूथों के बाहर लाइनों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इन सभी सीटों पर पांच बजे तक कुल 55.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। खास बात यह है कि तीन बजे के बाद सबसे धीमी गति से पांच बजे तक यानी दो घंटों में मतदान हुआ है। पांच बजे मतदान के आंकड़ों की बात की जाए तो ताज नगरी आगरा सीट पर सबसे कम 51.53 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है जबकि सबसे अधिक संभल लोकसभा सीट पर 61.10 प्रतिशत मतदान हुआ है और वह शुरूआत से ही पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं चर्चित सीट मैनपुरी में 55.88 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

चुनाव आयोग की ओर से जारी तीन बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान में संभल ने तीन बजे तक 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार करते हुए 61.10 प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में लगातार हर दो घंटे में जारी होने वाले रिकार्ड में अव्वल बना हुआ है। तीन बजे तक अन्य सीटों की बात की जाए तो हाथरस (अ0जा0) 53.54 प्रतिशत, आगरा (अ0जा0) 51.53 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 54.93 प्रतिशत, फिरोजाबाद 56.27 प्रतिशत, मैनपुरी 55.88 प्रतिशत, एटा 57.07 प्रतिशत, बदायूं 52.77 प्रतिशत, आंवला 54.73 प्रतिशत और बरेली में 54.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह से तीसरे चरण की दस सीटों पर प्रतिशत मतदान हुआ है। फिलहाल अभी छह बजे तक वोटिंग जारी हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक जो लोग बूथ के अंदर छह बजे तक पहुंच जाएंगे उन्हें मतदान की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इसके बाद फाइनल मतदान का आंकड़ा 7:30 बजे प्रेसवार्ता कर दिया जाएगा।

मतदान के दौरान सपा ने लगाए आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायतें

मतदान की अगर बात की जाए तो संभल, मैनपुरी, बदायूं, फिरोजाबाद की सीटों पर कई बूथों पर ईवीएम में शुरूआती समय में खराबी आई थी, जिसे प्रशासन से दुरुस्त कराते हुए मतदान सुचारू कराया। वहीं कई स्थानों पर मतदाताओं को मतदेय स्थलों से लौटाने और पुलिस द्वारा रोकने की शिकायतें आई हैं। सपा ने चुनाव आयोग को लगातार भाजपा पर सरकार के बल पर मतदान प्रभावित करने और सपा कार्यकतार्ओं से लेकर मतदान में लगे बूथ एजेंटों का बस्ता छीनने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शिकायतें की हैं।

लखनऊ। तीसरे चरण में उप्र की 10 सीटों पर सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान जारी है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदान का रुझान मतदाताओं में दिख रहा है। बूथों के बाहर लाइनों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इन सभी सीटों पर पांच बजे तक कुल 55.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। खास बात यह है कि तीन बजे के बाद सबसे धीमी गति से पांच बजे तक यानी दो घंटों में मतदान हुआ है। पांच बजे मतदान के आंकड़ों की बात की जाए तो ताज नगरी आगरा सीट पर सबसे कम 51.53 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है जबकि सबसे अधिक संभल लोकसभा सीट पर 61.10 प्रतिशत मतदान हुआ है और वह शुरूआत से ही पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं चर्चित सीट मैनपुरी में 55.88 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

चुनाव आयोग की ओर से जारी तीन बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान में संभल ने तीन बजे तक 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार करते हुए 61.10 प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में लगातार हर दो घंटे में जारी होने वाले रिकार्ड में अव्वल बना हुआ है। तीन बजे तक अन्य सीटों की बात की जाए तो हाथरस (अ0जा0) 53.54 प्रतिशत, आगरा (अ0जा0) 51.53 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 54.93 प्रतिशत, फिरोजाबाद 56.27 प्रतिशत, मैनपुरी 55.88 प्रतिशत, एटा 57.07 प्रतिशत, बदायूं 52.77 प्रतिशत, आंवला 54.73 प्रतिशत और बरेली में 54.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह से तीसरे चरण की दस सीटों पर प्रतिशत मतदान हुआ है। फिलहाल अभी छह बजे तक वोटिंग जारी हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक जो लोग बूथ के अंदर छह बजे तक पहुंच जाएंगे उन्हें मतदान की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इसके बाद फाइनल मतदान का आंकड़ा 7:30 बजे प्रेसवार्ता कर दिया जाएगा।

मतदान के दौरान सपा ने लगाए आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायतें

मतदान की अगर बात की जाए तो संभल, मैनपुरी, बदायूं, फिरोजाबाद की सीटों पर कई बूथों पर ईवीएम में शुरूआती समय में खराबी आई थी, जिसे प्रशासन से दुरुस्त कराते हुए मतदान सुचारू कराया। वहीं कई स्थानों पर मतदाताओं को मतदेय स्थलों से लौटाने और पुलिस द्वारा रोकने की शिकायतें आई हैं। सपा ने चुनाव आयोग को लगातार भाजपा पर सरकार के बल पर मतदान प्रभावित करने और सपा कार्यकतार्ओं से लेकर मतदान में लगे बूथ एजेंटों का बस्ता छीनने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शिकायतें की हैं।