जर्जर हुए बिजली उपकरणों को बदलने की मांग,
डुमरी:नगरी के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के नाम स्थानीय विभागीय कार्यालय में आवेदन देकर नगरी दुर्गामंदिर के सामने जर्जर हुए डीश,कप एवं एंगल बद‌लने की मांग की है
ताकि किसी दुर्घटना के घटित होने से बचा जा सके।
आवेदन में लिखा है कि नगरी दुर्गा मंदिर के सामने
लगा ट्रांसफार्मर के ऊपर लगा डीश,कप व एंगल पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है जो बिजली काटने के क्रम में पूरी तरह विद्युत प्रवाहित हो जाता है और बिजली भी पूरी तरह नहीं कटता है।साथ ही नगरी दुर्गा मंदिर से नगरी शिवमंदिर तक बिजली का तार भी पूरी तरह जर्जर स्थिति में है जो आये दिन टूटते रहता है।लिखा है की इस समस्या को संज्ञान लेकर शीघ्र डीश,कप व एंगल तथा तार बदलने की दिशा में पहल किया जाये।
इसके पूर्व झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो,सुभाष पंडित,विद्याधर
पाठक,मदन मोहली,रबिन्द्र कुमार,उमेश ठाकुर,प्रीतम
पांडेय नगरी पहुंच ग्रामीणों की उक्त बिजली समस्या से अवगत हुए एवं विभागीय पदाधिकारी को दुरभाष पर समस्या की जानकारी देते हुए उसके निदान हेतु आवश्यक पहल करने का आग्रह किया।आवेदन पत्र में रुपलाल ठाकुर,सीताराम ठाकुर,अजय कुमार साव, रामेश्वर मंडल,सुरेंद्र कुमार साहू,जानकी मंडल,शिव कुमार,दीपक रंगरेज,कृष्णदेव साव,टुपलाल साव,दीनू तुरी,राजा साव,ईश्वर तुरी,राहुल ठाकुर,रिंकु साव,विनोद मंडल,नारायण सिंह,सुनीता देवी,सोनी देवी,मीरा देवी,
विजय कुमार पांडेय,किरण देवी,कुसुम देवी,मुनिया देवी,बबीता देवी,पार्वती देवी,जुली देवी आदि दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर है।
सुबोध यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान,
डुमरी:प्रखंड के बेरहा सूईयाडीह पंचायत के मुखिया व
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध यादव मंगलवार को डुमरी प्रखंड के
पूर्वाखंड स्थित नगरी का दौरा कर और लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।जनसंपर्क करने के बाद सुबोध यादव ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के हर वर्ग के मतदाताओं का समर्थन उन्हें मिल रहा है और यदि वह लोकसभा का चुनाव जीतते हैं तो बेरोजगारों,युवाओं, मजदूरों,किसानों,शोषितों वंचितों का आवाज संसद में उठाकर उनके समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे साथ ही महिला सुरक्षा,स्वास्थ्य,शिक्षा, पेयजल में सुधार और पलायन पर रोक,सरकारी दफ्तरों में हावी अफसरशाही व बिचौलियों पर अंकुश लगाना प्राथमिकता रहेगी जबकि ऊनका सादा जीवन पारदर्शी जीवन और सबको सम्मान की नीति पर वह काम करेंगे।
फोटो:&&&&;( क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए)
एसडीपीओ डुमरी ने  मतदाताओं को स्वतंत्र रुप से मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया,
डुमरी:एसपी गिरिडीह के आदेशानुसार सोमवार को एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी निमियांघाट राणा जंग बहादुर सिंह एवं थाना प्रभारी डुमरी प्रिनन तथा दोनों थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारीगण के साथ गिरिडीह लोकसभा के डुमरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेसर्स के तहत डुमरी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला,बड़की बेरगी,सुईयाडीह,चालमो बरहमसिया एवं निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटुण्डा,तेलियाटुण्डा एवं आसपास के क्षेत्रों में वहां के मतदाताओं को स्वतंत्र रुप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं मतदान के लिए जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया।सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई मतदाता मार्गदर्शिका पत्र दिया गया।मतदाताओं को मतदाता प्रतिज्ञा पढ़कर एवं पढ़वा कर बिना प्रलोभन के मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।साथ ही सभी को इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।जिसके फलस्वरूप मतदाताओ ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर अपना बहुमूल्य मत दान करने का वचन दिया।मतदाताओं ने जो शपथ पत्र व प्रतिज्ञा पत्र पढ़ा उसका सार है 'हम भारत के लोग लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मार्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
फोटो:&&&&;( उपस्थित पुलिस व मतदातागण)
निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध यादव पीरटांड़ प्रखंड का दौरा कर अपने पक्ष में   वोट करने की अपील की,
डुमरी:प्रखंड के बेरहा सूईयाडीह पंचायत के मुखिया व
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध यादव सोमवार को
पीरटांड़ प्रखंड के कठवारा,कुम्हारलालो,नावाडीह, घोरचांची,चिलगा,ताराटांड़,बिशुनपुर,जमुआ,बरदही,
पदनाटाड,खरपोका,बरियारपुर,खुखरा,बाधटांड का दौरा कर और लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।जनसंपर्क करने के बाद सुबोध यादव ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के हर वर्ग के मतदाताओं का समर्थन उन्हें मिल रहा है और यदि वह लोकसभा का चुनाव जीतते हैं तो बेरोजगारों,युवाओं, मजदूरों,किसानों,शोषितों वंचितों का आवाज संसद में उठाकर उनके समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे साथ ही महिला सुरक्षा,स्वास्थ्य,शिक्षा, पेयजल में सुधार और पलायन पर रोक,सरकारी दफ्तरों में हावी अफसरशाही व बिचौलियों पर अंकुश लगाना प्राथमिकता रहेगी जबकि ऊनका सादा जीवन पारदर्शी जीवन और सबको सम्मान की नीति पर वह काम करेंगे।
फोटो:&&&&;( क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए)
लालचंद महतो की राजनीति विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर रायशुमारी बैठक,
डुमरी :लालचंद महतो विचार मंच डुमरी विधानसभा द्वारा इसरीबाजार तेरापंथी कोठी में दिन रविवार को एक रायशुमारी कार्यक्रम व बैठक किया गया, जिसकी अध्यक्षता अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो तथा संचालन मणि गोप ने किया, उपस्थित सभी लोगों ने स्व लालचंद महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को आत्मसात करने का सकंल्प लिया, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित स्व लालचंद महतो के भाई इन्द्रदेव महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला जंहा केंद्र सरकार पर महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कई सवाल उठाए, वही झामुमो के सरकार में पंचायत से लेकर प्रखंड तक भ्रष्टाचार व्याप्त है, वही स्व लालचंद महतो के विचारों को आगे ले जाने संकल्प लेते हुए जनता के सुख दुख में सदेव खड़े रहने का आश्वासन दिया, हिंद मजदूर युनियन के महासचिव व लालचंद महतो के भतीजे वतन महतो ने भी राज्य सरकार के रैवये से पूरा प्रदेश त्रस्त हैं उन्होंने कहा डुमरी के उत्तराखण्ड में अठारह पंचायत आते हैं लेकिन कॉलेज सिर्फ एक है, चार बार विधायक व मंत्री रहने के बावजूद शिक्षा बदहाली पर है, वही अशोक जैन को लालचंद महतो विचार मंच का विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित चेतलाल महतो उमेश सिंह ,किशोर महतो, टुकन महतो, संदीप पटेल, मुन्ना मंडल, फारूक अंसारी ,कैलाश ठाकुर, प्रयाग साव, कमल महतो,राजेश शर्मा,प्रेमलता कुमारी, सादिक खान,पुरन सिंह, सुमित्रा देवी, घनश्याम महतो सहित सेंकड़ों लोग उपस्थित थे
नशे में धुत ऑटो चालक ने मारी जोरदार टक्कर चार घायल, एक की मौत अन्य धनबाद रेफर,
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र के निमियाघाट स्टेशन सड़क के तलाब के समीप 02 मई की देर शाम टहलने निकले एक ही परिवार के 4 लोगों को टेम्पू ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे चारो गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी जबकि तीन को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।टेम्पू चालक नशे में घुत था जिसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि निमियाघाट निवासी चुटारी महतो की पत्नी शांति देवी,मालती कुमारी 17 पिता चुटारी महंतो,स्व सोनु महतो की पत्नी आरती देवी 25 एवं पुत्र हिमांशु कुमार शाम को शाम को टहल रहे हैं इसी क्रम में नशे में धुत टेम्पू चालक अशोक तुरी अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे लोगों को अपने चपेट में ले लिया वहीं इलाज के दौरान शांति देवी की मौत रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई जबकि अन्य क्षेत्र धनबाद रेफर कर दिया गया।
उपायुक्त के आदेशा पर प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन,
ुमरी:उपायुक्त गिरिडीह के आदेशानुसार गुरूवार को डुमरी प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है जिसमें खबर प्रेषण तक 25 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था।हालांकि प्रचंड गरमी और चल रहे गर्म हवाओं के कारण रक्तदान करने वाले लोगों की मौजूदगी कम देखी गई।बीडीओ अन्वेषा ओना ने कहा कि रक्तदान शिविर में अपेक्षाकृत लोगों की भागीदारी कम रही।उन्होंने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि गिरिडीह जिले को प्रत्येक माह 700 यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है इसलिए वैसे लोग जो स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान करना चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान करके किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है अतः सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं होता है जबकि डाक्टर सोहेल अख्तर ने कहा कि 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।बताया कि रक्तदान से एक ओर जहां किसी की जीवन को बचाया जा सकता है तो दूसरी रक्तदाता का भी स्वास्थ्य बेहतर रहता है, उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को छोड़ कोई भी रक्तदान कर सकता है.उन्होंने रक्तदान से जिन जिन बीमारी से ग्रसित लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है उसकी भी जानकारी दी और समाज के सभी वर्गों के लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
चन्द्रप्रकाश चौधरी की दुबारा जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपाईयों ने कसी कमर,
डुमरी:गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार चन्द्रप्रकाश चौधरी की दुबारा जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपाईयों ने कमर कस लिया है और जीत में कोई कोर कसर नहीं रहे इसके लिए पार्टी संगठन की लगातार बैठकें आयोजित की जा रही है।इसी निमित्त भाजपा डुमरी,ससारखो एवं निमियाघाट मंडल के मंडल कमिटी के कार्यकर्ताओं,शक्ति केन्द्र के प्रभारी व सह प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों की एक बैठक क्रमशः मंझलाडीह,डुमरी एवं प्रतापपुर में हुई।उपरोक्त तीनों मंडलों की बैठकों में एनडीए उम्मीदवार सीपी चौधरी उपस्थित रहे।इस दौरान गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की जीत बरकरार रखने पर विचार विमर्श किया गया साथ ही उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार दिये।सभी ने एकमत से निर्णय लिया कि केन्द्र सरकार की जनहित में संचालित योजनाओं एवं सांसद के द्वारा किये गये विकास के मुद्दे पर वोट मांगेंगे।बैठक में लोकसभा संयोजक प्रकाश सेठ सह संयोजक सुरेन्द्र राज सह संयोजक भरत यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत जयसवाल,प्रदीप साहू,कामाख्या गिरी,कृष्णकांत शर्मा, जिवाधन महतो,निर्मल जायसवाल,प्रदीप मंडल,सुरेन्द्र कुमार,मौजीलाल महतो,केदार महतो आदि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता एवं तीनों मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे। फोटो:&&&;( बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता)
तैलिक साहू वैश्य समाज ने दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी,
डुमरी:लक्ष्मणटुंडा में सोमवार को तैलिक साहू वैश्य समाज के द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गयी।अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष लालजी प्रसाद एवं संचालन राजू साव ने किया।उपस्थित सभी लोगों के भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर तपके के लोगों को सामाजिक कार्य में अपनी अपनी सहभागिता निभानी चाहिए,राष्ट्र जब संकट की स्थिति में था उस समय दानवीर भामाशाह ने अपनी सारी धन राष्ट्र को संकट से निकलने में लगा दी थी,हमसब उनके वंशज है उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है हम सबों के लिए सर्वप्रथम राष्ट्रहित है क्योंकि जब राष्ट्र ही नहीं बचेगा तो हमारा धन दौलत किस काम का।इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रहित और समाजहित में समाज को बढ़-चढ़कर अपने भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में राजेश साव,छत्रधारी साव,भेखलाल साव, बासुदेव साव,टींकू साव,सोनाराम साव,हुलास साव, टहल साव,टेकन साव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&;(कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सदस्य)
ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो टेम्पो से टकराया, छः घायल ,
ुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र के एनएच-19 बायपास बेसिक स्कूल डुमरी के समीप रविवार की रात्रि एक बोलेरो टेम्पू से आगे निकलने के क्रम में टेम्पू से जा टकराया जिससे टेम्पू सवार छह लोग घायल हो गये जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।बताया जाता है कि टेम्पू में सवार होकर एक परिवार चेगड़ो से अपने किसी रिश्तेदार के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने जरुआडीह जा रहा था जबकि बोलेरो घुटवाली से बकशपुरा विष्णुगढ़ जा रहा था कि उक्त स्थान पर बोलेरो टेम्पू से आगे निकलने के क्रम में टेम्पू से जा टकराया।टक्कर की इस चटना में टेम्पू में सवार चेगड़ो निवासी सवित्री देवी 40 (पति कमल महतो), गायत्री कुमारी 14 (पिता डालेश्वर महतो),अनीता कुमारी 8 (पिता खुबलाल महतो)गीता देवी 40 (पति स्व ईश्वर महतो),प्रिन्स कुमार 6 (पिता नागेश्वर महतो) एवं आशा देवी 25 (पती नागेश्वर महतो) घायल हो गये।सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया वहीं घटना की जानकारी डुमरी पुलिस को दे दी गयी थी।