बहराइच: तेज रफ्तार में दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत, एक गंभीर
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। रिश्तेदारी से वापस आ रहे बाइक सवार जिले के खड़ैचा खैरहनपुरवा मार्ग के बैराज कदम पुलिया के पास शनिवार देर रात को दूसरे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। हादसे के चलते एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही दूसरी बाइक सहित सवार फरार हो गए। घायलों को आस पड़ोस के लोगों ने मोतीपुर सीएचसी भेजा।
चिकित्सकों ने परीक्षण कर एक घायल को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मार्च्युरी में रखवाया गया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के खैरहनपुरवा गांव निवासी 22 वर्षीय दुर्गेश चौहान पुत्र नरेश परिवार के ही 30 वर्षीय मनोज पुत्र जगदीश के साथ शनिवार शाम खड़ैंचा गांव गए थे।
वहां से गांव आते समय शनिवार देर रात को गोपिया बैराज कदम पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने दूसरे बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते दुर्गेश व मनोज दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपड़ोस के लोगों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी भेजा।
चिकित्सकों ने परीक्षण कर एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मोतीपुर थाने के बैराज कदम पुलिया के पास शनिवार देर रात दो बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते एक बाइक सवार खैरहनपुरवा निवासी 22 वर्षीय दुर्गेश चौहान पुत्र नरेश, 30 वर्षीय मनोज चौहान पुत्र जगदीश घायल हो गए।
जबकि दूसरी बाइक पर सवार लोग वाहन सहित फरार हो गए। आसपड़ोस के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण कर दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। मनोज का इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बहराइच दौरा कल, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जिले में आगमन प्रस्तावित है। डिप्टी सीएम बहराइच लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गौड़ के समर्थन में बलहा विधानसभा के उर्रा में स्थित कारीकोट माता मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। सोमवार दोपहर 12 बजे उप मुख्यमंत्री उर्रा आयेंगे। इसके बाद वह अन्य जिले के लिए रवाना हो जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे ने बताया कि सभी मंडल और बूथ पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड ने बताया कि कार्यक्रम में में शामिल होकर लोग उप मुख्यमंत्री को जरूर सुनें।
May 06 2024, 14:32