लालचंद महतो की राजनीति विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर रायशुमारी बैठक,
डुमरी :लालचंद महतो विचार मंच डुमरी विधानसभा द्वारा इसरीबाजार तेरापंथी कोठी में दिन रविवार को एक रायशुमारी कार्यक्रम व बैठक किया गया, जिसकी अध्यक्षता अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो तथा संचालन मणि गोप ने किया, उपस्थित सभी लोगों ने स्व लालचंद महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को आत्मसात करने का सकंल्प लिया, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित स्व लालचंद महतो के भाई इन्द्रदेव महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला जंहा केंद्र सरकार पर महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कई सवाल उठाए, वही झामुमो के सरकार में पंचायत से लेकर प्रखंड तक भ्रष्टाचार व्याप्त है, वही स्व लालचंद महतो के विचारों को आगे ले जाने संकल्प लेते हुए जनता के सुख दुख में सदेव खड़े रहने का आश्वासन दिया, हिंद मजदूर युनियन के महासचिव व लालचंद महतो के भतीजे वतन महतो ने भी राज्य सरकार के रैवये से पूरा प्रदेश त्रस्त हैं उन्होंने कहा डुमरी के उत्तराखण्ड में अठारह पंचायत आते हैं लेकिन कॉलेज सिर्फ एक है, चार बार विधायक व मंत्री रहने के बावजूद शिक्षा बदहाली पर है, वही अशोक जैन को लालचंद महतो विचार मंच का विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित चेतलाल महतो उमेश सिंह ,किशोर महतो, टुकन महतो, संदीप पटेल, मुन्ना मंडल, फारूक अंसारी ,कैलाश ठाकुर, प्रयाग साव, कमल महतो,राजेश शर्मा,प्रेमलता कुमारी, सादिक खान,पुरन सिंह, सुमित्रा देवी, घनश्याम महतो सहित सेंकड़ों लोग उपस्थित थे
नशे में धुत ऑटो चालक ने मारी जोरदार टक्कर चार घायल, एक की मौत अन्य धनबाद रेफर,
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र के निमियाघाट स्टेशन सड़क के तलाब के समीप 02 मई की देर शाम टहलने निकले एक ही परिवार के 4 लोगों को टेम्पू ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे चारो गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी जबकि तीन को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।टेम्पू चालक नशे में घुत था जिसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि निमियाघाट निवासी चुटारी महतो की पत्नी शांति देवी,मालती कुमारी 17 पिता चुटारी महंतो,स्व सोनु महतो की पत्नी आरती देवी 25 एवं पुत्र हिमांशु कुमार शाम को शाम को टहल रहे हैं इसी क्रम में नशे में धुत टेम्पू चालक अशोक तुरी अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे लोगों को अपने चपेट में ले लिया वहीं इलाज के दौरान शांति देवी की मौत रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई जबकि अन्य क्षेत्र धनबाद रेफर कर दिया गया।
उपायुक्त के आदेशा पर प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन,
ुमरी:उपायुक्त गिरिडीह के आदेशानुसार गुरूवार को डुमरी प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है जिसमें खबर प्रेषण तक 25 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था।हालांकि प्रचंड गरमी और चल रहे गर्म हवाओं के कारण रक्तदान करने वाले लोगों की मौजूदगी कम देखी गई।बीडीओ अन्वेषा ओना ने कहा कि रक्तदान शिविर में अपेक्षाकृत लोगों की भागीदारी कम रही।उन्होंने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि गिरिडीह जिले को प्रत्येक माह 700 यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है इसलिए वैसे लोग जो स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान करना चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान करके किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है अतः सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं होता है जबकि डाक्टर सोहेल अख्तर ने कहा कि 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।बताया कि रक्तदान से एक ओर जहां किसी की जीवन को बचाया जा सकता है तो दूसरी रक्तदाता का भी स्वास्थ्य बेहतर रहता है, उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को छोड़ कोई भी रक्तदान कर सकता है.उन्होंने रक्तदान से जिन जिन बीमारी से ग्रसित लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है उसकी भी जानकारी दी और समाज के सभी वर्गों के लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
चन्द्रप्रकाश चौधरी की दुबारा जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपाईयों ने कसी कमर,
डुमरी:गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार चन्द्रप्रकाश चौधरी की दुबारा जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपाईयों ने कमर कस लिया है और जीत में कोई कोर कसर नहीं रहे इसके लिए पार्टी संगठन की लगातार बैठकें आयोजित की जा रही है।इसी निमित्त भाजपा डुमरी,ससारखो एवं निमियाघाट मंडल के मंडल कमिटी के कार्यकर्ताओं,शक्ति केन्द्र के प्रभारी व सह प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों की एक बैठक क्रमशः मंझलाडीह,डुमरी एवं प्रतापपुर में हुई।उपरोक्त तीनों मंडलों की बैठकों में एनडीए उम्मीदवार सीपी चौधरी उपस्थित रहे।इस दौरान गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की जीत बरकरार रखने पर विचार विमर्श किया गया साथ ही उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार दिये।सभी ने एकमत से निर्णय लिया कि केन्द्र सरकार की जनहित में संचालित योजनाओं एवं सांसद के द्वारा किये गये विकास के मुद्दे पर वोट मांगेंगे।बैठक में लोकसभा संयोजक प्रकाश सेठ सह संयोजक सुरेन्द्र राज सह संयोजक भरत यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत जयसवाल,प्रदीप साहू,कामाख्या गिरी,कृष्णकांत शर्मा, जिवाधन महतो,निर्मल जायसवाल,प्रदीप मंडल,सुरेन्द्र कुमार,मौजीलाल महतो,केदार महतो आदि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता एवं तीनों मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे। फोटो:&&&;( बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता)
तैलिक साहू वैश्य समाज ने दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी,
डुमरी:लक्ष्मणटुंडा में सोमवार को तैलिक साहू वैश्य समाज के द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गयी।अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष लालजी प्रसाद एवं संचालन राजू साव ने किया।उपस्थित सभी लोगों के भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर तपके के लोगों को सामाजिक कार्य में अपनी अपनी सहभागिता निभानी चाहिए,राष्ट्र जब संकट की स्थिति में था उस समय दानवीर भामाशाह ने अपनी सारी धन राष्ट्र को संकट से निकलने में लगा दी थी,हमसब उनके वंशज है उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है हम सबों के लिए सर्वप्रथम राष्ट्रहित है क्योंकि जब राष्ट्र ही नहीं बचेगा तो हमारा धन दौलत किस काम का।इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रहित और समाजहित में समाज को बढ़-चढ़कर अपने भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में राजेश साव,छत्रधारी साव,भेखलाल साव, बासुदेव साव,टींकू साव,सोनाराम साव,हुलास साव, टहल साव,टेकन साव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&;(कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सदस्य)
ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो टेम्पो से टकराया, छः घायल ,
ुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र के एनएच-19 बायपास बेसिक स्कूल डुमरी के समीप रविवार की रात्रि एक बोलेरो टेम्पू से आगे निकलने के क्रम में टेम्पू से जा टकराया जिससे टेम्पू सवार छह लोग घायल हो गये जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।बताया जाता है कि टेम्पू में सवार होकर एक परिवार चेगड़ो से अपने किसी रिश्तेदार के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने जरुआडीह जा रहा था जबकि बोलेरो घुटवाली से बकशपुरा विष्णुगढ़ जा रहा था कि उक्त स्थान पर बोलेरो टेम्पू से आगे निकलने के क्रम में टेम्पू से जा टकराया।टक्कर की इस चटना में टेम्पू में सवार चेगड़ो निवासी सवित्री देवी 40 (पति कमल महतो), गायत्री कुमारी 14 (पिता डालेश्वर महतो),अनीता कुमारी 8 (पिता खुबलाल महतो)गीता देवी 40 (पति स्व ईश्वर महतो),प्रिन्स कुमार 6 (पिता नागेश्वर महतो) एवं आशा देवी 25 (पती नागेश्वर महतो) घायल हो गये।सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया वहीं घटना की जानकारी डुमरी पुलिस को दे दी गयी थी।
मुखिया सुबोध यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप नामांकन पर्चा खरीदा,
डुमरी:क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया सुबोध यादव ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने हेतु सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पर्चा खरीदा।इस दौरान उनके दर्जनों शुभचिंतक और समर्थक नामांकन प्रपत्र बिक्रय स्थल के बाहर जुटे रहे साथ ही नारेबाजी कर उनका उत्साहवर्धन किया।श्री यादव ने कहा कि वे क्षेत्र के युवाओं,शोषितों,वंचितों, मजदूरों,महिलाओं के अधिकार दिलाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं यदि लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का स्नेह और विश्वास मुझे प्राप्त हुआ तो लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता होगी साथ ही क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य,सुरक्षा एवं जन आकांक्षाओं को पूरा करने के दिशा में मेरा फोकस रहेगा। फोटो:&&&&;( नामांकन पत्र खरीदते प्रत्याशी)
भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल,
डुमरी:क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है श।शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग एसी,कुलर का उपयोग कर गरमी को बहुत हद तक मात दे देते हैं जबकि मध्यम वर्गीय परिवार एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए यह गरमी मानों एक अभिशाप बन जाता है वहीं रही-सही कसर बिजली रानी की आंख मिचौनी का खेल पूरी कर देती है।जबकि सबसे अधिक परेशानी उन्हें झेलनी पड़ती है जो अस्थायी रूप से सार्वजनिक स्थानों या चौक चौराहों में दुकान चलाते हैं या फिर मजदूरी करते हैं।क्षेत्र में कहीं भी अबतक पनशाला की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों,यात्रियों को पेयजल की उपलब्धता में झेलनी पड़ती है,और उन्हें मजबूरी में 20 रूपये लीटर बोतलबंद पानी खरीदनी पड़ती हैं जो सभी के लिए संभव नहीं क्योंकि दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का जीवनयापन करने वाले लोग पाने खरीदेंगे या फिर पेट भरने के लिए अनाज।गरमी का असर ऐसा है कि सुबह 11 बजे के बाद दोपहर 4 बजे तक रोड में सन्नाटा छाया रहता है,लगता है मानों क्षेत्र में अघोषित कर्फ्यू लगा हुआ हो।इधर गरमी के कारण लोगों में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है जिसपर चिकित्सकों का आमजनों के लिए सलाह है कि पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच धूप में बाहर जाने से बचें,पर्याप्त पानी पिये,जितने बार संभव हो पानी पियें,भले ही प्यास नहीं लगी हो,हल्के,हल्के रंग के ढीले और छिद्रयुक्त सूती कपड़े ही पहनें,धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे,छाता/टोपी,चप्पल का प्रयोग करें,जब बाहर का तापमान अधिक हो,तब बाहरी गतिविधियों से बचें,यात्रा करते समय अपने साथ पानी अवश्य रखें,शराब,चाय,कॉफी व कार्बोनेटेड शीतल पेय पीने से बचें,वह शरीर को निर्जलित करता हैं।कोई भी दवा बिना चिकित्सक की सलाह के खाली पेट नहीं खायें,उच्च प्रोटीन वाले भोजन यथा मांस,मुर्गा व अंडा,मसालेदार खाना,फास्टफुड आदि से बचें,बासी भोजन नहीं करें,यदि आप बाहर काम करते हैं,तो टोपी या छाते का उपयोग करें,अपने सिर,गर्दन,चेहरे व अन्य अंगों पर एक कपड़े का भी उपयोग करें।पार्क किए गए वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को नहीं छोड़ें। यदि आप बेहोश या बीमार महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें,ओआरएस,घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी),नींबू पानी,छाछ आदि का उपयोग करें जो शरीर को पुनः हाइड्रेट करने में मदद करता है,अपने घर को ठंडा रखें।पर्दे,शटर या मनशेड का उपयोग करें और रात में खिड़कियां खुली रखें,पंखें का प्रयोग करें,मच्छरदानी का उपयोग करें,गीले कपडे नहीं पहने और बार-बार ठंडे पानी से स्नान करें।टेंशन से दूर रहे,खाली पेट ज्यादा देर नहीं रहें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डाक्टर से परामर्श अवश्य लें।
29 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ताओं की बुध स्तरीय बैठक निर्धारित,
डुमरी:गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत डुमरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बुध स्तरीय बैठक कार्यक्रम निर्धारित की गई हैं।जिसमें डुमरी,ससारखो व निमियाघाट मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।मंझलाडीह, डुमरी,प्रतापपुर क्षेत्र में बैठक होनी है।29 अप्रैल को बूथ स्तरीय एक अति महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के लोकसभा क्लस्टर प्रभारी चतरा सांसद सुनील सिंह गिरिडीह जिला अध्यक्ष महादेव दुबे
लोकसभा संयोजक प्रकाश सेठ  सह संयोजक सुरेंद्र राज सह संयोजक भरत यादव डुमरी विधानसभा प्रभारी  चितरंजन गुप्ता  डुमरी विधानसभा संयोजक प्रदीप कुमार साहू , सह संयोजक दसरथ महतो एनडीए  के गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी  चंद्रप्रकाश चौधरी  मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।सभी मंडल से आने वाले जिला एंव प्रदेश के पदाधिकारी पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व के भाजपा पदाधिकारी,मंडल के पूरी पदाधिकारी एंव कार्यसमिति सदस्य गण पंचायत के संयोजक सह संयोजक गण, सभी बूथ अध्यक्ष गण,मण्डल के सभी मोर्चा के अध्यक्ष ,पदाधिकारी शामिल होंगे। यह जानकारी डुमरी मंडल अध्यक्ष हराधन पंडित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी
कृषि कार्य से जुड़ महिलायें हो रही है आत्मनिर्भर एवं सशक्त,
डुमरी:डुमरी प्रखंड मे जन जागरण केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रम समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम (एचआरडी पी) के तहत ग्राम तरडाका,अतकी,जोभी,बरियारपुर, पथरिया एवं टेसफुली के महिला किसानो ने कृषि से आय मे वृद्धि के साथ पर्यावरण संरक्षण मे सहयोग कर रही है Iजन जागरण केन्द्र द्वारा निर्मित किसान पाठशाला मे प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्राम तरडाका की चमेली देवी,नागेश्वरी देवी एवं ममता देवी,ग्राम जोभी के लीलो देवी,अतकी के चेतलाल महतो एवं हिरालाल महतो ने तरबूज,मिर्च,टमाटर,गोभी की खेती ड्रिप एवं मलचिनग के द्वारा समेकित कृषि प्रणाली अपना कर आधुनिक पद्धति से खेती कर रहे है Iग्राम तरडाका की चमेली देवी ने बताया की 1.5 एकड़ भूमि मे उसे इस वर्ष गरमा सीजन मे तरबूज का उत्पादन 56 किवंटल हुआ जिसे बाजार मे 20 रुपया प्रति किलो के दर से बेच कर 1,12,000/- रुपया का अच्छा मुनाफा हुआ है आज तरबूज के साथ अन्य फसल जैसे की मिर्च, बैंगन का भी उत्पादन कर रही है Iवही सोलर सिचाई की सुविधा प्राप्त करने के उपरांत तरडाका निवासी नागेश्वरी देवी ने ड्रिप व आधुनिक तकनीक से तरबूज, टमाटर,मिर्च का उत्पादन कर इस मौषम 80 डिस्मिल जमीन से 2500 किलो तरबूज,30 डिस्मिल जमीन से 1800 किलो टमाटर एवं 30 डिस्मिल जमीन से मिर्च की खेती कर फसल उत्पादन कर रही है Iनागेश्वरी देवी द्वारा बताया गया की अभी बाजार में फसलों का अच्छा मूल्य प्राप्त हुआ है जिससे मुझे अभी तक 45,000 से 50,000 रुपया तक मुनाफा प्राप्त हुआ है और आगे अभी फसल निकल रहा है Iउन्होंने कहा की आज तक तरडाका गांव में पहले खरीफ फसल के आलवे अन्य कोई भी फसल नहीं होता है लेकिन जन जागरण केन्द्र के सहयोग से सोलर सिचाई मिलने के उपरांत ये बदलाव हुआ है Iइसी प्रकार तरडाका की ममता देवी ने भी आधुनिक कृषि प्रणाली की गुर सीख कर 1.5 एकड़ भूमि मे तरबूज की खेती की है जिससे उनका उत्पादन 3500 किलो प्राप्त हुआ है जिसे बेच कर 70,000 रुपया का मुनाफा हुआ है इनके अलावा अन्य गांव के किसानो ने भी जन जागरण केन्द्र के सहयोग से खेती कर अपनी जीविका को बढ़ा रहे है और ससक्त हो रहे है और एचडीएफसी बैंक एवं जन जागरण केन्द्र को कार्यों को सराहना कर रहे है I फोटो:&&&&;( लगी फसले)