हेमंत सोरेन की याचिका पर फैसला होगा आज, ED की गिरफ्तारी के बाद 28 फरवरी से मामला HC में थी लंबित
ED की गिरफ्तारी और रिमांड आदेश को चुनौती देनेवाली पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट तीन मई को फैसला सुनायेगा। चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ में यह मामला जजमेंट के लिए सूचीबद्ध है।
गौरतलब है कि पूर्व में उक्त खंडपीठ ने मामले में सुनवाई होने के बाद 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। गिरफ्तारी व इडी रिमांड को चुनौती देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक याचिका दायर की और इसमें कहा कि उनकी गिरफ्तारी व रिमांड गलत है। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जो आरोप लगाये हैं, वह मनी लॉउंड्रिंग के नहीं हैं। जिस जमीन की बात ईडी कह रही है, वह जमीन उनके नाम कभी रही ही नहीं।
May 03 2024, 22:04