झारखंड में दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, रांची में रोड शो, लोगों ने दिखाया उत्साह



*हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों से गूंजा रांची*


रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज झारखंड आगमन हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वो पहली चुनावी सभा को चाईबासा से संबोधित करेंगे। बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा के लिए वो वोट की अपील नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने रांची के रोड शो में भी शामिल हुए।

पीएम मोदी के रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक होते हुए भारत माता चौक से रोड शो शुरू किया जो किशोरगंज चौक, शनिमंदिर चौक, गौशाला चौक और रातु रोड न्यू मार्केट तक गया। रोड शो वाले रास्ते में बीजेपी ने कई मंच तैयार की थी।

रोड के दोनों तरफ सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री के रोड शो में मोदी के साथ रांची लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ, और नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी भी मौजूद रहे। इस दौरान जहां सड़कों पर जय श्री राम एवं मोदी मोदी के नारे भी गूंजे वही लोगो में सेल्फी लेने की मची होड़।
हेमंत सोरेन की याचिका पर फैसला होगा आज, ED की गिरफ्तारी के बाद 28 फरवरी से मामला HC में थी लंबित


ED की गिरफ्तारी और रिमांड आदेश को चुनौती देनेवाली पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट तीन मई को फैसला सुनायेगा। चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ में यह मामला जजमेंट के लिए सूचीबद्ध है।

गौरतलब है कि पूर्व में उक्त खंडपीठ ने मामले में सुनवाई होने के बाद 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। गिरफ्तारी व इडी रिमांड को चुनौती देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक याचिका दायर की और इसमें कहा कि उनकी गिरफ्तारी व रिमांड गलत है। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जो आरोप लगाये हैं, वह मनी लॉउंड्रिंग के नहीं हैं। जिस जमीन की बात ईडी कह रही है, वह जमीन उनके नाम कभी रही ही नहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में 3 मई को शाम 4.00बजे करेंगे रोड शो ,रात्रि विश्राम राजभवन में

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू,सांसद संजय सेठ,विधायक सीपी सिंह, समरी लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, सीमा पासवान, संजीव विजयवर्गीय, रमेश सिंह ,कार्यालय मंत्री हेमंत दास, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक, प्रवक्ता प्रतुल शाह देव, रमाकांत महतो, राफिया नाज, राहुल उपस्थित थे।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन पर स्वागत की तैयारी पर चर्चा हुई।

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 3 मई को शाम 4 बजे रांची पहुंचेंगे।

भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वे राजभवन जायेंगे।

बताया कि बिरसा मुंडा राजपथ पर पूरे रास्ते जिसमे हिनू चौक, बिरसा चौक, डीपीएस चौक, अरगोड़ा चौक,भाजपा प्रदेश कार्यालय, हरमू चौक, सहजानंद चौक, कार्तिक उरांव चौक पर लोग प्रधानमंत्री का स्वागत हजारों की संख्या में कतारबद्ध होकर करेंगे।

बताया कि भारत माता चौक से बाल्मिकी नगर, किशोरगंज चौक, गाड़ी खाना चौक, मारवाड़ी भवन गौशाला, गिरधर प्लाजा, रातु रोड चौक तक प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे।

अगले 10 साल का भविष्य अगर हमें संवारना है तो इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा- अमर बाउरी

रांची : रांची लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सेठ के नामांकन से पूर्व मोरहाबादी मैदान में आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ का निर्माण एक वक्त पर ही हुआ और इसका पूरा श्रेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को जाता है जिन्होंने क्षेत्र, संस्कृत, भाषा आदि के आधार पर वर्षों से लंबित अलग राज्य की मांग के सपने को पूर्ण किया।

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा एक ऐसी पार्टी थी जिसने झारखंड को ही बेचने का काम किया था। वहीं कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी है की 2024 में जब भाजपा की सरकार बनेगी तो पूरे देश में यूसीसी कानून लागू कर दिया जाएगा, तब से विरोधी पार्टियों में खलबली मच गई है। वही उत्तराखंड एकमात्र ऐसा राज्य है जो वर्तमान में यूसीसी कानून को अपने राज्य में लागू कर चुका है।

उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव के बाद तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी समाप्त हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में जब मजदूर सुरंग में फंसे थे तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कैंप कर मजदूरों को बचाने का प्रयास कर रहे थे। जबकि झारखंड की सरकार उत्तरकाशी में फंसे झारखंड के मजदूरों के लिए राशन तक नहीं भेज पाए थे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड के गठबंधन वाली सरकार को जनता ने 5 वर्षों के लिए बहुमत दिया था लेकिन मात्र 4 वर्ष के अंदर ही उनके मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल चले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासो से ही झारखंड आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। झारखंड सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। वही बालू, पहाड़, खनिज संपदा को बेच कर आदिवासियों का अपमान कर रही है।

उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि इस बार सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए जीत का परचम लहराएगी। इसलिए सभी लोग अपना मत का उपयोग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना थके 18 घंटे से भी अधिक काम कर रहे हैं और अगले 10 साल का भविष्य अगर हमें संवारना है तो इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

इंटरपोल के मदद से झारखंड एटीएस की जांच में हुआ खुलासा,गैंगस्टर अमन साव के नाम पर रंगदारी मांगने वाला का नाम है मयंक सिंह उर्फ सुनील मीना

रांची : झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के गिरोह के नाम पर इंटरनेट कॉल के जरिये कारोबारियों से रंगदारी मांगने और धमकी देने वाला मयंक सिंह राजस्थान का रहने वाला है.साथ ही धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान इंटरपोल के मदद से इसका खुलासा झारखंड एटीएस की जांच में हुआ है ।

जांच में यह बात भी सामने आई है कि मयंक सिंह के नाम से रंगदारी मांगने वाले का वास्तविक नाम सुनील कुमार मीणा है. कुछ दिन पूर्व झारखंड के व्यवसाय कृष्णा अग्रवाल ,विधायक सरयू राय को प्रिंस खान के द्वारा धमकी दी गई थी .इस मामले को एटीएस इंटरपोल के माध्यम से गैंगस्टर प्रिंस खान एवं मयंक सिंह को जल्द उसको गिरफ्तार कर लेगी ।

मयंक सिंह उर्फ सुनील मीना के बारे में फूल फ्रूफ जानकारी मिलने के बाद झारखंड एटीएस की एक टीम राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के जीडीए पुरानी मंडी घड़साना पहुंची ।

यहां मीणा के घर डुगडुगी बजा कर इस्तेहार भी चस्पा किया गया. एटीएस ने नई मंडी थाना की मदद से सुनील मीना उर्फ मयंक सिंह के कई चल-अचल सम्पतियों का भी पता लगाया है। खौफ की कमाई के जरिये सुनील मीणा ने नया घर बनवाया है, साथ ही महंगी गाड़ियां भी खरीदी हैं. एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा ने कहा कि फरार सुनील मीणा के खिलाफ जल्द ही कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की जाएगी.इंटरनेट कॉल के जरिये झारखंड के कारोबारियों को दहशत में डालने वाला मयंक सिंह असल में सुनील कुमार मीणा है।

सुनील कुमार मीणा मयंक सिंह के छद्म नाम का प्रयोग कर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के लिए काम करता है. झारखंड में शायद ही कोई ऐसा कारोबारी हो जिसे मयंक के द्वारा इंटरनेट कॉल पर धमकी न दी गई हो. मयंक उर्फ सुनील मीणा के खिलाफ एटीएस थाने सहित झारखंड के एक दर्जन थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.उर्फ सुनील मीना मलेशिया में रह कर अमन साव गैंग के लिए काम कर रहा है.

झारखंड एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील मीना कई वर्षों से मलेशिया में ही रह रहा है. मीना टेक्निकल रूप से एक दक्ष अपराधी है, इसी का फायदा उठा कर वह अमन साव के कहने पर कारोबारियों से इंटरनेट कॉल के जरिये रंगदारी मांगता था।

तो क्या दक्षिण के फ़िल्म के रुपहले पर्दे पर दिखेंगे एम एस धोनी,...? फ़िल्म से जुड़े एक अभिनेता ने दिया संकेत...!

झारखंड डेस्क

 वेंकट प्रभु के साथ विजय की अगली फिल्म ‘GOAT’ (The Greatest of All Time) शूटिंग के अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है और इसलिए फैंस की लियो स्टार को सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताबी भी तेज हो रही है। जैसा की प्रोडक्शन हॉउस से जुड़े सूत्र ने संकेत दिया है की दक्षिण के फ़िल्म में एम एस धोनी के अलावे और क्रिकेटर दिख सकते हैँ।

‘GOAT’ में अभिनेता अजमल को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है और उन्होंने एक बातचीत में कुछ नामचीन क्रिकेटर के फिल्म में दिखने पर अपना एक हिंट रिएक्शन जाहिर किया है। हाल ही में अजमल ने कुछ क्रिकेटरों द्वारा फिल्म बतौर गेस्ट अपीरियंस के रोल की अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

क्रिकेटर के फिल्म में आने पर स्टार का रिएक्शन


एसएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान, जब अजमल से पूछा गया कि क्या सीएसके क्रिकेटर फिल्म में विशेष भूमिका निभाएंगे, तो उन्होंने जवाब न देकर चुप्पी साध ली और कहा कि इस तरह की डिटेल आधिकारिक तौर पर प्रोडक्शन हाउस से आएगी।

ऐसे में ‘GOAT’ में सीएसके खिलाड़ियों की मौजूदगी से न तो इनकार करने और न ही इसकी पुष्टि करने के अजमल की चुप्पी ने ऐसी अटकलें बढ़ा दी हैं कि वेंकट प्रभु थलापति विजय और एमएस धोनी को एक साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

पर्दे पर दिख सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी


मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को हाल ही में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विजय की ‘लियो’ का आनंद लेते हुए देखा गया था, इसलिए, नए कप्तान के लिए विजय स्टारर फिल्म के लिए एमएस धोनी के साथ अपनी मौजूदगी की संभावना हो सकती है।

बता दें कि मनोरंजन इंडस्ट्री में धोनी पहले ही हाथ आजमा चुके हैं और उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है जो सिर्फ साउथ की फिल्में ही बनाता है। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक फिल्म LGM भी आ चुकी है लेकिन ये ज्यादा नहीं चली थी।

जल्द आएगा विजय की फिल्म का रोमांटिक ट्रैक


वहीं दूसरी ओर, अजमल को हाल ही में पहले सिंगल ‘व्हिसल पोडु’ में विजय के साथ थिरकते देखा गया था। हालिया इंटरव्यू के दौरान अजमल ने प्रशंसकों को यह भी आश्वासन दिया कि ‘GOAT’ इमोशनल, एक्शन और मनोरंजन का एक पैकेज होगा, जिसे हर तबके के दर्शक पसंद करेंगे। अजमल ने यह भी खुलासा किया कि ‘GOAT’ का दूसरा सिंगल, जो एक रोमांटिक गाना है, जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि The Greatest of All Time का बजट 450 करोड़ रुपए है।

ईसीएल के निदेशक तकनीक निलेंदू कुमार सिंह बने सीसीएल के सीएमडी

धनबाद : ईसीएल के निदेशक तकनीक निलेंदू कुमार सिंह सीसीएल के सीएमडी बने हैं। राष्ट्रपति से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद कोल इंडिया की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

एनके सिंह 31 जुलाई 2028 (सेवानिवृत्त)तक सीसीएल के सीएमडी रहेंगे। कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक सुरपुरेड्डी वी रवीन्द्रनाथ की ओर से अधिसूचना जारी की गई।

मालूम हो कि काफी समय से सीसीएल प्रभारी सीएमडी के हवाले है। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के कोल इंडिया का चेयरमैन बनने के बाद से प्रभारी सीएमडी के रूप में कोल इंडिया के डीटी सीसीएल सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार में हैं।

चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक,कैंसर पीड़ित एक मरीज पाया गया कोरोना पॉजिटिव

धनबाद :चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। ढांगी के बसंत विहार निवासी 58 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी शिवशंकर पासवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मंगलवार की रात उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया है। शिवशंकर कैंसर से भी पीड़ित हैं। 

एक साल बाद कोरोना का मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है। आईडीएसपी की टीम इसका ब्योरा जुटा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने कहा है कि कोरोना का मामला सामने आने के बाद विभाग अलर्ट है। पीड़ित का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

सेंट्रल अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार कैंसर पीड़ित शिवशंकर पासवाल को पिछले दिनों सर्दी-खांसी समेत सांस की समस्या शुरू हो गई थी। इलाज के लिए वे कोलकाता गए थे। वहां उनकी कोरोना जांच की गई। 

उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोलकाता से वह वापस धनबाद आए। यहां आकर वे सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती हुए। पुरानी बीमारी को लेकर भी उन्हें परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर भेजा गया है। 

बुधवार को शिवशंकर दुर्गापुर चले गए। इधर जिले में नया कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीम को दे दी गई है। इस सूचना के बाद विभाग कोविड मैनेजमेंट में जुट गया है।

14 अप्रैल 2023 को मिला था अंतिम मरीज


धनबाद जिले में कोरोना का अंतिम मरीज एक साल पहले 14 अप्रैल 2023 को मिला था। इसके बाद यहां कोई मरीज नहीं मिला था। 375 दिन बाद जिले में एक बार फिर कोरोना की पुष्टि हुई है। इस नए मरीज को लेकर जिले में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,013 हो गई है। इसके पहले 20,012 मरीज थे। अब तक जिले में 400 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना जांच बंद


इधर एक साल से कोरोना के मरीज नहीं मिलने के कारण जिले में कोरोना जांच पूरी तरह बंद हो चुकी है। यहां तक कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में संचालित आईसीएमआर का आरटी-पीसीआर लैब भी पूरी तरह बंद हो चुका है। ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन किट (रैट किट) से भी जांच बंद है।

आईडीएसपी को नहीं मिली लैब रिपोर्ट


अभी तक इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) को मरीज के कोरोना जांच की लैब रिपोर्ट नहीं मिली है। इसलिए इसकी रिपोर्ट राज्य में नहीं की गई है। अधिकारियों के अनुसार लैब रिपोर्ट मंगाई गई है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट कर आईडीएसपी आगे की कार्रवाई करेगा। साथ ही मरीज की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। इसके तहत उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिह्नित कर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगा।

बीसीसीएलकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। नया मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि इससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

जयराम महतो को नामांकन के बाद बोकारो समहारणालय परिसर से रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) के प्रत्याशी जयराम महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन के बाद रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि 2022 में विधानसभा घेराव मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। नगड़ी थाना के केस संख्या 48/22 में जयराम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था।

रांची से बोकारो आयी पुलिस ने जयराम महतो को नामांकन दाखिल करने के बाद बोकारो के समाहरणालय परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से उन्हें सभा करने की अनुमति दी गई। जयराम महतो की गिरफ्तारी के वक्त कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

इस् अवसर पर जयराम महतो ने कहा कि अगर मेरी इस तरह से गिरफ्तारी करेंगे तो हमें हीरो बना देंगे, आप मेरे नामांकन के दिन हमें गिरफ्तार करने पहुंचे हैँ बिना नोटिस दिये दो साल पुराने मामले में मेरी गिरफ्तारी करने पहुंचे है।

उन्होने कहा कि 45 डिग्री के तापमान में डेढ़ लाख लोग मेरे नामांकन में आये है उनको संबोधित करने दिया जाए जिससे वो अपने समर्थकों को समझा सके और शांतिपूर्ण माहौल में ये सब हो सके। उन्होने कहा कि मेरे कद से सारे नेता खौफ खा रहे है इसलिए नामांकन के दिन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है।

जयराम के गिरफ्तारी करने को लेकर प्रशासन ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। समाहरणालय के आस पास तनाव का माहौल बना हुआ था। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जयराम के समर्थक लगातार नारेबाजी कर रहे थे।

आईएचएम रांची में विश्व मजदूर दिवस पर चतुर्थ वर्ग कर्मियों के सम्मान व धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन


विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) राँची में कार्यरत हाउसकीपिंग कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी व सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के प्रति संस्थान ने अथक व उत्कृष्ट कार्यसमर्पण के लिए सम्मान और धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस समारोह का मुख्य उद्येश वर्षभर संस्थान के कार्यों में चतुर्थवर्गिय कर्मियों के कार्यों को सम्मान देने, कार्यस्थल के कार्य करने हेतु व्यवस्थित करने जैसे अनेकों कार्यों और मेहनत की सराहना है। इस समरोह की शुरुवात पासिंग द पार्सल तथा रन विद ग्लास प्रतियोगिता से की गयी तथा विजेता कर्मियों को पुरष्कृत भी किया गया। तत्पश्चात संस्थान में बनाए गए केक काटा गया तथा संस्थान के शेफ तथा छात्रों द्वारा पकाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों को संस्थान के रेस्टोरेंट पाही मोखना में सभी कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसका उपभोग कर सभी ने काफी प्रशंसा की। 

आईएचएम के द्वारा आयोजित इस भावपूर्ण आयोजन के दौरान सभी कर्मी भावुक हो गए। संस्थान के प्राचार्य डॉ. भुपेश कुमार ने विश्व श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए बताया की किसी भी संस्था के विकास में चतुर्थवर्गीय कर्मचारीयों का अहम भूमिका होती है, साल के केवल एक दिन ही नहीं बल्कि हमे अपने कर्मचारियों व श्रमिकों के योगदान और मेहनत के लिए हमेशा सम्मान और सदा प्रोत्साहित भी करते रहना चाहिए।