बहराइच: सड़क हादसों में युवक समेत चार की मौत, टीन शेड में बैठे लोगों को चार पहिया वाहन ने रौंदा
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच ।जिले के रूपईडीहा ओवरब्रिज पर रात में आमने सामने दो बाइक की टक्कर में युवकों की मौत हो गई। जबकि श्रावस्ती में घर के सामने टीन शेड में बैठे लोगों को चार पहिया वाहन ने रौंद दिया। मेडिकल कॉलेज में वृद्ध समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक घायल की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। नेपला के सोन पथरी निवासी अरुण कुमार वर्मा (19) पुत्र राम सुहावन और सुरेंद्र वर्मा (22) पुत्र श्रवण कुमार वर्मा अपने मामा के रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम रग्घूपुर गांव में रहते हैं। सुरेंद्र अपने फूफा के मेडिकल स्टोर पर काम करता था।
बुधवार रात में सुरेंद्र और श्रवण बाइक से नानपारा से दवा लेकर वापस जा रहे थे। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के रूपईडीहा नानपारा ओवर ब्रिज पर रात नौ बजे दूसरे बाइक सवार से टक्कर हो गई। जिसमें नगर पालिका परिषद नानपारा के मोहल्ला घसियारन टोल निवासी अरशद रजा उर्फ ताजू (35) पुत्र मोहम्मद रजा उर्फ राजू और दूसरे पर बाइक सवार सुरेंद्र वर्मा, अरुण वर्मा घायल हो गए। सभी को आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। यहां पर सुरेंद्र कुमार और अरशद रजा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसे पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल अरुण का इलाज चल रहा है।
उधर श्रावस्ती जिले के गिरंट थाना क्षेत्र हरदत्त नगर गिरंट निवासी निजामुद्दीन (55) पुत्र अब्दुल हक, मुशाहिब अली (45) पुत्र मोहम्मद फारूक, रसीद (60) पुत्र अब्दुल हक और कारी अहमद हुसैन (40) करनपुर इमलिया गिरंट सभी गांव में टीन शेड के नीचे बैठे बात कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टीन के अंदर घुसते हुए सभी को रौंद दिया।
जिससे सभी चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर रसीद, निजामुद्दीन और मुसाहिब को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। यहां इमरजेंसी के चिकित्सक डॉ शहीर खान ने निजौद्दीन और मुशाहिब को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल रसीद को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
May 03 2024, 13:56