चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक,कैंसर पीड़ित एक मरीज पाया गया कोरोना पॉजिटिव
धनबाद :चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। ढांगी के बसंत विहार निवासी 58 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी शिवशंकर पासवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मंगलवार की रात उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया है। शिवशंकर कैंसर से भी पीड़ित हैं।
एक साल बाद कोरोना का मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है। आईडीएसपी की टीम इसका ब्योरा जुटा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने कहा है कि कोरोना का मामला सामने आने के बाद विभाग अलर्ट है। पीड़ित का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
सेंट्रल अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार कैंसर पीड़ित शिवशंकर पासवाल को पिछले दिनों सर्दी-खांसी समेत सांस की समस्या शुरू हो गई थी। इलाज के लिए वे कोलकाता गए थे। वहां उनकी कोरोना जांच की गई।
उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोलकाता से वह वापस धनबाद आए। यहां आकर वे सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती हुए। पुरानी बीमारी को लेकर भी उन्हें परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर भेजा गया है।
बुधवार को शिवशंकर दुर्गापुर चले गए। इधर जिले में नया कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीम को दे दी गई है। इस सूचना के बाद विभाग कोविड मैनेजमेंट में जुट गया है।
14 अप्रैल 2023 को मिला था अंतिम मरीज
धनबाद जिले में कोरोना का अंतिम मरीज एक साल पहले 14 अप्रैल 2023 को मिला था। इसके बाद यहां कोई मरीज नहीं मिला था। 375 दिन बाद जिले में एक बार फिर कोरोना की पुष्टि हुई है। इस नए मरीज को लेकर जिले में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,013 हो गई है। इसके पहले 20,012 मरीज थे। अब तक जिले में 400 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
कोरोना जांच बंद
इधर एक साल से कोरोना के मरीज नहीं मिलने के कारण जिले में कोरोना जांच पूरी तरह बंद हो चुकी है। यहां तक कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में संचालित आईसीएमआर का आरटी-पीसीआर लैब भी पूरी तरह बंद हो चुका है। ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन किट (रैट किट) से भी जांच बंद है।
आईडीएसपी को नहीं मिली लैब रिपोर्ट
अभी तक इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) को मरीज के कोरोना जांच की लैब रिपोर्ट नहीं मिली है। इसलिए इसकी रिपोर्ट राज्य में नहीं की गई है। अधिकारियों के अनुसार लैब रिपोर्ट मंगाई गई है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट कर आईडीएसपी आगे की कार्रवाई करेगा। साथ ही मरीज की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। इसके तहत उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिह्नित कर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगा।
बीसीसीएलकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। नया मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि इससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
May 01 2024, 22:33