Bahraich1

May 01 2024, 19:46

बहराइच: एफएसटी और पुलिस टीम ने पकड़ी 2.48 लाख नकदी, किया सीज

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। गोंडा- बहराइच मार्ग पर बुधवार को जांच के दौरान पुलिस और एफएसटी टीम ने वाहन से 2.48 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। बरामद नकदी के कागजात न दिखाने पर उसे जब्त कर सीज कर दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आदर्श आचार संहिता के क्रम में एफएसटी टीम व पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में मजिस्ट्रेट अजय कुमार सिंह उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुवेर्दी सहित गठित टीम द्वारा बुधवार को इकौना- पयागपुर मार्ग पर बिलोरवा के पास बैरियर लगाकर की जा रही चेकिंग के दौरान मारुति डिजायर वाहन संख्या वढ32टअ4915 वाहन स्वामी मसूद आलम पुत्र रसूल बख्श नईमी निवासी थाना इकौना जिला श्रावस्ती व चालक रिजवान सिद्दीकी पुत्र मन्नू निवासी इकौना जनपद श्रावस्ती के पास से ?2,48,680/- नगद बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुवेर्दी ने बताया कि बरामद राशि को सीज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। कागज दिखाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich1

May 01 2024, 19:45

बहराइच में बिना चले पटाखे को दगाने के प्रयास में छात्र झुलसा, हालत में सुधार नहीं

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के नैनिहा गांव में 28 अप्रैल को आई बरात में एक गोला गांव निवासी ग्रामीण के छत पर बिना दगे ही गिर गया। मंगलवार शाम को छात्र ने उसे दागने का प्रयास किया। तभी गोला हाथ में दग गया और वह झुलस गया।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नैनिहा में 28 अप्रैल को बारात आई थी। जिसमें जमकर आतिशबाजी हुई थी। आतिशबाजी में एक गोला संतोष के छत पर बिना दगे ही पड़ा रहा। उस गोले को गांव निवासी अमित (11) संतोष ने मंगलवार शाम को हाथ में गोला लेकर दागने का प्रयास किया, लेकिन तभी गोला छात्र के हाथ में दग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Bahraich1

May 01 2024, 19:44

बहराइच में बड़ा हादसा: नहर में बालक समेत चार डूबे, दो बालिकाओं सहित तीन की मौत, किशोरी लापता

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। नानपारा कोतवाली के गिरधरपुर गांव में स्थित नहर में बुधवार को गांव के हम उम्र के किशोरियां और बालक स्नान कर रहे थे। स्नान करते समय सभी डूब गए। इनमें बालिकाओं समेत तीन लोगों की पानी में डूब कर मौत हो गई। जबकि एक किशोरी लापता है, उसकी तलाश की जा रही है। हादसे की जानकारी होते ही एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत गिरधरपुर गांव के ठीक सामने नहर स्थित है। नहर में इस समय पानी भरा हुआ है। इस नहर में गर्मी अधिक होने पर गांव निवासी आंचल (12) पुत्री शोभाराम, चोइनी (10) श्रवण, राहुल (13) पुत्र सागर और माही (14) पुत्र सदबरन स्नान करने के गए। दोपहर 12 बजे सभी स्नान कर रहे थे। इसी दौरान स्नान करते समय पैर फिसलने से सभी बच्चे पानी में डूब गए। कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो नहर के निकट कपड़े और चप्पल मिले। जिस पर सभी ने नहर में खोजबीन शुरू की।

ग्रामीणों की मदद से नहर से आंचल, चोईनी और राहुल का शव बरामद कर लिया गया। जबकि माही का कुछ पता नहीं चल सका है। उसकी खोजबीन की जा रही है। हादसे की जानकारी होने पर एसडीएम अश्विनी पांडेय, सीओ राहुल पांडेय और कोतवाल आरके सिंह, तहसीलदार गांव पहुंचे। सभी ने जांच कर बयान दर्ज किया। कोतवाल ने बताया कि तीन बालकों की डूबकर मौत हुई है। किशोरी की तलाश की जा रही है।

Bahraich1

May 01 2024, 19:43

आबकारी दुकानों की बन्दी के लिए आदेश जारी

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चतुर्थ चरण में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 (अ.जा.) बहराइच में 13 मई 2024 तथा पंचम चरण में 20 मई 2024 को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 (आंशिक) कैसरगंज में सम्पन्न होने मतदान तथा 04 जून 2024 को जनपद में सम्पन्न होने वाली मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्टेज्ट/जिला निर्वाचन अधिकारी, बहराइच मोनिका रानी ने थोक एवं फुटकर बिक्री की समस्त आबकारी अनुज्ञापन (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, एफ.एल.-2, एफ.एल.-2बी, एफ.एल.-9/9ए, एफ.एल.-16/17, एफ.एल.-41 एवं एफ.एल.-49) दुकानों की बन्दी के सम्बन्ध में आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार बन्दी के दिवसों के लिए किसी भी अनुज्ञापी को कोई प्रतिफल अथवा प्रतिपूर्ति देय नहीं होगा।

डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 (अ.जा.) बहराइच अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच सदर, नानपारा, बलहा, मटेरा, महसी अन्तर्गत तथा 08 कि.मी. की परिधि में स्थित समस्त आबकारी अनुज्ञापन 11 मई 2024 को सांय 06:00 बजे से 13 मई 2024 को मतदान की समाप्ति तक, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 (आंशिक) कैसरगंज के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज एवं पयागपुर अन्तर्गत तथा 08 कि.मी. की परिधि में स्थित समस्त आबकारी अनुज्ञापन 18 मई 2024 को सांय 06:00 बजे से 20 मई 2024 को मतदान की समाप्ति तक पूर्णतया बन्द रहेंगे। इसी प्रकार मतगणना दिवस 04 जून 2024 को शुष्क दिवस रहेगा अर्थात समस्त आबाकरी अनुज्ञापन बन्द रहेंगे।

Bahraich1

May 01 2024, 19:42

ईवीएम का द्वितीय रैण्डमाईजेशन सम्पन्न

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी व सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकतार्ओं की मौजूदगी में 56-बहराइच (आ ज.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाहित विधानसभा क्षेत्रों 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी व 286-बहराइच के बूथवार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन का कार्य सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा अश्वनी पाण्डेय, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, प्रभारी ईवीएम कमला शंकर, सहायक निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, भाजपा से बैजनाथ रस्तोगी, सपा से चन्द्रकांत, बसपा से धमेन्द्र कुमार, भारतीय आवाम पार्टी (राष्ट्रीय) राजेन्द्र सिंह, राष्ट्र धारक दल के रोशन लाल नाविक, निर्दलीय प्रत्याशी जगराम, जर्नादन गोंड व रमेश बाल्मीकी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 30 2024, 18:28

बहराइच: थ्रेसर मशीन से कटा बालक का हाथ, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के खसहा मोहम्मदपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां गेहूं दवाई होने के बाद थ्रेसर मशीन बंद हो रही थी। इसी दौरान बालक का हाथ मशीन में चला गया। जिससे उसका हाथ कटकर अलग हो गया। उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खसहा मोहम्मदपुर गांव निवासी राम नरेश के मकान के बगल में सोमवार को गेहूं दवई का काम थ्रेसर मशीन से चल रहा था। गेहूं दवांई होने के बाद मशीन बंद होने लगी। इसी दौरान राम नरेश का बेटा अमित (10) आया।

उसने थ्रेसर मशीन में अपना दायां हाथ डाल दिया। जिससे उसका हाथ मशीन में कटकर अलग हो गया। परिवार के लोग अलग हुए हाथ और बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। रात 11 बजे डॉक्टर शहीर खान ने इलाज शुरू किया। लेकिन इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर बालक को लखनऊ रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक बालक की हालत गंभीर है।

Bahraich1

Apr 30 2024, 18:27

बहराइच: हाईटेंशन के चिपके तार से निकली चिंगारी से लगी आग, भूसा जलकर राख

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 बोटनपुरवा में तेज हवा के चलते हाई टेंशन के दो तार आपस में चिपक गए थे।जिससे निकली चिंगारी से वार्ड वासियों के खेतों में पड़ा भूसा जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे वार्ड के सभासद प्रतिनिधि राजू रावत द्वारा घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई।

कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों एवं वार्ड वासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में कुड़वा निवासी मिथिलेश कुमार पुत्र पटवारी का 5 बीघा भूसा एवं सुशील कुमार पुत्र संतराम का 3 बीघा भूसा जलकर राख हो गया है।

Bahraich1

Apr 30 2024, 18:27

जिला निर्वाचन कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला निर्वाचन कार्यालय बहराइच का निरीक्षण कर कार्यालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत संचालित कार्यो का जायजा लेते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव व अन्य स्टाफ से मतदाता पर्चियों की उपलब्धता इत्यादि की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डीएम ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर में प्रस्तावित विधानसभा वार ईवीएम मशीनों के कमिशनिंग कार्य के लिए भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार फुलपू्रफ व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश दिये। डीएम ने वेयर हाउस में रखे गये ईवीएम मशीनों के रख-रखाव एवं सुरक्षा का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम/ईवीएम प्रभारी कमला शंकर तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 30 2024, 18:25

बहराइच: शिक्षकों ने बाइक रैली निकाल लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक, सीडीओ और बीएसए ने बाइक रैली को दिखाई झंडी

महेश चंद्र गुप्ता ,लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को‌ जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के तहत बाइक रैली मंगलवार को निकाली गई। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जागरूकता रैली को सीडीओ और बीएसए ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तेजवापुर ब्लाक संसाधन केंद्र की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बाइक रैली निकाली।

मतदाता जागरूकता अभियान की रैली का शुभारंभ टिकोरा मोड़ से हुआ। रैली को सीडीओ राम्या आर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली टिकोरा मोड़ से मानपुरवा, मोगलहा, चेतरा, बेडनापुर‌ होते हुए बेडनापुर‌ बीआरसी पर‌ आकर समाप्त हुई। शिक्षकों ने बाइक रैली निकालकर लोगों से चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

रैली में शामिल शिक्षकों ने मतदान की अपील वाले स्लोगन लिखी तख्तियां के माध्यम से लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान करने का जागरूकता सन्देश दिया। सीडीओ राम्या आर व महसी एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने 13 मई को मतदान के लिए शिक्षक - शिक्षिकाओं को प्रेरित किया कि मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करके शत् प्रतिशत मतदान कराने कि अपील की। सीडीओ राम्या आर ने कहा कि सभी लोग मतदान अवश्य करें।

बीएसए अव्यक्तराम तिवारी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, बीईओ अखिलेश कुमार वर्मा,शिक्षक आनंद पाठक,विजय उपाध्याय, भुवनेश्वर पाठक, प्रदुम्न पांडेय, नफीस अहमद,कौशल शुक्ल,शिवम मिश्र, मृत्यंजय शुक्ल, सुनील मिश्र, सचिव पाटेश्वर प्रताप सिंह, रोहित मौर्य, मनीष अवस्थी, अविनाश शर्मा,राजकमल,पवन वर्मा, अखिलेश यादव समेत सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Bahraich1

Apr 30 2024, 18:24

बहराइच: थ्रेसर मशीन से कटा बालक का हाथ, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के खसहा मोहम्मदपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां गेहूं दवाई होने के बाद थ्रेसर मशीन बंद हो रही थी। इसी दौरान बालक का हाथ मशीन में चला गया। जिससे उसका हाथ कटकर अलग हो गया। उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खसहा मोहम्मदपुर गांव निवासी राम नरेश के मकान के बगल में सोमवार को गेहूं दवई का काम थ्रेसर मशीन से चल रहा था। गेहूं दवांई होने के बाद मशीन बंद होने लगी। इसी दौरान राम नरेश का बेटा अमित (10) आया।

उसने थ्रेसर मशीन में अपना दायां हाथ डाल दिया। जिससे उसका हाथ मशीन में कटकर अलग हो गया। परिवार के लोग अलग हुए हाथ और बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। रात 11 बजे डॉक्टर शहीर खान ने इलाज शुरू किया। लेकिन इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर बालक को लखनऊ रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक बालक की हालत गंभीर है।