भाजपा के नेता लीडर नहीं डीलर है: तेजस्वी यादव

मुकेश शहनी की सुरक्षा हटाए जाने पर तेजस्वी यादव कहा

रेबरी बांट रहे है जिनका कोई नाम पता नहीं है उनको सुरक्षा दे रहे है।जबकि अति पिछरा के नेता मुकेश शहनी की सुरक्षा वापस लिया है।

बीजेपी के नेता लीडर नही बल्कि डीलर है।बीजेपी मे आते ही उनको सुरक्षा मिल जाती है उनपर से केस खत्म हो जाते है।बीजेपी मे आइये और हरिश्चंद्र बन जाइये।तेजस्वी ने कहा राज्य के बीजेपी के बड़े नेताओं का नाम लिए बिना कहा कि राज्य के जो नेता हैं उनका नाम भी गांव में कोई जानता है जाकर पता कर लीजिए.उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो हो रहा है वह नौटंकी है ।

जिस तरीके से चुनाव कराया गया और उसे विदेश भाग दिया गया यह सब समझ लीजिए सब नौटंकी कर रहे हैं।उनसे पूछा गया क्या प्रधानमंत्री के भाषण का ऑडियो वीडियो लेकर आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मैं गलत क्या कर रहा हूं उन्होंने जो कहा मैं उसी को लोगों के सामने दोहरा रहा हूं।उन्होंने कहा कि दो चरण में तो बीजेपी का हाल क्या है यह सब को पता है लेकिन आने वाले चरण में इन लोगों का सर्जरी होने जा रहा है।

पटना से मनीष

*के.के पाठक की एक और बड़ी कार्रवाई, सभी जिलों की जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के वेतन अगले आदेश तक बंद*

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के वेतन बंद कर दिए हैं। शिक्षक विभाग में आदेश निकाला है और कहां है कि बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त सभी शिक्षकों के समय से वेतन का निर्देश दिया गया था। लेकिन जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि समय से वेतन नहीं मिल रहा है और कई जिले में मार्च का वेतन भी नहीं मिला है जो सीधे तौर पर सरकार और विभाग के निर्देश का घोर उल्लंघन है। साथ ही पूछा गया है कि आपके खिलाफ क्यों नहीं करवाई की जाए। तत्काल प्रभाव से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक बंद किया जाता है। स्पष्टीकरण पूछ दिया गया है और कहा गया है कि आप सभी के खिलाफ क्यों नहीं विभागीय कार्रवाई चलाई जाए। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पूर्व में ही आदेश दिया था कि किसी भी हालत में एक तारीख से लेकर 2 तारीख के बीच सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान हो जानी चाहिए। लेकिन जांच में पाया गया की वेतन भुगतान समय पर होने की बात तो दूर कई जिले में मार्च तक का वेतन भुगतान नहीं पाया और लगातार शिक्षा विभाग के आदेश का उल्लंघन किया गया और शिक्षकों को वेतन देने में 10 दिन विलंब किया गया। पटना से मनीष प्रसाद
*मुकेश साहनी के द्वारा पीएम पर दिए गए आपत्तिजनक बयान भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, कही यह बात*

पटना : वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जोरदार हमला बोला है। कहा कि जो माफिया लोग है जंगलराज के साथ गए गए है वही संस्कार वह ग्रहण करेगे, और जंगलराज वाले लोग हमेशा बिहारी को लज्जित करते है। बिहारी को लज्जित करने वाले लोग देश के प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं कर पायेगे। नहीं समझ पायेगे,इन से बिहार को मुक्त करना जरूरी है। क्यूंकि जंगलराज से गुंडाराज में तब्दील करने वाले की जो जमात बढ़ी है बिहार की जनता उसे कतई स्वीकार नहीं करेगी। राजद पार्टी से रामा सिंह के इस्तीफे को लेकर जब मीडिया ने विजय सिन्हा से सवाल किया कि आरजेडी से रामा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। जिसपर विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आरजेडी डूबने वाली नाव है और चुनाव के बाद जीरो पर आउट होगी। लालू परिवार की जमींदारी इस चुनाव मे समाप्त हो जायेगी और 2025 मे वो 25 सीट भी पार नहीं करेगी यह जनता तय कर चुकी है। पटना से मनीष प्रसाद
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ठीक विपरीत बीजेपी कर रही काम : तेजस्वी यादव

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कर्नाटक के सांसद रेवन्ना पर आरोप लगने के सवाल पर कहा कि हम तो सुबह से बोल रहे हैं कि भाजपा के लोगों ने यह नारा लगाया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ठीक विपरीत उसका विपरीत काम कर रही है। बलात्कारी को बचाने के लिए काम किया जा रहा है। 

कहा कि यह कोई मामूली घटनाएं नहीं है। ढाई हजार बच्चियों के साथ शोषण हुआ है और भाजपा के लोग लगातार इसके पक्ष में मतदान करवाते रहे हैं। वोट मांगते रहे हैं कैंपेन करते रहे हैं। अब पता चल रहा है कि वे विदेश चले गए हैं तो कहीं ना कहीं भूमिका जो है लोगों की लग रही है कि कहीं भगाया तो नहीं गया है। वह भी तब भगाया गया है जब 26 के वोट पड़ चुकी है। उसके बाद भगाया गया है वोट के लिए भाजपा के नेता किसी भी हद तक गिर सकती है।

बीजेपी पर बार-बार विपक्ष द्वारा संविधान खत्म करने की बात पर तेजस्वी ने कहा कि इसमे गलत कहा है। बीजेपी संविधान को खत्म कर ही रही है। यह लोग हर जगह एक भाषण हम तो एक वीडियो डाले ही हैं एक नेता उन्हीं के थे। प्रेम कुमार का कोई खंडन नहीं आया भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष का कोई खंडन आया अमित शाह या मोदी ने कोई कार्रवाई की उन नेताओं पर किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की। पूरी तरीके से यह लोग खत्म करने की ओर लगे हुए हैं। संविधान पर अभी भी चीज संविधान को दूर रखकर यह लोग कर रहे हैं सारे संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया है।

रामा सिंह के इस्तीफा देने पर तेजस्वी यादव ने कहा शुभकामनाएं हैं हमारी जहां भी जाएं अच्छे से रहे। 

पटना से मनीष प्रसाद

मुकेश सहनी द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर बोले जदयू प्रदेश अध्यक्ष, ऐसे लोगों और क्या उम्मीद की जा सकती है

पटना : वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के द्वारा प्रधानमंत्री और अमित शाह को लेकर दिये गए आपत्तिजनक बयान पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। वो लोग गुंडा राज और जंगलराज फिर से लाना चाहते है।

कहा कि मुकेश सहनी जो अपने समाज की बात करते है और तीन टिकट मे एक भी अपने समाज के लोगो को नही देते है। वही तेजस्वी के माता पिता है 15 वर्षो तक जो जिन्न के बल पर राज्य किया उसे जनता भूली नहीं है। बिहार की जनता कहीं भटकने वाली नही है।

तेजस्वी के द्वारा प्रधानमंत्री को वादा पूरा नही करने पर दिये बयान पर श्री कुशवाहा ने कहा कि जनता सब जानती है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेगे। उनके पिता ने क्या किया इतने साल और आरक्षण क्यूं नही दिया ये बताये तेजस्वी।

पटना से मनीष प्रसाद

मोदी सरकार ने 10 सालों में संविधान छुआ नहीं, इंडी गठबंधन के लोग हताशा में संविधान बदलने की बात उठा रहे : रविशंकर प्रसाद

मोदी सरकार ने 3 तलाक जैसा अभिशाप बदला, आज मुस्लिम लड़कियां फाइटर प्लेन उड़ा रही है : रविशंकर प्रसाद 

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कांग्रेस और राजद के संविधान और आरक्षण समाप्त करने के बयान पर दोनों पार्टियों को घेरते हुए कहा कि वे हताशा में ऐसा बयान दे रहे है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इस कारण वे ऐसा बोल रहे हैं। 

पटना मीडिया सेंटर में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस और राजद के लोग कह रहे हैं कि भाजपा सरकार में आई तो संविधान बदल देगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार 10 साल से है लेकिन अभी तक संविधान छुआ तक नहीं। दूसरी तरफ एनडीए ने ओबीसी संवैधानिक कमीशन को संवैधानिक दायित्व दिया। यही नहीं तीन तलाक जैसे अभिशाप को बदल दिया। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सबल प्रदान किया। यही नहीं दलित समाज से आने वाले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया तो आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को सर्वोच्च पद प्रदान किया गया। 

उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम लड़कियां प्लेन उड़ा रही हैं, बॉक्सर बन रही है। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस देश में 90 बार राष्ट्रपति शासन लगाई जिसमे से 50 बार पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी ने लगाया। उन्होंने कहा कि राममन्दिर आंदोलन के दौर में यूपी ही नहीं हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में सरकार गिरा दी गयी। उन्होंने कहा कि देश मे आपातकाल लगाया गया। उस दौरान लालू प्रसाद भी जेल गये थे और आज कहते हैं कि संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि उस दौर में संपादकों को भी प्रताड़ित किया गया। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान शाश्वत है, स्थायी और सम्मानीय है। ये हमारा चरित्र है। उन्होंने कहा कि आज संविधान अगर असुरक्षित है तो कांग्रेस और उनके सहयोगी की सोच के कारण है। भाजपा आरक्षण की पक्षधर शुरू से रही है। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण देश मे बना रहेगा, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने आगे कहा कि आज कर्नाटक में ओबीसी में मुस्लिमो को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं है। 

उन्होंने कहा कि आज जो योजनाएं बनती हैं वह किसी एक जाति या धर्म के लिए नहीं बनती। आज मुस्लिम महिलाएं प्लेन उड़ा रही हैं। तीन तलाक समाप्त होने के बाद नया जोश है। यह हमारी सोच है। यह उनकी सोच नहीं हो सकती जो वोटबैंक की राजनीति के लिए योजनाएं तैयार करते हैं। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि आज राहुल गांधी संपत्ति सर्वे कराने और क्रांतिकारी फैसले की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर क्या फैसला लेंगे। क्या आप संपत्ति पर हाथ डालेंगे। संपत्ति छीनने की बात कर रहे। राहुल जी अगर आपको संपत्ति लेना ही है तो कहते कि चारा घोटाला, अलकतरा घोटाले की संपत्ति जब्त करते। उन्होंने कहा कि दरअसल, यह राहुल गांधी की अपनी नहीं माओवादी सोच है जो हावी है। 

इस मामले पर उन्होंने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का स्टैंड भी पूछा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा धार्मिक आधार पर आरक्षण और ओबीसी के अधिकार छीनने का विरोध करेगी। विरासत छीनने का विरोध करेगी। उन्होंने इंडी गठबन्धन से पीएम उम्मीदवार को लेकर भी सवाल किया। 

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडेय तथा सुमित शशांक भी उपस्थित रहे।

ठीक चुनाव के बीच राजद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद रामा सिंह ने पार्टी का छोड़ा साथ

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच राजद को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद रामा सिंह राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। रामा सिंह ने कहा कि जिस सोच के साथ मैं RJD की सदस्यता लिया था वह सोच वाली राजद नहीं निकली। 

कहा कि हम लोगों ने राजद के खिलाफ लगभग तीस वर्षों तक राजनीति किए है और अब आगे भी करेंगे। जहां तक मेरी पत्नी की बात है जो की राजद की विधायक है तो इसका फ़ैसला वो ख़ुद लेंगी। 

रामा सिंह ने कहा कि वैसे आज हम उन्हीं के सरकारी फ्लैट में बैठकर RJD की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देने का घोषणा कर रहे है तो इसका मतलब समझा जा सकता है कि वो आगे क्या करेंगी।

वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप अब आगे की राजनीति लोजपा (आर) के साथ करेंगे तो इसपर रामा सिंह ने कहा कि इसका ऐलान कल हम करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

आग बुझाने को लेकर अग्निशमन विभाग हुआ सतर्क, नए तरीके से आग बुझाने को लेकर किया गया डेमो

पटना : राजधानी पटना के पटना जंक्शन के नजदीक होटल में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग काफी सतर्क हो गया है। अग्निशमन विभाग ने अब पटना में नए-नए तरीके से आग बुझाने को लेकर नए-नए तरीके अपना रहा है। 

आज इसी नए तरीके को लेकर पटना में आग लगने पर ड्रोन से आग बुझाए जाने का डेमो पटना के गांधी मैदान में किया गया। इस डेमो के माध्यम से दिखाया गया कि किस तरीके से जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच सकती है या जहां तंग गली है या यहां काफी ऊंची मकान है। वहां फायर सिस्टम को जाने में दिक्कत होगी।  

वहां ड्रोन के माध्यम से आग बुझाने जाने का डेमो कर यह दिखाया गया कि अब किस तरीके से इस माध्यम से भी आग बुझाने जाने की कार्रवाई की जाएगी।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार के दोनो डिप्टी सीएम ने तेजस्वी और लालू प्रसाद पर बोला जोरदार हमला, कहा-पिता-पुत्र दोनो के पास परिवारवाद छोड़ नहीं है और कुछ

पटना : : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं नेताओं का अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार का तूफानी दौर चल रहा है। सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बाकी के बचे चरणों के चुनाव को लेकर चुनावी दौरा करने और जनसभा को संबोधित करने का सिलसिला जारी है। सभी दलों द्वारा अपनी सरकार की उपलब्धियों और विपक्ष की खामियों को जनता के सामने रखने का सिलसिला जारी है।  

इसी कड़ी में आज चुनाव प्रचार पर जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर बिहार के दोनो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने एकबार फिर से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर हमला बोला।

तेजस्वी यादव के उसे बयान पर की 2024 में मोदी युग का अंत हो जाएगा पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने का हक है। उनके पिताजी कह रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। 10 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और विकास के कार्य में लगे हैं यह लोग भारत को लूटने में लगे हैं। लालू प्रसाद का परिवार सिर्फ अपने लिए जीता है। 

वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बरबोले पिता के बरबोले बेटे हैं और यह सिर्फ अपनी बोली से हवा बनाना जानते हैं। दो बार यह उपमुख्यमंत्री रहे लेकिन इन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया। उनके पास कोई भी विजन नहीं है और सिर्फ परिवारवाद की बातें करते हैं। 

वहीं लालू यादव के द्वारा पासी समाज पर ध्यान देने की बात को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालु यादव ने मुख्यमंत्री रहते कुछ नहीं किया और अब जब चला चली की बेला आयी है तो अपने पुत्र मोह में इस तरह का बातें कर रहे हैं जनता इनको जान चुकी है।

पटना से मनीष कुमार

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का राजद पर बड़ा हमला : जहरीले हो चुके है विपक्षी, जहर उतारने के लिए जनता इन्हे करेगी राजनीति से बाहर

पटना : चुनाव के इस दौर में पक्ष और विपक्ष दोनो द्वारा एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला जारी है। दोनो ओर से एक-दूसरे पर छींटाकसी की जा रही है। इस कड़ी में बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी यादव को पीएम मोदी पर सिर्फ झूठ बोलने का बयान दिया गया था। जिसे लेकर सियासत गरम है। बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के घटक दल भी तेजस्वी पर हमलवार है। 

इसी कड़ी में बीजेपी नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा ये अपने जात मे से किसी को आगे बढ़ने नही देना चाहते है। एक व्यक्ति जब चुनाव लड़ने के लिए जाता है तो उनको हराने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा देते हैं। समझ जाइए कि किस तरीके के लोग हैं और किस तरीके से जात को लेकर चलते हैं।  

उन्होंने कहा कि यह लोग जहरीले हो चुके हैं और इनका जहर उतारने के लिए जनता इनको राजनीति से बाहर कर देगी। तब इन्हें समझ में आएगा।

तेजस्वी यादव के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सदन में बता दिया कि कौन क्या कर रहा था। नीतीश कुमार ने इनको सुधरने का समय दिया तो यह बिहार को लूट रहे थे। नेचर और सिग्नेचर इन लोगों का कभी बदलने वाला नहीं है।आगे आने वाले समय मे देखिये क्या होता है।

पटना से मनीष प्रसाद