बसपा से टिकट लेकर चतरा से नामांकन करेंगे पूर्व सांसद नागमणि कुशवाहा
रांची: चतरा से छह बार चुनाव लड़ने वाले नागमणि चार बार दल बदल कर यहां से भाग्य आजमा चुके हैं। हालांकि उन्होंने एक बार ही जीत का स्वाद चखा है। पांच बार नागमणि को चतरा से मुंह की खानी पड़ी है। चतरा के चुनावी अखाड़े के परमानेंट पहलवान के रूप में चर्चित नागमणि ने इस बार फिर पार्टी बदल कर चतरा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
30 अप्रैल मंगलवार को शोषित इंकलाब पार्टी के सुप्रीमो नागमणि रांची स्थित बहुजन समाज पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में समायोजन कर दिया है। बीएसपी के केंद्रीय प्रभारी गया चरण दिनकर , प्रभारी रामबाबू चिरगईया और प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता की उपस्थिति में नागमणि कुशवाहा अपनी पार्टी का विलय बहुजन समाज पार्टी में किया।
बीएसपी के केंद्रीय प्रभारी गया चरण दिनकर ने कहा कि हमलोग झारखंड के 14 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगे।
नागमणि ने कहा कि आज पूरा भारत देश में बहन मायावती के जैसा राजनीतिक शक्ससियत कोई दूसरा नही। बहुजन समाज का नेतृत्व सिर्फ बसपा ही कर सकती है।
बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसका मूल सभी धर्म मजहब व जाति को सम्मान देना है। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मुझे चतरा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जाना देश के लिए एक बहुजन का सम्मान देने से कम नहीं है। भाजपा और कांग्रेस जैसे पार्टियों ने कोइरी समाज का अपमान किया है।
बसपा दलितो, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गो का सम्मान करती है। स्व0 जगदेव प्रसादके कथनी के अनुसार ही उनके पुत्र नागमणि ने कहा 100 में नब्बे शोषित हैं, धन धरती और राजपाट में 10 का शासन नही चलेगा।
Apr 30 2024, 18:59