NANDANDUMRI

Apr 29 2024, 16:04

मुखिया सुबोध यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप नामांकन पर्चा खरीदा,
डुमरी:क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया सुबोध यादव ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने हेतु सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पर्चा खरीदा।इस दौरान उनके दर्जनों शुभचिंतक और समर्थक नामांकन प्रपत्र बिक्रय स्थल के बाहर जुटे रहे साथ ही नारेबाजी कर उनका उत्साहवर्धन किया।श्री यादव ने कहा कि वे क्षेत्र के युवाओं,शोषितों,वंचितों, मजदूरों,महिलाओं के अधिकार दिलाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं यदि लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का स्नेह और विश्वास मुझे प्राप्त हुआ तो लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता होगी साथ ही क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य,सुरक्षा एवं जन आकांक्षाओं को पूरा करने के दिशा में मेरा फोकस रहेगा। फोटो:&&&&;( नामांकन पत्र खरीदते प्रत्याशी)

NANDANDUMRI

Apr 28 2024, 17:19

भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल,
डुमरी:क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है श।शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग एसी,कुलर का उपयोग कर गरमी को बहुत हद तक मात दे देते हैं जबकि मध्यम वर्गीय परिवार एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए यह गरमी मानों एक अभिशाप बन जाता है वहीं रही-सही कसर बिजली रानी की आंख मिचौनी का खेल पूरी कर देती है।जबकि सबसे अधिक परेशानी उन्हें झेलनी पड़ती है जो अस्थायी रूप से सार्वजनिक स्थानों या चौक चौराहों में दुकान चलाते हैं या फिर मजदूरी करते हैं।क्षेत्र में कहीं भी अबतक पनशाला की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों,यात्रियों को पेयजल की उपलब्धता में झेलनी पड़ती है,और उन्हें मजबूरी में 20 रूपये लीटर बोतलबंद पानी खरीदनी पड़ती हैं जो सभी के लिए संभव नहीं क्योंकि दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का जीवनयापन करने वाले लोग पाने खरीदेंगे या फिर पेट भरने के लिए अनाज।गरमी का असर ऐसा है कि सुबह 11 बजे के बाद दोपहर 4 बजे तक रोड में सन्नाटा छाया रहता है,लगता है मानों क्षेत्र में अघोषित कर्फ्यू लगा हुआ हो।इधर गरमी के कारण लोगों में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है जिसपर चिकित्सकों का आमजनों के लिए सलाह है कि पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच धूप में बाहर जाने से बचें,पर्याप्त पानी पिये,जितने बार संभव हो पानी पियें,भले ही प्यास नहीं लगी हो,हल्के,हल्के रंग के ढीले और छिद्रयुक्त सूती कपड़े ही पहनें,धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे,छाता/टोपी,चप्पल का प्रयोग करें,जब बाहर का तापमान अधिक हो,तब बाहरी गतिविधियों से बचें,यात्रा करते समय अपने साथ पानी अवश्य रखें,शराब,चाय,कॉफी व कार्बोनेटेड शीतल पेय पीने से बचें,वह शरीर को निर्जलित करता हैं।कोई भी दवा बिना चिकित्सक की सलाह के खाली पेट नहीं खायें,उच्च प्रोटीन वाले भोजन यथा मांस,मुर्गा व अंडा,मसालेदार खाना,फास्टफुड आदि से बचें,बासी भोजन नहीं करें,यदि आप बाहर काम करते हैं,तो टोपी या छाते का उपयोग करें,अपने सिर,गर्दन,चेहरे व अन्य अंगों पर एक कपड़े का भी उपयोग करें।पार्क किए गए वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को नहीं छोड़ें। यदि आप बेहोश या बीमार महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें,ओआरएस,घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी),नींबू पानी,छाछ आदि का उपयोग करें जो शरीर को पुनः हाइड्रेट करने में मदद करता है,अपने घर को ठंडा रखें।पर्दे,शटर या मनशेड का उपयोग करें और रात में खिड़कियां खुली रखें,पंखें का प्रयोग करें,मच्छरदानी का उपयोग करें,गीले कपडे नहीं पहने और बार-बार ठंडे पानी से स्नान करें।टेंशन से दूर रहे,खाली पेट ज्यादा देर नहीं रहें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डाक्टर से परामर्श अवश्य लें।

NANDANDUMRI

Apr 27 2024, 17:48

29 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ताओं की बुध स्तरीय बैठक निर्धारित,
डुमरी:गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत डुमरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बुध स्तरीय बैठक कार्यक्रम निर्धारित की गई हैं।जिसमें डुमरी,ससारखो व निमियाघाट मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।मंझलाडीह, डुमरी,प्रतापपुर क्षेत्र में बैठक होनी है।29 अप्रैल को बूथ स्तरीय एक अति महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के लोकसभा क्लस्टर प्रभारी चतरा सांसद सुनील सिंह गिरिडीह जिला अध्यक्ष महादेव दुबे
लोकसभा संयोजक प्रकाश सेठ  सह संयोजक सुरेंद्र राज सह संयोजक भरत यादव डुमरी विधानसभा प्रभारी  चितरंजन गुप्ता  डुमरी विधानसभा संयोजक प्रदीप कुमार साहू , सह संयोजक दसरथ महतो एनडीए  के गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी  चंद्रप्रकाश चौधरी  मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।सभी मंडल से आने वाले जिला एंव प्रदेश के पदाधिकारी पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व के भाजपा पदाधिकारी,मंडल के पूरी पदाधिकारी एंव कार्यसमिति सदस्य गण पंचायत के संयोजक सह संयोजक गण, सभी बूथ अध्यक्ष गण,मण्डल के सभी मोर्चा के अध्यक्ष ,पदाधिकारी शामिल होंगे। यह जानकारी डुमरी मंडल अध्यक्ष हराधन पंडित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी

NANDANDUMRI

Apr 26 2024, 19:20

कृषि कार्य से जुड़ महिलायें हो रही है आत्मनिर्भर एवं सशक्त,
डुमरी:डुमरी प्रखंड मे जन जागरण केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रम समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम (एचआरडी पी) के तहत ग्राम तरडाका,अतकी,जोभी,बरियारपुर, पथरिया एवं टेसफुली के महिला किसानो ने कृषि से आय मे वृद्धि के साथ पर्यावरण संरक्षण मे सहयोग कर रही है Iजन जागरण केन्द्र द्वारा निर्मित किसान पाठशाला मे प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्राम तरडाका की चमेली देवी,नागेश्वरी देवी एवं ममता देवी,ग्राम जोभी के लीलो देवी,अतकी के चेतलाल महतो एवं हिरालाल महतो ने तरबूज,मिर्च,टमाटर,गोभी की खेती ड्रिप एवं मलचिनग के द्वारा समेकित कृषि प्रणाली अपना कर आधुनिक पद्धति से खेती कर रहे है Iग्राम तरडाका की चमेली देवी ने बताया की 1.5 एकड़ भूमि मे उसे इस वर्ष गरमा सीजन मे तरबूज का उत्पादन 56 किवंटल हुआ जिसे बाजार मे 20 रुपया प्रति किलो के दर से बेच कर 1,12,000/- रुपया का अच्छा मुनाफा हुआ है आज तरबूज के साथ अन्य फसल जैसे की मिर्च, बैंगन का भी उत्पादन कर रही है Iवही सोलर सिचाई की सुविधा प्राप्त करने के उपरांत तरडाका निवासी नागेश्वरी देवी ने ड्रिप व आधुनिक तकनीक से तरबूज, टमाटर,मिर्च का उत्पादन कर इस मौषम 80 डिस्मिल जमीन से 2500 किलो तरबूज,30 डिस्मिल जमीन से 1800 किलो टमाटर एवं 30 डिस्मिल जमीन से मिर्च की खेती कर फसल उत्पादन कर रही है Iनागेश्वरी देवी द्वारा बताया गया की अभी बाजार में फसलों का अच्छा मूल्य प्राप्त हुआ है जिससे मुझे अभी तक 45,000 से 50,000 रुपया तक मुनाफा प्राप्त हुआ है और आगे अभी फसल निकल रहा है Iउन्होंने कहा की आज तक तरडाका गांव में पहले खरीफ फसल के आलवे अन्य कोई भी फसल नहीं होता है लेकिन जन जागरण केन्द्र के सहयोग से सोलर सिचाई मिलने के उपरांत ये बदलाव हुआ है Iइसी प्रकार तरडाका की ममता देवी ने भी आधुनिक कृषि प्रणाली की गुर सीख कर 1.5 एकड़ भूमि मे तरबूज की खेती की है जिससे उनका उत्पादन 3500 किलो प्राप्त हुआ है जिसे बेच कर 70,000 रुपया का मुनाफा हुआ है इनके अलावा अन्य गांव के किसानो ने भी जन जागरण केन्द्र के सहयोग से खेती कर अपनी जीविका को बढ़ा रहे है और ससक्त हो रहे है और एचडीएफसी बैंक एवं जन जागरण केन्द्र को कार्यों को सराहना कर रहे है I फोटो:&&&&;( लगी फसले)

NANDANDUMRI

Apr 23 2024, 14:55

गड्डे में डूबकर एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत, मिठाई निर्माण फैक्ट्री द्वारा बनाया गया था गड्डा,
गड्डे में डूबकर एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत, मिठाई निर्माण फैक्ट्री द्वारा बनाया गया था गड्डा, डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र के आइबीपी के समीप वर्षों से संचालित मिठाई निर्माण फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी को जमा करने हेतु खुले में बनाये गये गड्डा में डूबकर सोमवार को एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।काफी खोजबीन के बाद बच्चे को गड्डे से रात्रि करीब 10 बजे निकाला गया जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव की पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को गिरिडीह भेज दिया।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।हालांकि मामले को रफादफा करने के लिए स्थानीय कुछ सफेदपोश आपाधापी शुरू कर दिया था ताकि कुछ मुआवजा राशि दिलाकर मामला सलटा दिया जाये लिए मृतक के पिता अवैध रूप से मिठाई निर्माण फैक्ट्री संचालित होने का आरोप लगाकर दोषी संचालक पर कठोर से कठोर सजा देने की मांग स्थानीय पुलिस प्रशासन से की है।बताया जाता है कि आइबीपी निवासी शिवा महतो का पुत्र रवि कुमार महतो (7) सोमवार को दोपहर 3 बजे खेलने की बात कह घर से निकला लेकिन जब काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की इसी क्रम में खुले में बने मिठाई निर्माण के गंदे पानी से भरे गहराई वाला गड्ढा में परिजनों व आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू की जिसके बाद रात्रि करीब 10 बजे बच्चे का शव उक्त गड्ढे से बाहर निकाला गया।मृतक के पिता का कहना है कि अवैध रुप से संचालित इस मिठाई निर्माण फैक्ट्री से लोगों का जीना मुहाल हो गया है क्योंकि मिठाई निर्माण में प्रयुक्त पानी खुले में बने उक्त गड्ढे में जमा रहता है जिससे निकलने वाला बदबू से क्षेत्र के लोगों का खट्टा और सड़ांध दुर्गंध से रहना मुश्किल हो जाता है।बतांदें कि क्षेत्र में मिलावटी मिठाई,लड्डु एवं अन्य मिठाई निर्माण का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है हालांकि बीच बीच में ऐसे धंधेबाजों के खिलाफ तो कार्रवाई होती है लेकिन फिर चालू हो जाता है।डुमरी के निवर्तमान एसडीएम प्रेमलता मुर्मू गिरिडीह खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के साथ मिलकर क्षेत्र में संचालित मिठाई निर्माण फैक्ट्री,मिलावट मसाला निर्माण और प्रतिबंधित गुटखा बेचने एवं भंडारण करने वाले के विरूद्ध छापेमारी या सील अभियान समय अंतराल के बाद चलाती रहती थी।इधर घटना की खबर सुनकर बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो मुखिया प्रतिनिधि निर्मल जायसवाल पुर्व मुखिया फलजीत महतो,प्रितम महतो,तुलसी साव,मिश्रीलाल महतो आदि शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दी। फोटो:&&;(बना गड्ढा,जमा भीड़ एक मृतक की फाइल फोटो) 3 पीस

NANDANDUMRI

Apr 20 2024, 19:18

अनियंत्रित दुध वाहन ने चार को लिया चपेट में, एक की मौत,

डुमरी:मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर के समीप शनिवार को अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे 4 लोगों को अपने चपेट में ले लिया साथ ही वाहन भी पलट गया।घटना में वाहन चालक को मामूली चोंट आई वहीं वाहन द्वारा अपने चपेट में लिये गये चार लोगों में एक की मौत धनबाद में इलाज के दौरान हो गई जबकि तीन अन्य लोग इलाजरत है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन नाबालिग चला रहा था जो वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारते हुए वाहन भी पलट गया।बताया जाता है कि छछन्दो पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव बिरहोर गढा गांव
निवासी चमटु टुडू,रुपलाल टुडू,भिमलाल सोरेन और शिकारी मांझी एक साथ पैदल चैनपुर मजदूरी के लिए जा रहे थे की पीछे से आ रही दूध वाहन अनियंत्रित होकर सभी को अपने चपेट में ले लिया साथ ही वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट गया।घटना में पैदल चल रहे चारो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रभु मांझी का पुत्र चमटु टुडु को धनबाद रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी वहीं वाहन मालिक सह चालक डुमरी निवासी अधीर बरनवाल व उसका पुत्र अमन कुमार को मामूली चोट आई।घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

NANDANDUMRI

Apr 20 2024, 19:16

डुमरी की सुहानी जिले मे तीसरा स्थान प्राप्त किया,
डुमरी:जैक रांची द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षाफल में पीए हाई स्कूल भंडारो की छात्रा सुहानी कुमारी 474 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन किया है वहीं अपने विद्यालय में टॉपर रही है जबकि गिरिडीह जिले में तीसरे स्थान पर रही है।सुहानी 94.8 फीसदी अंक प्राप्त किया है।सुहानी की माता रेखा देवी पिता छोटेलाल श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पुत्री कभी कोई ट्यूशन नहीं की,सिर्फ घर में स्वयं पढ़ाई करके यह सफलता प्राप्त की है।सुहानी हिन्दी में 98 अंक, अंग्रेजी में 97 एवं गणित में 95 अंक प्राप्त किया है। सुहानी की इस सफलता पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक श्रीवास्तव अतकी मुखिया ईश्वर हेंब्रम उपमुखिया बासुदेव महतो,सागर कुमार,राजू मुंडा,नीरज कुमार,अरूण राय जिप सदस्य सुनीता कुमारी भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार,कपिल ठाकुर,महेन्द्र मंडल हिन्द मजदूर किसान यूनियन के अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।इधर सुहानी ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय अपनी अभिभावकों एवं गुरू जनों को दिया है। फोटो:&&&&;( मिठाई खिलाते हुए)

NANDANDUMRI

Apr 19 2024, 21:10

माध्यमिक परीक्षा में पी एन डी जैन उच्च विद्यालय के शत- प्रतिशत छात्र उतीर्ण, संजय कुमार साव बने टाॅपर
डुमरी : सफलता पाने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उस सफलता की निरंतरता को बनाऐ रखना। निरंतर सफलता का परचम लहराते हुए गिरिडीह जिले के उत्कृष्ट उच्च विद्यालयों में से एक पी एन डी जैन उच्च विद्यालय, इसरी बाजार के छात्र- छात्राओं ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में शत- प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने कहा कुल 429 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 410 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 18 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुए। 457 अंक प्राप्त कर संजय कुमार पिता संतोष साव 91.4 % के साथ विद्यालय के टाॅपर बने। कृष्णा कुमार पिता सतीश कुमार बर्णवाल 454 अंक ( 90.8%) द्वितीय टाॅपर, लकी कुमार पिता श्याम सुंदर स्वर्णकार 446 अंक (89.2%) तृतीय, अभिषेक आनंद पिता राजू यादव 445 अंक (89%) चौथे एवं मिताली कुमारी पिता सतीश कुमार कर्ण 443 अंक ( 88.6%) के साथ पांचवे स्थान पर रही। 80 छात्र - छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी निरंतर प्रगतिशीलता का परिचय दिया। विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष अभय कुमार जैन, सहायक सचिव सह अधिवक्ता अशोक कुमार जैन एवं सदस्य प्रदीप जैन ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और शिक्षक- शिक्षिकाओं को उनके सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव एवं दयानंद कुमार ने परीक्षा परिणाम के विश्लेषण के उपरांत परिणाम को काफी उत्साहवर्धक बताया। देवेश कुमार देव ने कहा इन सफल विद्यार्थियों में से कई ने डाॅक्टर बनने की उत्कट अभिलाषा जाहिर की है जो मेरे उद्देश्य की पूर्ति को बल देगा। वरिष्ठ शिक्षिका संगीता जैन, प्रमोद कुमार यादव, डाॅ० श्याम कुमार सिंह, देवेश कुमार देव, रजत जैन, रूपलाल प्रसाद मंडल, सुब्रत कुमार सामंत, दयानंद कुमार, डाॅ० विवेक जैन, वैभव रानी, संजीव कुमार जैन, रवि कुमार, एतवारी महतो, रविन्द्र कुमार, धनेश्वर महतो ने सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी है।

NANDANDUMRI

Apr 19 2024, 21:04

तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दोनों सगे भाई की मौत,
डुमरी:प्रखंड के कल्हाबार पंचायत अंतर्गत तेलखरा में शुक्रवार को तालाब में डुबने से 2 बच्चे की मौत हो गई।दोनो भाई थे।वे अपने मामा के घर शादी समारोह में भाग लेने तेलखरा आये थे।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि बगोदर के गुरगुरिया टांड़ निवासी चन्द्रिका साव की पत्नी टुनुआ देवी अपने दोनो बेटे आशीष कुमार और छोटु कुमार के साथ तेलखरा अपने मौसेरा भाई प्रकाश साव के घर शादी समारोह में भाग लेने तेलखरा आयी थी।शुक्रवार की दोपहर आशीष और छोटु अपनी मां और घर की अन्य महिलाओं के साथ स्नान करने घर के कुछ दुरी पर स्थित तालाब गया था।इसी दौरान एक भाई डुबने लगा तो यह देख दूसरा भाई उसे बचाने गया और दोनों डुबने लगे।यह देख साथ स्नान कर रहे गांव के अन्य बच्चों ने तालाब में स्नान कर रही महिलाओं को इसकी सूचना दी।खबर होते ही गांव के लोग वहां जमा हुये और किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और तत्काल एक एम्बुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने आशीष कुमार 16 वर्ष एवं छोटु कुमार 15 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिये बगैर दोनों बच्चों के शव को अपने घर बगोदर ले गये।

NANDANDUMRI

Apr 18 2024, 17:02

आपका मत बहुमूल्य है इसका प्रयोग सोंच समझ कर करें : शिवेश भगत,

डुमरी:लोकसभा चुनाव में किसे और क्यों दे वोट,इस
महत्वपूर्ण विषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत ने कहा कि भारत देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव संपन्न होगा व 4 जून को वोटो की गिनती होगी और देश को नया जनादेश मिलेगा।अब यह जनादेश जनता को देना है। किसे और क्यों वोट दे जनता,यह एक गंभीर सवाल है, क्या जाति धर्म और भाषा में बंटकर मतदाता मतदान करें या फिर लोकसभा में मजबूत सरकार बनाने हेतु मतदान करे क्योंकि वोट के बाजार में सभी राजनीति दल अपनी अपनी दुकानें खोल रखा है।लोक लुभावन
व दीवा स्वप्न जैसे घोषणापत्र के माध्यम से जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास जारी है।543 सीटों के लिए मतदान होना है,कम से कम 273 सीट सरकार बनाने के लिए जरूरी है।वोट के इस बाजार में जो दो अंको की संख्या में चुनाव लड़ रहा हो वह भी जनता के बीच सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।समझ में नहीं आता
है कि एनडीए सरकार के विरुद्ध विपक्षी गठबंधन का मुखिया कौन होगा जो देश के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी कर सके,विपक्षी गठबंधनों का भी चुनाव प्रचार चल रहा है किसे और क्यों वोट दे हम,जो देश की सत्ता हथियाने के लिए नाना प्रकार के प्रपंच कर रहे हैं उसे दें या फिर वैसे लोगों को जो देश के कचरा कानून को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा हो उसे दें।भारत को विश्व मानस पटल पर पांचवें  स्थान पर लाया हो या फिर वैसे लोगों को जो अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए पुराने सीटों से चुनाव ना लड़कर सुरक्षित स्थान को तलाश रहे हैं।मतदान बहुत सोच समझकर करना है वरना राष्ट्र को पांच वर्षों तक
पछताना पड़ेगा।वोट दो धारी तलवार है ऊससे रक्षा की जा सकती है या फिर अपना गर्दन भी काटा जा सकता है।मुर्गा,दारू या चंद रुपये में अपने बहुमूल्य मत (वोट) का सौदा करने वाले लोगों को गहनता से
सही-गलत का विचार करना होगा तभी हमसब एक स्वच्छ सांसद व स्वच्छ सरकार बना सकते हैं।
फोटो:&&&&;( शिवेश भगत का)