Bahraich1

Apr 29 2024, 15:57

बहराइच: पुलिस की बुलेट में अचानक लगी आग, बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान

महेश चंद्र गुप्ता ,लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार दोपहर में पुलिस लिखी बुलेट वाहन में अचानक आग लग गई। चालक ने वाहन से उतरकर मौजूद लोगों की मदद से आग बुझाया। हालांकि बुलेट वाहन लगभग 60 प्रतिशत जल गया।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के हनुमान मंदिर के निकट नेशनल हाईवे पर बहराइच की ओर से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल छोड़कर किसी तरह जान बचाकर भागा।

आसपास के नागरिकों ने एकत्रित होकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। तब तक मोटरसाइकिल आधे से अधिक जल चुकी थी। पुलिस लिखी बुलेट किसकी है, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। गर्मी में मोटरसाइकिल में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है। जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है।

Bahraich1

Apr 29 2024, 15:56

बहराइच: हाथों में मेंहदी रचाकर छात्राओं ने मतदान के लिए किया जागरूक

महेश चंद्र गुप्ता ,जनपद बहराइच में जिलाधिकारी के नेतृत्व में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं वही विकासखंड कैसरगंज के प्राथमिक / उ०प्रा० विद्यालयों के छात्राओं ने लोकसभा चुनाव में लोगो के जागरुकता हेतु अपने हाथों में स्लोगन 'सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना है।

अपना फर्ज निभाना है आदि नारों से मेहंदी रचाकर वोटिंग का महत्व को अपने माता -पिता दादा - दादी चाचा- चाची काका- काकी को मतदान के महत्व को समझाने का निर्णय लेते हुए वोट प्रतिशत बढ़ाते हुए लोकतंत्र के महापर्व 20 मई को मतदाताओं को मतदान करने को लेकर जागरूक कर रहें हैं। पहले मतदान, फिर जलपान के तर्ज पर लोग अपने घरों से निकलने की अपील की है।

Bahraich1

Apr 29 2024, 12:07

बहराइच: पोते के बरही कार्यक्रम में हाथ में दगा गोला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के प्रतापपुर तरहर गांव में पोते के बरहा कार्यक्रम में गोला बाबा के हाथ में दग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में ग्रामीण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रतापुर तरहर गांव निवासी गंगाराम पुत्र राम समुझ की बहू ने बेटे को जन्म दिया था। रविवार को 12 दिन होने पर पोते ज्ञानू बरहा कार्यक्रम था। पोते के बरहा कार्यक्रम की खुशी में बाबा ने स्वयं गोला दगाने लगा। एक गोला गंगाराम के हाथ में दग गया।

जिससे उनके हाथ की कलाई जल गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Bahraich1

Apr 29 2024, 12:06

बहराइच: लोकसभा चुनाव की तैयारियों की DIG ने परखी जिले की सुरक्षा व्यवस्था

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। देवी पाटन मंडल के DIG रविवार रात को जिले के दौरे पर आए। उन्होंने कोतवाली देहात का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। देवी पाटन मंडल के DIG AP सिंह लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जांच के लिए रविवार रात 10 बजे अचानक कोतवाली देहात पहुंच गए।

ने कोतवाली पुलिस की उपलब्धता, उपस्थिति पंजिका, बैरक समेत अन्य की जांच की। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र कृटिकल मतदान केंद्रों के बारे में पूछा और चुनाव के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान अपर पुलिस नगर रामानंद कुशवाहा, CO सिटी राजीव सिसोदिया, कोतवाल देहात बृजेश कुमार मिश्रा, नगर मनोज कुमार पांडे समेत अन्य मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 29 2024, 11:47

बहराइच: शराब की दुकान के सामने जमकर हुई मारपीट

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के गल्ला मंडी के आगे स्थित शराब की दुकान के सामने रविवार रात को जमकर मारपीट हुई। एक दूसरे पर बेल्ट से वार किया। लाइव मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरगाह थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी से आगे सिंघा परासी में शराब की दुकान स्थित है। इस दुकान पर रविवार रात 9.30 बजे कुछ लोग शराब लेने आए। तभी किसी बात को लेकर मुनीम और शराब खरीदने वाले लोगों से कहासुनी शुरू हो गई।

इसी दौरान कुछ अन्य लोग आ गए। दो पक्ष के लोगों में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। लोगों ने एक दूसरे पर बेल्ट से हमला किया। मारपीट का लाइव वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही दरगाह पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दो लोगों का मेडिकल कराया गया है।अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich1

Apr 28 2024, 13:06

बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक और वृद्ध समेत पांच की मौत, एक घायल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच ।जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में युवक, पुजारी और अज्ञात समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुर्तिहा कोतवाली के अमृतपुर पुरैना कांटा निवासी 25 वर्षीय रूदल राजभर पुत्र श्याम बहादुर, उसका चचेरा भाई 24 वर्षीय पवन कुमार राजभर पुत्र सुभाष शनिवार रात बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही बाइक सेमरी मलमला के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक आगे जा रही बैलगाड़ी से जा भिड़ी। जिसके चलते बाइक सवार दोनो घायलो को आनन फानन मे एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने रूदल को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेडवा अल्पी मिश्र गांव निवासी बाबा रामदास को अरई पुलिया के पास दो दिन पूर्व वाहन की टक्कर से घायल हुए थे। रात में उपचार के दौरान बाबा की मौत हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर 25 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार रात को अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

उधर गोंडा जिले के थाना कौडिया के ग्राम पकड़ी मारूडीहा शंकर गौतम (75) पुत्र दर्शन गौतम विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र ग्राम कंछर में शनिवार को गैस सिलेंडर भरवाने बाइक से आए थे। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। बलरामपुर जिले के थाना गौरा चौराहा के ग्राम रतनपुर विजय नगर निवासी ओम प्रकाश (50) पुत्र राम समुझ पैदल जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बलरामपुर से मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

नौ दिन पहले हुई थी शादी

मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के सेमरी मलमला गांव के पास हुए हादसे में दम तोड़ने वाले रुदल की पत्नी और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। घायल चेचेरे भाई पवन राजभर ने बताया कि नौ दिन पहले ही रुदल राजभर का विवाह हुआ था। लेकिन नियत ने भाई को काल के गाल में पहुंचा दिया।

Bahraich1

Apr 27 2024, 19:29

*प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का दूसरा रेण्डमाइज़ेशन संपन्न*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रकिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सुव्यवस्थित सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय, जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी, प्रभारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडीडीआरडीए राजकुमार, डीआईओ एनआईसी योगेश यादव, प्रेक्षक के लाईजनिंग आफिसर सिद्धार्थ मोदियानी की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन सम्पन्न हुआ।

मतदान कार्मिकों को 06, 07 व 08 मई 2024 को दो पालियों में केडीसी में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा 159 माइक्रोआबर्जवर का भी रेण्डमाईजेशन किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रकिया को सुव्यवस्थित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 14167 मतदान कार्मिक नियुक्त किये गये है जिसमें पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम व तृतीय 3500-3500 एवं 3667 मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में नियुक्त किये गये है।

Bahraich1

Apr 27 2024, 19:28

*बहराइच: चलती सफारी में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, वाहन जलकर हुआ राख*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिले के भवनियापुर रामगढी गांव में एक सफारी वाहन में चलाते समय आग लग गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाया, लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भवनियापुर रामगढ़ी में शनिवार को दोपहर में चलती सफारी में अचानक आग लग गई। वाहन में आग देख चालक ने कूद कर बचाई जान। चलती गाड़ी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार दुर्गापुर गांव निवासी अतीक अहमद पुत्र अयूब अंसारी अपने निजी काम से नानपारा शंकरपुर की ओर जा रहे थे। वह भावनियापुर रामगढ़ी पहुंचे थे, कि इंजन से धुंआ उठता दिखाई दिया। वह कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटे उठने लगी। किसी तरह खुद को कूदकर बाहर निकाला और सूचना दमकल कर्मियों व पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू। प्राभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना मे कोई हताहत नही हुआ है। चालक अकेले थे, वह निजी काम से शंकरपुर जा रहे थे। वाहन को रास्ते से हटवा दिया गया है। आवागमन सामान्य है।

Bahraich1

Apr 27 2024, 19:27

*बहराइच: 29 अप्रैल को युवा सम्मेलन में शामिल होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से युवा सम्मेलन का आयोजन 29 अप्रैल को किया जायेगा। जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जिले के युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके लिए शनिवार को कार्यालय में बैठक हुई। शहर में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में शनिवार को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय ने की। जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से 29 अप्रैल को युवा सम्मेलन का आयोजन महसी के बहोरीपुर में किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी होंगे।

बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांसद प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड के समर्थन में मुख्यमंत्री युवा सम्मेलन करेंगे। जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह और युवा मोर्चा के जिला संयोजक अरुणेंद्र सिंह अंकित ने युवा सम्मेलन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में युवाओं के सम्मिलित होने के लिए मंडल अध्यक्षों को निर्देशित किया गया। बैठक में सभी जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष के अलावा सौरभ मिश्रा, ज्ञानेन्द्रधर द्विवेदी, सुधाकर सिंह, परमार्थसेन चौधरी, कुंदन लोधी, शिवांकर शुक्ला, मंडल अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव,ओम शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

Bahraich1

Apr 27 2024, 19:16

*बहराइच: सरयू नदी में डूबकर बालक की मौत, पुलिस ने बरामद किया शव*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जनपद के चौकसाहार गांव निवासी एक बालक की सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौकसाहार झुंडी गांव निवासी अजय कुमार (11) पुत्र अयोध्या उर्फ प्रमोद शुक्रवार को नित्य क्रिया के लिए गया था। सरयू नदी के तट पर नित्य क्रिया के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नदी में डूब गया।

कुछ देर बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की तो तट पर उसके चप्पल बरामद हुए। गांव के लोगों ने तलाश शुरू कर दी। नदी में उसकी डूबकर मौत हो गई। नदी से बालक का शव बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि बालक की नदी में डूबकर मौत हुई है। वह शौंच के लिए गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।