*एसपी ने अग्निशमन केन्द्र का किया निरीक्षण, गर्मी के दिनों में खेतों में लगने वाली आग से बचाव के लिए दिए निर्देश*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अग्निशमन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें भवन, कार्यालय, परिसर , बैरक व भोजनालय कक्ष का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आग से बचाव के लिए उपलब्ध संसाधनों, कटर, फायर टैंकर आदि का जायजा लिया तथा फायर कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली कॉलों को देखा गया तथा सायरन को बजाकर चेक किया गया। मुख्य शमन अधिकारी को पेट्रोलपम्पों, गैस 9एजेंसियों, होटलों व मॉलों में मानक के अनुरूप अग्निशमन संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य शमन अधिकारी द्वारा अग्निशमन वाहनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सदर क्षेत्र में 03 अग्निशमन वाहन उपलब्ध है जो प्राप्त इवेन्ट पर क्षेत्रों में गयी हुई है।

मुख्य शमन अधिकारीने बताया कि अक्सर देखने में आ रहा है कि जनपद में गेहॅू के फसल की कटाई किसानों द्वारा कम्पाइन एवं अन्य मशीनों से करवाकर अवशेषों को खेतों में जला दिया जा रहा है। जिससे अन्य किसानों के खेतों में आग लग जा रही है। अग्निकाण्ड की घटना अधिक होने के कारण सभी घटनाओं में पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। किसानों को फसल अवशेष न जलाने हेतु जागरूक करने की आवश्यकता है।

इसको लेकर समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले गांवों के प्रधानों व किसानों के साथ गोष्ठी कर फसल अवशेष को न जलाने के सम्बन्ध में तथा फसल अवशेषों को ग्राम प्रधान के जरिए निकटवर्ती गो आश्रय स्थल भिजवाए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है । तथा उक्त के संबंध में किसानों के मध्य व्यापक स्तर पर जागरूकता लाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराने हेतु पत्राचार करने हेतु CFO को निर्देशित किया।जिससे गर्मी के मौसम में खेतों में आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके।

*पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक का तबादला, रेलवे स्टाफ ने दी विदाई*

गोंडा- पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय राज का मनकापुर स्टेशन से जिला सीआईबी अपराध ब्रांच में स्थानांतरण होने पर रेलवे स्टाफ ने विदाई समारोह का आयोजन किया।

स्टेशन अधीक्षक मनकापुर अभिषेक त्रिवेदी की अध्यक्षता में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनकापुर स्टाफ द्वारा विदाई समारोह मनकापुर स्टेशन पर आयोजित किया गया। विदाई समारोह में मनकापुर स्टेशन स्टेशन के अन्य विभागों के पर्यवेक्षक व स्टाफ तथा मनकापुर बाजार के दुकानदार, स्थानीय ग्रामीण व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

निरीक्षक का दो वर्ष का कार्य काल सराहनीय रहा इनके द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व माघ मेला के दौरान रेलवे व यात्री सुरक्षा बंदोबस्त करने में अहम भूमिका निभाई गई व अपराधों पर रोकथाम किया गया। जिसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा इन्हें स्टार परफॉर्मर आफ द ईयर के पुरस्कार से पिछले महीने लखनऊ में सम्मानित भी किया जा चुका है ।। इस मौके पर उप निरीक्षक कृष्ण वीर, हेड कांस्टेबल शंभू प्रसाद, कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार जैसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

*लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन चौकस, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग*

गोण्डा- गोण्डा में 20 मई को वोटिंग होनी है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर बार्डर पर लगे बैरियरों को चेक कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गयी तथा एफ0एस0टी0 टीम को चेक कर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एफ0एस0टी0 टीम द्वारा अब तक संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चेक कर 5 लाख 90 हजार रूपये नगद , व 01 किलो 870 ग्राम चांदी की बरामदगी की गयी है।

गोण्डा पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अब तक कुल 27,396 व्यक्तियों को धारा 107/116 CRPC के अंतर्गत पाबन्द कराया गया है। शस्त्र अधिनियम में 20 अदद अवैध शस्त्र व 25 अदद अवैध कारतूसों को बरामद किया गया तथा अब तक कुल 45 लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट भेजी गई है। जिसमें से 14 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कराया गया है। एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट में कार्यवाही करते हुए 11 अभियोग में कुल 12 किलो 78 ग्राम अवैध गांजा, 1913 नशीली गोलियां व 50 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है। आबकारी अधि0 में 1373 ली0 अवैध कच्ची शराब, 35.64 ली0 देशी शराब व 72.54 ली0 विदेशी मदिरा सहित 43.5 ली0 बीयर बरामद किया गया है । कुल 40 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की गई है तथा कुल 23 नए अपराधियों की हिस्ट्रीसीट खोली गई है।

*रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त नहीं*

गोंडा- शनिवार की सुबह मनकापुर-गोंडा रेल मार्ग पर स्थित झिलाही- मोतीगंज रेलवे ट्रैक के बगल एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। आस-पास के लोगों का कहना है कि रात में सफर के दौरान युवक गिर गया होगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

युवक के पैंट के जेब की तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पहचान से संबंधित भी कोई पर प्रपत्र बरामद नहीं हुआ। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 30 वर्षीय युवक का शव झिलाही मोतीगंज रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया है। शव की पहचान करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। प्रथम दृष्टया ऐसे लगता है कि यात्रा करने के दौरान युवक ट्रेन से गिर गया है। उसके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है। उसका हाथ टूट गया है। युवक के दाहिने हाथ में अंग्रेजी में राजू डॉट के लिखा हुआ है और शव को पीएम के लिए मुख्यालय भेजा गया है।

अधिवक्ता भी करेंगे मतदाताओं को जागरूक

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर जिला पंचायत सभागार में अधिवक्ताओं के साथ मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया है कि मतदान के लिए हम सभी अधिवक्ता सभी मतदाताओं को मतदान के दिन शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विभिन्न प्रकार के माध्यम से हम लोग एक साथ मिलकर जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने अपने विचार प्रतुत किये। जनपद के सभी अधिवक्ता ने एक साथ मेरा गोण्डा मेरी शान का नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार सभी लोग जनपद में शतप्रतिशत मतदान करने लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के सभी अधिवक्ता शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी की अनूठी पहल को हम सभी लोग पूरे जनपद में जनजन तक जरूर पहचायेंगे कि आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक संख्या में निकल कर अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग करें, और अपने घर के आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, और 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करके अपने जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में अंकित कराकर जिले का नाम रोशन कराने का भागीदार अवश्य बने।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की एक अनूठी पहल पर अधिवक्ता के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनपद के अधिवक्ता़ओं के द्वारा इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान में शतप्रतिशत प्रतिभाग किया जायेगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर अधिवक्ता मतदाता स्वयं मतदान करने के साथ ही साथ अन्य मतदाताओं को बूथ पर जाकर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

इसी कड़ी में व्यापार एवं उद्योग बन्धु के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिक व वृद्धजनों तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, युवा संवाद कार्यक्रम, ट्रासजेण्डर्स संवाद कार्यक्रम, लाइनमैन संवाद कार्यक्रम, महिला समूह से संवाद कार्यक्रम, मिनी मैराथन दौड़ ( run for vote ), जनपद सभी ग्राम प्रधानों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, मंच संचालक रघुनाथ पाण्डेय, तथा सभी अधिवक्तागण सहित अन्य सभी विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

नवनिर्मित आरएसएस कार्यालय का उद्घाटन

नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे के पडाव मोहल्ले में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-पाठ के साथ किया गया।

उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत में सुंदर कांड का आयोजन किया गया जिसका संकल्प सह जिला संघ चालक राजेश ने लिया ।सुंदरकांड के समापन पर पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति हवन एंव प्रसाद वितरण किया गया। कार्यालय का उद्घाटन प्रांत प्रचारक कौशल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने बताया कि कार्यालय आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर को समर्पित है। अब यह नवनिर्मित कार्यालय माधव भवन के नाम से जाना जाएगा। शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह, विभाग प्रचारक दीपेश, जिला संघ चालक राम सुंदर, जिला प्रचारक कोमल, नगर प्रचारक विकल्प, अयोध्या महानगर संघ चालक डॉ विक्रमा प्रसाद पांडे,जिला व्यवस्थापक आनंद, विधायक प्रेम नरायन पांडे, रमापति शास्त्री, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, जनार्दन तिवारी, सूर्य लाल दूबे, गिरिजेश त्रिपाठी, मधुसूदन सिंह, इंद्र भूषण तिवारी, एड. अभिषेक पांडे, हर्ष वर्धन पांडे, रितिक, प्रियांशु सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से कुल 17 फार्म बिका, तो कैसरगंज से 06 फार्म बिका

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में 26 अप्रैल, 2024 को दो लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। जिसके अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कुल 11 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है जिसमें कुल 17 फार्म बिके हैं, इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से 6 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा है।

जिसमें कुल 6 फार्म बिके हैं। लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कीर्ति वर्धन सिंह के प्रतिनिधि द्वारा दो सेट फॉर्म लिया गया भाजपा पार्टी से, गौतम प्रसाद शर्मा निवासी धौरहरा के द्वारा लोकसभा कैसरगंज एवं गोंडा से एक-एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, विनोद कुमार सिंह निवासी बछईपुर के द्वारा लोकसभा गोंडा से एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा गोंडा से श्रेया वर्मा निवासी सिरौली बाराबंकी के प्रतिनिधि द्वारा चार सेट फॉर्म खरीदा गया समाजवादी पार्टी से, लोकसभा गोंडा से राघवेंद्र निवासी नवागांव देवरिया अलावल के द्वारा स्वयं दो सेट फॉर्म खरीदा गया भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से मोहम्मद शाकिर निवासी इमामबाड़ा के द्वारा स्वयं एक सेट फार्म खरीदा गया।

निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से राम उजागर निवासी भरथापुर बलरामपुर ने स्वयं एक सेट फॉर्म खरीदा निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से ओमप्रकाश तिवारी निवासी किरतापुर रेहरा बाजार बलरामपुर के द्वारा स्वयं एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा कैसरगंज से दीपक पाठक निवासी बड़ाहाट जनपद बहराइच ने स्वयं एक सेट फार्म खरीदा कांग्रेस पार्टी से, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से विनोद कुमार पटेल निवासी नेवादा प्रतापगढ़ ने स्वयं एक सेट फॉर्म खरीद सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से सय्यद अब्दुल रऊफ निवासी मेवातियान गोंडा के द्वारा स्वयं एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज श्रीमती अरुणिमा पांडेय निवासी मकान नंबर 4/105 गोमती नगर लखनऊ के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से श्रीमती अरुणिमा पांडेय निवासी मकान नंबर 4/105 गोमती नगर लखनऊ के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फार्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा गोंडा से राकेश कुमार वर्मा निवासी सिरौली गौसपुर बाराबंकी के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से वैभव कुमार श्रीवास्तव निवासी गरीबी पुरवा गोंडा के द्वारा एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय निवासी इंदिरा नगर लखनऊ ने स्वयं एक सेट फॉर्म खरीदा निर्दलीय।

डीएम ने जनपद के रैन बसेरों को क्रियाशील बनाने के दिए आदेश

गोण्डा। जनपद में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। दोपहर में लू चलने से आमजीवन प्रभावित है। ऐसे में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आम जनमानस को राहत देने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। आम जनमानस को लू से बचाव हेतु रेलवे व बस स्टेशन के निकट अस्थायी रूप से टेण्ट आदि लगाकर कुछ देर बैठने व आराम करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त रैन बरेसों को क्रियाशील कराते हुए वहां पर रात्रि विश्राम की सुविधा सुनिश्चित करनी होगी।

जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, समस्य उप जिलाधिकारी और समस्त अधिशासी अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी देखें कि रात्रि में यदि कोई व्यक्त अपने गतव्य तक पहुंच नहीं पा रहा है तो उसे रैनबसेरों में ठहरने की सुविधा अवश्य मिले। इसके लिए पूर्व में संचालित रैनबसेरों को क्रियाशील कराते हुए वहां पर पेयजल, प्रसाधन, बिस्तर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। रैन बसेरों में साफ सफाई दुरुस्त रहे। मच्छर से बचाव के लिए तथा इन स्थानों पर दवा का नियमित रूप से छिड़काव होता रहे।

हैंडपंप और प्याऊ की व्यवस्था दुरुस्त करें

जिलाधिकारी ने जनपद में खराब हैंडपंप को ठीक कराने और प्याऊ की व्यवस्था भी दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। इसके चलते कई क्षेत्रों में प्याऊ क्रियाशील भी हो गए हैं। डीएम नेहा शर्मा ने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जाएगी।

डीएम के आदेश पर जनपद में विद्यालयों के संचालन का समय बदला

गोण्डा। जनपद में अत्यधिक गर्मी/ हीट वेव के दृष्टिगत कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के सभी परिषद एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है।

अब आगामी 28 अप्रैल 2024 सुबह 7:30 बजे से 11:00 बजे तक कक्षाएं संचालित होगी। वहीं, 29 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 तक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। उधर, गर्मी में लू (हीट स्ट्रोक) से बचाव दृष्टिगत गोण्डा वासियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

इस मौसम में सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही, जनपद वासियों को राहत देने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

बस स्टॉप पर यह व्यवस्थाएं

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सभी बस स्टॉप, टेम्पो स्टॉप पर हीट स्ट्रोक के संबंध में प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। यहां, यात्रियों के बैठने के लिए शेड, पीने के पानी और ओआरएस पैकेट्स की व्यवस्था करनी होगी। सभी लम्बी दूरी की बसों में ओआरएस पैकेट्स और पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के बचाव के संबंध में आवश्यक जागरूकता कार्यक्रम संचालित करना होगा। सभी पशु चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। स्टाफ को ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर फील्ड विजिट करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

प्रचार माध्यमों पर हीट वेव लू की चेतावनी पर ध्यान दें।

अधिक से अधिक पानी पीयें।

पसीना शोषित करने वाले हल्के रंग के वस्त्र पहनें।

धूप के चश्में, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें।

अगर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढके रहें तथा छाते का प्रयोग करें।

लू से प्रभावित व्यक्ति को छाया में लिटाकर सूती गीले कपड़े से पोछे अथवा नहलायें तथा चिकित्सक से संपर्क करें।

यात्रा करते समय पीने का पानी अवश्य साथ ले जायें।

ओ०आर०एस०, घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी (माड), नीबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सकें।

हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट कैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सर दर्द, उबकाई, पसीना आना, मुर्छा आदि को पहचाने।

यदि मुर्छा या बीमारी अनुभव करते हैं तो तुरन्त चिकित्सीय सलाह लें।

अपने घर को ठण्डा रखें, परदे, दरवाजे आदि का कमरों को ठण्डा करने हेतु इसे खोल दें। उपयोग करें तथा शाम/रात के समय घर तथा

पंखे, गीले कपड़ों का उपयोग करें तथा बारम्बार स्नान करें।

कार्य स्थल पर ठण्डे पीने का पानी रखें / उपलब्ध करायें।

कार्मिकों / कर्मयारियों / मजदूरों को सूर्य के सीधे सम्पर्क से बचने हेतु सावधान करें।

श्रमसाध्य कार्यों को ठण्डे समय में करने/कराने का प्रयास करें।

घर से बाहर होने की स्थिति में आराम करने की समयावधि तथा आवृत्ति को बढ़ायें।

गर्भस्थ महिला कर्मियों तथा रोग ग्रस्त कर्मियों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए।

पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें ।

यह न करें:-

जानवरों एवं बच्चों को कभी भी बन्द खड़ी गाड़ियों में अकेला न छोड़ें।

दोपहर 12:00 से 03:00 बजे के मध्य सूर्य की रोशनी में जाने से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहांतक संभव हो घर के निचली मंजिल पर रहें।

गहरे रंग के भारी तथा तंग कपड़े न पहनें।

जब बाहर का तापमान अधिक हो तब श्रमसाध्य कार्य न करें।

* अधिक प्रोटीन तथा बासी एवं संक्रमित खाद्य एवं पेय पदार्थों का प्रयोग न करें।

मृतक के घर पहुंचे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान

गोंडा।23 अप्रैल को ग्राम परसिया बहोरी मजरा नौशहरा इटियाथोक (गोण्डा) के 4 बच्चे इटियाथोक से खरगूपुर जा रहे थे, रास्ते में बिंदुली के पास दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें चारों बच्चों की मौत हो गई, मो0 शाहिद उम्र 20 वर्ष, बिलाल अहमद उम्र 21, अहमद 22 वर्ष, रिजवान 19 वर्ष.।

रिजवान जब 6 महीने का था तब इसके वालिद का मुंबई में दुर्घटना में मौत हो गई थी।रिजवान व शाहिद इकलौते पुत्र थे किसी बच्चों की अभी शादी नहीं हुई थी।इस दर्दनाक हादसे से पूरा इलाका गमगीन है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान ने आज ग्राम नौशहरा में पहुंच करके सभी पीड़ित दुखी परिवारों से मुलाकात करके अपने गहरे दुख गम का इजहार किया अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उनके परिवार को भरोसा दिया कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ आज भी खड़े हैं और जब भी इन परिवारों को मेरी जरूरत पड़ेगी हम उनके हर जरूरत में उनके साथ खड़े रहेंगे।

साथ में प्रधान आदिल चौधरी सपा नेता गोविंद शिल्पकार उर्फ सीटू, सलमान खान, आसिफ लारी, सिरताज मोहम्मद, मो0अख्तर, कृष्ण चंद्र पाण्डेय,विकास गुप्ता,राजेश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।