कृषि कार्य से जुड़ महिलायें हो रही है आत्मनिर्भर एवं सशक्त,
डुमरी:डुमरी प्रखंड मे जन जागरण केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रम समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम (एचआरडी पी) के तहत ग्राम तरडाका,अतकी,जोभी,बरियारपुर, पथरिया एवं टेसफुली के महिला किसानो ने कृषि से आय मे वृद्धि के साथ पर्यावरण संरक्षण मे सहयोग कर रही है Iजन जागरण केन्द्र द्वारा निर्मित किसान पाठशाला मे प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्राम तरडाका की चमेली देवी,नागेश्वरी देवी एवं ममता देवी,ग्राम जोभी के लीलो देवी,अतकी के चेतलाल महतो एवं हिरालाल महतो ने तरबूज,मिर्च,टमाटर,गोभी की खेती ड्रिप एवं मलचिनग के द्वारा समेकित कृषि प्रणाली अपना कर आधुनिक पद्धति से खेती कर रहे है Iग्राम तरडाका की चमेली देवी ने बताया की 1.5 एकड़ भूमि मे उसे इस वर्ष गरमा सीजन मे तरबूज का उत्पादन 56 किवंटल हुआ जिसे बाजार मे 20 रुपया प्रति किलो के दर से बेच कर 1,12,000/- रुपया का अच्छा मुनाफा हुआ है आज तरबूज के साथ अन्य फसल जैसे की मिर्च, बैंगन का भी उत्पादन कर रही है Iवही सोलर सिचाई की सुविधा प्राप्त करने के उपरांत तरडाका निवासी नागेश्वरी देवी ने ड्रिप व आधुनिक तकनीक से तरबूज, टमाटर,मिर्च का उत्पादन कर इस मौषम 80 डिस्मिल जमीन से 2500 किलो तरबूज,30 डिस्मिल जमीन से 1800 किलो टमाटर एवं 30 डिस्मिल जमीन से मिर्च की खेती कर फसल उत्पादन कर रही है Iनागेश्वरी देवी द्वारा बताया गया की अभी बाजार में फसलों का अच्छा मूल्य प्राप्त हुआ है जिससे मुझे अभी तक 45,000 से 50,000 रुपया तक मुनाफा प्राप्त हुआ है और आगे अभी फसल निकल रहा है Iउन्होंने कहा की आज तक तरडाका गांव में पहले खरीफ फसल के आलवे अन्य कोई भी फसल नहीं होता है लेकिन जन जागरण केन्द्र के सहयोग से सोलर सिचाई मिलने के उपरांत ये बदलाव हुआ है Iइसी प्रकार तरडाका की ममता देवी ने भी आधुनिक कृषि प्रणाली की गुर सीख कर 1.5 एकड़ भूमि मे तरबूज की खेती की है जिससे उनका उत्पादन 3500 किलो प्राप्त हुआ है जिसे बेच कर 70,000 रुपया का मुनाफा हुआ है इनके अलावा अन्य गांव के किसानो ने भी जन जागरण केन्द्र के सहयोग से खेती कर अपनी जीविका को बढ़ा रहे है और ससक्त हो रहे है और एचडीएफसी बैंक एवं जन जागरण केन्द्र को कार्यों को सराहना कर रहे है I फोटो:&&&& लगी फसले)
Apr 27 2024, 17:48