अधिवक्ता भी करेंगे मतदाताओं को जागरूक

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर जिला पंचायत सभागार में अधिवक्ताओं के साथ मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया है कि मतदान के लिए हम सभी अधिवक्ता सभी मतदाताओं को मतदान के दिन शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विभिन्न प्रकार के माध्यम से हम लोग एक साथ मिलकर जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने अपने विचार प्रतुत किये। जनपद के सभी अधिवक्ता ने एक साथ मेरा गोण्डा मेरी शान का नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार सभी लोग जनपद में शतप्रतिशत मतदान करने लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के सभी अधिवक्ता शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी की अनूठी पहल को हम सभी लोग पूरे जनपद में जनजन तक जरूर पहचायेंगे कि आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक संख्या में निकल कर अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग करें, और अपने घर के आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, और 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करके अपने जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में अंकित कराकर जिले का नाम रोशन कराने का भागीदार अवश्य बने।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की एक अनूठी पहल पर अधिवक्ता के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनपद के अधिवक्ता़ओं के द्वारा इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान में शतप्रतिशत प्रतिभाग किया जायेगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर अधिवक्ता मतदाता स्वयं मतदान करने के साथ ही साथ अन्य मतदाताओं को बूथ पर जाकर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

इसी कड़ी में व्यापार एवं उद्योग बन्धु के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिक व वृद्धजनों तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, युवा संवाद कार्यक्रम, ट्रासजेण्डर्स संवाद कार्यक्रम, लाइनमैन संवाद कार्यक्रम, महिला समूह से संवाद कार्यक्रम, मिनी मैराथन दौड़ ( run for vote ), जनपद सभी ग्राम प्रधानों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, मंच संचालक रघुनाथ पाण्डेय, तथा सभी अधिवक्तागण सहित अन्य सभी विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

नवनिर्मित आरएसएस कार्यालय का उद्घाटन

नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे के पडाव मोहल्ले में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-पाठ के साथ किया गया।

उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत में सुंदर कांड का आयोजन किया गया जिसका संकल्प सह जिला संघ चालक राजेश ने लिया ।सुंदरकांड के समापन पर पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति हवन एंव प्रसाद वितरण किया गया। कार्यालय का उद्घाटन प्रांत प्रचारक कौशल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने बताया कि कार्यालय आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर को समर्पित है। अब यह नवनिर्मित कार्यालय माधव भवन के नाम से जाना जाएगा। शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह, विभाग प्रचारक दीपेश, जिला संघ चालक राम सुंदर, जिला प्रचारक कोमल, नगर प्रचारक विकल्प, अयोध्या महानगर संघ चालक डॉ विक्रमा प्रसाद पांडे,जिला व्यवस्थापक आनंद, विधायक प्रेम नरायन पांडे, रमापति शास्त्री, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, जनार्दन तिवारी, सूर्य लाल दूबे, गिरिजेश त्रिपाठी, मधुसूदन सिंह, इंद्र भूषण तिवारी, एड. अभिषेक पांडे, हर्ष वर्धन पांडे, रितिक, प्रियांशु सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से कुल 17 फार्म बिका, तो कैसरगंज से 06 फार्म बिका

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में 26 अप्रैल, 2024 को दो लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। जिसके अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कुल 11 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है जिसमें कुल 17 फार्म बिके हैं, इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से 6 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा है।

जिसमें कुल 6 फार्म बिके हैं। लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कीर्ति वर्धन सिंह के प्रतिनिधि द्वारा दो सेट फॉर्म लिया गया भाजपा पार्टी से, गौतम प्रसाद शर्मा निवासी धौरहरा के द्वारा लोकसभा कैसरगंज एवं गोंडा से एक-एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, विनोद कुमार सिंह निवासी बछईपुर के द्वारा लोकसभा गोंडा से एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा गोंडा से श्रेया वर्मा निवासी सिरौली बाराबंकी के प्रतिनिधि द्वारा चार सेट फॉर्म खरीदा गया समाजवादी पार्टी से, लोकसभा गोंडा से राघवेंद्र निवासी नवागांव देवरिया अलावल के द्वारा स्वयं दो सेट फॉर्म खरीदा गया भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से मोहम्मद शाकिर निवासी इमामबाड़ा के द्वारा स्वयं एक सेट फार्म खरीदा गया।

निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से राम उजागर निवासी भरथापुर बलरामपुर ने स्वयं एक सेट फॉर्म खरीदा निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से ओमप्रकाश तिवारी निवासी किरतापुर रेहरा बाजार बलरामपुर के द्वारा स्वयं एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा कैसरगंज से दीपक पाठक निवासी बड़ाहाट जनपद बहराइच ने स्वयं एक सेट फार्म खरीदा कांग्रेस पार्टी से, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से विनोद कुमार पटेल निवासी नेवादा प्रतापगढ़ ने स्वयं एक सेट फॉर्म खरीद सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से सय्यद अब्दुल रऊफ निवासी मेवातियान गोंडा के द्वारा स्वयं एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज श्रीमती अरुणिमा पांडेय निवासी मकान नंबर 4/105 गोमती नगर लखनऊ के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से श्रीमती अरुणिमा पांडेय निवासी मकान नंबर 4/105 गोमती नगर लखनऊ के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फार्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा गोंडा से राकेश कुमार वर्मा निवासी सिरौली गौसपुर बाराबंकी के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से वैभव कुमार श्रीवास्तव निवासी गरीबी पुरवा गोंडा के द्वारा एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, लोकसभा कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय निवासी इंदिरा नगर लखनऊ ने स्वयं एक सेट फॉर्म खरीदा निर्दलीय।

डीएम ने जनपद के रैन बसेरों को क्रियाशील बनाने के दिए आदेश

गोण्डा। जनपद में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। दोपहर में लू चलने से आमजीवन प्रभावित है। ऐसे में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आम जनमानस को राहत देने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। आम जनमानस को लू से बचाव हेतु रेलवे व बस स्टेशन के निकट अस्थायी रूप से टेण्ट आदि लगाकर कुछ देर बैठने व आराम करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त रैन बरेसों को क्रियाशील कराते हुए वहां पर रात्रि विश्राम की सुविधा सुनिश्चित करनी होगी।

जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, समस्य उप जिलाधिकारी और समस्त अधिशासी अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी देखें कि रात्रि में यदि कोई व्यक्त अपने गतव्य तक पहुंच नहीं पा रहा है तो उसे रैनबसेरों में ठहरने की सुविधा अवश्य मिले। इसके लिए पूर्व में संचालित रैनबसेरों को क्रियाशील कराते हुए वहां पर पेयजल, प्रसाधन, बिस्तर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। रैन बसेरों में साफ सफाई दुरुस्त रहे। मच्छर से बचाव के लिए तथा इन स्थानों पर दवा का नियमित रूप से छिड़काव होता रहे।

हैंडपंप और प्याऊ की व्यवस्था दुरुस्त करें

जिलाधिकारी ने जनपद में खराब हैंडपंप को ठीक कराने और प्याऊ की व्यवस्था भी दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। इसके चलते कई क्षेत्रों में प्याऊ क्रियाशील भी हो गए हैं। डीएम नेहा शर्मा ने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जाएगी।

डीएम के आदेश पर जनपद में विद्यालयों के संचालन का समय बदला

गोण्डा। जनपद में अत्यधिक गर्मी/ हीट वेव के दृष्टिगत कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के सभी परिषद एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है।

अब आगामी 28 अप्रैल 2024 सुबह 7:30 बजे से 11:00 बजे तक कक्षाएं संचालित होगी। वहीं, 29 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 तक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। उधर, गर्मी में लू (हीट स्ट्रोक) से बचाव दृष्टिगत गोण्डा वासियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

इस मौसम में सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही, जनपद वासियों को राहत देने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

बस स्टॉप पर यह व्यवस्थाएं

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सभी बस स्टॉप, टेम्पो स्टॉप पर हीट स्ट्रोक के संबंध में प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। यहां, यात्रियों के बैठने के लिए शेड, पीने के पानी और ओआरएस पैकेट्स की व्यवस्था करनी होगी। सभी लम्बी दूरी की बसों में ओआरएस पैकेट्स और पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के बचाव के संबंध में आवश्यक जागरूकता कार्यक्रम संचालित करना होगा। सभी पशु चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। स्टाफ को ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर फील्ड विजिट करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

प्रचार माध्यमों पर हीट वेव लू की चेतावनी पर ध्यान दें।

अधिक से अधिक पानी पीयें।

पसीना शोषित करने वाले हल्के रंग के वस्त्र पहनें।

धूप के चश्में, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें।

अगर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढके रहें तथा छाते का प्रयोग करें।

लू से प्रभावित व्यक्ति को छाया में लिटाकर सूती गीले कपड़े से पोछे अथवा नहलायें तथा चिकित्सक से संपर्क करें।

यात्रा करते समय पीने का पानी अवश्य साथ ले जायें।

ओ०आर०एस०, घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी (माड), नीबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सकें।

हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट कैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सर दर्द, उबकाई, पसीना आना, मुर्छा आदि को पहचाने।

यदि मुर्छा या बीमारी अनुभव करते हैं तो तुरन्त चिकित्सीय सलाह लें।

अपने घर को ठण्डा रखें, परदे, दरवाजे आदि का कमरों को ठण्डा करने हेतु इसे खोल दें। उपयोग करें तथा शाम/रात के समय घर तथा

पंखे, गीले कपड़ों का उपयोग करें तथा बारम्बार स्नान करें।

कार्य स्थल पर ठण्डे पीने का पानी रखें / उपलब्ध करायें।

कार्मिकों / कर्मयारियों / मजदूरों को सूर्य के सीधे सम्पर्क से बचने हेतु सावधान करें।

श्रमसाध्य कार्यों को ठण्डे समय में करने/कराने का प्रयास करें।

घर से बाहर होने की स्थिति में आराम करने की समयावधि तथा आवृत्ति को बढ़ायें।

गर्भस्थ महिला कर्मियों तथा रोग ग्रस्त कर्मियों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए।

पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें ।

यह न करें:-

जानवरों एवं बच्चों को कभी भी बन्द खड़ी गाड़ियों में अकेला न छोड़ें।

दोपहर 12:00 से 03:00 बजे के मध्य सूर्य की रोशनी में जाने से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहांतक संभव हो घर के निचली मंजिल पर रहें।

गहरे रंग के भारी तथा तंग कपड़े न पहनें।

जब बाहर का तापमान अधिक हो तब श्रमसाध्य कार्य न करें।

* अधिक प्रोटीन तथा बासी एवं संक्रमित खाद्य एवं पेय पदार्थों का प्रयोग न करें।

मृतक के घर पहुंचे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान

गोंडा।23 अप्रैल को ग्राम परसिया बहोरी मजरा नौशहरा इटियाथोक (गोण्डा) के 4 बच्चे इटियाथोक से खरगूपुर जा रहे थे, रास्ते में बिंदुली के पास दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें चारों बच्चों की मौत हो गई, मो0 शाहिद उम्र 20 वर्ष, बिलाल अहमद उम्र 21, अहमद 22 वर्ष, रिजवान 19 वर्ष.।

रिजवान जब 6 महीने का था तब इसके वालिद का मुंबई में दुर्घटना में मौत हो गई थी।रिजवान व शाहिद इकलौते पुत्र थे किसी बच्चों की अभी शादी नहीं हुई थी।इस दर्दनाक हादसे से पूरा इलाका गमगीन है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान ने आज ग्राम नौशहरा में पहुंच करके सभी पीड़ित दुखी परिवारों से मुलाकात करके अपने गहरे दुख गम का इजहार किया अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उनके परिवार को भरोसा दिया कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ आज भी खड़े हैं और जब भी इन परिवारों को मेरी जरूरत पड़ेगी हम उनके हर जरूरत में उनके साथ खड़े रहेंगे।

साथ में प्रधान आदिल चौधरी सपा नेता गोविंद शिल्पकार उर्फ सीटू, सलमान खान, आसिफ लारी, सिरताज मोहम्मद, मो0अख्तर, कृष्ण चंद्र पाण्डेय,विकास गुप्ता,राजेश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

मातृ शक्ति को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ने के लिए उठाया कदम

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी द्वारा एक और अनूठी पहल की गई है। जनपद की मातृ शक्ति को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ने के उद्देश्य से दीपोत्सव का आयोजन करने का फैसला लिया गया है। आगामी 12 मई को मदर्स डे के अवसर पर करनैलगंज क्षेत्र में सरयू घाट पर इस दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा।

बता दें, जनपद में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्बन्ध में जारी कार्यक्रम के अनुसार जनपद गोण्डा में आगामी 20 मई को मतदान सम्पन्न होगा। लोकतंत्र के इस महोत्सव में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा गत वर्षों की तुलना में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान संचालित हैं, जिनके तहत ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिले स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आगामी 12 मई को सरयू घाट पर दीपोत्सव गोधूलि बेला में प्रारंभ होगा।

स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से 1100 दीपों की व्यवस्था कराई जाएगी। इस कार्यक्रम में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति के अतिरिक्त विकासखण्ड करनैलगंज, हलधरमऊ, कटराबाजार के निकटवर्ती ग्रामों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, युवक मंगल दल के सदस्यों, स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

दीपोत्सव होगा जीरो वेस्ट इवेंट

मतदाता जागरूकता के साथ ही इस आयोजन के माध्यम से जनपद में जीरो वेस्ट इवेंट की संस्कृति को भी विकसित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस पूरे कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित करने का फैसला लिया है। यानि, इस आयोजन से उत्सर्जित कूड़ा का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। आयोजन के पूर्व तथा आयोजन के उपरान्त उक्त स्थल की साफ सफाई सुनिश्चित कराने की संयुक्त जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी करनैलगंज तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद करनैलगंज को सौंपी गई है। इन अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि दीपोत्सव के उपरान्त घाट पर कोई कचरा जमा न रहे और इसका निस्तारण तत्काल कराया जाए।

लखनऊ में उत्पीड़न के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की कठोर शब्दों में निंदा की

गोण्डा । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी सचिव मंडल गोण्डा बलरामपुर ने एक प्रेस बयान जारी कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में उत्पीड़न के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की कठोर शब्दो मे निंदा की है।

बयान में कहा गया है कि चीफ प्रॉक्टर के आदेश पर छात्रों को लाठियों से पीटने वाले गार्डों तथा चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई न करके उल्टे पीड़ित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो बेहद अलोकतांत्रिक और तानाशाही पूर्ण कदम है।

सीपीआई (एम) जिला सचिव मंडल ने कहा है कि बी.बी.यू जैसे शिक्षा संस्थान को छात्र उत्पीड़न और केवल आरएसएस विचारधारा का प्रचार केंद्र बना दिया गया है। यहां छात्रों को भगत सिंह तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करने नहीं दिया जाता है किंतु आरएसएस प्रायोजित धार्मिक जुलूस डी.जे के साथ निकाला जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस रवैया का विरोध कर रहे छात्रों को लाठियों से बर्बरता के साथ पीटा गया इसके विरोध में छात्र भूख हड़ताल पर बैठे थे और 25/26 अप्रैल की रात्रि में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार छात्रों को कहां ले जाया गया है पुलिस यह भी बताने के लिए तैयार नहीं है।

सीपीआई (एम) जिला सचिव मंडल ने कहा कि गिरफ्तार छात्रों को तत्काल रिहा किया जाए। उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

समाचार लेखन' विषय पर एड ऑन कोर्स/ सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग ने 'समाचार लेखन' विषय पर एड ऑन कोर्स/ सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया। महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य प्रतिदिन 4 घंटे सैद्धांतिक एवं 01 घंटे प्रायोगिक वाले इस शिक्षण-प्रशिक्षण में विद्यार्थी पत्रकारिता की आधारभूत जानकारी के साथ समाचार लेखन की प्रविधि सीख सकेंगे।

कल गुरुवार को सभागार में प्रातः 8:00 बजे विद्यार्थियों के पंजीकरण के साथ उद्घाटन सत्र का प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पत्रकारिता के अंतर्गत समाचार लेखन विषयक कोर्स को संचालित करने के लिए हिंदी विभाग को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता देश-दुनिया और समाज को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि पत्रकारों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल करने और उसे मजबूत बनाने में ऐतिहासिक योगदान दिया है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को तन्मयता के साथ सीखने की सलाह दी।

हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने उद्घाटन सत्र में 'समाचार क्या है' विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस धरती को खूबसूरत बनाने के लिए पत्रकारिता सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। पत्रकारिता में समाज को सुंदर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जाति, क्षेत्र, भाषा, भूगोल, रंग आदि भेदों को भुलाकर एक श्रेष्ठ पत्रकार बना जा सकता है।

प्रो. जय शंकर तिवारी ने समाचार लेखन का उद्भव और विकास समझाते हुए कहा कि कागज और छापाखाना की खोज के साथ ही पत्रकारिता का प्रारंभ होता है। भारत में सन् 1550 ई. में पुर्तगालियों द्वारा गोवा में और तमिलनाडु में प्रेस की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि भारत में समाचार पत्र का प्रारंभ अंग्रेज पत्रकार जेम्स आगस्टस हिकी की पत्रकारिता से होता है। इसके साथ ही यह भी ध्यान देने योग्य है कि भारत में समाचार लेखन का उद्भव सत्ता के प्रतिरोध से शुरू होता है। प्रथम हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तंड से लेकर हिंदी पत्रकारिता के वर्तमान रूप तक हुए विकास-क्रम को प्रोफेसर तिवारी ने समझाया।

कोर्स के संबंध में हिंदी विभाग के सहायक आचार्य अच्युत शुक्ल ने क्रमबद्ध ढंग से रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम से आप बहुत-कुछ सीख सकेंगे। उद्घाटन सत्र का संचालन हिंदी विभाग की प्रवक्ता डॉ. मुक्ता टंडन ने किया। 'उद्घोष' दीवार पत्र के संपादकद्वय पुष्कर बाबू और जीतेशकांत पांडेय ने अपने संपादन अनुभव को साझा किया।

कोर्स के दूसरे दिन पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी ने समाचार लेखन के मूलभूत तत्त्वों की जानकारी दी। समाचार लेखन की प्रविधि समझाते हुए क्या, कौन, कहाँ, क्यों, कब, कैसे जैसे छह ककारों की पत्रकारिता में भूमिका समझाई। उन्होंने कहा कि समाचार तरह-तरह के होते हैं। जन संचार माध्यमों के बदलते परिदृश्य में पत्रकारिता का रूप-रंग भी बदला है।

श्री द्विवेदी ने कहा कि अच्छे समाचारों की विशेषता यह है कि वे यथार्थ, वस्तुपरक, निष्पक्ष और पत्रकारिता की आचार संहिता के अनुकूल हों।

पत्रकार को क्या नहीं लिखना चाहिए इसकी भी जानकारी आवश्यक है।

दूसरे सत्र में पत्रकार एस.एन. शर्मा ने पत्रकारिता में शीर्षकीकरण और इंट्रो को समझाया। उन्होंने कहा कि पत्रकार को भाषा-प्रयोग में सावधान होना चाहिए। फीचर, रिपोर्ताज और लाइव स्टोरी की अलग-अलग विशेषताओं को उन्होंने बताया।

लाइव रिपोर्टिंग, डेस्क रिपोर्टिंग, फोटो पत्रकारिता के अलग-अलग आयामों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि सूचना विस्फोट और सोशल मीडिया के इस दौर में भी प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता घटी नहीं है, बल्कि बढ़ती गई है।

हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र और कोर्स के समन्वयक अच्युत शुक्ला ने आमंत्रित वक्ताओं का स्वागत किया। संचालन डॉ. मुक्ता टंडन और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. जय शंकर तिवारी ने किया।

भक्ति में लीन 84 कोसी परिक्रमार्थियों का पहला जत्था कपिल मुनि के आश्रम पंहुचा

नवाबगंज (गोंडा)। तीर्थ क्षेत्र अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा करने वाले भक्ति में लीन परिक्रमार्थियों का पहला जत्था गुरुवार को क्षेत्र के मंहगूपुर गांव स्थित कपिल मुनि आश्रम पर पंहुचा। हनुमान मंडल की अगुवाई में दोपहर में पहुंचे 125 साधू संतो ने यहां विश्राम करने के लिए डेरा डाला। शाम को परिक्रमा मखौड़ा धाम के लिए प्रस्थान कर गयी।

अयोध्या धाम की 84 कोसी परिक्रमा चैत्र पूर्णिमा को बस्ती जिले के मखौड़ा धाम से प्रारम्भ हुई। तीन दिवसीय बस से परिक्रमा करने वाले यात्रियों का जत्था क्षेत्र के रांगी, तुलसीपुर माझा, चौखड़िया होते हुए महंगूपुर स्थित कपिल आश्रम पहुंचा। बुधवार को संतो का विश्राम पसका के पास भैरो दास कुटी पर हुआ। हनुमान मंडल की तरफ से आयोजित परिक्रमा का यह प्रथम जत्था 125 यात्रियों के साथ 23 अप्रैल को मखौड़ा से चलकर बुधवार को ही गोंडा जिले में पहुंचा।

प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हुए परिक्रमार्थी महंगूपुर पहुंचे। यहां भगवान कपिल सेवा समिति के द्वारा इनका आतिथ्य सत्तकार किया। सभी संतो का जलपान, भोजन व विश्राम यहां पर हुआ। सभी दान दक्षिणा के साथ भगवान कपिल का चित्र व पत्रक संतो को दिया गया। शाम 5 बजे परिक्रमा मखौड़ा धाम के लिए प्रस्थान कर गयी। परिक्रमा में झारखण्ड, विहार, अयोध्या के संत शामिल हैं।