मातृ शक्ति को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ने के लिए उठाया कदम
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी द्वारा एक और अनूठी पहल की गई है। जनपद की मातृ शक्ति को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ने के उद्देश्य से दीपोत्सव का आयोजन करने का फैसला लिया गया है। आगामी 12 मई को मदर्स डे के अवसर पर करनैलगंज क्षेत्र में सरयू घाट पर इस दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा।
बता दें, जनपद में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्बन्ध में जारी कार्यक्रम के अनुसार जनपद गोण्डा में आगामी 20 मई को मतदान सम्पन्न होगा। लोकतंत्र के इस महोत्सव में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा गत वर्षों की तुलना में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान संचालित हैं, जिनके तहत ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिले स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आगामी 12 मई को सरयू घाट पर दीपोत्सव गोधूलि बेला में प्रारंभ होगा।
स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से 1100 दीपों की व्यवस्था कराई जाएगी। इस कार्यक्रम में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति के अतिरिक्त विकासखण्ड करनैलगंज, हलधरमऊ, कटराबाजार के निकटवर्ती ग्रामों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, युवक मंगल दल के सदस्यों, स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
दीपोत्सव होगा जीरो वेस्ट इवेंट
मतदाता जागरूकता के साथ ही इस आयोजन के माध्यम से जनपद में जीरो वेस्ट इवेंट की संस्कृति को भी विकसित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस पूरे कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित करने का फैसला लिया है। यानि, इस आयोजन से उत्सर्जित कूड़ा का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। आयोजन के पूर्व तथा आयोजन के उपरान्त उक्त स्थल की साफ सफाई सुनिश्चित कराने की संयुक्त जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी करनैलगंज तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद करनैलगंज को सौंपी गई है। इन अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि दीपोत्सव के उपरान्त घाट पर कोई कचरा जमा न रहे और इसका निस्तारण तत्काल कराया जाए।
Apr 26 2024, 18:54