अग्निकाण्ड से प्रभावित 18 लोगों के खातों में भेजी गई रू. 1.3 लाख की धनराशि
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि शुष्क मौसम के दृष्टिगत जनपद में तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत 24 अप्रैल 2024 को ग्राम दुधाधारी में हुए अग्नि दुर्घटना में 13 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 74,000=00 तथा तहसील नानपारा अन्तर्गत कोयलहवा, सिलेडनगंज, बरूही में हुए अग्निकाण्ड में 05 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 29,000=00 की सहायता प्रदान की गई है।
डीएम ने बताया कि शुष्क मौसम के दृष्टिगत जनपद में हो रहे अग्नि घटनाओं के मद्देनज़र समस्त तहसीलों को निर्देश दिया गया है कि तहसील अर्न्तगत अग्नि दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों एवं परिवारों को मानवीय दृष्टिकोण हर संभव सहयोग प्रदान किया जाय तथा आग अथवा किसी अन्य दैवीय आपदा से होने वाली क्षति का आंकलन नियमानुसार पीड़ित पक्ष को अहैतुक सहायता, गृह अनुदान अथवा अन्य अनुमन्य सहायता भी प्रदान की जाय।
डीएम ने बताया कि उपरोक्त अग्नि दुर्घटनाओं में जहां एक ओर मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचे वहीं दूसरी ओर सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य सरकारी अमला भी मौके पर पहुंचा और पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।
Apr 26 2024, 18:48