अग्निकाण्ड से प्रभावित 18 लोगों के खातों में भेजी गई रू. 1.3 लाख की धनराशि

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि शुष्क मौसम के दृष्टिगत जनपद में तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत 24 अप्रैल 2024 को ग्राम दुधाधारी में हुए अग्नि दुर्घटना में 13 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 74,000=00 तथा तहसील नानपारा अन्तर्गत कोयलहवा, सिलेडनगंज, बरूही में हुए अग्निकाण्ड में 05 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 29,000=00 की सहायता प्रदान की गई है।

डीएम ने बताया कि शुष्क मौसम के दृष्टिगत जनपद में हो रहे अग्नि घटनाओं के मद्देनज़र समस्त तहसीलों को निर्देश दिया गया है कि तहसील अर्न्तगत अग्नि दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों एवं परिवारों को मानवीय दृष्टिकोण हर संभव सहयोग प्रदान किया जाय तथा आग अथवा किसी अन्य दैवीय आपदा से होने वाली क्षति का आंकलन नियमानुसार पीड़ित पक्ष को अहैतुक सहायता, गृह अनुदान अथवा अन्य अनुमन्य सहायता भी प्रदान की जाय।

डीएम ने बताया कि उपरोक्त अग्नि दुर्घटनाओं में जहां एक ओर मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचे वहीं दूसरी ओर सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य सरकारी अमला भी मौके पर पहुंचा और पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।

बहराइच: परिषदीय विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन, गरीब बच्चे हासिल करेंगे बेहतर शिक्षा

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच।जिले के ग्राम पंचायत परसोहर में कम्पोजिट विद्यालय परसोहर में स्मार्ट क्लास रूम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी व विशिष्ट अतिथि BE तजवापुर अखिलेश वर्मा, BE जरवल अरविंद सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संचालन ARP मो० अहमद ने किया।

कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को 20 मई को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत सहित मतदान हेतु प्रेरणा गीत, सहित देशभक्ति गानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

मुख्य अतिथि ने कहा कि स्मार्ट क्लास रूम की उपलब्धता से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का आधुनिक दृश्य श्रव्य साधन उपलब्ध हुआ है, जिससे विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल अरविंद सिंह ने बताया कि विभागीय योजना के तहत विकास खण्ड के चयनित विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाये जाने का कार्य चल रहा है, जिसे आगामी 10 से 15 दिनों में पूर्ण कर उसका संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

BE तजवापुर री वर्मा ने शिक्षकों से स्मार्ट क्लास का बेहतर व सुचारू ढंग से संचालन करने की अपेक्षा जताई। कहा कि अब गरीब बच्चे भी उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद छात्रों के अभिभावकों को BDO जरवल के द्वारा 20 मई को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाध्यापक आसिफ अली की ओर से अन्य शिक्षकों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पाठक, जिला मंत्री विजय उपाध्याय, एआरपी कल्पना मिश्र, अब्दुल मोमिन, रियाज अहमद, ग्राम प्रधान सबीना, प्रतिनिधि तौहीद , प्रबन्ध समिति अध्यक्ष कमल कुमार, शिक्षिका ऋतु त्रिपाठी, विजय सिंह वर्मा, नसतरन आब्दी, सीमा अस्थाना, नेहा तिवारी, बीनू शर्मा, बीनू शुक्ला, रंजना वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

बहराइच: सड़क हादसों में दो की मौत, वृद्ध समेत दो घायल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र से शादी समारोह में शामिल होने आ रहे बाइक सवारों को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।

जबकि वृद्ध समेत दो घायल हो गए। वहीं नानपारा क्षेत्र में हुए हादसे में घायल एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवदहा कंजेभरिया निवासी लल्लन सिंह की रिश्तेदारी में गुरुवार को विवाह था। जिस पर लल्लन सिंह परिवार के निखिल पुत्र श्रवण और छोटकऊ पुत्र हीरा सिंह के साथ बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोतवाली देहात के बरौंवा गांव जा रहे थे।

रात नौ बजे के आसपास बाइक सवारों को चार पहिया वाहन ने खुटेहना में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में लाते समय निखिल की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर कोतवाली नानपारा क्षेत्र में गुरुवार को रूपईडीहा मार्ग आटो की टक्कर से घायल हुई बालिका काजमा की मौत हो गई। मालूम हो कि इसी हादसे में महिला की गुरुवार को ही मौत हो गई थी।

सामान्य प्रेक्षक ने किया निर्वाचन कन्ट्रोल रूम व नामांकन स्थल का निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन स्थल का निरीक्षण कर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच के अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन प्रक्रिया के सम्बन्ध में रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी मोनिका रानी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

नामांकन स्थल के निरीक्षण के उपरान्त सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय ने ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम) का निरीक्षण कर निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ, सी-विजिल, हेल्पलाइन नम्बर 1950, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल का अवलोकन करते हुए आनलाइन, आॅफलाइन व दूरभाष के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण तथा अभिलेखीकरण के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। सामान्य प्रेक्षक श्री राय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी न्यायिक नानपारा ज्योति चौरसिया, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सुमित तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

पुलिस प्रेक्षक ने इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम तथा गल्ला मण्डी परिसर का किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक के.एस.एस.वी. सुब्बारेड्डी ने नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों की रवानगी, पोलिंग पार्टियों के वाहनों की पार्किंग तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को सुरक्षित रखे हेतु स्ट्रांग रूम के लिए चयनित किए गए कक्ष-कक्षों का जायजा लेते हुए सुरक्षा के लिए किये जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, सचिव मण्डी धनंजय सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। इसके पश्चात पुलिस प्रेक्षक श्री सुब्बारेड्डी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम) का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

सातवें दिन 05 प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किया गया नामांकन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत नामांकन के सातवें दिन 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में रमेश बाल्मीकि पुत्र राकेश बाल्मीकि, जगराम पुत्र बाबादीन व जनार्दन गोंड पुत्र शिववचन, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राम मिलन पुत्र अमरनाथ तथा बहुजन समाज पार्टी से बिरजेश कुमार पुत्र रामहरष द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता :उपजिलाधिकारी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। ब्लाक संसाधन केंद्र कुंडासर से मतदाता जागरूकता व स्कूल चलो अभियान की मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली को एसडीएम पंकज दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग सौ से अधिक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर शिक्षको ने रैली निकाली तथा गांव-गांव का भ्रमण किया।

रैली में एसडीएम पंकज दीक्षित,बीडीओ सत्य प्रकाश पांडे,खंड शिक्षा अधिकारी जेबी चौधरी सहित अन्य अधिकारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्वयं गांव गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया तथा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी ने "लोकतंत्र की पहचान मत मतदाता और मतदान " बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता " पहले मतदान फिर जलपान नारे के उद्घोष से रैली को रवाना किया। रैली के रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों के छात्र छात्राओं व अध्यापकों द्वारा स्वनिर्मित स्कूल चलो अभियान /मतदाता जागरूकता अभियान स्लोगन " कोई न छूटे इस बार , शिक्षा है सब का अधिकार, लोकतंत्र की है पहचान, मत मतदाता और मतदान "चार कदम की दूरी है, मतदान बहुत जरूरी है आदि स्लोगन की तख्ती लिए छात्र छात्राओ ने आए हुए अध्यापकों का अभिवादन किया।

रैली ब्लॉक संसाधन केन्द्र से प्रारंभ होकर तहसील मुख्यालय कैसरगंज, पबना रोड होते हुए प्राथमिक विद्यालय पूरे हिंदू सिंह पुरवा, दृगराज सिंह पुरवा , मंगल मेला, नई आबादी , जगन्नाथ महतो पुरवा होते हुए संविलियन विद्यालय लदोर में संपन्न की गई। रैली में एआरपी अरविन्द शुक्ला , महेन्द्र चौधरी ,अनिल सिंह,प्रभात शुक्ला उमेश पाण्डेय, रफीक सिद्दीकी, रसल रघुवंशी, हरिशंकर पाण्डेय, पूनम गुप्ता, कृष्णानन्द समेत सैकड़ो अध्यापक उपस्थिति रहे।

26 अप्रैल के बाद रायबरेली और कैसरगंज सीट पर जारी होगी सूची : कैसरगंज सांसद बृज भूषण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जरवल नगर के शहनाई मैरिज हॉल में भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रबंधन बैठक हुई। मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि ने सभी भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अभी तक पार्टी नेतृत्व ने टिकट कन्फर्म नहीं किया है। दो मार्च को पहली लिस्ट जारी हुई थी, उसे देखते हुए 53 दिन हम लोग पीछे हैं और 26 तारीख से 3 तारीख तक नामांकन प्रक्रिया के बीच टिकट कंफर्म हो जाएगा।

भाजपा को मात्र 20 दिन में चुनाव लड़ना है यह पार्टी कार्यकर्ता खुद जानते हैं। क्योंकि अभी टिकट कंफर्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी रायबरेली और कैसरगंज दोनों सीट पर टिकट पार्टी नेतृत्व ने किसी को नहीं दिया गया है। इसलिए 26 के बाद दोनों सीटों पर लग रहा है। साथ ही टिकट कंफर्म कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि मोदी का नारा है 400 पार, लेकिन यहां की जनता कहती है कि कैसरगंज लोकसभा 5 लाख के पार।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव के दिन लगभग 50 डिग्री के आसपास तापमान रहेगा, इसलिए छाया व पानी की व्यवस्था अच्छी ढंग से की जाए। जिससे मतदाताओ को कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और शत प्रतिशत मतदान कराया जा सके। कैसरगंज का नाम देश नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

यहां पर कई सांसद रहे हैं। लेकिन कैसरगंज का नाम कभी नहीं चर्चा में आया, लेकिन इस बार देश विदेश में भी कैसरगंज लोकसभा सीट का नाम चर्चा मे है। उन्होंने कहा पार्टी हाई कमान जो फैसला करेगा वह अच्छा ही करेगा, ईश्वर सब अच्छा ही करता है। कार्यक्रम का संचालन कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने की।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, सूबेद वर्मा, जिला मंत्री संजय राव, सौरभ कसौधन, विजय कसौधन, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, राजन सिंह, मंडल महामंत्री प्रदीप जायसवाल, जगन्नाथ उर्फ पप्पू प्रधान, विजय सर्राफ, जितेंद्र कुमार, सेक्टर सयोजक, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, बीडीसी, एवं सभासद व कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे

डीएम की ओर से घर-घर पहुंचेगा आमंत्रण-पत्र

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 मई 2024 तथा 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल से बैंकों की जमा एवं निकासी पर्चियों, शासकीय चिकित्सालयों के ओपीडी के पर्चों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की होमवर्क की कापियों, नगर निकायों, शासकीय कार्यालयों द्वारा प्रतिदिन जारी किये जाने वाले पत्रों पर मतदान दिवस की मोहर लगायी जायेगी।

इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक, नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारियों को 50-50 हज़ार एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों 10-10 हज़ार तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को 01 लाख आमंत्रण पत्र छपवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

डीएम मोनिका रानी ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के माध्यम से आमंत्रण पत्र उनके घरों को भिजवाएं जायेंगे। जबकि शासकीय चिकित्सालयों में आने वाले मरीज़ों को ओपीडी के पर्चे के साथ आमंत्रण पत्र का वितरण भी किया जायेगा। इसी प्रकार नगर निकायों द्वारा सेवित क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले घरों में तथा बैंकों द्वारा अपने काउण्टर्स के माध्यम से मतदाता आमंत्रण पत्र का वितरण किया जायेगा।

बहराइच में गरजे ब्रजेश पाठक, कहा- कांग्रेस में जमकर हुआ घोटाला, भाजपा कर रही विकास

महेश चंद्र गुप्ता ,भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा 80 सीट लेकर आयेगी। 

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड़ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले सभा का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उपस्थित होकर जनसभा को संबोधित करते हुए आनंद गोंड़ को जीताने की बात कही। सभा को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि 2014 से 2024 तक मोदी के कार्यों के तुलना पूर्व के पूर्व कांग्रेस शासन से करिए तो पता चल जाएगा कि भारत किस तरह से विकास की ओर अग्रसर है। 

कांग्रेस सरकार में कोयला घोटाला 2G स्पेक्ट्रम घोटाला कॉमनवेल्थ घोटाला गेम्स घोटाला करने के पश्चात मंत्री जेल में थे। जबकि मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में ऐसा एक भी प्रकरण सामने नहीं आया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी खुले आम चुनौती देते थे परंतु पुलवामा की घटना के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आज तक ऐसी एक भी घटना सामने नहीं देखने को मिली मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मुहतोड़ जवाब दिया। यूक्रेन युद्ध में छात्रों को वापस भारत लाने में भारत की सक्रियता किसी से छुपी नहीं है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज विश्व की निगाहें मोदी पर टकटकी लगाए बैठी हुई है। भाजपा का एक संकल्प है कि भारत अब विकसित भारत बनाकर आगे बढ़ेगा जिसे हमें आने वाले चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करा कर इसे सार्थक रूप से प्रदान करना है। सभी प्रतिनिधियों ने भी आनंद गोंड़ को आशीर्वाद प्रदान कर सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह, लोकसभा प्रवासी व क्षेत्रीय मंत्री विनोद पटेल, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, विधायक सुरेश्वर सिंह, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, सुभाष त्रिपाठी, रामनिवास वर्मा, महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज, रविशंकर महाराज, एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष व एम एल सी पदम सेन चौधरी, प्रमुख गण अजीत प्रताप सिंह, जे पी सिंह, शिवम जायसवाल, समयप्रसाद मिश्रा, संजय जायसवाल, सौरभ वर्मा, योगेश प्रताप सिंह, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक जितेंद्र त्रिपाठी, नन्हेंलाल लोधी, मनीष आर्य, राहुल राय, जिला जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा, जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी मण्डल प्रभारी व प्रवासी व महिला मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल ने अपने आवास पर पुष्प मालाओ द्वारा व पुष्पवर्षा कराकर प्रत्याशी व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह ने किया।