बहराइच: परिषदीय विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन, गरीब बच्चे हासिल करेंगे बेहतर शिक्षा
महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच।जिले के ग्राम पंचायत परसोहर में कम्पोजिट विद्यालय परसोहर में स्मार्ट क्लास रूम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी व विशिष्ट अतिथि BE तजवापुर अखिलेश वर्मा, BE जरवल अरविंद सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संचालन ARP मो० अहमद ने किया।
कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को 20 मई को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत सहित मतदान हेतु प्रेरणा गीत, सहित देशभक्ति गानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मुख्य अतिथि ने कहा कि स्मार्ट क्लास रूम की उपलब्धता से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का आधुनिक दृश्य श्रव्य साधन उपलब्ध हुआ है, जिससे विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल अरविंद सिंह ने बताया कि विभागीय योजना के तहत विकास खण्ड के चयनित विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाये जाने का कार्य चल रहा है, जिसे आगामी 10 से 15 दिनों में पूर्ण कर उसका संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
BE तजवापुर री वर्मा ने शिक्षकों से स्मार्ट क्लास का बेहतर व सुचारू ढंग से संचालन करने की अपेक्षा जताई। कहा कि अब गरीब बच्चे भी उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद छात्रों के अभिभावकों को BDO जरवल के द्वारा 20 मई को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाध्यापक आसिफ अली की ओर से अन्य शिक्षकों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पाठक, जिला मंत्री विजय उपाध्याय, एआरपी कल्पना मिश्र, अब्दुल मोमिन, रियाज अहमद, ग्राम प्रधान सबीना, प्रतिनिधि तौहीद , प्रबन्ध समिति अध्यक्ष कमल कुमार, शिक्षिका ऋतु त्रिपाठी, विजय सिंह वर्मा, नसतरन आब्दी, सीमा अस्थाना, नेहा तिवारी, बीनू शर्मा, बीनू शुक्ला, रंजना वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Apr 26 2024, 18:47