सामान्य प्रेक्षक ने किया निर्वाचन कन्ट्रोल रूम व नामांकन स्थल का निरीक्षण
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन स्थल का निरीक्षण कर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच के अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन प्रक्रिया के सम्बन्ध में रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी मोनिका रानी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
नामांकन स्थल के निरीक्षण के उपरान्त सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय ने ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम) का निरीक्षण कर निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ, सी-विजिल, हेल्पलाइन नम्बर 1950, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल का अवलोकन करते हुए आनलाइन, आॅफलाइन व दूरभाष के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण तथा अभिलेखीकरण के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। सामान्य प्रेक्षक श्री राय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी न्यायिक नानपारा ज्योति चौरसिया, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सुमित तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Apr 26 2024, 14:47