स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट हेल्थ सिटी हॉस्पिटल द्वारा कुल 61 मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए किया गया चिन्हित

गोण्डा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट हेल्थ सिटी हॉस्पिटल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में निःशुल्क पंजीकरण शिविरलगाया गया।

इसी क्रम में : 25 अप्रैल, 2024 को खरगुपुर, मुझेहना, इटियाथोक, झंझरी, पंडरीकृपाल ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष जनपद गोण्डा एवं 26 अप्रैल 2024 को समस्त ब्लॉक के छूटे हुए लाभार्थियों जों निःशुल्क कैंप में पंजीकरण से वंचित रह गए है उनके लिए पुनः कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष जनपद गोण्डा में पंजीकरण का आयोजन किया जाएगा।

पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्म विश्वास जगाती है। इसी आत्माविश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना एवं डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सार्थक भूमिका निभा रहें है। पंजीकृत मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा मोबाइल नंबर 9565437056, 9454159999 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

डी ई आई सी प्रबंधक उमाशंकर वर्मा ने जनमानस से अपील किया कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में, आस पडोस में कहीं पर भी कटे होंठ व कटे तालू के बच्चे को देखेँ तो उनको शिविर में पंजीकरण कराने के लिए भेजें।

इस निःशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में डी ई आई सी प्रबंधक उमाशंकर वर्मा,स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा, आर बी एस के टीम के डॉ अलोक सिंह, डॉ सी डी सिंह, डॉ अरकान, डॉ फाकरे आलम, डॉ लारी, डॉ. दीपक, डॉ रविद्रा डॉ एस पी पाठक, अशोक अंकुर एवं स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के शेष द्विवेदी, गौरव शर्मा,देवेंद्र तिवारी एवं समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें, कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमें, आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री , एच बी एन सी, ग्राम प्रधान,शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी आदि सकारात्मक भूमिका निभा रहे है।

शास्त्री महाविद्यालय ने किसान डिग्री कालेज व एमएलके से एमओयू पर किया हस्ताक्षर

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज ने शैक्षिक उन्नयन एवं गुणवत्ता सुधार के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों के अंतर्गत बुधवार को शैक्षिक आदान-प्रदान के लिए किसान डिग्री कॉलेज बहराइच व एमएलके बलरामपुर से शैक्षिक सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर आर के पाण्डेय ने बताया कि किसान डिग्री कालेज बहराइच से हिंदी, समाजशास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञान से उच्च शिक्षा एवं संबंधित ज्ञान अनुशासन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। सेमिनार वर्कशॉप सिंपोजियम कक्षा अध्यापन शिक्षकों विद्यार्थियों का आदान-प्रदान पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं के प्रयोग को लेकर आपसी सहमत व्यक्त की गई है।

इसी क्रम में तराई का ऑक्सफोर्ड के नाम से प्रसिद्ध एमएलके महाविद्यालय बलरामपुर से भी एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। एमएलके महाविद्यालय से हिंदी, बीबीए, बीसीए, समाजशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र विषय के विभागों द्वारा प्रशासन एवं प्रबंधन की सहमति से अध्ययन- अध्यापन के कई क्षेत्रों में एक दूसरे के अनुभव, ज्ञान और संसाधनों का उपयोग किया जा सकेगा। शिक्षकों और विद्यार्थियों का आदान- प्रदान भी इसी समझौते से साकार होगा।

नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज इस अभियान को और विस्तार देने के लिए विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय संस्थानों से भी महाविद्यालय एमओयू हस्ताक्षर करेगा। जिससे विद्यार्थियों को अनुभव, ज्ञान, संसाधन और अवसर की कमी न हो सके। इस मौके पर किसान डिग्री कॉलेज बहराइच के प्राचार्य प्रोफेसर विनय सक्सेना , आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. सूर्यभान रावत,शास्त्री कालेज के शोध निदेशक डा. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ नीरज पांडेय, मुख्य नियंता डॉ किसुन वीर व उपस्थित प्राध्यापकों प्रसन्नता व्यक्त की है । एमएलके महाविद्यालय बलरामपुर के प्रबंध- समिति के सचिव कर्नल आर मोहंता, संयुक्त सचिव श्री वीके सिंह, प्राचार्य प्रो जे पी पांडेय, मुख्य नियंता प्रो.पी के सिंह , अध्यक्ष भौतिक विज्ञान प्रो अरविंद द्विवेदी, विभागाध्यक्ष बॉटनी डॉ राजीव रंजन, अध्यक्ष हिंदी विभाग प्रो. प्रकाश चंद्र गिरि आदि विभागाध्यक्षों और प्राध्यापकों ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे उच्च शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन के रूप में स्वीकार कर कहा है कि देवीपाटन मंडल में उच्च शिक्षा के अध्ययन अध्यापन में इससे रोजगार एवं कौशल विकास के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल हो सकेगी।

जिला आपदा विशेषज्ञ ने बताये गर्म हवा व लू से बचाव के टिप्स

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन समिति की, की बैठक। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में हो रहे अग्निकांड पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि जनपद में जहां-जहां पर अग्निकांड हो रहे हैं वहां पर संबंधित अधिकारी के द्वारा तत्काल जांच कराकर समय से उनको राहत दी जाय। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में बाढ़ से निपटने के लिए सभी अग्रिम तैयारी शुरू कर दी जाय। साथ ही सभी संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्य योजना बनाकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये हैं। जिसके अनुसार बाढ़ से संबंधित शतप्रतिशत तैयारी पूर्ण कर ली जाय। ताकि बाढ़ के समय पर प्रशासन को किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाय।

बैठक में जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जलवायु परिवर्तन का असर मौसम पर सीधे देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मौसम का तापमान विगत वर्ष की अपेक्षा सामान्य तापमान से 3-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है तथा पूवार्नुमान है कि इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा अधिक गर्मी पड़ेगी। ऐसे मे यह आवश्यक हो गया है कि जनसामान्य आने वाले दिनों में संभावित हीट वेब (लू) से बचाव को लेकर अभी से सतर्क हो जायें तथा लू से बचाव के उपायों को जान सकें एवं अपना व समुदाय का बचाव कर सकें।

जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हीट वेब (लू) से बचाव एवं उपायों तथा जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम पर प्रभाव आदि के सम्बन्ध विस्तृत चर्चा की गई जिसमें आगामी दिनों में गर्म हवा/लू से बचाव के बारे में तैयारियां करने एवं हीट वेब से होने वाले दुष्प्रभावों को कम करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर विभिन्न विभागों के सहयोग से प्रभावी कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में हीट वेब(लूू) प्रबंधन के सम्बन्ध में राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, पूर्ति विभाग, नगर निकायों, पशुपालन, पुलिस कृषि सहित अन्य विभागों के माध्यम से कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

आपदा विशेषज्ञ ने संभावित गर्म हवा/लू से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि गर्मी हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर, जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूवार्नुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बन्द वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। मादक पेय पदार्थों का सेवन न करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें।

उन्होंने बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि धूप में खड़े वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें। खाना बनाते समय घर के खिड़की दरवाजे आदि खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे। नशीले पदार्थों, शराब अथवा अल्कोहल से बचें। उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा बासी भोजन कतई न इस्तेमाल करें इसके साथ ही संतुलित व हल्का आहार लें। दोपहर के समय यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से धूप में बाहर निकलें अन्यथा धूप में जाने से बचें और यदि जाना ही पड़े तो सिर को जरूर ढकें। उन्होंने बताया कि लू व गर्म हवा से बचाव के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना चाहिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नि:शुल्क शिविर के माध्यम से अब तक कुल 45 मरीजों को नि:शुल्क आॅपरेशन के लिए किया गया चिन्हित

गोण्डा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट हेल्थ सिटी हॉस्पिटल द्वारा आज दिनांक 23 अप्रैल 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज में नि:शुल्क पंजीकरण शिविर लगाया गया। अधीक्षक डॉ नवनीत गौरव सिंह ने बताया कि आज आयोजित पंजीकरण शिविर में 19 मरीजों को आॅपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

इसी क्रम में 24 अप्रैल 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में कर्नलगंज, हलधरमऊ, कटरा बाजार एवं परसपुर ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण एवं दिनांक 25 अप्रैल 2024 को खरगुपुर, मुझेहना, इटियाथोक, झंझरी, पंडरीकृपाल ब्लॉक के मरीजों का कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष जनपद गोण्डा में किया जाएगा।

पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्म विश्वास

जगाती है। इसी आत्मविश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना एवं डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सार्थक भूमिका निभा रहें है। पंजीकृत मरीजों का नि:शुल्क आॅपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा मोबाइल नंबर 9565437056, 9454159999 पर संपर्क कर सकते हैं।

डीईआईसी प्रबंधक उमाशंकर वर्मा ने जनमानस से अपील किया कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र के आस पड़ोस में कहीं पर भी कटे होंठ व कटे तालू के बच्चे को देखेँ तो उनको शिविर में पंजीकरण कराने के लिए भेजें। इस नि:शुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में डी ई आई सी प्रबंधक उमाशंकर वर्मा,स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा एच ई ओ नरेंद्र प्रताप सिंह आर बी एस के टीम के डॉ राजेंद्र कुमार डॉ अमरनाथ शर्मा डॉ आशुतोष गुप्ता डॉ जीतेन्द्र कुमार डॉ अनूप डॉ अतुल सिंह ए एन एम अंतिमा मिश्रा स्माइल ट्रेन के शेष द्विवेदी, गौरव शर्मा,देवेंद्र तिवारी एवं समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें, कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमें, आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री , एच बी एन सी, ग्राम प्रधान,शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी आदि सकारात्मक भूमिका निभा रहे है।

ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा बकाया विनियमन शुल्क बिना जमा किये ही चला रहे भट्ठा स्वामियों को जारी की गई नोटिस

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निदेर्शानुसार जनपद के खनन विभाग, राजस्व विभाग व थाना तरबगंज पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बेलसर तरबगंज मार्ग पर ग्राम ढोढेपुर तह० तरबगंज में स्थित ईट भट्ठा मे० अनुपम बिक फील्ड, प्रो० विजयपाल शुक्ल पुत्र राम सजिल शुक्ल नि० ग्राम परसदा, तह० तरबगंज, गोण्डा, मे० अमन बिक फील्ड प्रो० कृपाशंकर तिवारी पुत्र प्रेमनाथ तिवारी नि० ग्राम चौबे पुरवा ढोढेपुर, तह० तरबगंज, गोण्डा के प्रतिनिधि आनन्द पाल शुक्ल पुत्र रामसजिल शुक्ल नि० ग्राम परसदा, तह० तरबगंज, गोण्डा द्वारा वर्तमान में भट्ठे का संचालन किया जा रहा है, का निरीक्षण किया गया।

कार्यालय अभिलेखानुसार इस दोनों ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा बकाया विनियमन शुल्क जमा नहीं किया गया है, ईट भट्ठा सत्र-2023-24 हेतु निर्गत शासनादेश के अनुसार ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा विनियमन शुल्क अग्रिम रूप से जमा कराये जाने के उपरान्त ही ईंट भट्ठों का संचालन किये जाने का प्राविधान है।

मौके पर ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा काफी मात्रा में ईंट मिट्टी का भण्डारण करके ईंटों की पथाई की जा रही है, तथा मौके पर चिमनी से धुंआ निकल रहा है, जिससे स्पष्ट है कि ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा शासनादेश में उल्लिखित प्राविधानों, उ०प्र० उपखनिज परिहार नियमावली-2021 के नियम-3, 58, 72 व खान एंव खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 व 21 का उल्लंघन एंव राजस्व की चोरी किया जा रहा है। मौके पर पथाई की गयी लगभग 80,000 कच्ची ईंटों पर जे०सी०बी० व ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट कर दिया गया। मौके पर उपस्थित ईट भट्ठा स्वामियों को नोटिस तामिल कराया गया।

बाल श्रम की रोकथाम हेतु संचालित दुकानों और होटलों की चेकिंग की गयी

गोण्डा। सोमवार को शासन द्वारा चलाए जा रहे बाल श्रम मुक्त अभियान के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में थाना एएचटीयू टीम, चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा थाना तरबगंज क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा एवं बाजार में संचालित दुकानों और होटलों की चेकिंग की गयी।

अभियान के दौरान चाइल्ड लाइन से नीतू त्रिपाठी द्वारा बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे मे दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम ना कराये यदि बाल श्रम करते पकड़े जाते हैं तो थाना ए0एच0टी0 प्रभारी के द्वारा विधिक उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में अभियान के दौरान महिला एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया।

इस मौके पर थाना ए0एच0टी0यू0 प्रभारी अरुण कुमार, उप निरीक्षक रामकिशोर प्रसाद, महिला आरक्षी मीनू ,महिला आरक्षी अमिता आदि मौजूद रही।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर गोंडा में 74,364 स्कूली बच्चों ने बनाई 74. 86 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत जनपद में स्कूली बच्चों ने 74. 86 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई। पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 506 विद्यालयों के 74,364 छात्र-छात्राओं शामिल हुए।

"मेरा गोंडा मेरी शान, 20 मई को करें मतदान" जैसे संदेशों के साथ एक दूसरे का हाथ थामें इन बच्चों ने जनपद वासियों को शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। पोस्टर तथा रंगोली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करने की अपील की।

इस वृहद मानव श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामसन) गोंडा से की। उन्होंने भी अपने संदेश में जनपद वासियों से मतदान अवश्य करने की अपील की। जनपद मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी इस मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि देश के सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में हम सब की भागीदारी है। जनपद में आगामी 20 में को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन गोंडा की तरफ से सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अवनीश त्रिपाठी, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका एवं अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गोंडा नगर में 10000 से ज्यादा बच्चे हुए शामिल

इस वृहद कार्यक्रम का आयोजन जनपद के नगर गोंडा के साथ सभी 16 ब्लॉक में किया गया। सर्वाधिक 10321 छात्र-छात्राओं ने नगर गोंडा क्षेत्र में 9.30 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई। इसी तरह छपिया में 5.80 किलोमीटर, पण्डरी कृपाल में 3.83 किलोमीटर, वजीरगंज में 3.08 किलोमीटर, बभनजोत में 4.32 किलोमीटर, हलधरमऊ में 2.82 किलोमीटर, बेलसर में 6.5 1 किलोमीटर, मनकापुर में 4.99 किलोमीटर, कर्नलगंज में 2.99 किलोमीटर, झंझरी ब्लॉक में 5.31 किलोमीटर, तरबगंज में 4.08 किलोमीटर, नवाबगंज में 3.91 किलोमीटर, मुजेहाना में 3.64 किलोमीटर, परसपुर में 4.43 किलोमीटर, रुपईडीह में 3.25 किलोमीटर, इटियाथोक में 3.36 किलोमीटर और कटरा बाजार में 2.24 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई।

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में जन्म से कटे होंठ व तालू का निःशुल्क पंजीकरण*

गोण्डा। जनपद गोण्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय गोण्डा में 22 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 तक जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू से संबंधित समस्या वाले मरीजों के इलाज हेतु निःशुल्क पंजीकरण शिविर किया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के अधीक्षक डॉ एस एन सिंह ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में निःशुल्क पंजीकरण शिविर लगाया गया। और शिविर में 26 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्म विश्वास जगाती है। इसी आत्म विश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना एवं डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सार्थक भूमिका निभा रहें है।पंजीकृत मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा मोबाइल नंबर 9565437056, 9454159999* पर संपर्क कर सकते हैं।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल आर बी एस के, डॉ० सीके वर्मा ने जानकारी दिया की कल 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र तरबगंज, नवाबगंज, वजीरगंज, बेलसर तथा तरबगंज ब्लॉक के मरीजों के निःशुल्क पंजीकरण हेतु शिविर लगाया जायेगा। और उन्होंने जनता से अपील किया कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में आस पडोस में कहीं पर भी कटे होंठ व कटे तालू के बच्चे को देखेँ तो उनको शिविर में पंजीकरण कराने के लिए भेजें।

इसी क्रम में क्रमश: कर्नलगंज, हलधरमऊ, कटरा बाजार एवं परसपुर ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र कर्नलगंज में दिनांक: 24 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को व खरगुपुर, मुझेहना, इटियाथोक, झंझरी, पंडरीकृपाल ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष गोण्डा में 25 अप्रैल 2024 दिन बृहस्पतिवार को तथा समस्त ब्लॉक और तहसील के मरीजों का पंजीकरण 26 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष गोण्डा में किया जाएगा।

इस निःशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में डीईआईसी प्रबंधक उमाशंकर वर्मा, डॉ किरन कसौधन, डॉ सलमान, कमलेश, वंदना पाण्डेय, रेनू देवी, गिरधारी एवं समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थय कार्यक्रम की टीमें, कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमें, आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री , एच बी एन सी, ग्राम प्रधान,शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी आदि सकारात्मक भूमिका निभा रहे है।

जेल में निरुद्ध बंदी भी कर रहे हैं, शत प्रतिशत मतदान की अपील

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गोण्डा में सोमवार को एक अनूठी पहल शुरू की गई है। इसके तहत, जिला कारागार गोंडा में निरुद्ध बंदीगण भी अब उनके मुलाकात करने आने वाले परिजनों से 20 मई को मतदान अवश्य करने की अपील कर रहे हैं। मुलाकातियों के हाथों पर जेल में प्रवेश से पहले “मेरा गोण्डा मेरी शान, 20 मई को शत-प्रतिशत मतदान” की मोहर लगाई गई।

उल्लेखनीय है कि गोण्डा जनपद में लोकसभा चुनाव पांचवें चरण यानी 20 मई को होना है। गोण्डा में 25.30 लाख पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 13.50 लाख पुरुष, 11.82 लाख महिलाएं और 94 ट्रांसजेंडर हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में, इस चुनाव क्षेत्र में 52.2 प्रतिशत मतदान रहा था, जो कि राज्य औसत 59.21 प्रतिशत से कम था। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जेल अधीक्षक गोंडा प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जेल के अंदर बंदीगणों से मिलने आने वाले परिजनों के हाथ पर एक मोहर लगाने की व्यवस्था है। इससे पहला होता है कि मुलाकाती हैं। इसके साथ ही अब, मतदाता जागरूकता से संबंधित मोहर भी लगाई जाएगा।

जिला कारागार गोंडा में सोमवार को शुरू किया गया। यह अभियान मतदान के दिन तक संचालित किया जाएगा। निरुद्ध बंदीगणों से मुलाकात करने आए उनके परिजनों को अपना मताधिकार प्रयोग करने व अन्य परिजनों व मित्रों को मताधिकार प्रयोग करने हेतु जागरूक करने की अपील की जाएगी। जेल के अंदर भी मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

शहर में 10 किलोमीटर की दूरी में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पृथ्वी दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के तहत पूरे जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु जनपद के लगभग 500 विद्यालयों के करीब एक लाख से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।मानव श्रृंखला में सभी बच्चे एक दूसरे से हाथ मिलाए खड़े रहे।

छात्र-छात्राओं के द्वारा पोस्टर, तथा रंगोली के माध्यम से मतदान करने की अपील की गयी। मानव श्रृंखला में उपस्थित सभी लोगों द्वारा जनपद के सभी मतदाताओं को आगामी 20 मई 2024 को अपने घरों से अधिक से अधिक संख्या में निकल कर मतदान करने की अपील की गई। इस मानव श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य जनपद के सभी मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करना।

मानव श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज टामसन गोंडा से अंबेडकर चौराहा, गुरु नानक चौराहा, बड़गांव पुलिस चौकी, मनकापुर बस स्टॉप तथा कर्नलगंज कन्हैया लाल इंटर कॉलेज, कटरा बाजार भारती इंटर कॉलेज सहित जनपद के अन्य कई विद्यालयों के द्वारा इस मानव श्रृंखला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर जनपद में लगभग 500 विद्यालयों के एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी आम जनमानस को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अवनीश त्रिपाठी, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका एवं अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।