Gonda

Apr 22 2024, 16:35

जेल में निरुद्ध बंदी भी कर रहे हैं, शत प्रतिशत मतदान की अपील

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गोण्डा में सोमवार को एक अनूठी पहल शुरू की गई है। इसके तहत, जिला कारागार गोंडा में निरुद्ध बंदीगण भी अब उनके मुलाकात करने आने वाले परिजनों से 20 मई को मतदान अवश्य करने की अपील कर रहे हैं। मुलाकातियों के हाथों पर जेल में प्रवेश से पहले “मेरा गोण्डा मेरी शान, 20 मई को शत-प्रतिशत मतदान” की मोहर लगाई गई।

उल्लेखनीय है कि गोण्डा जनपद में लोकसभा चुनाव पांचवें चरण यानी 20 मई को होना है। गोण्डा में 25.30 लाख पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 13.50 लाख पुरुष, 11.82 लाख महिलाएं और 94 ट्रांसजेंडर हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में, इस चुनाव क्षेत्र में 52.2 प्रतिशत मतदान रहा था, जो कि राज्य औसत 59.21 प्रतिशत से कम था। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जेल अधीक्षक गोंडा प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जेल के अंदर बंदीगणों से मिलने आने वाले परिजनों के हाथ पर एक मोहर लगाने की व्यवस्था है। इससे पहला होता है कि मुलाकाती हैं। इसके साथ ही अब, मतदाता जागरूकता से संबंधित मोहर भी लगाई जाएगा।

जिला कारागार गोंडा में सोमवार को शुरू किया गया। यह अभियान मतदान के दिन तक संचालित किया जाएगा। निरुद्ध बंदीगणों से मुलाकात करने आए उनके परिजनों को अपना मताधिकार प्रयोग करने व अन्य परिजनों व मित्रों को मताधिकार प्रयोग करने हेतु जागरूक करने की अपील की जाएगी। जेल के अंदर भी मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Gonda

Apr 22 2024, 16:33

शहर में 10 किलोमीटर की दूरी में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पृथ्वी दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के तहत पूरे जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु जनपद के लगभग 500 विद्यालयों के करीब एक लाख से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।मानव श्रृंखला में सभी बच्चे एक दूसरे से हाथ मिलाए खड़े रहे।

छात्र-छात्राओं के द्वारा पोस्टर, तथा रंगोली के माध्यम से मतदान करने की अपील की गयी। मानव श्रृंखला में उपस्थित सभी लोगों द्वारा जनपद के सभी मतदाताओं को आगामी 20 मई 2024 को अपने घरों से अधिक से अधिक संख्या में निकल कर मतदान करने की अपील की गई। इस मानव श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य जनपद के सभी मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करना।

मानव श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज टामसन गोंडा से अंबेडकर चौराहा, गुरु नानक चौराहा, बड़गांव पुलिस चौकी, मनकापुर बस स्टॉप तथा कर्नलगंज कन्हैया लाल इंटर कॉलेज, कटरा बाजार भारती इंटर कॉलेज सहित जनपद के अन्य कई विद्यालयों के द्वारा इस मानव श्रृंखला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर जनपद में लगभग 500 विद्यालयों के एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी आम जनमानस को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अवनीश त्रिपाठी, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका एवं अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Apr 22 2024, 16:19

24 घण्टे के अन्दर थाना मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत मिले शव की घटना का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 मनकापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-183/24, धारा 302,201 भादवि की घटना का खुलासा कर आरोपी अभियुक्त अमित को गिरफ्तार कर लिया गया।

रविवार को थाना को0 मनकापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसवारी में एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगणों द्वारा थाना स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड व फाॅरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर निरीक्षण किया गया था। शव की पहचान कोइली पुत्र कन्हई निवासी ग्राम ग्वारी थाना थानगांव जनपद सीतापुर के रूप में हुई थी, जो ग्राम चौकानिया में महेंद्र सिंह पुत्र स्व0 रामसागर सिंह के यहां पुराना मकान गिराने का काम कर रहा था। मृतक के भाई रामकिशन की तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 को0 मनकापुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। आज दिनांक 22.04.2024 को थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना कारित करने के आरोपी अभियुक्त अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक व गिरफ्तार अभियुक्त एक ही गांव के रहने वाले है, जो पूर्व में भी हिमाचल प्रदेश व गुजरात में साथ-साथ काम किया करते थे। जहां पर उनके बीच पूर्व में भी आपसी वाद-विवाद हुआ था तथा घटना के एक दिन पूर्व 300 रू0 उधारी को लेकर कहासुनी व गाली-गलौज हुई थी। इसी रंजिश को लेकर अभियुक्त अमित द्वारा दिनांक 20.04.2024 को योजनाबद्ध तरीके से मृतक को शराब पिलाकर नशे में कर दिया था तथा गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी व शव को खरपतवार डालकर जला दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

Gonda

Apr 21 2024, 17:39

मतदान केन्द्रों/बूथों का किया गया निरीक्षण

गोण्डा। रविवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में पांचवे चरण (20 मई) को प्रस्तावित निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों/बूथो का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया महोदय द्वारा स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर आस-पास की हो रही गतिविधियों के विषय में जानकारी हासिल की गयी तथा मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को चिन्हित किया गया। महोदय द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए बताया गया कि जनपद गोण्डा में पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होना प्रस्तावित है। प्रत्येक मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में निर्धारित 20 बिन्दुओं के प्रारूप में थानावार रजिस्टर बनवाया जा रहा है ।

थाना प्रभारी कोतवाली देहात द्वारा बताया गया कि संवेदनशील ग्राम के सभी संभावित ट्रबल मेकर्स को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित पूर्व प्रधान व अन्य ग्रामवासियों से वार्ता कर गांव के पुराने विवादो व गांव में चुनाव के दौरान उत्पन्न हो सकने वाले विवादो के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी की गई तथा अवगत कराया गया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है तथा चुनाव में गड़बड़ करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगो पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दे, अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालो लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों की सहायता से संवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग की जा रही है तथा आसपास के क्षेत्रों की भी निगरानी की जा रही है।

Gonda

Apr 21 2024, 17:38

परिवार परामर्श केन्द्र में तीन जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण- गंगाधर शुक्ला, शशि भारती, यशोदा नन्दन त्रिपाठी, राजमंगल मौर्य,संतोष ओक्षा, प्र0नि0 म0 थाना अनीता यादव, म0अ0 शाहिना बानों, म0अ0 ज्योति राजभर आदि मौजूद रही।

Gonda

Apr 20 2024, 18:53

*मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर ट्रांसजेंडर्स के साथ की गई बैठक*

गोण्डा- जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के संबंध में ट्रांसजेंडरों के साथ बैठक कर जनपद में आगामी 20 मई, 2024 को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में बैठक की।

बैठक में ट्रांसजेण्डर पूजा मिश्रा ने बताया कि हम लोग मतदाता जागरूकता के संबंध में बैनर, पोस्टर के साथ गांव- गांव जाकर ग्रामीण मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के संबंध में जागरूक करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के संबंध में हम लोग गांव में जाकर विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिसके माध्यम से हमारे जनपद के सभी मतदाता जागरूक होंगे, और आने वाले 20 मई को काफी संख्या में निकाल कर मतदान करेंगे। ताकि हमारे जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में दर्ज हो सके।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, पूजा मिश्रा ट्रांसजेंडर सहित सभी संबंधित अधिकारीकरण उपस्थित रहे।

Gonda

Apr 20 2024, 18:51

*अग्निशमन विभाग आगजनी की घटननाओं को लेकर लोगों को कर रही जागरूक*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग द्वारा "अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस" तथा "अग्नि सुरक्षा सप्ताह" मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इस वर्ष का थीम "अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें ,राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें" जागरूकता के क्रम में फायर सर्विस गोंडा के द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामसुमेर त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नितेश शुक्ल द्वारा जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं अन्य कई स्थानों पर अग्नि सुरक्षा से संबंधित व्याख्यान, बहुखंडी भवनों ,व्यावसायिक प्रतिष्ठान व सभागारों का निरीक्षण, अग्नि निवारण ,अग्नि व्यवस्थाओं की जांच एवं माक ड्रिल हेतु अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने बताया है कि इसके संबंध में ग्रामीण अंचलों के विभिन्न क्षेत्रों में अग्नि निवारण हेतु आम जन मानस को जागरूक किया जा रहा है।

इन स्थानों पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम

उन्होंने बताया है कि विगत 14 अप्रैल 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के संबंध में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के द्वारा स्कूलों अस्पतालों एवं विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

कस्तूरी हॉस्पिटल निकट बड़गांव चौकी गोंडा, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल निकट गल्ला मंडी बहराइच रोड गोंडा, आदित्य ग्रेन इंडस्ट्री बलरामपुर रोड गोंडा, स्वामी दयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आर्य नगर गोंडा, श्याम बिहारी मेमोरियल स्कूल बहराइच रोड गोंडा, सिध्दीविनायक क्लिनिक बहराइच रोड गोंडा, डॉक्टर शुक्ला डेंटल क्लिनिक बहराइच रोड गोंडा, श्री रानी सती ऑयल ट्रेडर्स निकट बड़गांव चौकी गोंडा। जिसके तहत जनसाधारण को अग्नि से बचाव एवं अग्निकांडो के रोकथाम के संबंधी उपाय समझाये गये।

Gonda

Apr 20 2024, 18:49

*शास्त्री महाविद्यालय में समाचार लेखन पर सर्टीफिकेट कोर्स का शुभारंभ 25 अप्रैल से*

गोण्डा- लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राओं को पत्रकारिता क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आगामी 25 अप्रैल से समाचार लेखन विषय पर सर्टीफिकेट कोर्स शुरू किया जा रहा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर रवीन्द्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 25 से 30 अप्रैल तक चलने वाले सर्टीफिकेट कोर्स का संचालन महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में प्रातः 8 से 12 बजे मध्याह्न तक किया जाएगा। यह कोर्स पूर्णतया नि:शुल्क है।

कोर्स की जानकारी देते हुए हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि तीस घंटे के छह दिवसीय इस सर्टीफिकेट कोर्स में छात्रों को समाचार लेखन के विभिन्न पक्षों व समाचार की भाषा शैली की सम्यक जानकारी दी जाएगी जिससे पत्रकारिता क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक युवा सामाजिक व राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन कर सकें। कोर्स के लिए इच्छुक छात्र 24 अप्रैल तक गूगल फार्म भर सकते हैं।

Gonda

Apr 20 2024, 18:48

*पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर न्यायालय परिसर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत न्यायालय परिसर में संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं की चेकिंग हेतु अभियान चलाया । निर्देश के क्रम में प्र0नि0 को0 नगर राजेश सिंह द्वारा पुलिस बल, न्यायालय सुरक्षा प्रभारी , डॉग स्क्वायड टीम, स्थानीय अभिसूचना इकाई के साथ मा0 न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

न्यायालय परिसर में मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन, सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। न्यायालय परिसर के बन्दी हवालात व सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस बल को चेक कर ब्रीफ किया गया तथा न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया।

Gonda

Apr 20 2024, 16:47

*चुनाव ड्यूटी के दौरान महिला कर्मचारियों के बच्चों के देखभाल की होगी व्यवस्था*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में ड्यूटी कर रही महिला कर्मचारियों के लिए एक अनूठी पहल की है। पोलिंग पार्टी में सम्मिलित होने वाली ऐसी महिला कर्मचारी जिनके बच्चे छोटे हैं, और उनको संभालने की जिम्मेदारी भी अब जिला प्रशासन ने उठाया है। इसके लिए जनपद और तहसील मुख्यालयों पर क्रेश की व्यवस्था की गई है। 

फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल सरकुलर रोड गोण्डा- मुख्यालय स्तर पर

एम्स इण्टर कालेज आवास विकास गोण्डा- तहसील सदर हेतु

मार्डन पब्लिक स्कूल मनकापुर- तहसील मनकापुर हेतु

ओम साँई इण्टरनेशनल स्कूल तरबगंज-तहसील तरबगंज हेतु

पी०एस० मेमोरियल पब्लिक स्कूल करनैलगंज-तहसील करनैलगंज हेतु

यह व्यवस्था 19 और 20 मई के लिए की गई है। इन क्रेश में बच्चों के लिए रात में रुकने की भी व्यवस्था की गई है। पहली बार जनपद में इस तरह की पहल की गई है। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि पोलिंग पार्टी में कई ऐसी महिला कर्मचारी भी सम्मिलित हैं जिनके बच्चे छोटे हैं। निर्वाचन ड्यूटी के दौरान उनके बच्चों की देखरेख के लिए जनपद मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय पर 19 और 20 मई के लिए पालन घर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इन क्रेश में छोटे बच्चों को रखने, उनकी देखभाल से लेकर खानपान से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि क्रेश को ऐसी जगह पर स्थापित कराया गया है। जहां पेयजल, विद्युत, प्रसाधन आदि संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं अच्छी स्थिति में हों। इसके लिए प्राइवेट स्कूल को इसमें शामिल किया गया है।