व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने किया महसी क्षेत्र का भ्रमण
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र महसी का भ्रमण कर क्षेत्र में तैनात फ्लाईंग स्क्वायड टीम तथा एस.एस.टी. बैरियर्स का निरीक्षण कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य की जा रही कार्यवाही की बाबत जानकारी प्राप्त की।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महसी के भ्रमण के दौरान व्यय प्रेक्षक श्री गुरूगन ने रामगांव चौराहा पर मौजूद स्टैटिक सर्विलांस टीम के मुखिया प्रशान्त गौड से टीम गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया सतर्कता बनाये रखें। इसके पश्चात राजी चौराहा पर मौजूद फ्लाईंग स्क्वायड टीम के मुखिया हरिभान सिंह से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि वाहनों की चेंकिंग का ब्यौरा पंजिका में दर्ज किया जाय।
व्यय प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि वाहन चालक का विवरण भी प्राप्त किया जाय तथा वाहन कहां से कहां को जा रहा है तथा यात्रा के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाय। व्यय प्रेक्षक ने महाराजगंज व चाहलारीघाट पर मौजूद फ्लाईंग स्क्वायड टीम तथा रमपुरवा व खैराबाज़ार में एसएसटी की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिया कि सभी टीमें मुस्तैदी के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
व्यय प्रेक्षक के क्षेत्र भ्रमण की विशेषता यह रही है कि निरीक्षण के दौरान फ्लाईंग स्क्वायड तथा स्टैटिक सर्विलांस टीम के सदस्यों को सुझाव दिया कि शुष्क मौसम व हीट वेव को देखते हुए अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। टीम के सदस्यों को प्रेक्षक ने सुझाव दिया कि ड्यूटी करते समय अपने पास पानी अवश्यक रखें तथा जहां तक संभव हो सर को भी ढक कर रखें। इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक के लाईज़न आफिसर/जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।
Apr 21 2024, 19:02