अनियंत्रित दुध वाहन ने चार को लिया चपेट में, एक की मौत,

डुमरी:मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर के समीप शनिवार को अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे 4 लोगों को अपने चपेट में ले लिया साथ ही वाहन भी पलट गया।घटना में वाहन चालक को मामूली चोंट आई वहीं वाहन द्वारा अपने चपेट में लिये गये चार लोगों में एक की मौत धनबाद में इलाज के दौरान हो गई जबकि तीन अन्य लोग इलाजरत है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन नाबालिग चला रहा था जो वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारते हुए वाहन भी पलट गया।बताया जाता है कि छछन्दो पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव बिरहोर गढा गांव
निवासी चमटु टुडू,रुपलाल टुडू,भिमलाल सोरेन और शिकारी मांझी एक साथ पैदल चैनपुर मजदूरी के लिए जा रहे थे की पीछे से आ रही दूध वाहन अनियंत्रित होकर सभी को अपने चपेट में ले लिया साथ ही वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट गया।घटना में पैदल चल रहे चारो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रभु मांझी का पुत्र चमटु टुडु को धनबाद रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी वहीं वाहन मालिक सह चालक डुमरी निवासी अधीर बरनवाल व उसका पुत्र अमन कुमार को मामूली चोट आई।घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।
डुमरी की सुहानी जिले मे तीसरा स्थान प्राप्त किया,
डुमरी:जैक रांची द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षाफल में पीए हाई स्कूल भंडारो की छात्रा सुहानी कुमारी 474 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन किया है वहीं अपने विद्यालय में टॉपर रही है जबकि गिरिडीह जिले में तीसरे स्थान पर रही है।सुहानी 94.8 फीसदी अंक प्राप्त किया है।सुहानी की माता रेखा देवी पिता छोटेलाल श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पुत्री कभी कोई ट्यूशन नहीं की,सिर्फ घर में स्वयं पढ़ाई करके यह सफलता प्राप्त की है।सुहानी हिन्दी में 98 अंक, अंग्रेजी में 97 एवं गणित में 95 अंक प्राप्त किया है। सुहानी की इस सफलता पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक श्रीवास्तव अतकी मुखिया ईश्वर हेंब्रम उपमुखिया बासुदेव महतो,सागर कुमार,राजू मुंडा,नीरज कुमार,अरूण राय जिप सदस्य सुनीता कुमारी भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार,कपिल ठाकुर,महेन्द्र मंडल हिन्द मजदूर किसान यूनियन के अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।इधर सुहानी ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय अपनी अभिभावकों एवं गुरू जनों को दिया है। फोटो:&&&&;( मिठाई खिलाते हुए)
माध्यमिक परीक्षा में पी एन डी जैन उच्च विद्यालय के शत- प्रतिशत छात्र उतीर्ण, संजय कुमार साव बने टाॅपर
डुमरी : सफलता पाने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उस सफलता की निरंतरता को बनाऐ रखना। निरंतर सफलता का परचम लहराते हुए गिरिडीह जिले के उत्कृष्ट उच्च विद्यालयों में से एक पी एन डी जैन उच्च विद्यालय, इसरी बाजार के छात्र- छात्राओं ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में शत- प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने कहा कुल 429 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 410 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 18 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुए। 457 अंक प्राप्त कर संजय कुमार पिता संतोष साव 91.4 % के साथ विद्यालय के टाॅपर बने। कृष्णा कुमार पिता सतीश कुमार बर्णवाल 454 अंक ( 90.8%) द्वितीय टाॅपर, लकी कुमार पिता श्याम सुंदर स्वर्णकार 446 अंक (89.2%) तृतीय, अभिषेक आनंद पिता राजू यादव 445 अंक (89%) चौथे एवं मिताली कुमारी पिता सतीश कुमार कर्ण 443 अंक ( 88.6%) के साथ पांचवे स्थान पर रही। 80 छात्र - छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी निरंतर प्रगतिशीलता का परिचय दिया। विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष अभय कुमार जैन, सहायक सचिव सह अधिवक्ता अशोक कुमार जैन एवं सदस्य प्रदीप जैन ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और शिक्षक- शिक्षिकाओं को उनके सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव एवं दयानंद कुमार ने परीक्षा परिणाम के विश्लेषण के उपरांत परिणाम को काफी उत्साहवर्धक बताया। देवेश कुमार देव ने कहा इन सफल विद्यार्थियों में से कई ने डाॅक्टर बनने की उत्कट अभिलाषा जाहिर की है जो मेरे उद्देश्य की पूर्ति को बल देगा। वरिष्ठ शिक्षिका संगीता जैन, प्रमोद कुमार यादव, डाॅ० श्याम कुमार सिंह, देवेश कुमार देव, रजत जैन, रूपलाल प्रसाद मंडल, सुब्रत कुमार सामंत, दयानंद कुमार, डाॅ० विवेक जैन, वैभव रानी, संजीव कुमार जैन, रवि कुमार, एतवारी महतो, रविन्द्र कुमार, धनेश्वर महतो ने सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी है।
तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दोनों सगे भाई की मौत,
डुमरी:प्रखंड के कल्हाबार पंचायत अंतर्गत तेलखरा में शुक्रवार को तालाब में डुबने से 2 बच्चे की मौत हो गई।दोनो भाई थे।वे अपने मामा के घर शादी समारोह में भाग लेने तेलखरा आये थे।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि बगोदर के गुरगुरिया टांड़ निवासी चन्द्रिका साव की पत्नी टुनुआ देवी अपने दोनो बेटे आशीष कुमार और छोटु कुमार के साथ तेलखरा अपने मौसेरा भाई प्रकाश साव के घर शादी समारोह में भाग लेने तेलखरा आयी थी।शुक्रवार की दोपहर आशीष और छोटु अपनी मां और घर की अन्य महिलाओं के साथ स्नान करने घर के कुछ दुरी पर स्थित तालाब गया था।इसी दौरान एक भाई डुबने लगा तो यह देख दूसरा भाई उसे बचाने गया और दोनों डुबने लगे।यह देख साथ स्नान कर रहे गांव के अन्य बच्चों ने तालाब में स्नान कर रही महिलाओं को इसकी सूचना दी।खबर होते ही गांव के लोग वहां जमा हुये और किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और तत्काल एक एम्बुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने आशीष कुमार 16 वर्ष एवं छोटु कुमार 15 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिये बगैर दोनों बच्चों के शव को अपने घर बगोदर ले गये।
आपका मत बहुमूल्य है इसका प्रयोग सोंच समझ कर करें : शिवेश भगत,

डुमरी:लोकसभा चुनाव में किसे और क्यों दे वोट,इस
महत्वपूर्ण विषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत ने कहा कि भारत देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव संपन्न होगा व 4 जून को वोटो की गिनती होगी और देश को नया जनादेश मिलेगा।अब यह जनादेश जनता को देना है। किसे और क्यों वोट दे जनता,यह एक गंभीर सवाल है, क्या जाति धर्म और भाषा में बंटकर मतदाता मतदान करें या फिर लोकसभा में मजबूत सरकार बनाने हेतु मतदान करे क्योंकि वोट के बाजार में सभी राजनीति दल अपनी अपनी दुकानें खोल रखा है।लोक लुभावन
व दीवा स्वप्न जैसे घोषणापत्र के माध्यम से जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास जारी है।543 सीटों के लिए मतदान होना है,कम से कम 273 सीट सरकार बनाने के लिए जरूरी है।वोट के इस बाजार में जो दो अंको की संख्या में चुनाव लड़ रहा हो वह भी जनता के बीच सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।समझ में नहीं आता
है कि एनडीए सरकार के विरुद्ध विपक्षी गठबंधन का मुखिया कौन होगा जो देश के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी कर सके,विपक्षी गठबंधनों का भी चुनाव प्रचार चल रहा है किसे और क्यों वोट दे हम,जो देश की सत्ता हथियाने के लिए नाना प्रकार के प्रपंच कर रहे हैं उसे दें या फिर वैसे लोगों को जो देश के कचरा कानून को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा हो उसे दें।भारत को विश्व मानस पटल पर पांचवें  स्थान पर लाया हो या फिर वैसे लोगों को जो अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए पुराने सीटों से चुनाव ना लड़कर सुरक्षित स्थान को तलाश रहे हैं।मतदान बहुत सोच समझकर करना है वरना राष्ट्र को पांच वर्षों तक
पछताना पड़ेगा।वोट दो धारी तलवार है ऊससे रक्षा की जा सकती है या फिर अपना गर्दन भी काटा जा सकता है।मुर्गा,दारू या चंद रुपये में अपने बहुमूल्य मत (वोट) का सौदा करने वाले लोगों को गहनता से
सही-गलत का विचार करना होगा तभी हमसब एक स्वच्छ सांसद व स्वच्छ सरकार बना सकते हैं।
फोटो:&&&&;( शिवेश भगत का)
रामनवमी त्योहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया।
डुमरी:प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही।विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी करते रहे जबकि रामनवमी के पूर्व संध्या पर डुमरी एवं निमियांघाट थाना पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से विभिन्न घरों के छत्तों पर मौजूद सामग्री का निगरानी किया साथ ही जिन लोगों के घरो ईंट,पत्थर,लाठी,हरवे हथियार या अन्य कोई वस्तु दिखाई दिया उसके गृहस्वामी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।इसे वर्तमान में अनुमंडल स्तर पर कार्यरत पुलिस प्रशासन के बीच सामंजस्य की प्रगाढ़ता का असर कहिये या फिर आचार संहिता का असर कि पूरी टीम रामनवमी को शांति व सौहार्द के साथ संपन्न कराने में जूटी रही।इधर रामनवमी को लेकर सनातनियों में काफी उत्साह था वहीं अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से सभी सनातनियों खासकर युवाओं का जोश काफी हाई था,प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़ा समिति के लोग एवं अन्य हिन्दू धर्मावलंबी हाथों में श्रीराम एवं हनुमान की झंडा लिये रामनवमी जुलूस में शामिल हुए जबकि जामतारा,इसरीबाजार व क्षेत्रों में आकर्षक झांकी निकाली गई जो क्षेत्र भ्रमण कर पुनः अपने कार्यक्रम स्थान पहुंचा।अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रखंड में संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सओ एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलग अलग क्षेत्रों में ड्यूटी पर लगाया गया थ।अखाड़ा जुलूस में लोगों द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किया।रामभक्तों द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम एवं जय हनुमान के उद्घोष से पूरा क्षेत्र राममय हो गया था।रामनवमी को लेकर सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहों,संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।
प्रसव कराने के नाम पर राशि मांगने का आरोप,
डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र के बासोकांडो निवासी राकेश कुमार कोल्ह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल डुमरी को पत्र देकर रेफरल अस्पताल में प्रसव के नाम पर राशि मांगने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।आवेदन में लिखा है कि 16 अप्रैल को अपने भाभी सोनिया कुमारी (पति किशुन कोल्ह) को प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी लेकर आया जहां प्रसव कराने के नाम पर कार्यरत जीएनएम के द्वारा मनमाना राशि मांग किया गया।मेरे द्वारा असमर्थता जताने पर कार्यरत कर्मी द्वारा बताया गया कि राशि नही दीजिएगा तो यहाँ से अपने मरीज को ले जाइए बिना पैसे का यहां प्रसव नहीं किया जाएगा।काफी मिन्नत के बाद मेरे भाभी का प्रसव किया गया लेकिन उसके बाद भी राशि के लिए दवाब बनाती रही।लिखा है कि उचित जांच कर दोषी एएनएम/जीएनएम के विरुद्ध कार्रवाई करने की कृपा किया जाए।ताकि किसी अन्य को ऐसी परिस्थितियों का सामना नही करना पड़े।इधर खबर पाकर रेफरल अस्पताल पहुंचे जिप सदस्य प्रदीप मंडल ने कहा कि सरकारी अस्पताल में भी यदि प्रसव के नाम पर राशि की मांग की जाएगी तो फिर गरीब गर्भवती महिलाओं का प्रसव संस्थागत नहीं हो पाएगा।उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत वे उपायुक्त और सीएस से करेंगे।वहीं कार्यरत जीएनएम का कहना है कि आरोप निराधार है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डुमरी फुसरो रोड में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयन्ती मनायी गयी,
डुमरी:झारखंड मूल निवासी परिसंघ डुमरी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डुमरी फुसरो रोड स्थित करिहारी पहाड़ी के तलहटी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयन्ती मनायी गयी। झारखंड मूल निवासी परिसंघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर रविदास के नेतृत्व में आयोजित जयन्ती समारोह में आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो जिला सचिव सरफराज अहमद गुड्डु,रमजान अंसारी आदि मुख्य रुप से उपस्थित हुए।उपस्थित सभी अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।वक्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर की संघर्ष व चुनौतीपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी ने उनके विचारों को आत्मसात करने व शिक्षा पर जोर देने की अपील की।कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पीएगा वह उतना दहाड़ेगा इसलिए सभी अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलायें।ताकि अपने हक अधिकार को जान सके।इस दौरान परिसंघ से जुड़े सभी सदस्यों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने,अपने बच्चो को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देने व संगठित रहने का संकल्प लिया।इस दौरान जगदीश रजक,सरयू रविदास,अनिल पासवान,लालो रविदास,जितेन्द्र दास,रमजान अंसारी, जयकुमार मेहता,संतोष महतो,नारायण दास,वृहस्पति रविदास,पंकज दास,अमृत रविदास,सुरेशचन्द्र रजक आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( जयन्ती समारोह में उपस्थित अतिथि)
माँ दुर्गा के 8वें रूप महागौरी की पूजा अर्चना सानिध्य में विधि विधान पूर्वक किया गया,
डुमरी:प्रखंड के वनांचल चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर,इसरीबाजार हटियाटांड़ स्थित स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों मे मंगलवार को मां दुर्गा के 8वें रूप महागौरी की पूजा अर्चना सुयोग्य ब्राह्मणों के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक किया गया।सुबह से ही विभिन्न दुर्गा मंडपों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे व अन्य देवी देवताओं की पूजा आराधना की।वही 17 अप्रैल को नवमी पूजा होगी।जबकि 18 अप्रैल को प्रतिमा की भव्य शोभयात्रा के प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।वनांचल चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में नवरात्र अनुष्ठान पत्रकार रमेश प्रभाकर के द्वारा किया जाता रहा है।जिन जिन स्थानों पर वासंतीय नवरात्र हो रहा है उन दुर्गा मंडपों एवं आसपास आकर्षक प्रकाश, सजावट एवं साउंड की व्यवस्था की गयी है जबकि हर सुबह और संध्या को होने वाले आरती व महिलाओं के द्वारा गाये जाने वाले लोकगीतों से पूरा वातावरण दुर्गा मय हो जाता है। फोटो:&&&&;( दुर्गा प्रतिमा का)
रामनवमी में विधि व्यवस्था बहाल को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,
डुमरी:रामनवमी में विधि व्यवस्था के संधारण एवं पर्व को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराने के दिशा में आवश्यक विचार विमर्श हेतु सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज ने किया जबकि बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ सुमित प्रसाद बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ शशि भूषण वर्मा बीडीओ सह सीओ पीरटांड़ मनोज मरांडी इंस्पेक्टर डुमरी मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह पीरटांड़,मधुबन,खुखरा थाना प्रभारी सहित प्रमुख उषा देवी भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल,जिवाधन महतो आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी पीरटांड़ उप प्रमुख महेन्द्र महतो जिप सदस्य धनंजय प्रसाद झामुमो नेता बरकत अली,राजकुमार पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।बैठक रामनवमी को सौहार्द एवं शांति के वातावरण में संपन्न कराने में सभी से सहयोग की अपेक्षा एवं समाज में अपनी सक्रियता निभाने की अपील की गई साथ ही उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा रामनवमी को लेकर दी गई दिशानिर्देश तथा लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता की जानकारी दी गई।वहीं रामनवमी अखाड़ा जुलूस पूर्व के रूट के अनुसार ही निकालने,आग से जुड़ी कला का प्रदर्शन नही करने,अश्लील व भड़काऊ गीत एवं नारा नहीं लगाने,डीजे नहीं बजाने,जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग करने,शराब का सेवन नहीं करने,अखाड़ा समिति के सदस्यों का थाना से परिचय पत्र बना लेने का निर्देश दिया गया।साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा बताया गया कि समाज में वैमनस्य व अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जबकि अखाड़ा जुलूस का ड्रोन कैमरे के द्वारा नजर रखी जाएगा वहीं स्वास्थ्य विभाग एवं बिजली विभाग को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा।बताया गया कि अनुमंडल स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी जिसपर कोई भी जानकारी साझा किया जा सकता है वही उपस्थित अधिकारियों ने अपने अपने संपर्क नंबर साझा किया।बैठक में डुमरी मुखिया शोभा जायसवाल जामतारा मुखिया खेमलाल महतो कल्हाबार मुखिया नूरउद्दीन अंसारी बेरहा सूईयाडीह मुखिया सुबोध यादव,विवेक कुमार, डालोराम महतो,अजीत कुमार युवा कांग्रेस के गंगाधर महतो,सरफराज अहमद उपप्रमुख उपेन्द्र महतो बबलू मुखिया परमेश्वर तुरी,सीताराम तुरी,जगरनाथ ठाकुर, डालेश्वर गोप,राजकमल महतो,डुमरचंद महतो सहित क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि तथा अखाड़ा समिति के सदस्य व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। फोटो:&&&;( बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं अन्य) एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर