*विवाहिता की शिकायत पर पति समेत चार के खिलाफ केस, दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ना का आरोप*

गोरखपुर- खजनी थाना क्षेत्र के कुआं खुर्द गांव की रहने वाली विवाहिता प्रीति की शिकायत पर खजनी पुलिस ने पति श्वसुर और दो ननदों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी दो साल पहले कुआं खुर्द गांव के निवासी फूलचंद मौर्या के पुत्र अमरनाथ मौर्या के साथ हुई। शादी के बाद पति, श्वसुर तथा दो ननद मालती कुमारी और गुड़िया कुमारी मिल कर मायके से 50 हजार रूपए नकद और एक बुलेट बाइक दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। महिला की 9 महीने की दूधमुंही बेटी भी है। उसने बताया कि दबाव बनाने के लिए उसके साथ मारपीट की जाती है, उसे गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया गया। भयभीत महिला अपने मायके चली गई। बताया गया कि पति दूसरी शादी करना चाहता है और फोन पर किसी अन्य औरत से बातचीत भी करता है।

महिला उत्पीड़न से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 0154/2024 की धारा 498 ए,323,504,506 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

85 प्लस वृद्धजन, दिव्यांगजन अपने घर पर कर सकेंगे मतदान

गोरखपुर। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 अंतगर्त गोरखपुर लोकसभा अंतर्गत सदर तहसील के शहर विधानसभा ग्रामीण विधानसभा पिपराइच विधानसभा कैंपियरगंज आंशिक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी के निर्देश पर सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सदर तहसील सभागार में सुपरवाइजर के साथ बैठक कर निर्देश दिया की सदर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा शहर ग्रामीण पिपराइच कैंपियरगंज आशिक के मतदाता जो 85 वर्ष से अधिक वृद्ध 40% से अधिक दिव्यांग जनों को घर पर ही मतदान करने के लिए सुपरवाइजर 12 डी फॉर्म भरवा लेवे अगर 85 वर्ष उम्र पूर्ण करने वाले मतदाता या दिव्यांगजन मतदान केदो पर जाकर मतदान करना चाहते हैं तो आकर मतदान कर सकते हैं।

लेकिन चुनाव आयोग मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 12 डी फॉर्म भरवा रही है जिससे उन मतदाताओं को रिटर्निंग ऑफिसर के देखरेख में वृद्ध जनों व दिव्यांग जनों के घर पर ही उनसे मतदान कराया जा सके। गोरखपुर जनपद में 1 जून को मतदान होगा अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें जिससे निष्पक्ष निर्भीक सरकार का गठन हो सके मतदाताओं द्वारा दिए गए वोट से निर्वाचित प्रत्याशी देश की सदन में बैठकर मतदाताओं की आवाज को बुलंद कर सके और देश को प्रगति के पथ पर ले जा सके।

85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं 40% से अधिक दिव्यांगजन मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गयी है । सुपरवाइजर घर-घर जाकर उन सभी चिन्हित मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कराएंगे मतदाताओं का फार्म 12 डी रिटर्निंग अफसर की देखरेख में बीएलओ के माध्यम से वितरण कर दिया जाए इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर पर्यवेक्षण में पोस्टल बैलेट निर्गत किया जायेगा।

अगर वृद्धजन या दिव्यांगजन मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने स्वेच्छा से मतदान करना चाहते हैं तो मतदान केंद्र पर आकर अपना मतदान कर सकते हैं। बैठक के दौरान नायब तहसीलदार हिमांशु चुनाव का कार्य देख रहे राजू सिंह सहित सभी सुपरवाइजर बैठक में मौजूद रहे।

वातावरण को विषाक्त बना रहा प्लास्टिक का बढ़ता प्रयोग,गांवों कस्बों में प्लास्टिक बैन का कोई असर नहीं

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सभी कस्बे बाजारों में प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए पाॅलिथिन (प्लास्टिक) बैन का कोई असर नहीं है। ठेले खोमचों से लगायत सब्ज़ी, फल, कपड़े और किराना व्यावसाई आदि सभी पाॅलिथिन की थैलियों का खुलेआम बेरोकटोक प्रयोग कर रहे हैं। मांगलिक आयोजनों जलपान की दुकानों समेत प्रायः हर तरफ सस्ते प्लास्टिक ग्लास और दोने आदि का उपयोग हो रहा है।

बेतहाशा गर्मी, स्वच्छ पेयजल की समस्याओं और सूखे की मार झेल रही क्षेत्र की जनता भी पाॅलिथिन के बढ़ते प्रयोग के दुष्प्रभावों से अनजान बनी हुई है।

खजनी तहसील क्षेत्र के खजनी, सिकरीगंज, महदेवां बाजार, बेलघाट, कुरी बाजार, उनवल, हरनहीं, बढनी, कटघर, छताईं, सतुआभार, रकौली, खजुरी, भैंसा बाजार, महदेवां आदि घनी आबादी वाले कस्बों बाजारों और गांवों में खेतों, नालियों, तालाबों में हवा के साथ उड़ते पाॅलिथिन के कचरे, डंपिंग ग्राउंड में प्लास्टिक के कूड़े कचरे का लगा अंबार प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए पाॅलिथिन पर प्रतिबंध का मज़ाक उड़ाते नज़र आते हैं।

क्षेत्र के शिक्षक राजेश पांण्डेय, विजय प्रकाश मिश्रा, प्रेमनारायण तिवारी, हरिकेश मिश्रा, एडवोकेट महेश प्रसाद दूबे, दीपक मिश्रा, डॉक्टर अरूण शर्मा, आदि दर्जनों लोगों ने बताया की प्लास्टिक के बढ़ता प्रयोग वातावरण को जहरीला बना रहा है।

बड़े शहरों में सख्ती की वजह से पाॅलिथिन के प्रयोग में भले ही कुछ कमी आई हो किंतु देहात में इसके रोक का कोई असर नहीं है, और धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है।

*वन्यजीव तस्करों के कब्जे से एसटीएफ ने 676 प्रतिबंधित जीवित तोते किया बरामद*

गोरखपुर । तिनकोनिया रेंज के नंदानगर स्थित अंडरपास से मध्य रात्रि में वन विभाग व एसटीएफ ने घेराबंदी कर वन्यजीव तस्कर रईस अहमद, मोहम्मद इम्तियाज व मंसूर आलम को गिरफ्तार कर लिया है ।

बताते चलें कि रौब दिखाने के लिए वन्यजीव तस्कर रईस अहमद खुद को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का नेता बताता है। रईस के खिलाफ कोतवाली और राजघाट थाने पर कई मुकदमें दर्ज हैं।

अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) बार्डर यूनिट गोरखपुर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्रीय वन अधिकारी लव सिंह के नेतृत्व में पहुंची तिनकोनिया रेंज की टीम व एसटीएफ के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक शमशाद‌ नाम का तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया । पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पिंजरे में कैद 676 प्रतिबंधित जीवित तोते “रोज़ रिंग पैराकिट” (सिटाकुला क्रैमेरी), 13300 (तीन हजार तीन सौ रुपए) रुपए नकदी, तीन मोबाइल फोन व सफेद रंग की एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया है ।

उक्त अभियुक्तों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में (2, 9,16ख, 39, 48, 49ब, 50, 51 व 57) मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है । तस्करों के मुताबिक वे प्रतिबंधित तोतों को गोरखपुर से बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे । तिनकोनिया वन रेंज के उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अनिल कुमार सिंह, वन दरोगा अजीत प्रताप सिंह व विजय कुमार शुक्ल, तथा वन रक्षक आकाश कुमार व सुनील कुमार ने (तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर रहे टीम को देखकर) भाग रहे वन तस्करों को दौड़ा कर पकड़ा लिया ।

विश्वविद्यालय और बी०एस०एन० इन्फोटेक में हुआ एमओयू, छात्रों के लिए नि:शुल्क होंगे दो क्रेडिट के आॅनलाइन कोर्सेज

गोरखपुर। गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर और बी०एस०एन०इन्फोटेक प्रा. लिमिटेड लखनऊ के मध्य एक एमओयू किया गया। इस एम०ओ०यू० का उद्देश्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आॅनलाइन विद्या ब्रिज (श््र८िं इ१्रॅिी) पोर्टल के माध्यम से नवीन ट्रेंड्स के अनुसार व्यवहारिक ज्ञान से समृद्ध विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण कोर्स उपलब्ध कराना है। विद्यार्थियों को आॅनलाइन कोर्स के माध्यम से इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली, क्रियाकलाप, उनके लिये आवश्यक स्किल्स का ज्ञान तथा रोजगार हेतु आवश्यक विभिन्न क्षेत्रों का व्यवहारिक ज्ञान, इंटरव्यू कौशल, व्यक्तित्व विकास, कम्प्यूटर तथा एंटरप्राइज स्तर (एफढ) सॉफ्टवेयर का कार्य अनुभव प्रदान किया जायेगा। इसके तहत दो क्रेडिट का आॅनलाइन प्रोफेशनल कोर्स आॅफर किया गया है।

कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने कहा कि इस एमओयू से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर के साथ-साथ स्व-रोजगार हेतु आवश्यक ज्ञान भी प्राप्त हो सकेगा। एनईपी 2020 में प्रोफेशनल एवं स्किल कोर्सेज का महत्व बढ़ा है और विश्वविद्यालय ने ऐसे कोर्सेज को पाठ्यक्रम में शामिल भी किया है। एनईपी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के आॅनलाइन कोर्सेज को आगे मेन कोर्स में क्रेडिट के साथ शामिल किया जाएगा।

यहाँ यह बताना भी उल्लेखनीय है कि विद्याब्रिज व्यक्तित्व विकास से जुड़े आठ सप्ताह और चार सप्ताह के कुल बारह प्रकार के आॅनलाइन कोर्सेज विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आॅफर करेगा। यह कोर्सेज पूरी तरह नि:शुल्क होंगे।

बी०एस०एन० इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ के साथ आज हुए सहमति पत्र को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की माननीया कुलपति प्रो० पूनम टंडन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० अनुभूति दूबे एवं आॅपरेशन मैनेजर इति चौधरी के द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है।

हमारी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर एवं सरमाउन्ट इन्टरनेशनल स्कूल, सिद्धार्थपुरम, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विरासत दिवस के अवसर पर हमारी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को सरमाउन्ट इन्टरनेशनल स्कूल के प्रांगण में किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोहन सिंह, निदेशक, सरमाउन्ट इन्टरनेशनल स्कूल, सिद्धार्थपुरम, गोरखपुर के कर कमलों द्वारा किया। संग्रहालय के उप निदेशक, डॉ0 यशवन्त सिंह राठौर की तरफ से मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य एवं निर्णायक सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का समन्वय श्री प्रभाकर शुक्ल, मीडिया प्रभारी एवं प्रबन्ध व्यस्थापक के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि रोहन सिंह ने कहा कि 18 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व धरोहर दिवस का उद्देश्य है दुनिया भर में मानव इतिहास से जुड़े ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों को संरक्षित किया जाए, जिसके लिए लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। ऐसा प्रयास निश्चित रूप से भावी पीढ़ी के युवाओं को अपनी विरासत से परिचित कराने का एक सशक्त माध्यम है। इस चित्रकला प्रतियोगिता में हमें अपने गौरवशाली अतीत की झलक मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि विलुप्त हो रही ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने की दिशा में विश्व धरोहर दिवस पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर का यह अनूठा प्रयास बड़ा ही सराहनीय है। तदोपरान्त संग्रहालय के उप निदेशक डॉ0 यशवन्त सिंह राठौर ने कहा कि किसी भी देश की पहचान एवं वहां की सभ्यता की जानकारी उस देश की इन धरोहरों से ही होती है। जो निश्चित रूप से देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रही हैं। विश्व धरोहर दिवस को साल 1982 में 18 अप्रैल के दिन मनाने की घोषणा की गई थी और इसके 1 साल बाद ही यानी साल 1983 में यूनेस्को महासभा ने इसे पूरी तरह से मान्यता दे दी।

उक्त विषयक चित्रकला प्रतियोगिता को तीन वर्गो में आयोजित किया गया जिसमे कुल 334 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्रत्येक वर्ग में 25-25 कुल 75 चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। समस्त प्रतिभागियों ने अपने कला कौशल का परिचय देते हुए निर्धारित विषय पर काफी सुन्दर एवं हृदयस्पर्शी चित्र बनाये। निर्णायक मण्डल में कला विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ चित्रकार कुलवन्त सिंह एवं सुश्री राखी सिंह उपस्थित रही। जिन्होंने उत्कृष्ट चित्रों का चयन किया। तदोपरान्त विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सान्त्वना पुरस्कार की घोषणा की गयी।

प्रथम वर्ग के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश: अदिती भट्ट, आराध्या यादव, साक्षी प्रजापति को तथा सान्त्वना पुरस्कार आस्था यादव एवं रित्विक सिंह को प्राप्त हुआ। द्वितीय वर्ग के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश: श्रेया सिंह, दिव्यांशी यादव, आराध्या सिंह को तथा सान्त्वना पुरस्कार अग्रिम श्रीवास्तव एवं अपर्णा सिंह को प्राप्त हुआ। तृतीय वर्ग के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश: अनुराग सिंह, नमन त्रिपाठी, निहारिका सिंह को तथा सान्त्वना पुरस्कार प्रत्युश पाण्डेय एवं सांम्भवी शुक्ला को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में धर्मवीर यादव, प्रधानाचार्य, सरमाउन्ट इन्टरनेशनल स्कूल, सिद्धार्थपुरम, गोरखपुर सहित दुर्गेश चैधरी, मंच संचालिका राम्या केशरवानी एवं अजित यादव आदि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में संग्रहालय के उप निदेशक, डॉ0 यशवन्त सिंह राठौर ने सभी अतिथियों को उक्त कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

निमार्णाधीन मकान से सरिया चुरा ले गए अज्ञात चोर

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के ग्राम प्रधान राम अशीष बेलदार का खजनी बांसगांव मार्ग पर सरयां तिवारी गांव के निकट लिंक एक्सप्रेस-वे अंडरपास के पास निमार्णाधीन मकान से बीती रात अज्ञात चोर 6 नग टाटा कंपनी का सरिया चुरा ले गए। सबेरे उन्हें घटना की जानकारी हुई।

ग्राम प्रधान ने बताया कि इससे पहले भी चोर उनके सबमर्सिबल पंप में लगा कीमती बिजली का तार काट कर उठा ले गए थे। घटना की सूचना खजनी थाने में दे दी गई है। थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर पुलिस घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

घर में रखा कीमती बक्सा चोरी, पुलिस को दी सूचना

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव के निवासी पन्नेलाल गुप्ता अपने परिवार के साथ सूरत गुजरात में रह कर कमाते हैं। गांव में उनके घर में रखा कीमती बक्सा चोरी हो गया है, खजनी पुलिस घटना की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार पन्नेलाल की पत्नी ने थानाध्यक्ष को दिए गए अपने मौखिक बयान में बताया कि उसके पति 5 भाई हैं उनका आपस में बंटवारा हो चुका है।

पैतृक घर में सभी के हिस्से में रहने के लिए अलग कमरे हैं। महिला के पति पन्नेलाल अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं। गांव से फोन करके बताया गया कि उनका बक्सा गायब हो गया है। बीते दिनों घर पहुंचने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। पन्नेलाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि बक्से में पत्नी के कीमती गहने और एलआईसी बांड आदि जरूरी कागजात थे, जो कि घर में मौजूद नहीं हैं।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

सीएम योगी ने किया श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ

गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ का विधि विधान से शुभारंभ किया। प्रभु हनुमान की नव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 21 अप्रैल को होगी जबकि रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति 22 अप्रैल को होगी। इस दौरान आज से पूर्णाहुति तक विविध प्रकार के पूजन, अधिवास व अनुष्ठान के कार्यक्रम चलते रहेंगे।

18 अप्रैल, गुरुवार से 22 अप्रैल तक होने वाले रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य दरवाजे पर पूजन करते हुए मंडप प्रवेश किया। इसके बाद वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच वेदी का पूजन हुआ। हनुमत प्राण प्रतिष्ठा 22 अप्रैल को देवालय में की जाएगी। यज्ञ गुरुवार शाम से ही शुरू हो जाएगा। इसके पहले गाजे बाजे के साथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजन के बीच भीम सरोवर से यज्ञ कलश में जल भरा।

भीम सरोवर की परिक्रमा करने के बाद कलश यात्रा यज्ञशाला पहुंची जहां विभिन्न स्थलों पर यज्ञ कलश को विराजमान करवाया गया। यहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभालते हुए मुख्य दरवाजे पर पूजा अर्चना के बाद यज्ञशाला के मंडप में प्रवेश किया। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में आज पंचांग पूजन किया गया।

इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, रामानुज त्रिपाठी, डॉ. रंगनाथ त्रिपाठी, अश्वनी त्रिपाठी, अरविंद चतुर्वेदी, रोहित मिश्र, बृजेश मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, प्रांगेश मिश्र, अभिषेक पांडेय, डॉ. हृदय नारायण शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

*उनवल में सड़क से उड़ती धूल ने किया जीना मुहाल,धूल से बीमार और एलर्जी के शिकार हो रहे लोग*

खजनी गोरखपुर।।

क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल में बाईपास रोड के निर्माण और तेज हवाओं के झोंके से उड़ती धूल के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। धूल के घने गुबार ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है।

आलम यह है कि सड़क दुकानें और घरों की छतों पर धूल की मोटी परत बिछ जा रही है। धूल के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बाइक सवार यात्रियों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है।

तेज हवाओं के कारण उड़ने वाली धूल से पूरा इलाका ढंक चुका है, धूल के कण और गुबार से स्थानीय लोग हलकान हैं तथा दमा,चर्म रोग और एलर्जी की समस्याओं से भी पीड़ित हो रहे हैं। स्थिती बर्दाश्त से बाहर होने पर तीव्र आक्रोश जता रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

कस्बे के शंकर यादव, गजेंद्र तिवारी, राम सकल, संतोष तिवारी, विनय गुप्ता, रामजतन, शेषनाथ, महेंद्र, विरेन्द्र आदि ने बताया कि तेज हवा चलते ही घर से बाहर निकलना और खाना पीना मुश्किल हो गया है। दुकानों में धूल की मोटी परत बिछ जा रही है।