आपका मत बहुमूल्य है इसका प्रयोग सोंच समझ कर करें : शिवेश भगत,
डुमरी:लोकसभा चुनाव में किसे और क्यों दे वोट,इस
महत्वपूर्ण विषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत ने कहा कि भारत देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव संपन्न होगा व 4 जून को वोटो की गिनती होगी और देश को नया जनादेश मिलेगा।अब यह जनादेश जनता को देना है। किसे और क्यों वोट दे जनता,यह एक गंभीर सवाल है, क्या जाति धर्म और भाषा में बंटकर मतदाता मतदान करें या फिर लोकसभा में मजबूत सरकार बनाने हेतु मतदान करे क्योंकि वोट के बाजार में सभी राजनीति दल अपनी अपनी दुकानें खोल रखा है।लोक लुभावन
व दीवा स्वप्न जैसे घोषणापत्र के माध्यम से जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास जारी है।543 सीटों के लिए मतदान होना है,कम से कम 273 सीट सरकार बनाने के लिए जरूरी है।वोट के इस बाजार में जो दो अंको की संख्या में चुनाव लड़ रहा हो वह भी जनता के बीच सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।समझ में नहीं आता
है कि एनडीए सरकार के विरुद्ध विपक्षी गठबंधन का मुखिया कौन होगा जो देश के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी कर सके,विपक्षी गठबंधनों का भी चुनाव प्रचार चल रहा है किसे और क्यों वोट दे हम,जो देश की सत्ता हथियाने के लिए नाना प्रकार के प्रपंच कर रहे हैं उसे दें या फिर वैसे लोगों को जो देश के कचरा कानून को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा हो उसे दें।भारत को विश्व मानस पटल पर पांचवें स्थान पर लाया हो या फिर वैसे लोगों को जो अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए पुराने सीटों से चुनाव ना लड़कर सुरक्षित स्थान को तलाश रहे हैं।मतदान बहुत सोच समझकर करना है वरना राष्ट्र को पांच वर्षों तक
पछताना पड़ेगा।वोट दो धारी तलवार है ऊससे रक्षा की जा सकती है या फिर अपना गर्दन भी काटा जा सकता है।मुर्गा,दारू या चंद रुपये में अपने बहुमूल्य मत (वोट) का सौदा करने वाले लोगों को गहनता से
सही-गलत का विचार करना होगा तभी हमसब एक स्वच्छ सांसद व स्वच्छ सरकार बना सकते हैं।
फोटो:&&&& शिवेश भगत का)
Apr 19 2024, 21:04