गेहूं को ट्रैक्टर पर ले जाते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की नीचे दबने से मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद।थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव कस्बा राजेपुर राठौरी निवासी मौजी लाल यादव का 22 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी यादव घर से कड़क्का बांध होते हुए रात लगभग 2:30 बजे बिजपुरिया के लिए जा रहा था।

अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गया जिसमें चालक त्रिलोकी यादब‌ दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया साथी द्वारा सूचना परिजनों को दी गई जब तक परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया चिकित्सालय पहुंचने ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया l बताते हैं कि मृतक को 10 दिन पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्त हुई थी। नामकरण के बाद दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

आग से झुलसी महिला की मौत

शमशाबाद फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गंगा कटरी गांव तौफीक निवासी शेर सिंह की लगभग 35 वर्षीय पत्नी पूनम देवी बुधवार को चूल्हे से खाना बना रही थी इस दौरान अचानक महिला के कपड़ों में आग लग गई जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक आग विकराल हो गया l

महिला विकराल रूप से आग में जलने लगी हालांकि बिलखती हुई महिला ने स्वयं को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह बच नहीं सकी , कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन महिला गंभीर रूप से जल गई तत्काल उसे उपचार के लिए फर्रुखाबाद के एक अस्पताल में लाया गया l चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखकर उसे रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई l मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया l परिजनों ने बताया कि शेर सिंह की शादी 11 वर्ष पूर्व हरदोई क्षेत्र में हुई थी विवाह के बाद शेर सिंह की चार बच्चे हुए शेर सिंह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा है

श्री राम जन्मोत्सव पर वीणा साहित्य परिषद की हुई कवि गोष्ठी

फरुर्खाबाद । साहित्यिक सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था वीणा साहित्य परिषद् के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । नगर के बजरिया हरलाल स्थिति वरिष्ठ कवि राम अवतार शर्मा के आवास पर आयोजित। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री ने की । उन्होंने कहा कि आज भी संस्कृत का प्राचीन साहित्य प्रासंगिक है महाकवि कालीदास से लेकर अनेकों महान रचनाकारों की भरत भूमि भारत है युवा प्राचीन ग्रंथों के अनुवाद को पढ़कर साहित्य के बारे में जाने।

संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि हजारों की तपस्या के बाद आज राम लला अयोध्या में विराजमान है यह गौरव का विषय है, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े अनेकों वीरों ने अपने जीवन को त्याग दिया था । संजय गर्ग ने कहा कि आज भी जनपद का साहित्य गौरव का विषय है । कन्नौज से आए अतिथि कवि उमाशंकर वर्मा साहिल ने कहा कि 'है राम नाम अपराजित पौरुष का प्रतीक,है राम नाम अस्मिता हमारे भारत की,है राम नाम दुख दोपहरी में था सघन,है राम नाम सभ्यता हमारे भारत की रचना पढ़ी ।

राष्ट्रीय कवि डाक्टर सन्तोष पाण्डेय ने कहा कि 'अंगारों से डरती रहती है जब तक तरुणाई श्रृंगारों में सजती रहती है जब तक तरुणाई

तब तक नहीं देश का बेड़ा पार हुआ करता है उपदेशों से नहीं राष्ट्र उद्धार हुआ करता है ।गजलकार नलिन श्रीवास्तव ने कहा कि जिंदगी में जब हमारी घुप्प अंधेरे छा गए,तुम न जाने तब कहां से चांद बनकर आ गए। जगत-माँ, शक्ति दे दो भक्ति दे दो मैं तुम्हें ध्याऊँ।,सरल सी भावना दो, मैं तुम्हारे द्वार तक आऊं । महामंत्री राम मोहन शुक्ल ने कहा 'उठो पार्थ गांडीव उठाओ सुध लो सारे कौरव की।

रचकर एक इतिहास नया लिख डालो गाथा गौरव की। राम शंकर अवस्थी ने वाणी वंदना की । राम शंकर अवस्थी,कृष्ण कांत अक्षर,अनुराग दीक्षित,अमित त्रिवेदी,प्रेम सागर आदि ने काव्य पाठ किया संचालन संस्था अध्यक्ष दिलीप कश्यप कलमकार ने किया व्यवस्था नीरज शर्मा ने संभाली।

जुआ खेलने के दौरान हुआ विवाद पुलिस ने लिया हिरासत में

कायमगंज ह्ण फरुर्खाबाद ह्ण कोतवाली क्षेत्र में धड़ल्ले से जुआ खेला जा रहा है । जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ । विवाद के चलते दबंग पक्ष ने युवक को भरे बाजार रोककर तमंचा निकाला ।

तमंचा निकाल कर दहशत फैलाई । दबंग के तमंचा निकालकर दहशत फैलाने पर दुकानदारों ने दौड़कर पकड़ा । दबंग को पकड़कर हाथों से तमंचा छीनकर चौकी ले गए । दबंगों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है ।

संदिग्ध परिस्थितियों में कबाड़ विक्रेता के घर लगी आग,सारा सामान जलकर हुआ राख

नवाबगंज फर्रुखाबाद l कबाड़ विक्रेता के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई l आग की लपेट देख कर ग्रामीणों ने समरसेबल चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन आग लगने से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है lथाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज के बरतल वाली गली निवासी बीके टेलर उर्फ विनोद कुमार राठौर पुत्र करोड़ी लाल कबाड़ विक्रेता का काम कर रहे हैं जो आज बीके राठौर किसी काम से बाहर गए हुए थे तभी शाम 3:00 बजे लगभग संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर में आग लग गई आग की लपटे जब निकली तो पड़ोसियों को जानकारी हुई l

एकाएक चीख पुकार मच गई, पुकार की आवाज सुनकर कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए l उन्होंने देखा तो गली के पड़ोसी लोग अपने अपने घर से समरसेबल चलकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन 1 घंटे तक आग का तांडव मचा रहा और आग पर काबू नहीं कर पाया जब काफी लोग मौके पर पहुंचे और भयंकर तरीके से लगी आग को सभी ने बुझाया तब जैसे तैसे आग पर काबू पाया वही कस्बा इंचार्ज ने दमकल को सूचना दी लेकिन तब तक भारी संख्या में मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया इस मौके पर कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान लाइनमैन प्रमोद कुमार रजनीश राठौर हरनाम सिंह बाबा सभासद राहुल यादव कुदरतुल्ला मुल्लाजी सहित भारी संख्या में तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे जैसे तैसे आग पर काबू पाया जिसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल सचिन मिश्रा को दे दी गई है।

क्षेत्रीय लेखपाल सचिन मिश्रा ने बताया कि अभी-अभी सूचना मिली है उच्च अधिकारियों को सूचना भेजी जा रही है और पीड़ित का को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का कार्य किया जाएगा l

नगर पालिका ट्रैक्टर की टक्कर स्कूटी में लगने से दोनो युवक घायल, एक की मौत,दूसरे की हालत गंभीर

फर्रुखाबाद l नगर पालिका परिषद के ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार एक युवक की मौत हो गई। ममेरा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने जिला अस्पताल लोहिया पहुंच कर घायल से पूछताछ की l

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनाहाई स्ट्रीट निवासी नरेंद्र सिंह का 36 वर्षीय पुत्र पंकज अपने ममेरे भाई 27 वर्षीय अश्विनी पुत्र अमरपाल के साथ स्कूटी से जिला मैनपुरी थाना कुरावली के साथ गांव फिरौली जा रहा था। शहर के रेलवे रोड पर स्कूटी से पंकज और अश्विनी पहुँचे ही थे तभी नगर पालिका के ट्रैक्टर ने स्कूटी मैं टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर पंकज और अश्वनी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अभय श्रीवास्तव ने पंकज को मृत घोषित कर दिया है।

सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल लोहिया सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल व सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने मौके पर पहुंच कर घायल भाई अश्वनी से घटना के सम्बंध में पूछताछ की।

भाकियू ने गंगा में बने मिट्टी के तटबंध को पत्थर से चुनाई कराने की मांग

अमृतपुर फर्रुखाबाद।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के कानपुर मंडल प्रवक्ता एडवोकेट रामबरन राजपूत ने गंगा में बना रहे मिट्टी के तटबंध को पत्थर की चुनाई के साथ बनाने की सरकार से की मांग। मंडल प्रवक्ता ने कहां कि।चाचुपुर से लेकर कटरी रामपुर जोगराजपुर होते हुए 5 किलोमीटर तक पत्थर बांध बनाने की सरकार से मांग की। और बताया कि अगर गंगा जी कहीं भी 1 किलोमीटर तक सीधी नहीं आई है। जहां पर मिट्टी का बांध रोक सके।

गंगा लगातार इधर-उधर फैली हुई है। इसलिए मिट्टी का बांध सफल नहीं है। जब तक 5 किलोमीटर तक मिट्टी के बांध के साथ-साथ पत्थर की चुनाई नहीं होगी तब तक बांध बाढ़ के समय नहीं रुकेगा। ये मेरी अकेले मांग नहीं है। यह मांग समस्त जनता कर रही है। और कहां की गोमुख से लेकर गंगासागर तक गंगा की धार एक किलोमीटर सीधी नहीं जाती हैं।

जब इसको लेकर जेई से वार्ता हुई हो पता चला की जो तटबांध बनेगा वह मिट्टी का बनेगा। मंडल प्रवक्ता ने कहा कि इसमें पत्थर की चुनाई होना अति अनिवार्य है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला

अमृतपुर फर्रुखाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी पूर्व प्रधान कृष्णपाल सिंह का 36 वर्षीय भतीजा अरविंद उर्फ अभय प्रताप सिंह पुत्र वीरपाल दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था।दो दिन पूर्व ही वह अपने घर दिल्ली से आया था। अरविंद की पत्नी अंजली अपने 7 वर्षीय बेटे सोना के साथ मसेनी में किराये पर रहती है। अरविंद भी मसेनी रुका था। अंजली ने बताया की गुरुवार को उसके पुत्र सोना का जन्मदिन है। लिहाजा अरविंद ने बीते दिन ही जन्मदिन का सामान बाजार से लेकर रखा।

गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे अरविंद बाइक से गांव बदनपुर जाने की कहकर निकले थे। मुरारी खेत की तरफ गया तो उसने अरविंद को अपने खेत मे खड़ी जामुन के पेड़ पर काले दुपट्टे से लटका देखा। जिसकी सूचना अरविंद के घर वालों को दी ।सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी अंजली परिजनो के साथ मौके पर पंहुचे, उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक उदय नारायण शुक्ला श्याम बाबू अपने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उप निरीक्षक द्वारा फील्ड यूनिट टीम को सूचना दी गई टीम ने आकर मौके पर जांच कर शव को उतारा।

उप निरीक्षक श्याम बाबू ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में थानाध्यक्ष से बात की तो थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

तेज हवा के साथ हाई टेंशन लाइन की तार आपस में टकराने से चिंगारी निकली खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

शमशाबाद फर्रुखाबाद l हबाओ के साथ हाई टेंशन लाइन आपस में टकराने पर अचानक निकली चिंगारी ने तीन किसानों के खेतों में खड़ी हजारों रुपए की फसल जलकर खाक हो गई l इस घटना के बाद किसानों में हड़कंप मच गया l नलकूप चलाकर आगजनी की घटना पर काबू पाया l साथ ही सूचना तहसील अधिकारियो को भी दी गई l

शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर शैदबाड़ा वाला निवासी जय शरण गंगवार का गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के पास है जिसमे गेहूं की फसल तैयार की गई वर्तमान में पक्का तैयार है तमाम किसानों द्वारा कटाई मड़ाई का दौर जारी है बताते हैं जयशरण के खेत में खड़ी फसल को काटने की तैयारी हो रही थी बुधवार शाम 4:00 बजे के करीब तेज हाबाओ के चलते हाई टेंशन लाइन के तार टकरा गए जिससे अचानक निकली चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई देखते ही देखते फसल धू धू कर जलने लगी आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण किसानों ने जब देखा तो उनके पैरों में जमीन खिसक गई दहशत के साए में किसानों ने सूचना ग्रामीणों को दी सूचना के बाद ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंचा और लाठी डंडों तथा गन्ने की फसल तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया कुछ लोगो ने नलकूप चलाकर आग बुझाने की कोशिश की हवाएं तेज चल रही थी काफी प्रयास किया जा रहा था।

मगर आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी ग्रामीणों ने मशक्कत कर जैसे तैसे आग पर काबू पाया बताते हैं ग्रामीण जयशरण सिंह के खेत में खड़ी तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई वहीं ग्राम रजला मई निवासी प्रमोद गंगवार की भी लगभग 5 विश्वा गेहूं की फसल जल गई इसके साथ ही पास में एक अन्य किसान अनूप गंग बार के खेत में भी चार विश्वा कटी पड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई आगजनी की घटना के बाद इस घटना के बाद मायूस किसान प्रकृति के निर्णय पर अफसोस जताकर खुद को कोश रहे थे उधर ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने बताया आगजनी की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई l

आबकारी विभाग ने 100 लीटर कच्ची शराब की बरामद

फर्रूखाबाद l अवैध कच्ची शराब को लेकर डॉक्टर बीके सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जीपी गुप्ता के विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद के आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, 2 एवं 3 में स्टाफ द्वारा संदिग्ध ग्राम / अड्डों पर दबिश दी गई। कुल 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई l दबिश के दौरान लगभग 100 किलो ग्राम लहन मौक़े पर ही नष्ट किया गया।आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण के साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरा का परिक्षण किया ।

जिला आबकारी अधिकारी जीपी गुप्ता ने बताया है कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम के लिए छापा मारने का कार्य बराबर जारी रहेगा।