संदिग्ध परिस्थितियों में कबाड़ विक्रेता के घर लगी आग,सारा सामान जलकर हुआ राख
नवाबगंज फर्रुखाबाद l कबाड़ विक्रेता के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई l आग की लपेट देख कर ग्रामीणों ने समरसेबल चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन आग लगने से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है lथाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज के बरतल वाली गली निवासी बीके टेलर उर्फ विनोद कुमार राठौर पुत्र करोड़ी लाल कबाड़ विक्रेता का काम कर रहे हैं जो आज बीके राठौर किसी काम से बाहर गए हुए थे तभी शाम 3:00 बजे लगभग संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर में आग लग गई आग की लपटे जब निकली तो पड़ोसियों को जानकारी हुई l
एकाएक चीख पुकार मच गई, पुकार की आवाज सुनकर कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए l उन्होंने देखा तो गली के पड़ोसी लोग अपने अपने घर से समरसेबल चलकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन 1 घंटे तक आग का तांडव मचा रहा और आग पर काबू नहीं कर पाया जब काफी लोग मौके पर पहुंचे और भयंकर तरीके से लगी आग को सभी ने बुझाया तब जैसे तैसे आग पर काबू पाया वही कस्बा इंचार्ज ने दमकल को सूचना दी लेकिन तब तक भारी संख्या में मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया इस मौके पर कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान लाइनमैन प्रमोद कुमार रजनीश राठौर हरनाम सिंह बाबा सभासद राहुल यादव कुदरतुल्ला मुल्लाजी सहित भारी संख्या में तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे जैसे तैसे आग पर काबू पाया जिसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल सचिन मिश्रा को दे दी गई है।
क्षेत्रीय लेखपाल सचिन मिश्रा ने बताया कि अभी-अभी सूचना मिली है उच्च अधिकारियों को सूचना भेजी जा रही है और पीड़ित का को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का कार्य किया जाएगा l
Apr 18 2024, 19:31