औरंगाबाद जिला को रबी विपणन मौसम 2024-25 में गेहूँ अधिप्राप्ति हेतु 11968 एम०टी० लक्ष्य निर्धारित किया गया

औरंगाबाद : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना द्वारा रबी विपणन मौसम 2024-25 में विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अन्तर्गत गेहूँ अधिप्राप्ति कार्यक्रम हेतु कार्ययोजना एवं मार्ग निर्देश संसुचित किया गया है। औरंगाबाद जिला को रबी विपणन मौसम 2024-25 में गेहूँ अधिप्राप्ति हेतु 11968 एम०टी० लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला में गेहूँ अधिप्राप्ति किसानों से दिनांक 15.03.2024 से 15.06.2024 तक की जायेगी तथा बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के गेहूँ संग्रहण केन्द्रों पर अधिप्राप्त गेहूँ उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 22.06.2024 है। 

रबी विपणन मौसम 2024-25 हेतु गेहूँ के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति क्विंटल है। साथ ही, निबंधक सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के निदेशानुसार गेहूँ अधिप्राप्ति में रूचि नहीं लेने वाले समितियों को अगले खरीफ विपणन मौसम में धान/चावल अधिप्राप्ति कार्य से वंचित भी किया जा सकता है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश सभी संबंधितों को दिया गया है:-

(क) विगत खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में जिन समितियों का चयन धान अधिप्राप्ति करने हेतु किया गया था उन सभी समितियों का चयन रबी विपणन मौसम 2024-25 में गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य करने हेतु किया गया है। साथ ही विगत धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया के अनुसार ही अकार्यरत/प्रमादी समितियों से संबंधित पंचायत की संबद्धता क्रियाशील पैक्सों के साथ पूर्ववत रहेगी।

(ख) जिलान्तर्गत सभी प्रखण्डों/कलस्टरों के संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रबी विपणन मौसम 2024-25 में गेहूँ अधिप्राप्ति हेतु संबंधित प्रखण्डों/कलस्टर के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। वे इस पूरी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण का ससमय निष्पादन सुनिष्चित करेंगें तथा सरकारी खाद्यान्न के सुरक्षा इत्यादि हेतु सतत् अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे। 

(ग) जिला सहकारिता पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा जिलान्तर्गत सभी पंचायतों को एक लौट (29 एम०टी०) तथा सभी व्यापारमंडलों को दो लौट (58 एम०टी०) का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

आवश्यकतानुसार समितियों को पर्याप्त लक्ष्य उपलब्ध कराना जिला सहकारिता पदाधिकारी, औरंगाबाद सुनिश्चित करेंगे तथा संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिवार्य रूप से सभी पंचायतों से उच्च प्राथमिकता देते हुए गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य अविलंब आरंभ कराना सुनिश्चित करेंगे।

(घ) गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य हेतु सभी चयनित समितियों को नियमानुसार पर्याप्त राशि, प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, औरंगाबाद द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है।

(ड़) जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, औरंगाबाद द्वारा गेहूँ क्रय करने हेतु समितियों को अग्रिम गनी बैग उपलब्ध कराया जायेगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों का संधारित लेखा पणजी की तृतीय एवं अंतिम जांच हुआ संपन्न

औरंगाबाद : लोकसभा निर्वाचन आम चुनाव 2024 के सफल आयोजन के क्रम मे भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगावाद श्रीकान्त शास्त्री के निर्देशानुसार औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों का संधारित लेखा पणजी की तृतीय एवं अंतिम जांच निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के कार्यालय में ही संपन्न हुआ।

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक नीलांजल डे, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक राज्य कर संयुक्त आयुक्त ज्ञानी दास राज्य कर उपायुक्त संतोष कुमार राज्य कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी संत कुमार पवन डॉक्टर निरंजय कुमार पिकेश कुमार गांधीजी चंदन कुमार सहायक व्यय प्रेक्षक रामानंद कुमार अजितेश कुमार अभिनव कुमार अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक ने बताया कि व्यय प्रेक्षक के द्वारा सभी सहायक व्यय प्रेक्षक को वीवीटी के प्रतिवेदन के आलोक में शैडो रजिस्टर में किए गए खर्च को अंकित करने का निर्देश दिया गया ताकि अभ्यर्थी के द्वारा किए गए खर्च का सत्यापन हो सके सभी सहायक व्यय प्रेक्षक तथा लेख दल को सभी अभ्यर्थियों के कैश बुक का संधारण नियमानुसार करने का निर्देश दिया। गया नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अगर इस जांच में कोई भी अभ्यर्थी के मनोनीत प्रतिनिधि अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें नोटिस किया जाएगा

इस जांच दल में लोकसभा निर्वाचन 2024 में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के मनोनीत प्रतिनिधियों ने लेखा एवं पणजी के साथ उपस्थित होकर लेखा संधारण का कार्य कराया तथा जांच भी कराया। इस जांच संधारण कार्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रभाकर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सैयद तुफैल अख्तर, बहुजन समाज पार्टी की ओर से मनोज राम, निर्दलीय की ओर से ब्रजकिशोर कुमार, रहमान जरतब खान एवं अरशद खान उपस्थित थे।

सहायक व्यय प्रेक्षक के द्वारा राजनीतिक दल के सभी अभ्यर्थियों का कैश बुक एवं अन्य वित्तीय कागजातों की द्वितीय चरण की जांच की गई। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण की जांच 16 अप्रैल को योजना औरंगाबाद में जांच की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

योगी हमको तमंचा दिखा रहे हैं, रोजगार पर बात करो, हमने तो यूपी वालों को भी नौकरी दिया है : तेजस्वी यादव

औरंगाबाद : औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को ही चुनाव है। चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही नेताओं का दौरा भी अंतिम चरण में है। आज मंगलवार की शाम पूर्व उपमुख्यमंत्री व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा की। इस दौरान उनके साथ वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे। औरंगाबाद प्रखंड के बसडीहा गांव में तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करने के दौरान तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि सोमवार को योगी आदित्यनाथ औरंगाबाद आए थे और उन्हें तमंचा दिखा रहे थे। तेजस्वी यादव ने जनसभा में आए लोगों से कहा कि भाजपा नेता रोजगार और नौकरी पर बात नहीं करते हैं। वे देश में विभाजन चाहते हैं। लोगों में तलवार बांट रहे हैं। जिससे कि समाज में विद्वेष पैदा हो। जबकि वे कलम बांट रहे हैं। कलम से समाज में जागृति पैदा होती है। समाज को जोड़ने का काम करते हैं।

तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह रोजगार और नौकरी पर बात करते हैं। उन्होंने बिहार ही नहीं योगी बाबा के उत्तर प्रदेश के छात्रों को भी नौकरी दी है। योगी आदित्यनाथ अपने राज्य के नौजवानों को नौकरी देने में सक्षम नहीं हैं।

उन्होंने दावा किया कि औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह ने पिछले 15 सालों में कोई काम नहीं किया है। वहीं बीजेपी भी ज़बरदस्ती उनको रिपीट कर रही है। अहंकारी व्यक्ति को बार बार टिकट दे रही है। तेजस्वी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री भी की।

सभा के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। उनकी सरकार बनेगी तो लोगों को रोजगार दिया जाएगा। महंगाई कम की जाएगी। लोगों को आत्म सम्मान से जीने का हक मिलेगा। लोगों से किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा।

इस दौरान मंच पर राजद के नबीनगर विधायक डब्लू सिंह, गोह विधायक भीम कुमार यादव, औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान पूर्व मंत्री श्याम रजक पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह, उदय उज्ज्वल समेत दर्जनों नेता मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

ऑटो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चार लोग घायल

औरंगाबाद : आज मंगलवार को गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर पार्क के समीप तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक चालक गोह से भौठाही गांव में अपने रिश्तेदार को पहुंचाने जा रहा था। जैसे ही अम्बेडकर पार्क के समीप पहुँचा की तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक गोह निवासी उदय सिंह के पुत्र मनीष कुमार, भौठाही गांव निवासी पंकज चंद्रवंशी के पत्नी झुनी देवी, उसी की पुत्री प्रियांशु कुमारी व कोंच थाना क्षेत्र के तुतुरखी गांव निवासी हरेन्द्र निवासी रूनी देवी घायल हो गए।

घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गोह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रियांशु कुमारी को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया।

अन्य सभी घायलों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है।

गोह से गौतम कुमार

औरंगाबाद के गोह प्रखंड में श्रीमद्भागवत कथावाचिका को किया गया सम्मानित

औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखंड के मियापुर गांव में शिव परिवार सह वीर हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश से आई कथावाचिका मनोरमा शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया। वहीं गोह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के संयोजक अजय यादव के नेतृत्व में अध्यक्ष दीपक दिनकर, नवलेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, डॉ अरूण कुमार द्वारा फुल माला अंगवस्त्र भेंट कर कथावाचिका मनोरमा शास्त्री सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष रामाशंकर यादव, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ विंदेश्वर यादव, मनीष यादव, गणेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गोह से गौतम कुमार

लोकसभा चुनाव में सभी वर्गों के शत-प्रतिशत प्रतिभागिता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि की तैयारी में जुटा प्रशासन, कल 16 अप्रैल को रन फॉर वोट का

औरंगाबाद : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी वर्गों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता एवं मतदान का प्रतिशत में वृद्धि हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु गठित स्वीप कोषांग के तत्वाधान में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। इसी क्रम में 16 अप्रैल 2024 को पूर्वाह्न 7:00 बजे रन फॉर वोट का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा निर्वाचन के वरीय पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के अतिरिक्त जिला स्तरीय तथा अनुमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्रा भाग लेंगे।  

इस कार्यक्रम का प्रारंभ समाहरणालय औरंगाबाद से हरी झंडी दिखाकर इसका प्रारंभ किया जाएगा। इसके बाद मतदान करने हेतु संदेश देने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागी रमेश चौक मुख्य बाजार होते हुए गांधी मैदान औरंगाबाद तक दौड़ेंगे। 

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सीईओ बिहार एवं जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसर स्वीप कार्यक्रम के तहत देव प्रखंड में चलाया गया घर-घर जागरूकता अभियान

औरंगाबाद : आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 का मतदान 37-लोक सभा संसद क्षेत्र में दिनांक 19.04.24 को होना है। इसके लिए सीईओ बिहार एवं जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसर स्वीप कार्यक्रम के तहत निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। 

इसी क्रम में आज दिनांक 15.04.2024 को देव ब्लॉक में जीविका दीदी एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वार बूथ 270, 330 में "घर-घर जागरूकता" अभियान चलाया गया।

रफीगंज- बीएचएम नेहा सिन्हा, बीसीएम सनी कुमार और एएनएम सविता, सुनीता एएनएम, अर्चना, अमृता, शोभा, अतिका एएनएम, शकुंतला एएनएम, प्रियंका एएनएम, अनिता, नीतू एएनएम द्वारा चुनाव जागरूकता गतिविधि कार्यक्रम कुटुंबा के झरहा में आंगनवाड़ी केंद्र कोड-37 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आंगनवाड़ी सेविकायो द्वार निकाला गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद मे बोले यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ,इस बार का चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट का है

औरंगाबाद : बिहार के लोकसभा चुनाव के समर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। सीएम योगी सोमवार को औरंगाबाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी अलग ही अंदाज में नजर आए। 

योगी ने कहा कि इस बार का चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट का है। आपलोग राजद पर भरोसा मत कीजिए। ये लोग सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाना जानते हैं। 

योगी ने कहा कि बिहार के अंदर तो लालू जी के परिवार को ही सीटें कम पड़ रही थी। लालू जी अपने परिवार तक ही सीमित रहे गए। परिवार से आगे उनकी सोच है ही नहीं। विकास भी होना है तो परिवार का ही और सीट भी मिलनी है तो सिर्फ परिवार को ही। योजनाओं का लाभ लेना है तो सिर्फ परिवार के लोगों को लेना है। हालांकि आप खुद जाएंगे कि एक परिवार यहां है तो एक परिवार इनका यूपी में भी है। यूपी की जनता तो पहले ही उनको जवाब दे चुकी है और अब बिहार के लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार होना होगा। इसी लिए मैं यहां आया हूं

कहा कि यूपी और बिहार का संबंध तो चोली-दामन का है। कभी अलग नहीं होने वाला संबंध है यह। हमारे यहां संबोधन में जब बोलते हैं तो हम लोग कहते हैं जय सीताराम। पहले माता सीता का नाम लेते हैं तब राम का नाम लेते हैं। यह संबंध तो दोनों राज्यों के संबंध को जोड़ कर मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम तो लालू जी से कहेंगे कि आप संख्या बाधाएं। यहां रहने के लिए फ्री में मकान तो मोदी जी दे ही रहे हैं।

योगी ने कहा कि राजद के समय बिहार की पहचान की संकट खड़ी हो गई थी और फिर वही गुंडाराज यह लोग वापस लाना चाहते हैं। देखो गुंडों का सबसे अच्छा इलाज यूपी में हो रहा है। आपलोग देख रहे हो न। योगी ने कहा कि यूपी में गुंडों का कैसा उपचार हो रहा है। वहां अगर कोई व्यापारी और बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता है या बुरा व्यवहार करता है तो उल्टा लटका दिया जाता है और नीचे से मिर्ची का झोंका अलग से दिया जाता है। उसमें भी वो लोग गले में पट्टी लगाकर चलते हैं कि बस एक बार जान बक्श दो। आगे से कोई गलती नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि एक तरफ हमने भगवान राम के लिए अयोध्या में भव्य मंदिर बनाया तो दूसरे तरफ गुंडे और माफिया को राम नाम सत्य की यात्रा पर भी भेजने का काम किया। बोलचाल की भाषा में हम राम-राम कहते हैं। मिलते हैं तो जय श्री राम कहते हैं।लेकिन जो कानून नहीं मानता है उसको हम कहते हैं कि चलो तुम्हारा राम नाम सत्य हो जाए। 

योगी ने कहा कि आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है और महाकाली की पूजा होती है। तो आज लोग कितने आसानी से पूजा करने जाते हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है। तो बस विकसित भारत की परिकल्पना मोदी सरकार में ही की जा सकती है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

आज़ से मॉर्निंग हुआ कोर्ट, पहले दिन केन्द्रीय कक्ष में कार्यसमिति सदस्य दिवंगत अधिवक्ता सुरेश प्रसाद के निधन पर शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजली

औरंगाबाद : आज़ कोर्ट मॉर्निग हो गया। आज पहले दिन जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में कार्यसमिति सदस्य दिवंगत अधिवक्ता सुरेश प्रसाद के निधन पर शोक सभा कर उनके आत्मा के शान्ति की प्रार्थना की गई।  

सर्वप्रथम उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाल कर उनके आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, और निर्णय लिया गया कि आज सभी अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरक्त रहेंगे।  

मीडिया प्रभारी कार्य समिति सदस्य अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, महासचिव जगनरायण सिंह,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह , पूर्व महासचिव परशुराम सिंह, अपर लोक अभियोजक महेंद्र प्रसाद सिंह, कामता प्रसाद सिंह, देवेन्द्र शर्मा,निपेश्वर सिंह देव, महेंद्र मिश्रा, रामनरेश प्रसाद, इरशाद आलम सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने राजद सुप्रीमो पर बोला बड़ा हमला, कहा-लालू परिवार बढ़ाए, मोदी जी मकान बनावएंगे

औरंगाबाद : आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए औरंगाबाद पहुंचे। आज लगभग 12:30 बजे दोपहर औरंगाबाद शहर के बाईपास से सटे रतनूवा मैदान में योगी आदित्यनाथ जी का हेलीकॉप्टर लैंड किया। योगी आदित्यनाथ ने 01 बजे से डेढ़ बजे तक लोगो को सम्बोधित किया। लगभाग आधे घंटे की भाषण सुन पूरा सभा स्थल भगवामय दिखा। आम जनता ने कहा कि बिहार में योगी जैसे मुख्यमंत्री की जरुरत है। इसके बाद जय श्री राम के नारों से एनडीए कार्यकर्ताओं का गुंजयमान हो गया। 

जैसे ही योगी आदित्यनाथ जी औरंगाबाद पहुंचे पूरे जिले से हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित हुए। योगी आदित्यनाथ जी का शानदार भाषण सुनने के लिए आज पड़ोस के काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की बात करते हुए कहा कि कानून की जो धजिया उड़ाएगा उसे किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। 

योगी आदित्यनाथ ने लालू प्रशाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी परिवार बढ़ाए मोदी जी घर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में रामनवमी एवं कोई भी शोभायात्रा पर दंगा नहीं होता है उससे पहले ही प्रशासन उसे निपटा देता है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में अपराधियों का मनोबल बढ़ा था और मेरे कार्यकाल में शून्य के बराबर हो गया। उसी तरह अन्य राज्यों में भी अगर अपराध पर नियंत्रण हुआ तो हमारा देश अपराध मुक्त हो जाएगा। 

कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का चौतरफा विकास हो रहा है। डिजिटल इंडिया बन चुका है। अपराध पर लगाम लगा है।जो भी घोटालेबाज थे वह जेल के अंदर कैद हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार में कैसा भी खूंखार बदमाश अपराधी क्यों ना हो वह छोटे से भी अपराध करने से पहले 100 बार सोचेंगे। अपराध करने के बाद अपराधियों की क्या सजा होती है। यह सब अपराधी किस्म के लोग जान चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर कैसे लगाम कसना है, यह सब हमें पूरी तरह मालूम है। किस तरह कौन सा बड़ा अपराधी कानून के शिकंजे में कैसे आएगा उसकी पूरी नसल मुझे पता है। इस बार लोकसभा में एनडीए की जीत सुनिश्चित है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र