प्रसव कराने के नाम पर राशि मांगने का आरोप,
डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र के बासोकांडो निवासी राकेश कुमार कोल्ह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल डुमरी को पत्र देकर रेफरल अस्पताल में प्रसव के नाम पर राशि मांगने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।आवेदन में लिखा है कि 16 अप्रैल को अपने भाभी सोनिया कुमारी (पति किशुन कोल्ह) को प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी लेकर आया जहां प्रसव कराने के नाम पर कार्यरत जीएनएम के द्वारा मनमाना राशि मांग किया गया।मेरे द्वारा असमर्थता जताने पर कार्यरत कर्मी द्वारा बताया गया कि राशि नही दीजिएगा तो यहाँ से अपने मरीज को ले जाइए बिना पैसे का यहां प्रसव नहीं किया जाएगा।काफी मिन्नत के बाद मेरे भाभी का प्रसव किया गया लेकिन उसके बाद भी राशि के लिए दवाब बनाती रही।लिखा है कि उचित जांच कर दोषी एएनएम/जीएनएम के विरुद्ध कार्रवाई करने की कृपा किया जाए।ताकि किसी अन्य को ऐसी परिस्थितियों का सामना नही करना पड़े।इधर खबर पाकर रेफरल अस्पताल पहुंचे जिप सदस्य प्रदीप मंडल ने कहा कि सरकारी अस्पताल में भी यदि प्रसव के नाम पर राशि की मांग की जाएगी तो फिर गरीब गर्भवती महिलाओं का प्रसव संस्थागत नहीं हो पाएगा।उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत वे उपायुक्त और सीएस से करेंगे।वहीं कार्यरत जीएनएम का कहना है कि आरोप निराधार है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डुमरी फुसरो रोड में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयन्ती मनायी गयी,
डुमरी:झारखंड मूल निवासी परिसंघ डुमरी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डुमरी फुसरो रोड स्थित करिहारी पहाड़ी के तलहटी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयन्ती मनायी गयी। झारखंड मूल निवासी परिसंघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर रविदास के नेतृत्व में आयोजित जयन्ती समारोह में आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो जिला सचिव सरफराज अहमद गुड्डु,रमजान अंसारी आदि मुख्य रुप से उपस्थित हुए।उपस्थित सभी अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।वक्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर की संघर्ष व चुनौतीपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी ने उनके विचारों को आत्मसात करने व शिक्षा पर जोर देने की अपील की।कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पीएगा वह उतना दहाड़ेगा इसलिए सभी अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलायें।ताकि अपने हक अधिकार को जान सके।इस दौरान परिसंघ से जुड़े सभी सदस्यों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने,अपने बच्चो को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देने व संगठित रहने का संकल्प लिया।इस दौरान जगदीश रजक,सरयू रविदास,अनिल पासवान,लालो रविदास,जितेन्द्र दास,रमजान अंसारी, जयकुमार मेहता,संतोष महतो,नारायण दास,वृहस्पति रविदास,पंकज दास,अमृत रविदास,सुरेशचन्द्र रजक आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( जयन्ती समारोह में उपस्थित अतिथि)
माँ दुर्गा के 8वें रूप महागौरी की पूजा अर्चना सानिध्य में विधि विधान पूर्वक किया गया,
डुमरी:प्रखंड के वनांचल चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर,इसरीबाजार हटियाटांड़ स्थित स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों मे मंगलवार को मां दुर्गा के 8वें रूप महागौरी की पूजा अर्चना सुयोग्य ब्राह्मणों के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक किया गया।सुबह से ही विभिन्न दुर्गा मंडपों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे व अन्य देवी देवताओं की पूजा आराधना की।वही 17 अप्रैल को नवमी पूजा होगी।जबकि 18 अप्रैल को प्रतिमा की भव्य शोभयात्रा के प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।वनांचल चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में नवरात्र अनुष्ठान पत्रकार रमेश प्रभाकर के द्वारा किया जाता रहा है।जिन जिन स्थानों पर वासंतीय नवरात्र हो रहा है उन दुर्गा मंडपों एवं आसपास आकर्षक प्रकाश, सजावट एवं साउंड की व्यवस्था की गयी है जबकि हर सुबह और संध्या को होने वाले आरती व महिलाओं के द्वारा गाये जाने वाले लोकगीतों से पूरा वातावरण दुर्गा मय हो जाता है। फोटो:&&&&;( दुर्गा प्रतिमा का)
रामनवमी में विधि व्यवस्था बहाल को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,
डुमरी:रामनवमी में विधि व्यवस्था के संधारण एवं पर्व को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराने के दिशा में आवश्यक विचार विमर्श हेतु सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज ने किया जबकि बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ सुमित प्रसाद बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ शशि भूषण वर्मा बीडीओ सह सीओ पीरटांड़ मनोज मरांडी इंस्पेक्टर डुमरी मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह पीरटांड़,मधुबन,खुखरा थाना प्रभारी सहित प्रमुख उषा देवी भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल,जिवाधन महतो आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी पीरटांड़ उप प्रमुख महेन्द्र महतो जिप सदस्य धनंजय प्रसाद झामुमो नेता बरकत अली,राजकुमार पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।बैठक रामनवमी को सौहार्द एवं शांति के वातावरण में संपन्न कराने में सभी से सहयोग की अपेक्षा एवं समाज में अपनी सक्रियता निभाने की अपील की गई साथ ही उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा रामनवमी को लेकर दी गई दिशानिर्देश तथा लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता की जानकारी दी गई।वहीं रामनवमी अखाड़ा जुलूस पूर्व के रूट के अनुसार ही निकालने,आग से जुड़ी कला का प्रदर्शन नही करने,अश्लील व भड़काऊ गीत एवं नारा नहीं लगाने,डीजे नहीं बजाने,जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग करने,शराब का सेवन नहीं करने,अखाड़ा समिति के सदस्यों का थाना से परिचय पत्र बना लेने का निर्देश दिया गया।साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा बताया गया कि समाज में वैमनस्य व अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जबकि अखाड़ा जुलूस का ड्रोन कैमरे के द्वारा नजर रखी जाएगा वहीं स्वास्थ्य विभाग एवं बिजली विभाग को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा।बताया गया कि अनुमंडल स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी जिसपर कोई भी जानकारी साझा किया जा सकता है वही उपस्थित अधिकारियों ने अपने अपने संपर्क नंबर साझा किया।बैठक में डुमरी मुखिया शोभा जायसवाल जामतारा मुखिया खेमलाल महतो कल्हाबार मुखिया नूरउद्दीन अंसारी बेरहा सूईयाडीह मुखिया सुबोध यादव,विवेक कुमार, डालोराम महतो,अजीत कुमार युवा कांग्रेस के गंगाधर महतो,सरफराज अहमद उपप्रमुख उपेन्द्र महतो बबलू मुखिया परमेश्वर तुरी,सीताराम तुरी,जगरनाथ ठाकुर, डालेश्वर गोप,राजकमल महतो,डुमरचंद महतो सहित क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि तथा अखाड़ा समिति के सदस्य व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। फोटो:&&&;( बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं अन्य) एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा, धनबाद से बिहार ले जाया जा रहा था,
डुमरी:डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़े जाने के मामले में चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।उक्त कार्रवाई गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया।इस मामले में खनन विभाग के निरीक्षक के लिखित शिकायत पर ट्रक के चालक,मालिक सहित कोयला के अवैध धंधा में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।ट्रक में 25 टन स्टीम कोयला लदा है। बताया जाता है कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि जेएच 10बीएएच 3273 नंबर की ट्रक में धनबाद की ओर से अवैध कोयला लाद कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है।सूचना पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रिनन पुअनि पितरुश केरकेटटा एवं सास्त्र पुलिस बल की टीम ने उक्त नंबर की ट्रक को कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप रोका।मांगे जाने पर चालक द्वारा प्रस्तुत किये गये कोयला से संबंधित कागजातों की जब खनन विभाग के निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया गया तो फर्जी पाया गया।मामला दर्ज होने के बाद मौके से हिरासत में लिए गये ट्रक के चालक धनबाद गोबिन्दपुर थाना क्षेत्र के परासी निवासी सुर्फउददीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया जिसे बाद में जेल भेज दिया गया। फोटो:&&&&;( अवैध कोयला लदा ट्रक)
स्वर्गीय लालचंद महतो के आवास में शोकसभा का आयोजन,
डुमरी:हिन्द मजदूर किसान यूनियन डुमरी अनुमंडल कमिटी द्वारा रविवार को इसरीबाजार स्थित स्वर्गीय लालचंद महतो के आवास में एक शोकसभा का आयोजन कर झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचन्द महतो को श्रद्धांजलि दी गयी।यूनियन से जुड़े उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दिवंगत लालचंद महतो के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही उनके द्वारा अपने विधायकी व मंत्रीत्ल काल में किये गए जनहित के कार्य को याद किया।कार्यक्रम में डालोराम महतो,लालमणि साव,रामेश्वर महतो,रवींद्र कुमार महतो अनुमंडल कमिटी अध्यक्ष गंगाधर महतो, मदन मोहली,विश्वनाथ महतो,करमचन्द महतो,सादिक खान,चिन्तामणि महतो,जीबलाल महतो,गांधी महतो, टेकलाल महतो,रूपलाल महतो,नुनुचन्द महतो,अजित ठाकुर,मुन्ना मंडल,इन्दर महतो,राम कुमार,डालेश्वर महतो,नागेश्वर महतो,दशरथ महतो,नवीन महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( शोकसभा में उपस्थित सदस्यगण)
अवैध  कोयला लदा  मैजिक  ज़ब्त, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई,
डुमरी:एसपी गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला का परिवहन का रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान 13 अप्रैल की रात्रि में जीटी रोड में रांगामाटी ओवरब्रिज (एनएच-19) में कोयला लदा एक मैजिक जेएच 10सीएस-5229 को निर्देशानुसार एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाँघाट थाना के द्वारा पकड़ा गया।उक्त मैजिक वाहन में बिना कोई कागजात के अवैध कच्चा कोयला को तस्करी किया जा रहा था। इस संबंध में मैजिक वाहन के चालक लक्ष्मण बास्की (पिता महावीर मांझी) ग्राम लेदोडीह थाना राजगंज एवं सह-चालक अजय गोप (पिता प्रदीप गोप) ग्राम लेदोडीह थाना राजगंज ,मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक और सह चालक को जेल भेज दिया।मैजिक वाहन में  3 टन कच्चा कोयला लोड है।
छापामारी टीम निमियाँघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह पुअनि प्रणीत पटेल एवं निमियांघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
फोटो:&&&&;( जब्त वाहन)
अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार भेजा जेल,
खुखरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरियारपुर में एक अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है और अपने घर पर हथियार एवं गोली रखा हुआ है। उक्त आसूचना का सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापामारी दल का गठन कर विधिवत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु ग्राम बरियारपुर में पुलिस बल जैसे ही प्रवेश किया तभी वहाँ पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखते ही तेजी से भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा कर पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम इसरायल अंसारी उर्फ इसराईल अंसारी पे० स्व० अजीम मियाँ ग्राम बरियारपुर, थाना खुखरा, जिला गिरिडीह बताया। जिससे गहराई से पूछताछ किया तो उसने बताया कि ईद पर्व को लेकर अपने घर आये हुए है और अपने घर में एक पिस्टल को छिपा कर रखे हुए है। उसके पश्चात् उसके घर पर विधिवत तलाशी लिया गया तो उसके घर के स्टोर रूम से एक पिस्टल 7 एम.एम. का एवं दो जिन्दा गोली जिसके पेंदी पर KF 7.65 लिखा हुआ को बरामद कर जप्त किया तथा पकड़ाये व्यक्ति इसरायल अंसारी उर्फ इसराईल अंसारी पे० स्व० अजीम मियाँ ग्राम बरियारपुर, थाना खुखरा, जिला गिरिडीह को अवैध हथियार रखने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है। बरामद :- 1. एक पिस्टल 7 एम.एम. का एवं दो जिन्दा गोली अपराधिक इतिहास :- 1. सरिया थाना काण्ड सं0 233/14 दि० 23.07.2014 धारा 395/412 भा०द०वि० छापामारी टीम :- 1. पु०अ०नि० निरंजन कच्छप, थाना प्रभारी खुखरा। 2. स०अ०नि० नीलमचन्द्र एक्का, सैट-91 3. हव० राजेन्द्र उपाध्याय, सैट-91 4. हव० सुनिल सरदार, सैट-91 5. आरक्षी/421 दयानन्द राय, सैट-91 6. आरक्षी/427 जितेन्द्र यादव, सैट-91 7. आरक्षी/430 अजीत कुमार नायक, सैट-91 8. आरक्षी/433 अजीत कुमार नायक, सैट-91 9 10. आरक्षी/787 राजकुमार राणा, सैट-91 . आरक्षी/436 जितेन्द्र कुमार राणा, सैट-91 11. आरक्षी/439 महेश कुमार, सैट-91 12. आरक्षी/446 रविशंकर पाण्डेय, सैट-91 13. आरक्षी/454 संजय विश्वकर्मा, सैट-91 14. आरक्षी/466 विरेन्द्र कुमार वर्मा, सैट-91 15. आरक्षी / 467 सतनाम सिंह, सैट-91 16. आरक्षी/979 कृष्ण कुमार राय, सैट-91
मनरेगा सिचाई कूप निर्माण में गड़बड़झाला , जिप सदस्य प्रदीप मंडल ने किया मामले का उजागर,
डुमरी:प्रखंड में इनदिनों मनरेगा सिचाई कूप निर्माण में गड़बड़झाला का मामला प्रकाश में आ रहा है।इसको लेकर जिप भाग संख्या 29 के जिप सदस्य प्रदीप मंडल हमेशा मुखर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद पुराने कूप को ही जैसे तैसे मरम्मती कर उसे नया कूप बताकर राशि की निकासी कर लिया गया।जबकि क्षेत्र के जिप सदस्य प्रदीप मंडल की माने तो उन्होंने मामले को प्रखंड से लेकर जिला तक के अधिकारियों के संज्ञान में ला चुके हैं लेकिन कार्रवाई की बात छोड़िये उल्टे वैसे गड़बड़झाल वाले कूप निर्माण का राशि पेमेंट कर दिया गया।जिप सदस्य प्रदीप मंडल ने अपने जिप क्षेत्र के पंचायत जरीडीह के राजाभिट्ठा गांव में बिरसा संवर्धन के तहत हुए सिंचाई कूप निर्माण में गड़बड़ी होने का मामला उजागर किया है और पुराने कूप को ही मरम्मती कर उसे नया दिखाकर राशि की निकासी करने की बात कही है।उन्होंने उदाहरण स्वरूप बताया कि मेरे जिप क्षेत्र के जरीडीह पंचायत के राजाभिट्ठा में बिरसा सम्वर्द्धन के तहत इशर मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,थुडका मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,मंगर साव के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,बिसु मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण, पेड़ों मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,काली राम मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण में भारी लीपापोती की गयी है क्योंकि सभी लाभुकों के पुराने कुप की जैसे-तैसे मरम्मती कर उसे नया कुप निर्माण दिखाकर राशि की निकासी भी कर लिया गया जबकि मेरे द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया गया था साथ ही जिप एवं पंसस की बैठकों में भी उठाया गया था।बताया गया कि योजना में लीपा पोती की यह एक छोटी सी बानगी है,प्रखंड के अन्य कई पंचायतों में ऐसे ही काम कर राशि का दुरूपयोग किया गया है लेकिन वह इसके विरूद्ध हमेशा मुखर रहे हैं और आगे भी रहेंगे। फोटो:&&& पूर्व में बना पुराना कुप जिसे नया दिखा दिया गया है और पेमेंट भुगतान की स्लिप)
पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा, चालक और खलासी को हिरासत में ,
पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा, चालक और खलासी को हिरासत में , डुमरी:डुमरी पुलिस ने शुक्रवार की रात कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप से अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा।मौके से पुलिस ने चालक और खलासी को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया।उक्त कार्रवाई एसपी के निर्देश पर किया गया।इस मामले में खनन विभाग के निरीक्षक के लिखित शिकायत पर ट्रक के चालक,खलासी, मालिक सहित कोयला के अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेएच 02आर 4539 नंबर की ट्रक में धनबाद की ओर से अवैध कोयला लाद कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है।सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमीत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने उक्त नंबर की ट्रक को कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप रोका।मांगे जाने पर चालक द्वारा कोयला से संबंधित कागजात पुलिस को दिया गया।जब इस कागजातों की खनन विभाग के निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया गया तो कागजात फर्जी पाया गया।पुलिस के अनुसार मामला दर्ज होने के बाद हिरासत में लिए गये ट्रक के चालक गया निवासी डब्लू कुमार और खलासी रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।ट्रक में लगभग 25 टन कोयला लोड है।छापामारी टीम पुअनि रूपेश कुमार पुअनि मोतीलाल प्रसाद एवं डुमरी थाना के सशस्त्र बल शामिल था।