यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन : बरौनी, पटना और दानापुर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें

बेगूसराय : बरौनी जंक्शन से राजकोट और उधना के बीच अप्रैल से जून तक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है।इसके साथ ही दानापुर और पटना से भी पुणे, वलसाड, उधना, अहमदाबाद और साबरमती के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेन नंबर-09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल राजकोट से 26 अप्रैल से 28 जून प्रत्येक शुक्रवार को 12.50 बजे खुलकर रविवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सुबह 3.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल बरौनी से 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे खुलकर 16.30 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए मंगलवार को सुबह 5.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 22 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.25 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए देर रात 3.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09034 बरौनी-उधना स्पेशल 24 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को बरौनी से 9.25 बजे खुलकर 12.55 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 19.00 बजे उधना पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को 10.30 बजे खुलकर सोमवार को 00.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल कटिहार से 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 00.15 बजे खुलकर बरौनी-हाजीपुर- गोरखपुर-लखनऊ-भोपाल-उज्जैन के रास्ते बुधवार को 18.04 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-01417 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 18, 21, 25 एवं 29 अप्रैल को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-01418 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19, 22, 26 एवं 30 अप्रैल को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल पुणे से 20, 24 एवं 28 अप्रैल को 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22, 26 एवं 30 अप्रैल को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल वलसाड से 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल दानापुर से 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे वलासाड पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-09045 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल उधना से 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09046 पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल पटना से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को 13.05 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-09405 साबरमती-पटना स्पेशल साबरमती से 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 18.10 बजे खुलकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09406 पटना-साबरमती स्पेशल पटना से 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरूवार को 05.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)-वाराणसी-लखनऊ-आगरा फोर्ट-जयपुर-अजमेर के रास्ते चलेगी

ट्रेन नंबर-09493 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद से 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 16.35 बजे खुलकर सोमवार को 22.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09494 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल पटना से 23 अप्रैल से 02 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 01.00 बजे खुलकर बुधवार को 07.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-बीना-उज्जैन रतलाम के रास्ते चलेगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार युवक की मौत, पत्नी को लाने जा रहा था ससुराल

बेगूसराय : जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जरी है। बीते रात भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र में मंझौल-बखरी सड़क के पहसारा चमरडीहा के समीप की है। मृतक सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव नवासी राजकुमार शर्मा का पुत्र सोनू कुमार शर्मा (28) है।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध मृतक के पिता राजकुमार शर्मा ने बताया की सोनू की पत्नी अन्नु कुमारी अपने दोनों पुत्र पीयूष और आयुष के साथ बखरी स्थित मायके गई हुई थी।

रात में सोनू अपने स्विफ्ट डिजायर कार से पत्नी और बच्चों को लाने के लिए बखरी जा रहा था। इसी दौरान नावकोठी थाना क्षेत्र के चमरडीहा के समीप बखरी की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए सोनू ने गाड़ी नीचे उतरने का प्रयास लेकिन बच नहीं सका।

मृतक के पिता ने बताया कि घर से निकलते समय सोनू को कहा था कि पहुंचते ही फोन करना। काफी देर हो जाने के बाद फोन नहीं आया तो हमने फोन किया। फोन रिसीव नहीं हुआ, फिर थोड़ी देर बाद फोन किया तो थाना की पुलिस ने फोन उठाया, इसके बाद घटना की जानकारी मिली।

घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके स्विफ्ट कार से सोनू को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और स्विफ्ट डिजायर को जब्त कर लिया गया है, जबकि ट्रक चालक भाग निकला।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पाकिस्तान और चीन के इशारे पर बात करते हैं कम्युनिस्ट:गिरिराज सिंह ने पूछे ममता बनर्जी से सवाल, कहा- बंगाल नहीं तो क्या पाकिस्तान में निकलेगा

बेगूसराय : गिरिराज सिंह ने कहा कि कम्युनिस्टों द्वारा यह वक्तव्य दिया जाना कि हम परमाणु हथियार को खत्म कर देंगे गलत है। मुझे याद आता है कि 1962 के चुनाव में यह लोग चाइना की तरह बात बोलते थे। कहीं पाकिस्तान और चीन के इशारे पर तो काम नहीं कर रहे हैं।

कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा भारत का परमाणु संयंत्र खत्म कर देने तथा ममता बनर्जी द्वारा रामनवमी जुलूस पर सवाल उठाए जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि जब पड़ोसी देश परमाणु संयंत्र रख रहे हैं तो भारत में भी इसकी आवश्यकता है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस यह बता दे कि कहां जुलूस निकले। क्या पश्चिम बंगाल के लोग बंगाल के बदले बांग्लादेश और पाकिस्तान में जाकर निकालेंगे। तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है, वही बताए कि कहां जुलूस निकालेंगे।

नवादा पर मेरा अधिकार है और नवादा का मुझ पर अधिकार है। नवादा ने जैसे मुझे सम्मान दिया था, जो काम हम करते थे, वही काम विवेक ठाकुर करेंगे। नवादा-बिहार शरीफ लाइन हो या न्यूक्लियर पावर, रेलवे ओवर ब्रिज हो या कार्यकर्ताओं का सम्मान विवेक ठाकुर मेरी तरह करेंगे। सभी सनातनियों और भारत वंशियों से आग्रह है कि तन-मन से लग जाएं। जात पर ना पात पर, मोदीजी के बात, विकास और विश्वास पर विवेक ठाकुर को जिताएं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चिमनी मालिक से लेवी मांगने वाला नक्सली गिरफ्तार:बेगूसराय पुलिस ने दो आरोपी को पकड़कर खगड़िया पुलिस को सौंपा

बेगूसराय पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी का पर्चा पहुंचाकर लेवी मांगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सली की पहचान खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के पोखड़ा गांव निवासी संदीप कुमार यादव है।

एसपी मनीष ने बताया कि 16 मार्च की देर शाम छौड़ाही थाना क्षेत्र के बरैपुरा में स्थित राजेश ईंट चिमनी पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) का पर्चा थमा कर लेवी के रूप में एक लाख रुपए की मांग की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में अनुसंधान और आगे की कार्रवाई चल रही थी। इसी दौरान UPA एक्ट सहित अन्य धाराओं के आरोपी संदीप कुमार यादव को बरैपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार संदीप यादव की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने कुछ राज खोले। इसके आधार पर छौड़ाही थाना की पुलिस ने अलौली में छापेमारी कर एक राइफल, छह कट्टा और 10 गोली के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन वहां से गिरफ्तार संदीप के ग्रामीण अलोक कुमार यादव उर्फ चंदन यादव और रामबालक यादव को अलौली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि छौड़ाही थाना क्षेत्र के बरैपुरा में स्थित राजेश ईंट चिमनी पर 16 मार्च की देर शाम करीब 7 बजे तीन मोटरसाइकिल पर सवार 3-3 व्यक्ति आए और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उत्तर बिहार मध्य जोनल कमेटी का पर्चा नंबर 1790 थमाकर 26 मार्च तक एक लाख रुपए लेवी देने की मांग की। नहीं देने पर उड़ा देने की धमकी दी गई। इसी दौरान बगल के ही एक अन्य चिमनी वाले अमित दास को भी लेटर नंबर-1990 देकर एक लाख लेवी देने की मांग किया गया।

इसके बाद धमकी देते हुए जब मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग चले गए तो मामला दर्ज कराया गया। अचानक काफी दिनों के बाद नक्सली गतिविधि की जानकारी मिलते ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की भी टीम पटना से पहुंची और जांच की थी। इसके बाद जांच पड़ताल तेज हो गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय के किसान ने उपजाया खपली गेहूं:, नवपाषाण कालीन गेहूं खपली का आज क्रॉप कटिंग किया

बेगूसराय के किसान इन दिनों पारंपरिक ही नहीं, प्रगतिशील खेती में नई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। इसी प्रगतिशील खेती की कड़ी में प्राचीन काल के खपली किस्म का गेहूं उपजाया गया है। छौड़ाही प्रखंड के एकंबा पंचायत के किसान सलाहकार अनीश कुमार के आधा एकड़ में लगे नवपाषाण कालीन गेहूं खपली का आज क्रॉप कटिंग किया गया।

क्रॉप कटिंग के दौरान मंझौल अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार और छौड़ाही के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार उपस्थित थे। 50 वर्ग मीटर में क्रॉप कटिंग की गई, जिसमें 14 किलो गेहूं का वजन आया। इसे हेक्टर में कन्वर्ट किया जाए तो 28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से उत्पादन हुआ।

सामान्य गेहूं जहां बाजार में 2500 रुपए क्विंटल तक बिकती है, वहीं खपली गेहूं करीब 12 हजार रुपए क्विंटल बिक जाता है। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि खपली गेहूं प्रोटीन, खनिज, विटामिन और आहार फाइबर से भरपूर होता है। इसका काम जीआई उन लोगों के लिए वास्तव में आकर्षक विकल्प बनाता है, जिन्हें मधुमेह और हृदय संबंधी समस्या है।

वजन कम करने में भी मदद करता है। ग्लूटेन की मात्रा नियमित संस्करण की तुलना में कम है, इसलिए इसे ग्लूटेन-मुक्त गेहूं भी कहा जाता है। किसान सलाहकार अनीश कुमार नित्य नए प्रयोग करते रहते हैं। खपली गेहूं न केवल आहारीय फाइबर से भरपूर है, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक एंटी-ऑक्सीडेंट और प्रोटीन से भी भरपूर है।

मौके पर अधिकारियों ने कहा कि अनीश ने जन-जन के लिए उपयोगी और स्वस्थ्यवर्धक इस गेहूं का उत्पादन कर कमाल कर दिया है। सभी किसानों को इनसे प्रेरित होकर अगले सीजन में खपली गेहूं की खेती करनी चाहिए। मौके पर किसान सलाहकार अमरेंद्र कुमार, प्रदीप दास, सुनील कुमार मेहता, कृषि समन्वयक पवन कुमार, अरविंद मोहन, स्थानीय किसान संकेत कुमार एवं बुट लाल सिंह आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पार्किंग को लेकर हुए विवाद मे ट्रैक्टर चालक को जमकर पीटा, इलाज के दौरान गई जान

बेगूसराय : ट्रैक्टर और ठेला लगाने के मामूली विवाद में शुक्रवार की देर शाम पीट-पीट कर अधमरा किए गए ट्रैक्टर चालक की आज रविवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर मोहम्मदपुर के समीप की है।

मृतक की पहचान नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-38 निवासी स्व. नरेश साह के पुत्र राजेश साह (30) के रूप में की गई है। 

मौत के बाद ओडी स्लिप के आधार पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पीट-पीट कर हत्या की बात सामने आई है, जांच की जा रही है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि दिव्यांग ट्रैक्टर चालक प्रत्येक दिन घर के समीप ट्रैक्टर लगता था। वहां एक ठेला पर नाश्ता का सम्मान पर उसके ही लोग भेजते थे। 

चार-पांच दिन पहले ट्रैक्टर लगाने के लिए ठेला हटाने को लेकर हुए विवाद में राजेश के साथ मारपीट किया गया था। उस दिन मामला शांत हो गया था, लेकिन कुछ लोग धमकी दे रहे थे। कल शाम कुछ युवकों ने उसे बुलाया और ईंट-पत्थर से पीट कर मनोकामना मंदिर के समीप गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

जानकारी मिलते ही हम लोग पहुंचे और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आज मौत हो गई।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कुख्यात नागमणि महतो गैंग का सक्रिय सदस्य है राजा, STF और बेगूसराय पुलिस ने दबोचा

बेगूसराय: एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कुख्यात नागमणि महतो गैंग के सक्रिय सदस्य 50 हजार का इनामी क्रिमिनल राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक कट्टा और दो गोली भी बरामद किया गया है।

खोदावंदपुर थाना परिसर में पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी इनामी बदमाश राजा कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर बाड़ा-तेतराही पथ स्थित आम बगीचा से गिरफ्तार किया गया है।

दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। खोदावंदपुर एवं चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस, जिला आसूचना इकाई और एसटीएफ एसओजी-3 की कार्रवाई में यह सफलता मिली।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम नागमणि महतो के पूरे गैंग की कमर तोड़ रही है। छापामारी टीम में शामिल अधिकारियों एवं पुलिस बलों को एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। 

मौके पर पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती एवं खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार भी उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

PM के कार्यक्रम में रिफाइनरी का क्यों खर्च हुआ 56 करोड़, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने BJP पर साधा निशाना

बेगूसराय : इंडिया महागठबंधन ने चुनाव आयोग से विगत 2 मार्च को बेगूसराय में हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जांच कराने की मांग किया है। 

आज सीपीआई के जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में आयोजित महागठबंधन की प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में बरौनी रिफाइनरी का 56 करोड़ रूपया खर्च किया गया।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का वह कार्यक्रम तथा-कथित सरकारी कार्यक्रम कार्यक्रम था। यहां से प्रधानमंत्री ने 400 पार का नारा दिया, इस कार्यक्रम में रहस्य छुपा था। यह कार्यक्रम आचार संहिता का उल्लंघन था। प्रधानमंत्री अपनी पार्टी का प्रचार करने आए थे। इसमें बरौनी रिफाइनरी का 56 करोड़ रूपया खर्च किया गया। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में बड़ा घोटाला किया गया। गाड़ी, मंच सब चीज में घोटाला हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग इसकी जांच करे। सार्वजनिक क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे लूट को तुरंत बंद किया जाए। चुनाव से ठीक पहले इस कार्यक्रम के बहाने प्रधानमंत्री ने अपने पार्टी का प्रचार किया तो उस पर रिफाइनरी का पैसा अपव्यय किया जाना गलत है।

उन्होंने कहा कि बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के सभी जाति-वर्ग एक होकर इंडिया गठबंधन को जिताने जा रहे हैं। इसमें दल और वर्ग की दीवार टूट रही है। हर वर्ग और हर समाज का लोग हमारे प्रत्याशी अवधेश राय के पक्ष में है। गिरिराज सिंह के प्रति लोगों में गुस्सा है। गिरिराज सिंह के प्रति गुस्साए लोगों से अपील है कि नोटा को वोट नहीं दें। सदन में वाकआउट का मतलब होता है आप अगले का समर्थन करते हैं। इसलिए गिरिराज सिंह के प्रति गुस्साए लोग नोटा का बटन नहीं दबाएं। इससे संवैधानिक अधिकार बेकार हो जाएगा, अपने लोकतंत्र के इस अधिकार का सदुपयोग करें। बेगूसराय के सांसद गाली-गलौज की राजनीति कर रहे हैं, अपने ही दल दूसरे सांसद को गाली देते हैं। इस बार जनता हंसुआ गेहूं की बाली पर बटन दबाकर भीमराव अंबेडकर के संविधान पर हमला करने वाले को गंगा पार भेजने का संकल्प ले।

प्रेसवार्ता में घोषणा किया गया कि महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से 18 अप्रैल को नामांकन करेंगे। नामांकन सभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी एवं सीपीआई पोलित ब्यूरो सदस्य डी. रजा भी शामिल होंगे। नामांकन सभा को भव्य और व्यापक बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

प्रेसवार्ता में प्रत्याशी अवधेश कुमार राय, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन, माले के जिला मंत्री दिवाकर कुमार, खेत मजदूर यूनियन के चंद्रदेव वर्मा, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, वीआईपी के जिलाध्यक्ष जय जयराम सहनी, आजाद सहनी, पूर्व विधान पर्षद उषा सहनी, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं एआईवायएफ के शंभू देवा सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

संदिग्ध हालत में बरामद हुआ युवक का शव : परिजन ने जहर देकर हत्या का लगाया आरोप, ग्रामीण बता रहे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला

बेगूसराय : जिले में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। मामला तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर- 4 की है। मृतक की पहचान दनियालपुर नवासी शंभू सिंह उर्फ बंटू (38) के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि शंभू का गांव के ही एक महिला के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण जहर खिलाकर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि शंभू का एक महिला से लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके चक्कर में उसने शादी भी नहीं की और अपने हिस्से की जमीन बेचकर उक्त महिला के परिवार का भी भरण पोषण करता था। कल शंभू ने फिर दो कट्ठा जमीन बेचने के लिए 40 हजार एडवांस लिया, इसके बाद महिला से मिलने गया था। आज सुबह में उसे तेघड़ा के एक निजी विद्यालय के पीछे लावारिस हालत में पाया गया। वहां से उठाकर स्थानीय लोग निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि आज सुबह लाइफ लाइन हॉस्पिटल में जहर खाने से एक व्यक्ति की मौत सूचना मिली। सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रेम-प्रसंग की भी बात कही जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

लापता मजदूर का खेत में मिला शव:घर से कल शाम बाहर निकला था, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

बेगूसराय में गुरुवार की शाम से लापता एक मजदूर का शव आज मक्का के खेत से बरामद किया गया है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के मेहा बहियार की है। मृतक की पहचान मेहा वार्ड संख्या-2 के निवासी मदन तांती के पुत्र ऋषि मुनि तांती (37) के रूप में की गई है।

शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही डंडारी थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने सहित अन्य प्रक्रिया की जा रही है। मौत के कारणों का खुलासा जांच और पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऋषि मुनि तांती मजदूरी कर जीवन यापन करता है। कल शाम वह घर से थोड़ी देर में आने की बात कह कर बाहर निकला था, उसके बाद काफी देर तक वापस नहीं लौटा। उसके बाद परिजन लगातार खोजबीन करते रहे।

आज 11 बजे तक कुछ पता नहीं चलने पर डंडारी थाना को सूचना और आवेदन दिया गया, उसके बाद पुलिस और परिजन लगातार खोजबीन करते रहे। इसी बीच शाम में मेहा बहियार के एक खेत में पौधा टूटा देख कर लोग अंदर पहुंचे तो ऋषि मुनि तांती का शव मिला।

शव मिलने का हल्ला होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि आपसी विवाद में हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है। डंडारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल किया जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट