पाकिस्तान और चीन के इशारे पर बात करते हैं कम्युनिस्ट:गिरिराज सिंह ने पूछे ममता बनर्जी से सवाल, कहा- बंगाल नहीं तो क्या पाकिस्तान में निकलेगा
बेगूसराय : गिरिराज सिंह ने कहा कि कम्युनिस्टों द्वारा यह वक्तव्य दिया जाना कि हम परमाणु हथियार को खत्म कर देंगे गलत है। मुझे याद आता है कि 1962 के चुनाव में यह लोग चाइना की तरह बात बोलते थे। कहीं पाकिस्तान और चीन के इशारे पर तो काम नहीं कर रहे हैं।
कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा भारत का परमाणु संयंत्र खत्म कर देने तथा ममता बनर्जी द्वारा रामनवमी जुलूस पर सवाल उठाए जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि जब पड़ोसी देश परमाणु संयंत्र रख रहे हैं तो भारत में भी इसकी आवश्यकता है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस यह बता दे कि कहां जुलूस निकले। क्या पश्चिम बंगाल के लोग बंगाल के बदले बांग्लादेश और पाकिस्तान में जाकर निकालेंगे। तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है, वही बताए कि कहां जुलूस निकालेंगे।
नवादा पर मेरा अधिकार है और नवादा का मुझ पर अधिकार है। नवादा ने जैसे मुझे सम्मान दिया था, जो काम हम करते थे, वही काम विवेक ठाकुर करेंगे। नवादा-बिहार शरीफ लाइन हो या न्यूक्लियर पावर, रेलवे ओवर ब्रिज हो या कार्यकर्ताओं का सम्मान विवेक ठाकुर मेरी तरह करेंगे। सभी सनातनियों और भारत वंशियों से आग्रह है कि तन-मन से लग जाएं। जात पर ना पात पर, मोदीजी के बात, विकास और विश्वास पर विवेक ठाकुर को जिताएं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 17 2024, 17:13